Kanguva Movie Collection : साउथ कांगुवा एक महंगे बजट की मूवी बनाई गई थी ये फिल्म बॉक्स आफिस पर अच्छा प्रदशन करने मे नाकाम रहा है। ये फिल्म पहले हफ्ते की धीमी कमाई के बाद ये फिल्म का दूसरा हफ्ता मे भी बेहद कमजोर प्रदर्शन रहा है।
सूर्य और बॉबी देओल की ये फिल्म कांगुवा, जो की इसमे पुनर्जन्म पर आधारित एक कहानी के साथ बड़े बजट मे बनाई गई थी, बॉक्स आफिस पर उम्मीदों के मुताबिक कुछ खास प्रदशन नही कर पाया है। ये फिल्म का बजट लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई थी । जो इसे एक मेगा प्रोडक्सन बनाता है। हालांकि बड़े पैमाने पर रिलीज होने के बावजूद फिल्म का कलेक्शन कुछ रूप मे नही हो पाया है,
पहले हफ्ते की शुरुआत कलेक्शन :
कांगुवा फिल्म की बात करे तो ये पहले हफ्ते मे 64.3 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर ही पायी है, ये फिल्म बड़े बजट को ध्यान मे रखते हुए यह बहुत बड़ा आंकड़ा बेहद निराशाजनक है। जब एक फिल्म 350 करोड़ के बजट से बनाई जाती है। तो ये उसके बॉक्स आफिस प रज्यादा कलेक्शन की उम्मीद होती है। लेकिन ये फिल्म की शुरुआती गति धीमी नजर दिखाई दे रही थी।
कंगुवा के दूसरे हफ्ते :
इस फिल्म की बात करे तो ये दूसरे सप्ताह मे और भी कमजोर होता दिखाई देता गया, इसके शुरुआती आंकड़ो के मुताबिक फिल्म ने 10वे दिन केवल 68लाख रुपये का ही बस कलेक्शन कर पाया है। इस फिल्म का रुचि और दर्शको मे उत्साह का घाट चुका है, जिसके कारण इसका कलेक्शन लगातार गिरता ही जा रहा है।
कंगुवा फिल्म बहुत कम बजट कमाई :
फिल्म की कुल कमाई की बात करे तो ये 66.64 लाख रुपये ही कमाई कार पाई है जोकि इसके बड़े बजट के हिसाब से बेहद कम है, अगर यह फिल्म बॉक्स आफिस पर अपनी लागत वसुलाने मे नाकाम रहती है, तो यह एक बड़ी असफलता के रूप मे देखि जाएगी। इस धीमी कमाई का कारण ये फिल्म की कमजोर स्क्रिप्ट, दर्शको की नकारात्मक प्रतिक्रिया को माना जा रहा है।
कंगुवा का कमजोर बॉक्स आफिस प्रदर्शन फिल्म ने निर्माताओ के लिए एक बड़ा झटका है। फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित थी जो, की आमतौर पर दर्शको को काफी अच्छी लगती है, लेकिन इस बार यह दर्शको को आकर्षित करने मे असफल रहा है। इसके अलावा सूर्या और बॉबी देओल जैसे बड़े सितारे के बावजूद ये फिल्म दर्शको की बीच किसी भी प्रकार का उत्साह नही पैदा कर पायी इस फिल्म करे कलेक्शन को देखते हुए इसके 100करोड़ तक भी पहुचने मे नाकाम नजर दिखाई दे रहा है।
Posted By – R.S
Box office Report : अजय देवगन, करीना कपूर,रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ स्टार फिल्म सिंघम अगेन रिलीज हुआ है जोकि अभी सिनेमा घरो मे बहुत तेजी से ही चल रहा है रोहित शेट्टी की ओर से निर्देशक मूवी को देखने आ रहे है, कॉप यूनिवर्स ने वर्ल्डवाइड 358.75 करोड़ का कलेक्शन अब तक किया है सिंघम अगेन वही भारत ने फिल्म ने 236.95 करोड़ कमा लिए है।
अजय देवगन की फिल्म :
सिंघम अगेन मूवी की बात करे तो ये बजट की 320 करोड़ रुपये की बजट मे बनाया गया है जिसमे प्रिंट और पब्लिसिटी पर 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए है। जिससे कुल लागत 340 करोड़ रुपये हो गई है। और हाल ही मे भूल-भुलाया 3 के साथ आमना-सामना से फिल्म के बीजनेश मे थोड़ी गिरावट आई है। इस वक्त फिल्म मे नो-प्राफ़िट, नो-लॉस की स्थिति मे है, और भारत मे बॉक्स आफिस पर सेमी-हिट का फैसला हासिल कर चुकी है, हालांकि उम्मीद की थी आने वाले दिनो मे मूवी क्लीन स्वीप हिट बनेगी
मूवी हिट या फ्लॉप?
