Categories
Tech

Motorola का लेटेस्ट फोल्डेबल फोन,इन खूबियो से होगा लैस, 9 सितंबर को भारत मे आ रहा है?

Categories
Home

पापा को बेटी ने दिल छूने वाला गिफ्ट, दिया पापा का रिएक्शन हुआ वायरल?

Daughter Surprise Gift To Father ;पापा को गिफ्ट देने कि खुशी बेटी के चेहरे पर देखते ही बन रही है l साथ ही पापा का रिएक्शन भी दिल छु लेने वाला है l यह विडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे है l

पिता अपने बच्चो का कैरियर बनाने और उनकी हर ख़्वाहिश को पूरा करने मे कोई कसर नहीं छोड़ते है l ऐसे मे जब बच्चे अपने पैरेंट्स के लिए कुछ अच्छा कराते है या उन्हे स्पेशल महसूस कराते है। तो वो उनके लिए प्राउड मोमेंट बन जाता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है । जो ना सिर्फ दिल को छु लेने वाला बल्कि इमोशनल कर देने वाला भी है।

दरअसल ये वीडियो आप देखेंगे की कैसे एक बेटी अपने पिता को कार गिफ्ट करती है ,और पीता की खुशी देखने लायक रहती है। यह विडीयो दर असल कार शोरूम का है। सेल्समैन जब कार की चाभी पिता को देता है। तो बेटी खुशी से झूम उठती है। वो खुशी के मारे ताली बजाती और हसती नजर आती है।

यह इमोशनल मोमेंट खत्म तब होता है जब कार के ऊपर से लाल रंग का कपड़ा हटाया है। माँ और पीता दोनों बेटी के इस सरप्राइस गिफ्ट को देखकर बेहद खुश नजर आते है। पिता कार को खुद चलाकर शोरूम से घर लेकर जाते है। पिता और बेटी का यह खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इसे अब तक 4 मिलियन से अधिक व्युज भी मिल चुके है ।

ये वीडियो हो रहा है, वायरल :

साथ ही कई सेलेब्स समेत ढाई लाख से अधिक लोगो ने इसे लाइक किया है इस वीडियो को इंस्टाग्राम के हैंडल @naughtyworld पर शेयर किया गया है। कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेन्ट भी किया है। एक यूजर्स ने लिखा है-ये हमारी पीढ़ी है। दूसरे यूजर्स ने लिखा है। बस मैं भी इस पल-को जीना चाहती हूँ ।

Posted By – Msp

Categories
Tech

Motorola का लेटेस्ट फोल्डेबल फोन,इन खूबियो से होगा लैस, 9 सितंबर को भारत मे आ रहा है?

Motorola भारतीय बाजारो मे एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है अपकमिंग Motorola Razr 50एक फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने पुष्टि की है। की इस स्मार्टफोन को देश मे सितंबर के दूसरे सप्ताह मे लॉन्च किया जाएगा । इसके अलावा अमेज़न ने अपने वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन के लिए एक डेडिकेटेड पेज भी पब्लिश किया है। इस फोल्डेबल डिवाइस की प्रखुम खासियतों मे 3.6इंच एक्स्ट्रनल स्क्रीन, IPX8-रेटेड बिल्ड, डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्ट्स कोटिंग और अन्य शामिल भी है ।

Motorola Razr 50 की लॉन्च डेट :

Motorola Razr 50 का लॉन्च 9 सितंबर के लिए तय किया गया है । लेनावो के स्वामित्व वाला यह ब्रांड इस नए फोल्डेबल फोन के लॉन्च के बारे मे टिजर्स रिलीज कर रहा है । यह पुष्टि हो चुका है की ययह अमेज़न के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा ।

कंपनी के टीजर के मुताबिक मोटों रेजर 50 का भारतीय वेरिएंट 3.6-इंच कवर डिस्प्ले के साथ आएगा, जो दावा किया जा रहा है । की अपने सेगमेंट ए सबसे बड़ी एक्स्टर्नल डिस्प्ले होगी । इसे पानी से सुरक्षा के लिए IPX8-रेटेड बिल्ड दिया गया है । और यह गोरिल्ला ग्लास विक्टस कोटिंग से प्रोटेक्टेड है। इसके अलावा यह जेमिनाई एकीकरण और मोटों एआई फीचर्स के साथ आएगा ।

