Categories
Auto

NEW YAMAHA Rx100 : की ये दमदार मॉडल आ गया है, फिर से सबके दिलो मे धूम मचाने यामाहा की ये बाइक,

Categories
Auto

Toyota Camry: 9 एयरबैग वाला ये सेफ़्टी कार जोकि टोयोटा ने लॉन्च की जाने इसके फीचर्स और कीमत

Categories
Auto

Hyundai Ioniq 9: 7-सीटर वाली हुंडा ने ये जबर्दस्त कार पेश किया है जोकि 620. km रेंज प्रति घंटा?

Categories
Auto

Mahindra BE 6e: का जबर्दस्त कार्स महिंद्रा ये फूल डिटेल्स ?

Categories
Auto

भारत मे Toyota की ओर से नई Luxury Sedan Car, Hybrid कार लॉन्च, जबर्दस्त फीचर्स :

नई दिल्ली : जैसा की आप सब जानते है की Toyota गाड़ी बनाने वाली कंपनी ये जापानी कंपनी है भारतीय बाजार मे हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक के वाहनो को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है एक मीडिया रिपोट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से जल्द ही नई गाड़ी को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इसे किस सेगमेंट मे लाने की तैयारी की जा रही है। आखिर कब होगा टोयोटा की ओर से न्यू लॉन्च की खुसखरी न्यूज़ ।

नई कार लॉन्च Toyota :

Toyota को बहुत जल्द ही भारतीय बाजारो मे फिर लाने की तैयारी जोर सोर से चल रही है। ये कंपनी एक लग्जरी सेडान कार सेगमेंट मे आफ़र की जाने वाली Toyota Camry की नई जेनरेशन को भारत मे लॉन्च करने की पूयरी तैयारी चल रहा है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बार लेकिन ऊमीद की जा रही है की इसे जल्द ही भारत मे ही जल्द लाया जाएगा ।

Toyota : कार कब होगा लॉन्च :

जैसा की हमको न्यूज़ केडबल्यू मुताबिक कंपनी की ओर से जानकारी की योजना इस लग्जरी सेडान कार को दिसंबर 2024 को लॉन्च करने की पूरी उम्मीद है। हालांकि अभी कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है। की इस तारीख को नई वाहन को पेश किया जा रहा है। लेकिन कैमरी के लॉन्च को लेकर अभी तक पुष्टि नही की है ।

Toyota : हाइब्रिड इंजन :

टोयोटा की इस गाड़ी मे कंपनी की ओर से हाइब्रिड तकनीक के साथ लाया जा सकता है। इसमे लगे इंजन और हाइब्रिड सिस्टम के जरिए 227 हार्स पावर तक जनरेट हो सकता है। ज्यादा ताकतवर होने के साथ यह बेहतरीन माइलेज भी दे सकता है। और इसे एक लीटर पेट्रोल मे 19 से 25 किलोमीटर के बीच चलाया जा सकेगा।

Toyota : इसके फीचर्स और कीमत :

इस नई जनरेशन की इस टोयोटा कैमरी मे कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को भी आफ़र किया जा सकता है। इसमे रिक्लाइन सीट्स, वेटिलेटिड सीट्स, 427 लीटर की क्षमता का बूट स्पेस, ज्यादा बेहतर एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, ब्लैक और ब्राउन रंग का इंटीरियर, डिजिटल इंस्टृमेंट कलस्टर, 10.25इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, आटो एसी के साथ ही ADAS, फैक्ट्री फिटेड डैशकैम सहित कई फीचर्स को आफ़र किया गया है। और इसकी कीमत की बात करे इस नई जनरेशन की कार को भारतीय बाजार मे लॉन्च करने के लिए इसकी ( एक्स शोरूम ) कीमत 48-50 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।

Posted By – MSP

Categories
Auto

Zelio X-Men 2.0 : का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अब कम कीमत में,

