Categories
Tech

Motorola का लेटेस्ट फोल्डेबल फोन,इन खूबियो से होगा लैस, 9 सितंबर को भारत मे आ रहा है?

60 / 100

Motorola भारतीय बाजारो मे एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है अपकमिंग Motorola Razr 50एक फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने पुष्टि की है। की इस स्मार्टफोन को देश मे सितंबर के दूसरे सप्ताह मे लॉन्च किया जाएगा । इसके अलावा अमेज़न ने अपने वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन के लिए एक डेडिकेटेड पेज भी पब्लिश किया है। इस फोल्डेबल डिवाइस की प्रखुम खासियतों मे 3.6इंच एक्स्ट्रनल स्क्रीन, IPX8-रेटेड बिल्ड, डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्ट्स कोटिंग और अन्य शामिल भी है ।

Motorola Razr 50 की लॉन्च डेट :

Motorola Razr 50 का लॉन्च 9 सितंबर के लिए तय किया गया है । लेनावो के स्वामित्व वाला यह ब्रांड इस नए फोल्डेबल फोन के लॉन्च के बारे मे टिजर्स रिलीज कर रहा है । यह पुष्टि हो चुका है की ययह अमेज़न के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा ।

कंपनी के टीजर के मुताबिक मोटों रेजर 50 का भारतीय वेरिएंट 3.6-इंच कवर डिस्प्ले के साथ आएगा, जो दावा किया जा रहा है । की अपने सेगमेंट ए सबसे बड़ी एक्स्टर्नल डिस्प्ले होगी । इसे पानी से सुरक्षा के लिए IPX8-रेटेड बिल्ड दिया गया है । और यह गोरिल्ला ग्लास विक्टस कोटिंग से प्रोटेक्टेड है। इसके अलावा यह जेमिनाई एकीकरण और मोटों एआई फीचर्स के साथ आएगा ।

मोटोरोला रेजर 50 का अनावरण पहले जून मे इसी नाम के साथ चीन क किया गया था । लेकिन यह अमेरिकी बाजारो म एमोटोरोला रेजर 2024 के तौर पर उपलब्ध है। चीन मे इसकी कीमत 8GB रैम +256GB वेरिएंट के लिए CNY 3,699 ( लगभग 47,000रुपए ) से शुरू होती है। उम्मीद है की भारतीय वेरिएंट भी इसी कीमत मे आएगा ।

Motorola Razr 50 के स्पेसिफिकेशन :

मोटोरोला रेजर 50 एक 6.9-इंच फूल HD+(1056-1066पिक्सल ) POLED आउटर डिस्प्ले के साथ आता है । यह मिडिटेक डायमेसिटी 7300/चिपसेट से लैस है जो 12GB तक रैम और 512gb स्टोरेज से लैस हो सकता है ।

मोटों रेजर 50 मे एक ड्यूल आउट कैमरा सेटअप मिलता है । जिसमे 50MP प्राइमरी सेंसर और एक 13MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा शामिल भी है । सेलफ़ी और वीडियो चैट्स के लिए इसमे 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है । इसके अलावा इसमे एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है और यह एक 4200mAh की बैटरी पर चलता है जो 30w चार्जिंग और 15w वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट देती है ।

Posted By – Msp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version