मोटोरोला रेजर 50 का अनावरण पहले जून मे इसी नाम के साथ चीन क किया गया था । लेकिन यह अमेरिकी बाजारो म एमोटोरोला रेजर 2024 के तौर पर उपलब्ध है। चीन मे इसकी कीमत 8GB रैम +256GB वेरिएंट के लिए CNY 3,699 ( लगभग 47,000रुपए ) से शुरू होती है। उम्मीद है की भारतीय वेरिएंट भी इसी कीमत मे आएगा ।

Motorola Razr 50 के स्पेसिफिकेशन :

मोटोरोला रेजर 50 एक 6.9-इंच फूल HD+(1056-1066पिक्सल ) POLED आउटर डिस्प्ले के साथ आता है । यह मिडिटेक डायमेसिटी 7300/चिपसेट से लैस है जो 12GB तक रैम और 512gb स्टोरेज से लैस हो सकता है ।

मोटों रेजर 50 मे एक ड्यूल आउट कैमरा सेटअप मिलता है । जिसमे 50MP प्राइमरी सेंसर और एक 13MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा शामिल भी है । सेलफ़ी और वीडियो चैट्स के लिए इसमे 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है । इसके अलावा इसमे एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है और यह एक 4200mAh की बैटरी पर चलता है जो 30w चार्जिंग और 15w वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट देती है ।

Posted By – Msp

Categories
Tech

अब बिना पिन के भी कर पाएंगे भूकतान,Boat स्मार्टवाच मे मिलेगा पेमेंट का फीचर?

Categories
Tech

अब बिना पिन के भी कर पाएंगे भूकतान,Boat स्मार्टवाच मे मिलेगा पेमेंट का फीचर?

बहुत जल्द ही Boat स्मार्टवाच यूजर्स को जल्द ही टैप एंड पे का फीचर्स मिलने वाला है । यानि वे अपनी स्मार्टवाच के जरिए पेमेंट कर सकेंगे कंपनी ने इसका एलन ग्लोबल फिंटेक फ़ेस्ट 2024 में किया है । इस सर्विस के लिए Boat ने मास्टरकार्ड के साथ पार्टनरसीप की है। इस फीचर्स को Boat के आधिकारीक एप के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा ।

इस मास्टरकार्ड के टोकनाइजेशन कैपेबिलिटी से सिक्योर किया गया है कंपनी का कहना है की Boat की स्मार्टवाच का इस्तेमाल POS पर टैप एंड पे के जरिए पेमेंट के लिए किया जा सकेगा ।

Boat स्मार्टवाच कितनी कर सकती है, पेमेंट :

इस फीचर्स का इस्तेमाल करके आप बड़ी पेमेंट्स नही कर सकेंगे आप 5000 रुपये तक का ट्रांजेकशन बिना किसी पिन के कर सकेंगे सिक्योरिटी की ज़िम्मेदारी क्रिप्टोग्राम्स की होगी, जो मास्टरकार्ड के डिवाइस टोकनाइजेशन कैपेबिलिटी के साथ आता है ।

लॉन्च इवेंट पर Boat के फाउंडर और CEO समीर मेहता ने बताया, मास्टरकार्ड के साथ हमारी पार्टनरशिप का फायदा बड़े कंज़्यूमर बेस को होगा, जो लगातार कंटेक्ट्लेस पेमेंट के नए मोड्स को अपनाना चाहते है। हालांकि इसके लिए आपके पास मास्टरकार्ड होना चाहिए,

स्मार्टवाच का सेगमेंट बहुत तेजी से बढ रहा हैं :

भारत के प्रमुख बैक्स के मास्टरकार्ड होल्डर्स को ये सुविधा मिलेगी कंपनी आने वाले वक्त मे इसका विस्तार करेगी Boat ने ये कदम ऐसे वक्त पर उठाया है, जब भारतीय वियरेबल मार्केट मे 34% की ग्रोथ देखि गई है स्मार्टवाच के शिपमेंट एमडबल्यू साल 2023 मे 73.7 % की ग्रोथ दर्ज की गई है.

Boat ही नही Noiase भी अपने स्मार्टवाच मे पेमेंट का फीचर्स लेकर आ रहा है। ये दोनों ही ब्रांड भारतीय बजट वियरेबल मार्केट मे काफी ज्यादा पापुलर है Noise,ने नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड टेक्नॉलाजी के साथ स्मार्टवाच लॉन्च की है, इसमे इंटीग्रेटेड Rupay चिप दी गई है, जिसकी मदद से यूजर्स टैप एंड पे फीचर्स यूज कर पाएंगे।

Posted By – Msp

Categories
Home Tech

आ गया है Motorola का ये नया डुअल कैमरा,वाला फोन, Moto G55, Moto G35 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 5000mAh की बैटरी?