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करे तो इंडिया मे इसे बहुत से बाइक और स्कूटर है जोकि इलेक्ट्रिकल बैटरी से चलती है। हम ऐसे स्कूटर की बारे मे आप सबको बताने जा रहे जोकि Zelio X-Men 2.0 Electric दोपहिया वाहन है। इस निर्माता कंपनी का नाम ZELIO Ebikes ने आज घरेलू बाजार मे अपने नए लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर X-MEN 2.0 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है, ये कंपनी के मशहूर इलेक्ट्रिक स्कुटेरो मे से एक कंपनी X-Men सीरीज का ही अपग्रेडेड वर्जन है,इसमे कुछ नए फीचर्स और तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस स्कूटर की शुरुआती कीमत लगभग 71,500 रुपये ( एक्स-शोरूम ) प्राइस तय की गई है।

कंपनी का मानना है की इस स्कूटर को इस तरह से डिजाइन किया गया है की ये आम लोगो के डेली राइड की जरूरतों को पुरा कर सके इस स्कूटर को कंपनी ने स्कूल -कॉलेज स्टूडेंट्स,आफिस जाने वाले या सिटी ट्रेवेलस को ध्यान मे रखकर तैयार किया है। इस कंपनी ने इस स्कूटर को लीड-एसिड और लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ चार अलग-अलग वेरिएंट मे पेश किया है। जिनकी कीमत भी भिन्न है ।

इलेक्ट्रिक स्कूटर,फूल चार्ज :

X-MEN 2.0 का लुक और डिजाइन काफी पुराना मॉडल जैसा ही है, लेकिन कंपनी ने इसमे थोड़े बहुत कास्मेटिक बदलाव किए है लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर इसमे 60/72 W की क्षमता का बीएलडिसी इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। कंपनी का दावा है की ये स्कूटर सिंगल चार्ज मे अधिकतम 100किमी की ड्राइविंग रेंज देता है। और इसकी टॉप-स्पीड 25किमी/ घंटा है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्जिंग की बात करे तो ये मात्र 7.50 रुपये मे फूल चार्ज हो जाता है। ZELIO का दावा है की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को अक भर फूल चार्ज करने के बाद ये अधिकतम 1.5यूनिट बिजली की खपत होती है। यदि आप दिल्ली मे रहते है तो यहाँ पर 0-200यूनिट इलेक्ट्रिसिटी का चार्ज तकरीबन 3रुपये से लेकर 4.16 रुपये प्रतियूनिट है, और आपको अधिकत 7.5 रुपये खर्च करने होंगे और आप तकरीबन 100किमी की ड्राइविंग रेंज का लाभ उठा सकते है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स :

X-MEN 2.0 मे कंपनी ने कुछ खास फीचर्स को शामिल किया है, इसमे आगे और पीछे की तरफ डिस्क-ब्रेक के अलावा फ्रंट मे अलाय व्हील दिया गया है वहीं पिछले पहिये को हब मोटर से जोड़ा गया है। फ्रंट मे टेलेस्कोपिक फार्क और पिछले हिस्से मे स्प्रिंग-लोडेड शॉक आब्जर्वर सस्पेशन मिलता है। इसके अलावा पार्किंग स्विच, रिवर्स गियर, USB फोन चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल डिस्प्ले, आटो-रिपेयर स्विच, सेंट्रल लाकिंग जैसे फीचर्स इस स्कूटर को बेहतर बनाते है कंपनी इस स्कूटर पर 10,000 किमी तक की वारेंटी दे रही है।

X-MEN 2.0 को कंपनी ने कुल चार वाइब्रेट कलर आप्शन के साथ पेश किया है जिसमे ग्रीन,व्हाइट,सिल्वर और रेड कलर शामिल है, ZELIO Ebikes के को-फाउंडर और प्रबंध निर्देशक कुणाल आर्य ने कहा, ”लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट तेजी से बढ रहा है, नए X-MEN 2.0 ने निर्माण मे हमने इंजीनियरिंग के अलावा परफामेंस, स्टाइल, किफ़ायतीपन और स्टेबिलिटी पर फोकस किया है।

Posted By – R.S

Categories
Auto

जाने कियो टाटा मोटर्स ने अपने सभी जैगुआर कार को बेचना किया बंद, क्या है वजह ?

