Categories
Auto

नवरात्रि से पहले आ रही है इन गाड़ियो से हो आयेगा आपको प्यार, नई कार का है इंतजार तो?

53 / 100

New Car Launches Bebore Navratri 2024 ;

मास मार्केट के साथ ही इलेक्ट्रिक और प्रीमियम कार लवर्स के लिए आने वाले समय मे एक से बढ़कर एक कारे आ रही है l इनमे जहा एक तरह टाटा मोटर्स की नेक्साँन सीएनजी है, वही एमजी मोटर की विंडसर ईवी और किआ मोटर्स कि कार्निवल है l भारत मे आने वाले दिनो मे त्योहारो का मौसम शुरू होने वाला है और इसी के साथ नई कारो के लांच का सिलसिला भी शुरू हो गया है l अब जब बात नई कार लांच कि हो रही है तो लोगो मे काफी उत्सुकता है कि आखिरकार कौन कौन सी नई कार आ रही है ? सबसे पहले आपको बता दे कि अगले महीने कि शुरुआत मे टाटा मोटर्स अपनी एसयूवी कुपे कर्व के पेट्रोल डीजल वेरियंटस कि कीमत का खुलासा करने वाली है और फेस्टिवल सीजन मे नेकसान सीएनजी लॉन्च की आएगी । एमजी मोटर अगले महीने विंडसर इवी और हुँडाई मोटर इंडिया अलकाजर फेसलिफ्ट लॉन्च करने जा रही है। अक्तूबर की शुरुआत मे नई किआ करनिकल फेसलिफ्ट लॉन्च की जाएगी ।

टाटा कर्व पेट्रोल और डीजल :

TATA मोटर्स ने इस महीने कर्व ईवी की कीमत का खुलासा किया था और अब वह 2 सितंबर को अपनी एसयूवी कुपे कर्व के आईसी इंजन, यानि पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की कीमत का खुलासा करेगी। टाटा कर्व का मुक़ाबला हुई क्रेटा, कीआ सेल्टास, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराडर से होगा कर्व को 11 लाख रुपये तक की शुरुआती एक्स शोरूम मे लॉन्च किया जा सकता है ।

एमजी विंडसर ईवी :

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर्स इंडिया आगामी 11 सितंबर को अपनी इलेक्ट्रिक क्रासओवर एसयूवी विडसर ईवी को लॉन्च करने जा रही है जिसमे काफी सारे सेगमनेट फास्ट फीचर्स के साथ ही इंफिनिटी व्यू ल्गास रुफ़ देखने को मिलेगा एमजी विंडसर ईवी मे 38Wh से लेकर 50Wh तक का बैटरी पैक आप्शन मिल सकता है । जिनकी रेंज 360km से लेकर 460km तक की हो सकता है।

हुंडाई अल्कजार फेस्किफ्ट :

हुंडाई मोटर्स इंडिया आगामी 5 सितंबर को भारतीय बाजारो मे नई अल्कजार फेसलिफ्ट एसयूवी लॉन्च करने जा रही है, जिसमे पुराने मॉडल के मुक़ाबले बेहतर लुक-डिजाइन, अपडेटेड इंटीरियर, माडर्न फीचर्स, एडैस , 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स बड़ा टच स्क्रीन इन्फोतेंमेट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले पैनोरमिक संरूफ़ वायरलेस चार्जर समेत काफी सारी नई खूबिया भी देखने को मिलेंगे ।

न्यू जेनरेशन किआ कार्निवल :

किआ मोटर्स 3 अक्टूबर को भारतीय बाजारो मे अपनी न्यू जनरेसन किआ कार्निवल लॉन्च करने जा रही है, जो कि अपने पुराने मॉडल के मुक़ाबले ज्यादा लंबी और फीचर्स लोडेड होगी । प्रीमियम एमपीजी सेगमेंट मे आ रही है, फोर्थ जनरेसन कार्निवल को 7.9और 11 सीट कान्फ़िगरेशन मे पेश किया जा सकता है । यह कप्लीटली बिल्ड यूनिट के रूप मे आएगी और इसकी कीमत 50लाख रुपये हो सकती है।

टाटा नेक्सान सीएनजी :

टाटा मोटर्स कि जिस एक कार का लोगो को सबसे ज्यादा इंतजार है वह नेक्सान सीएनजी है। टाटा नेक्सान सीएनजी अक्टूबर महीने मे लॉन्च हो सकती है। और यह ब्रेजा सीएनजी को टक्कर देगी, टाटा नेक्सान सीएनजी मे दुआल सिलेन्डर टेकनालजी, अच्छा-खासा बूट स्पेस, लेटेस्ट फीचर्स और धांसु माइलेज भी मिलने वाला है ।

Posted By – Msp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version