Motorola ने अपने Moto जी series के नए फोन, ये Moto फोन Moto G55 और G35 5G के तौर पर लॉन्च किए गए है। Moto G35 ने कंपनी के एंट्री लेवल 5G सेगमेंट फोन ले तौर पर एंट्री ली है । जबकि कंपनी का Moto G55 5G स्मार्टफोन मिड-रेंज सेगमेंट मे एक अच्छा फोन माना जा रहा है ।

Moto G55 5G प्राइस :

Moto का ये स्मार्टफोन में एक 6.5-इंच की IPS LED डिस्प्ले मिलती है,जो FHD+रेजोल्यूशन के साथ साथ 120Hz रिफेश रेट सपोर्ट करती है । फोन मे Dimensity 7025 प्रोसेसर मिलता है । यह पहले Moto जी64 मे भी देखा जा चुका है। फोन को 4GB/8GB और 12GB रैम के साथ लॉन्च किया गया था । इसके अलावा इसमे 128GB/256GB स्टोरेज मिलती है। फोन मे एक 5000mAh की बैटरी भी साथ मे मिलती है । जो 30w के रैपीड़ चार्जिंग से लैस है।

फोटोग्राफी की बात करे तो आपको एक 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है जो सेल्फी आदि के लिए बेहतरीन माना जाता है । इसके अलावा फोन मे एक OIS से लैस 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन मे एक 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस भी है । फोन की कीमत 249 यूरो है। आप इस फोन को कई शेड मे खरीद सकते है ।

Moto G35 5G का प्राइस और स्पेक्सन :

Moto जी35 5जी का ये स्मार्टफोन मे एक 6.72-इंच की LED डिस्प्ले मिलती है, फोन मे HD+रेजोल्यूसन भी मिलता है यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है । इसके अलावा स्मार्टफोन मे Unisoc t760 प्रोसेशर भी मिलता है फोन मे 4GB रैम के साथ 128GB/256GB स्टोरेज भी मिलता है। फोन मे एक 5000mAh की भी बैटरी 18w की चार्जिंग के साथ मिलती है।

फोटोग्राफी की बात करे तो इस फोन मे आपको एक 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन मे एक 50MP का मेन कैमरा भी है और एक 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस मिलता है इस फोन को भी आप कई सेड़ मे खरीद सकते है । इस फोन की प्राइस की बात करे तो 199 यूरो है ।

दोनों ही डिवाइस की बात करे तो Hello UI एंड्राइड 14 के साथ लॉन्च किया गया है इसके अलावा दोनों ही फोंस मे Dolby/ Atmos के साथ आने वाला डुअल स्पीकर मिलते है। फोन्स मे 3.5mm Audio Jack भी मिलता है । इसके अलावा आपको एक माइक्रोएस्दि कार्ड सपोर्ट भी मिलता है । फोन मे साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर भी है । इसके अलावा दोनों ही फोन्स मे IP54 की रेटिंग भी मिलती है ।

Posted By – Msp

Categories
Entertainment

Maalik: ‘स्त्री 2 ‘ की वजह से क्रेडिट के जंग में राजकुमार राव जा सही पड़ा पत्ता, मिली बहुत बड़ी मसाला एक्सन फिल्म के लिए राजकुमार राव ने किया ?

Categories
Auto

नवरात्रि से पहले आ रही है इन गाड़ियो से हो आयेगा आपको प्यार, नई कार का है इंतजार तो?

New Car Launches Bebore Navratri 2024 ;

मास मार्केट के साथ ही इलेक्ट्रिक और प्रीमियम कार लवर्स के लिए आने वाले समय मे एक से बढ़कर एक कारे आ रही है l इनमे जहा एक तरह टाटा मोटर्स की नेक्साँन सीएनजी है, वही एमजी मोटर की विंडसर ईवी और किआ मोटर्स कि कार्निवल है l भारत मे आने वाले दिनो मे त्योहारो का मौसम शुरू होने वाला है और इसी के साथ नई कारो के लांच का सिलसिला भी शुरू हो गया है l अब जब बात नई कार लांच कि हो रही है तो लोगो मे काफी उत्सुकता है कि आखिरकार कौन कौन सी नई कार आ रही है ? सबसे पहले आपको बता दे कि अगले महीने कि शुरुआत मे टाटा मोटर्स अपनी एसयूवी कुपे कर्व के पेट्रोल डीजल वेरियंटस कि कीमत का खुलासा करने वाली है और फेस्टिवल सीजन मे नेकसान सीएनजी लॉन्च की आएगी । एमजी मोटर अगले महीने विंडसर इवी और हुँडाई मोटर इंडिया अलकाजर फेसलिफ्ट लॉन्च करने जा रही है। अक्तूबर की शुरुआत मे नई किआ करनिकल फेसलिफ्ट लॉन्च की जाएगी ।