Categories
Auto

Maruti Suzuki : new Baleno Regal Edition for Festive Season,

मारुति सुजुकी की ओर से जबर्दस्त न्यू ( Baleno ) कार भारतीय बाजार मे कई सेगमेंट मे वाहनो की बिक्री की जाती है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट मे आफ़र की जाने वाली ( Baleno ) का सीमित समय के लिए नए एडिशन के तौर पर रीगल एडिशन को लॉन्च किया गया है इसमे किस तरह के फीचर्स को दिया जा रहा है । आइए जानते है।

नई दिल्ली, भारतीय बाजार मे हैचबैक और प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट मे कई बेहतरीन वाहनो को आफ़र किया जाता है। मारुति सुजुकी की ओर से भी ( Baleno ) को प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट मे लाया जाता है। Festive Season के दौरान ग्राहको को ज्यादा विकल्प देने के साथ अपनी बिक्री को बढाने के लिए मारुति सुजुकी की इस गाड़ी को नया Regal Edition लेकर आई है। इसमे किस तरह के फीचर्स को आफ़र किया गया है। इनके लिए कितनी अतिरिक्त कीमत देनी होगी। हम आपको इस खबर मे बता रहे है।

Maruti Baleno is Regal Edition Launch :

अगर आप दिपावली के मौके पर अपने लिए न्यू मारुति बलेनों को खरीदने का मन बना रहे है तो कंपनी की ओर से इसके Regal Edition को लॉन्च कार दिया गया है । सीमित समय के लिए आफ़र किए गए इस एडिशन के कई बेहतरीन भी दिया जा सकता है।

Posted By – Msp

Categories
Auto

Maruti Swift CNG हुई लांच,मिलेगी 32 से ज्यादा माइलेज, कीमत 8.19 लाख रुपये से शुरू,

देश के प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से हैचबैक कार Swift को CNG के साथ लांच कर दिया है l कंपनी की ओर से इसमे नया जेड सीरीज इंजन दिया है और सीएनजी के साथ इसकी माइलेज भी बढ़ गयी है l इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है l किस तरह के फीचर्स इसमे दिये गए है l आइए जानते है l

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली l भारत मे सबसे ज्यादा कार, एमपीवी और एसयूवी की बिक्री करने वाली मारुति की ओर से Maruti Swift को CNG के साथ भी लांच कर दिया है l कंपनी की ओर से इसमे किस तरह के बदलाव किए गए है l किस तरह का फीचर्स दिया गया है और इसे किस कीमत पर लांच किया गया है l हम आपको इस खबर मे बता रहे है l

लांच हुई Maruti Swift CNG

मारुति स्विफ्ट सीएनजी को भारतीय बाजार मे 12 सितंबर 2024 को आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया गया है l कंपनी की ओर से इसकी नई जनरेशन को नए पेट्रोल इंजन के साथ नौ मई 2024 को ही लाया गया था l करीब चार महीने बाद ही इसके सीएनजी वर्जन को भी लाया गया है l

कितना दमदार इंजन

मारुति की ओर से Swift CNG मे नया जेड सीरीज इंजन ही दिया है l लेकिन पेट्रोल के मुक़ाबले इसमे कुछ बदलाव किए गए है, जिसके बाद 1.2 लीटर की छमता की इंजन से सीएनजी मोड मे 69.75 पीएस की पावर और 101.8 न्यूटन मीटर का टार्क मिलेगा l इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को ही दिया गया है l

कैसे है फीचर्स

Maruti Swift CNG मे कंपनी की ओर से वही फीचर्स को दिया गया है, जिनको पेट्रोल वर्जन मे दिया जाता है l इसमे एबीएस,ईएसपी प्लस, स्टैंडर्ड तौर पर छ एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, औटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, वायरलेस चार्जर, 60:40 स्प्लीट सीट्स

Categories
Auto

अक्टूबर मे लॉन्च होने जा रहा है 5नई जबर्दस्त कार और SUVs, मे आइए जाने इसके सानदार फीचर्स :

