Categories
Auto

Ducati New Bike: डुकाटी ने लांच की नई पावरफल बाइक ,कीमत इतनी की खरीद लेंग Electric Car

Ducati Hypermoterd 950 SP price : डूकाटी की नई हाइपरमोटर्ड 950 SP भारतीय बाज़ार मे लांच हो गयी है । इस बाइक की कीमत 20 लाख रुपये के करीब है । इस प्राइसरेंज मे नई एलेक्ट्रिक कार खरीदा जा सकता है

Ducati Price Comparison with Electric Car : डुकाटी ने भारत मे नई पावरफूल बाइक लॉन्च क है । डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 SP भारतीय बाजार मे एंट्री कर चुकी है । आटोमेकर्स ने इस बाइक को हाई-प्राइस टैग के साथ उतारा है । डुकाटी ने हाल ही मे हाइपरमोटर्ड 698मोनो को भी लॉन्च किया था ।

डुकाती हाइपरमोटर्ड 950 SP की कीमत :

डुकाटी की नई बाइक हाइपरमोटर्स 950 SP की एक्स-शोरूम प्राइस 19.05 लाख रुपये है, आटोमेकर मे 950 SP को नई पेंट स्कीम के साथ पेश किया है, इसके अलावा इस बाइक मे हल्के अलाय व्हील्स का इस्तेमाल किया है ।

Ducati की बाइक की कीमत मे Curvv EV :

टाटा मोटर्स ने 7 अगस्त के दिन अपनी नई इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार मे लॉन्च की है, कर्व ईवी के बेस वेरिएंट की कीमत डुकाटी की इस नई बाइक से कम है, टाटा कर्व ईवी दो बैटरी पैक के साथ मार्केट मे आई है,

टाटा कर्व का 45Wh का बैटरी पैक सिंगल चार्जिंग मे 502 किलोमीटर की रेंज देता है, इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 17.49 लाख रूपये से शुरू होकर 19.29 लाख रुपये तक जाती है, वही टाटा कर्व के टॉप-वेरिएंट मे 55kWh का बैटरी पैक लगा है, जिससे कार सिंगल चार्जिंग मे 585 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है, इस वेरिएंट की एस्क-शोरूम प्राइस 19.25 लाख रुपये से शुरू होकर 21.99 लाख रुपये तक जाती है ।

डुकाटी की बाइक का दमदार इंजन :

डुकाटी हाइपरमोटर्स 950 SP मे 937 cc, L-टविन, टेस्टास्ट्रेटा इंजन लगा है । इस बिखा मे लगे इंजन से 114 BhP की पावर मिलती है और 96 Nm का पीक टार्क जेनरेट होता है । इस बाइक मे लगी मोटर्स के साथ 6स्पीड गियर बॉक्स को जोड़ा गया है 950 SP का वजन 950RVE की तुलना मे दो किलोग्राम कम है ।

डुकाटी हाइपरमोटर्स 950 SP मे Upgrade :

डुकाटी की इस नई हाइपरमोटर्स 950 SP के कई कंपोनेट्स को अपग्रेड किया गया है , इस बाइक मे एड्जस्टेबल Ohlins सस्पेंशन लगाया गया है । जिसके फ्रंट मे 48mm का USD फ़ार्क लगा है। साथ ही रियर मे 175mm का मोनोशार्क लगाया गया है ।

Posted By – Msp

Categories
Auto

आराम का दूसरा नाम बनेगी ये नई कार, इसमे आगे नही बल्कि पीछे बैठने की होगी लड़ाई !

आराम

Categories
Auto

इंडिया मे बहुत जल्द ही जबरदस्त लॉन्च होई वाली है आराम का दूसरा नाम बनेगी इस कार आगे नही बल्कि इसमे पीछे बैठने की होगी लड़ाई:

MG मोटर भारतीय बाजार मे बहुत जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक कार विंडसर ( MG Windosor ) लिंच करने वाली है । ये वही इलेक्ट्रिक कार है जो कंपनी ओलंपिक मे मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियो को देगी ।

MG मोटर्स ये इलेक्ट्रिक कार का देश के बाहर अलग नाम से बेची जा रही है । जैसे, इन्डोनेशिया और कुछ अन्य बाजारो मे इसे क्लाउड EV के नाम से सेल किया जा रहा है । भारतीय मॉडल के हिसाब से इस कार मे कुछ चेंजेस किए जाएंगे । अब लॉन्च से पहले इस कार के फीचर्स की डिटेल्स भी सामने आने लगी है । नई जानकारी के मुताबिक इसमे बैक सीट को रिकलाइन किया जा सकेगा ।