टाटा कर्व पेट्रोल और डीजल :

TATA मोटर्स ने इस महीने कर्व ईवी की कीमत का खुलासा किया था और अब वह 2 सितंबर को अपनी एसयूवी कुपे कर्व के आईसी इंजन, यानि पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की कीमत का खुलासा करेगी। टाटा कर्व का मुक़ाबला हुई क्रेटा, कीआ सेल्टास, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराडर से होगा कर्व को 11 लाख रुपये तक की शुरुआती एक्स शोरूम मे लॉन्च किया जा सकता है ।

एमजी विंडसर ईवी :

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर्स इंडिया आगामी 11 सितंबर को अपनी इलेक्ट्रिक क्रासओवर एसयूवी विडसर ईवी को लॉन्च करने जा रही है जिसमे काफी सारे सेगमनेट फास्ट फीचर्स के साथ ही इंफिनिटी व्यू ल्गास रुफ़ देखने को मिलेगा एमजी विंडसर ईवी मे 38Wh से लेकर 50Wh तक का बैटरी पैक आप्शन मिल सकता है । जिनकी रेंज 360km से लेकर 460km तक की हो सकता है।

हुंडाई अल्कजार फेस्किफ्ट :

हुंडाई मोटर्स इंडिया आगामी 5 सितंबर को भारतीय बाजारो मे नई अल्कजार फेसलिफ्ट एसयूवी लॉन्च करने जा रही है, जिसमे पुराने मॉडल के मुक़ाबले बेहतर लुक-डिजाइन, अपडेटेड इंटीरियर, माडर्न फीचर्स, एडैस , 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स बड़ा टच स्क्रीन इन्फोतेंमेट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले पैनोरमिक संरूफ़ वायरलेस चार्जर समेत काफी सारी नई खूबिया भी देखने को मिलेंगे ।

न्यू जेनरेशन किआ कार्निवल :

किआ मोटर्स 3 अक्टूबर को भारतीय बाजारो मे अपनी न्यू जनरेसन किआ कार्निवल लॉन्च करने जा रही है, जो कि अपने पुराने मॉडल के मुक़ाबले ज्यादा लंबी और फीचर्स लोडेड होगी । प्रीमियम एमपीजी सेगमेंट मे आ रही है, फोर्थ जनरेसन कार्निवल को 7.9और 11 सीट कान्फ़िगरेशन मे पेश किया जा सकता है । यह कप्लीटली बिल्ड यूनिट के रूप मे आएगी और इसकी कीमत 50लाख रुपये हो सकती है।

टाटा नेक्सान सीएनजी :

टाटा मोटर्स कि जिस एक कार का लोगो को सबसे ज्यादा इंतजार है वह नेक्सान सीएनजी है। टाटा नेक्सान सीएनजी अक्टूबर महीने मे लॉन्च हो सकती है। और यह ब्रेजा सीएनजी को टक्कर देगी, टाटा नेक्सान सीएनजी मे दुआल सिलेन्डर टेकनालजी, अच्छा-खासा बूट स्पेस, लेटेस्ट फीचर्स और धांसु माइलेज भी मिलने वाला है ।

Posted By – Msp

Categories
Auto

चीनी इलेक्ट्रिक वाहन पर लगा है 100% टैरिफ, चीन ने कनाडा पर संरक्षरणवाद का लगाया आरोप?

चीन मे मंगलवार को कनाडा पर सरक्षरणवाद का आरोप लगाया, क्योकि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने चीनी निर्मित इलेक्ट्रिक वाहन के आयात पर 100% टैरिफ लगाया है। जो चीनी ईवी पर अमेरिकी शुल्को से मेल खाता है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने कहा की टैरिफ वैश्वक औघोगिक और आपूर्ति शृखलाओ की स्थिरता को बाधित करेगा । चीन-कनाडा आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को गंभीर रूप से प्रभावित करेगा और दोनों देशो के उघमो के हितो को निकसान पाहुचाएगा ।

इसने एक ब्यान मे कहा, है चीन इस बात से द्रढता से अंसतुष्ट है और इसका विरोध करता है । ब्यान मे कहा गया, कनाडा का दावा है की यह मुक्त व्यापार और ( विश्व व्यापार संगठन ) नियमो के आधार पर बहुपक्षीय व्यापार प्राणाली का समर्थन करता है । लेकिन इसने साफ़तौर पर डब्ल्यूटीओ के नियमो का उल्लंघन किया । और ऐलान किया है की यह अंधाधूध रूप से व्यक्तिगत देशो का अनुसरण करके एकतरफा टैरिफ उपाय करेगा । यह विशिष्ट व्यापार संरक्षणवाद है।