SUVs for लॉन्च : अगले महीने मे शुरू होने जा रहा है त्योहारो का सीजन के लिए कार कंपनी ने भी पूरी तैयारी कार ली है। आटो कंपनीय अक्टूबर के 5 शानदार नई कारो को भारतीय बाजारो मे लॉन्च करने वाली है, जिनमे से अधिकांश प्रीमियम सेगमनेट की होगी, जबकि कुछ मास-मार्टेक मॉडल भी होंगे आइए जानते है इसके बारे मे।

  1. KIA Caenival for लॉन्च : अक्टूबर मे किआ कार्निवल अपनी नई शानदार जनरेशन के साथ जल्दी ही वापस कार रहा है, यह पहले से अधिक स्पेशियस और लग्जरियस होने वाला है। और शुरुआत मे 7शीटर [2+2+3 ] कान्फ़िगरेशन मे उपलबध होगी , जिसमे दूसरी पांति मे कैप्टन सीटस और तीसरी पांति मे बेंच सीट होने वाला है । इसमे 193hp, 2.2-लीटर, 4-सिलेन्डर डीजल इंजन होगा इसमे जो 8-स्पीड टार्क कन्वर्टर आटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा । यह शुरुआत मे CBU कंप्लीटली बील्ट यूनिट के रूप मे आएगा और इस कार की कीमत की बात करे तो 50लाख से शुरुआती कीमत है ।

2. KIA EV9 for लॉन्च : KIA EV9 ई बात करे तो ये फ़्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV के रूप मे लॉन्च होगी इसमे 99.8kwh बैटरी पैक होगा जो,561किमी कि ARAI प्रमाणित रेंग दे सकता है। इसमे 384hp और 700Nm कि पावर के साथ डुअल मोटर सेटअप होगा, जो आल-व्हील ड्राइव क्षमता देगा । यह 6सीटर मे होने वाला है इसकी कीमत लगभग 96.99लाख रुपये तक होने वाला है।

3. Nissan Maganite Facelift for लॉन्च : ये भी कार 4 साल बाद अपना पहला मिड-लाइफ अपडेट करने जा रहा है। इसमे नया फ्रंट बंफर,ग्रिल,और संभावित रूप से नए हेडलाइम्स मिलेंगे इंटीरियन मे कुछ छोटे बदलाव और अतिरिक्त फीचर्स जोड़े जाएंगे इसके 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन पहले जैसे ही रहेंगे – 72hp नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट और 100hp टर्बो वर्जन ट्रांसमिशन मे 5-स्पीड मैनुअल, एएमटी और सिविटी जैसे विकल्प पहले जैसे ही है इस कार कि कीमत जितना थी बस थोड़ा बहुत बढ़ने कि ऊमीद नजर आ रही है।

4. BYD Emax7 For लॉन्च : ये एक फेसलीफ़्टेड e6 है, जिसमे 6-7 सीटर कान्फ़िगरेशन मे पेश है,इसमे नए हेडलैप्स टेल-लैप्स और अधिक क्रोम के साथ अपडेटेड बंपर्स मिलेंगे इटीरियर मे 12.8इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन मिलेगा और इसमे पैनोरमिक सनरूफ और ADAS फीचर्स भी होंगे यह MPV दो बैटरी पैक विकल्पो के साथ आ रहा है । इसकी मिकत कि बात करे तो 30लाख के लगभग आ सकता है।

5. Mercedes- Benz E-Class for लॉन्च : ये 6 जनरेशन कि लॉन्च व्हीलबेस Eक्लास [v 214 ] कि कीमत 80लाख से ऊपर होने कि ऊमीद है। यह नई E क्लास पहले से बड़े होंगे और इसमे सुपर स्क्रीन लेआउट जैसी नई तकनीक मिलेगी । इसमे 204hp टर्बो-पेट्रोल और 197hp डीजल इंजन मिलेगे दोनों ही 48v माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएंगे । दोनों इंजन 9-स्पीड टर्क कन्वर्टर आटोमैटिक के साथ रियर-व्हील ड्राइव देंगे हालांकि लॉन्च के समय इसमे एयर सस्पेंशन नही मिलेगा ये कार आप सबको अक्टूबर के अंत से मिलना चालू हो जाएगा ।

Posted By – Msp

Exit mobile version