MG ने विंडसर EV के रियर पैसेंजर कम्पार्टमेंट को दिखाया है । इसमे कई सारी फीचर्स का पता चल रहा है रियर AC वेंट, सभी के लिए डेडिकेटेड 3-पॉइंट सीट बेल्ट के साथ 3-पैसेंजर रियर सीट, रियर सेंटर आर्मरेस्ट और बड़े हानिकम्ब पैटर्न सिलाई के साथ फॉक्स लेदर सीट शामिल है । MG मोटर्स इंडिया का कहना है की पीछे की सीटे 135 डिग्री तक रिकलाइन की जा सकेगी । टीजरमिस्टर बड़ा रियर लेगरूम भी दिखाया गया है । जो 5-पैसेंजर व्हीकल के लिए काफी बेहतर नजर आ रहा है।

इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन :

कंपनी ने अभी तक भारत आने वाली विंडसर के लिए स्पेसिफिकेशन का खुलासा नही किया है, लेकिन विदेशी बाजारो मे इसे दो बैटरी पैक आप्शन मे खरीद सकते है । इसमे पहला 37.9kWh और दूसरा 50.6kWh बैटरी पैक है । 37.9kWh की रेंज 360km और 50.6kWh की रेंज 460km तक है । ये मॉडल एक परमानेट मैगनेट सिंक्रोनाइज़ मोटर्स द्वारा आपरेट होते है । जो 134hp का पावर प्रोडक्शन करता है । MG मोटर्स इंडिया ने पुष्टि की है । की विंडसर मे बैटरी और पावरट्रेन कम्पोनेट भारतीय सप्लायर्स से लिए जाएंगे ।

इस कार की कीमत :

कंपनी के डीलर सूत्रो के मुताबिक, विंडसर को को 16 सितंबर के करीब लॉन्च किया जाएगा । वही, सितंबर से ही इसकी ब्रिकी शुरू कर दी जाएगी । वही, इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 20लाख रुपये से कम होगी । भारतीय बाजार मे इसका सिधा मुक़ाबला, TATA नेक्सन EV, MG ZS EV और TATA के कर्व EV, महिंद्रा XUV400 EV जैसे मॉडल से मिलता जुलता होने वाला है ।

Posted By – Msp

Categories
Home Tech

इंडिया मे बहुत जल्द आने वाला है ये Vivo V40 Pro, जबरदस्त ZEISS कैमरा सेटअप, मिलेगा 80W चार्जिंग

Vivo v40 Pro : आज इंडिया मार्केट मे अपने दो नए फोन लॉन्च करने वाला है । कंपनी के इन नए डिवाइस ( these new devices ) का नाम- VivoV40 और Vivo V40 Pro है । ये फोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च होंगे कंपनी इन फोन मे जबरदस्त ZEISS कैमरा सेटअप आफ़र करने वाली है । इनमे आपको 50 मेगापिक्सल के टोटल चार कैमरे देखने को मिलंगे । फोन केआर लॉन्च को आप कंपनी के आफ़िशियल यूट्यूब चैनल पर देखे सकेंगे । ये फोन्स की शुरुआती कीमत 30 से 35 हजार रुपये की बीच हो सकती है । इस फोन को लॉन्च होने मी अभी कुछ घंटे बचे है । तब तक आइये जानते है की इस डिवाइस मे क्या क्या खास आफ़र करने वाली है ।

Vivo v40 सीरीज फीचर्स ऑफ स्पेसिफिकेशन :

Vivo इस डिवाइस की बात करे तो इसमे फीचर्स की बात करे तो, ग्लोबल वेरिएंट मे कंपनी 6.78इंच का 1.5के डिस्प्ले आफ़र कर रही है । ये फोन मे आफ़र किया जा रहा है । कर्व Amoled डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करत है । प्रोसेसर के तौर पर कंपनी Vivo V40 मे स्नैपड्रैगन 7 जैन 3 आफ़र कर रही है वही Vivo V40 Pro मिडियातेक डाइमेंसिटी 9200+प्रोसेसर से लैस है । कंपनी इन स्मार्टफोन मे तगड़ा कैमरा सेटअप आफ़र करने वाली है ।

IMX921 मेन कैमरा 50 MP का :

इस सीरीज की बात करे तो इसमे आपको मिलने वाला है 50 MP का Sony IMX921 मेन कैमरा देखने को मिलेगा यह कैमरा OIS फीचर्स के साथ है । इसके अलावा इसमे एक 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और एक 50MP का Sony IMX816 टेलीफोटो पोट्रेट लेंस दिया गया है । यह कैमरा 50x हाईपर जूम भी सपोर्ट करता है दूसरी तरफ सीरीज के बेस वेरिएंट मे आपको 50MP का प्राइमरी और एक 50Mp का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा मिलगा ।