मंत्रालय ने कनाडा से तुरंत अपने गलत अभ्यासो को सुधारने” का आग्रह किया और कहा की बीजिंग चीनी कंपनीयो के अधिकारो और हितो की रक्षा के लिए कोई भी जरूरी उपाय करेगा । कनाडा की घोषणा रविवार को ट्रूडो और कैबिनेट मंत्रियो के साथ एक बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन द्वारा प्रोत्साहन के बाद हुई । सुलिवन ने मंगलवार को बीजिंग का अपना पहला दौरा शुरू किया ।

चीनी अधिकारी संभवत: सुलविन के साथ अमेरिकी टैरिफ के बारे मे चिंता उठाएंगे क्योकि बीजिंग कोविड-19 महामारी से प्रभावित अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की कोशिश मे है। मई मे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीनी इलेक्ट्रिक वाहनो,एड्वास्ड बैटरी, सोलर सेल्स, स्टील, एल्यूमिनियम और चिकित्सा उपकरणो पर प्रमुख नए टैरिफ लगाए ।

एक चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मंगलवार को कनाडा से, आर्थिक और व्यापार मुद्दो को राजनीतिक नही बनाने” का आग्रह किया ।

प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, वहीं का बढ़ता हुआ इलेक्ट्रिक वाहन उद्दोग निरंतर टेक्नोलाजिकल इनोवेशन, एक अच्छी तरह से स्थापित औद्दोगिक और सप्लाई चेन और पूर्ण बाजार प्रतिस्पर्धा का नतीजा है।

ट्रूडो ने कहा है की कनाडा चीनी स्टील और एल्यूमिनियम पर 25% का टैरिफ लगाएगा । उन्होने कहा की चीन जैसे देशो ने वैश्विक बाजार मे खुद को एक अन्यायपूर्ण लाभ देने का विकल्प चुना है।

कनाडा मे इस समय आयात किए जाने वाले एकमात्र चीनी निर्मित ईवी टेस्ला के है, जो कंपनी के शंघाई कारखाने मे बने है । हालांकि अमेरिकी या जर्मनी मे अपने कारखानो से कनाडा की आपूर्ति पर स्विच करके टैरिफ से बच सकती है ।

चीनी ब्रांड आभि तक कनाडा मे कोई बड़े खिलाड़ी नही है हालांकि, चीनी ईवी दिग्गज BDY ने इस साल की शुरुआत मे एक कनाडाई कप्रोरेट यूनिट की स्थापना की । और संकेत दिया है की वह अगले साल की शुरुआत मे कनाडाई बाजार मे एंट्री करने का इरादा रखता है । चीनी फार्म सिर्फ 12,000 डॉलर से कम मे ईवी बेच सकती है । चीन के सोलर सेल प्लांट और स्टील और एल्यूमिनियम मिलो मे दुनिया की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त क्षमता है चीनी अधिकारियों का तर्क है की उनका उत्पादन कीमते कम रखता है । और ग्रीन इकोनामी मे शिफ्ट करने मे मदद करेगा ।

ट्रूडो ने नए टैरिफ के बारे मे कहा, हम इसे दुनिया भर की अन्य अर्थव्यस्थाओ के साथ अलाइन कर, समानतर बना रहे है । जो मानते है की यह एक चुनौती है जिसका सामना हम सभी कर सकते है जब तक हम सभी नीचे नहीं पहुँचना चाहते, और हमे खड़े होना होगा ।

उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने कहा की कनाडा चीनी बैटरी, बैटरी पार्ट्स, सेमीकंडक्टर, महत्वपूर्ण खनिज, धातु और सौर पैनलो पर संभावित टैरिफ के बारे मे 30दिनो का परामर्श भी शुरू करेगा । फ्रीलैंड ने कहा, चीन के पास हमारे उद्दोग को पंगु बनाने के लिए जानबूझकर राज्य-निर्देशित अतिरिक्त क्षमता और अधिक आपूर्ति की नीति है। हम बस अपने ईवी क्षेत्र मे ऐसा होने नही देंगे, जिसने इतनी उम्मीद रखी है ।

Posted By – Msp

Categories
Auto

क्या आप नई बाइक लेने की सोच रहे हो तो इन बातो का रखे ध्यान, वरना बाद मे होगा पछतावा?

Exit mobile version