Categories
Home Tech

आ गया है Motorola का ये नया डुअल कैमरा,वाला फोन, Moto G55, Moto G35 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 5000mAh की बैटरी?

62 / 100

Motorola ने अपने Moto जी series के नए फोन, ये Moto फोन Moto G55 और G35 5G के तौर पर लॉन्च किए गए है। Moto G35 ने कंपनी के एंट्री लेवल 5G सेगमेंट फोन ले तौर पर एंट्री ली है । जबकि कंपनी का Moto G55 5G स्मार्टफोन मिड-रेंज सेगमेंट मे एक अच्छा फोन माना जा रहा है ।

Moto G55 5G प्राइस :

Moto का ये स्मार्टफोन में एक 6.5-इंच की IPS LED डिस्प्ले मिलती है,जो FHD+रेजोल्यूशन के साथ साथ 120Hz रिफेश रेट सपोर्ट करती है । फोन मे Dimensity 7025 प्रोसेसर मिलता है । यह पहले Moto जी64 मे भी देखा जा चुका है। फोन को 4GB/8GB और 12GB रैम के साथ लॉन्च किया गया था । इसके अलावा इसमे 128GB/256GB स्टोरेज मिलती है। फोन मे एक 5000mAh की बैटरी भी साथ मे मिलती है । जो 30w के रैपीड़ चार्जिंग से लैस है।

फोटोग्राफी की बात करे तो आपको एक 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है जो सेल्फी आदि के लिए बेहतरीन माना जाता है । इसके अलावा फोन मे एक OIS से लैस 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन मे एक 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस भी है । फोन की कीमत 249 यूरो है। आप इस फोन को कई शेड मे खरीद सकते है ।

Moto G35 5G का प्राइस और स्पेक्सन :

Moto जी35 5जी का ये स्मार्टफोन मे एक 6.72-इंच की LED डिस्प्ले मिलती है, फोन मे HD+रेजोल्यूसन भी मिलता है यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है । इसके अलावा स्मार्टफोन मे Unisoc t760 प्रोसेशर भी मिलता है फोन मे 4GB रैम के साथ 128GB/256GB स्टोरेज भी मिलता है। फोन मे एक 5000mAh की भी बैटरी 18w की चार्जिंग के साथ मिलती है।

फोटोग्राफी की बात करे तो इस फोन मे आपको एक 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन मे एक 50MP का मेन कैमरा भी है और एक 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस मिलता है इस फोन को भी आप कई सेड़ मे खरीद सकते है । इस फोन की प्राइस की बात करे तो 199 यूरो है ।

दोनों ही डिवाइस की बात करे तो Hello UI एंड्राइड 14 के साथ लॉन्च किया गया है इसके अलावा दोनों ही फोंस मे Dolby/ Atmos के साथ आने वाला डुअल स्पीकर मिलते है। फोन्स मे 3.5mm Audio Jack भी मिलता है । इसके अलावा आपको एक माइक्रोएस्दि कार्ड सपोर्ट भी मिलता है । फोन मे साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर भी है । इसके अलावा दोनों ही फोन्स मे IP54 की रेटिंग भी मिलती है ।

Posted By – Msp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version