इन दोनों फोन के कंपनी 50MP का सेल्फी कैमरा आफ़र कर रही है । बैटरी की जंहा तक बात है तो Vivo v40 मे आपको 5000mAh और v40 Pro मे 5500mAh की बैटरी देखने को मिलेगा । दोनों फोन्स 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है फोन मे कंपनी IP68 रेटिंग भी दे रही है । साथ ही दमदार साउंड के लिए इनमे स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए है ।

Posted By – Msp

Categories
Tech

Vivo v40 Pro का आ गया है धमाकेदार ये फोन और इसमे मिलने वाला है 80W का भी चार्जिंग सपोर्ट ZEISS कैमरा सेटअप भी मिलेगा ।

Categories
खेल

नीरज चोपड़ा बने, बाजीगर’, ओलंपिक मे पेरिस गोल्ड हारकर भी ये कारनामा दिखने वाले इकलौते भारतीय थ्रोअर नीरज चोपड़ा

Categories
Auto

आ गया है मार्केट मे ये न्यू कार एसयूवी इसमे मिलने वाले है दमदार फीचर्स

Categories
Auto

Maserati ने 1.31 करोड़ रुपये मे लांच की Grecle SUV, 21 स्पीकर और ADAS के साथ मिलते है बेहतरीन फीचर्स

इटली की लग्जरी वाहन निर्माता Maserati की ओर से भारतीय बाज़ार मे नयी एसयूवी Grecale को लांच [Maserati Grecale SUV launched in india ]कर दिया गया है l एसयूवी मे किस तरह के फीचर्स को दिया गया है l कितने दमदार इंजन के साथ इसे खरीदा जा सकता है l लग्जरी एसयूवी को किस कीमत पर लांच किया गया है आइए जानते है l ऑटो डेस्क , नई दिल्ली l दुनियाभर मे लग्जरी वाहन बनाने वाली कंपनी maserati की ओर से भारतीय बाजार मे नई एसयूवी grecale को लांच कर दिया गया है l एसयूवी मे किस तरह के फीचर्स को दिया गया है l इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है l हम आपको इस खबर मे बता रहे है

लांच हुयी Maserati Grecale SUV

मासेराती की ओर से भारत मे लग्जरी एसयूवी Grecale को लांच कर दिया गया है इस एसयूवी को तीन वर्जन मे लाया गया है l जिसमे जीटी , मोडेना और ट्रोफिओ शामिल है l जल्द ही इसके इलैक्ट्रिक वर्जन को भी कंपनी की ओर से पेश किया जा सकता है l

21 स्पीकर और ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे

मासेराती की इस एसयूवी मे कई बेहतरीन फीचर्स को भी दिया गया है l लग्जरी एसयूवी मे फीचर्स के तौर पर हेड-अप डिस्प्ले, 12.3इंच डिजिटल इन्स्टुमेंट क्लस्टर, 12.3इंच इंफोटोनमेंट सिस्टम के साथ अगले से 8.8इंच स्क्रीन, कार्बन फाइबर, एल्यूमिनियम इन्सर्टस 1200वॉट के स्पीकर के साथ थ्री डी साउंड सिस्टम, Level-1 ADAS, 580 लीटर बूट स्पेस, एयर सस्पेंशन, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम शामिल है ।

इसमे दो इंजन भी मिलेंगे

एसयूवी मे दो इंजन के विकल्प दिए गए है । इसके बेस और मिड वेरिएंट मे दो लीटर की क्षमता का चार सिलेन्डर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है । इस इंजन से एसयूवी को 300और 330 बीएचपी की पावर मिलती है । एसयूवी के टॉप वेरिएंट मे तीन लीटर की क्षमता का वी 6इंजन दिया गया है,जिससे 530 बीएचपी और 620 न्यूटन मीटर का टार्क मिलता है । यह 0-100किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को सिर्फ 3.8 सेकेंड मे ही पकड़ सकती है । इसकी टॉप स्पीड 285 किलोमीटर प्रति घंटा तक है । सभी वर्जन मे जेडएफ 8स्पीड आटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया गया है ।

इस कार की कीमत

Meserati Grecale एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 1.31 करोड़ रूपये से शुरू होती है । यह कीमत इसके GT वेरिएंट की है। Modena वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.53 करोड़ रुपये तय की गई है और इसके टॉप वेरिएंट trofeo को 2.05 करोड़ रूपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है ।

Posted By – Msp

Categories
खेल

Vinesh Phogat of Disqualified क्या 100 ग्राम की वजह से Vinesh ओलंपिक्स सिल्वर मेडल से दूर रह जाएंगी भारत

Categories
Politics news

क्या कमला हैरिस के साथ डिबेट से भाग रहे हैं ट्रंप? दोनों नेताओं ने रखी शर्त; जानें कहां फंसा है पेंच

Exit mobile version