अजय देवगन की सिंघम अगेन अभी भी बॉक्स आफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है, जहा हर दिन कॉप यूनिवर्स करोड़ो मे कमाई कर रहा था। वही अब यह लाख मे सिमट गया है । अब आगे देखना है की मूवी आगे चल के हिट होता है की फ्लॉप।
Posted By – R.S
अगर आपकी इंगलिश अच्छी है और उसके साथ पीएचडी की है तो आपके पास इडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलोजी ( IIT ) दिल्ली मे पढाने का मौका है, आई आईटी दिल्ली ने अंग्रजों भाषा इंस्ट्रक्टर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है, इच्छुक और योग्य ऊमीदवार दिल्ली की अधिकारीक वेससाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
IIT आवेदन भर्ती अप्लाई कैसे करे :
जो भी इस फ़ोम को भरना के लिए इच्छुक ऊमीदवार है,आई आईटी दिल्ली इंगलिश इंस्ट्रक्टर भर्ती के आवेदन 26नवंबर तक चलेगा, उम्मीदवार IIT दिल्ली की आधिकारिक साइड पर अपना अनुभव के अंतरगत आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है, भरे हुए फार्म अवशयक दस्तावेजो की स्व-सत्यापित प्रतियो के साथ, समय सीमा तक IIT दिल्ली के पते पर जमा किए जाने चाहिए आगा ईव कार्यरत है, तो उम्मीदवार को अपने वर्तमान नियोक्त के माध्यम से आवेदन करना चाहिए अनुबंध-आधिरित भूमिका मे 75,000रुपये मासिक वेतन और भत्ते दिए जाएंगे ।
भर्ती डिटेल्स :
इस भर्ती अभियान के माध्यम से आईआईटी दिल्ली मे कुल सात रित्कियों को भरा जाएगा, इनमे अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 4 पद और OBC, ST व EWS के लिए एक-एक पद आरक्षित है, और अधिक जानकारी के लिए इसके आफ़िशिएल वेबसाइड पर जाके विजिट कर सकते है।
इस वैकंसी कौन-कौन भर सकता है:
ईसा भर्ती की बात करे तो आवेदको के पास अंग्रेजी या संबधित क्षेत्रो मे पीएचडी होनी जरूरी और अंग्रेजी या संबध्द विषयो मे MA मे प्रथम श्रेणी मे उर्तीण होना चाहिए यह पद 45 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों के लिए खुला है, जिसमे ओबीसी-एनसीएल ( तीन वर्ष ) और एसटी ( पाँच वर्ष ) श्रेणीयो के लिए आयु मे छुट है।
इसकी कितना होगा वेतन, और चयन प्रकिया :
इसमे चयनित उम्मीदवार को 75,000 रुपये प्रति माह का समेकित वेतन मिलेगा, साथ ही 27% का अतिरिक्त हाउस रेंट आलौंस (HRA) भी मिलेगा,शुरू मे नियुक्त एक वर्ष के लिए होती है, लेकिन प्रदर्शन के आधार पर इसे तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है। भर्ती प्रकिया की बात करे इसमे आवेदको की संख्या के आधार पर साक्षात्कार से पहले एक लिखित परीक्षा भी शामिल हो सकता है, आईआईटी दिल्ली ने स्पष्ट किया है। की न्यूनतम पात्रता मानदंड को को पूरा करना परीक्षा या साक्षात्कार के लिए बुलाये जाने की कोई नहीं है।
Posted By – R.s
नई दिल्ली : जैसा की आप सब जानते है की Toyota गाड़ी बनाने वाली कंपनी ये जापानी कंपनी है भारतीय बाजार मे हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक के वाहनो को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है एक मीडिया रिपोट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से जल्द ही नई गाड़ी को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इसे किस सेगमेंट मे लाने की तैयारी की जा रही है। आखिर कब होगा टोयोटा की ओर से न्यू लॉन्च की खुसखरी न्यूज़ ।
नई कार लॉन्च Toyota :
Toyota को बहुत जल्द ही भारतीय बाजारो मे फिर लाने की तैयारी जोर सोर से चल रही है। ये कंपनी एक लग्जरी सेडान कार सेगमेंट मे आफ़र की जाने वाली Toyota Camry की नई जेनरेशन को भारत मे लॉन्च करने की पूयरी तैयारी चल रहा है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बार लेकिन ऊमीद की जा रही है की इसे जल्द ही भारत मे ही जल्द लाया जाएगा ।
Toyota : कार कब होगा लॉन्च :
जैसा की हमको न्यूज़ केडबल्यू मुताबिक कंपनी की ओर से जानकारी की योजना इस लग्जरी सेडान कार को दिसंबर 2024 को लॉन्च करने की पूरी उम्मीद है। हालांकि अभी कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है। की इस तारीख को नई वाहन को पेश किया जा रहा है। लेकिन कैमरी के लॉन्च को लेकर अभी तक पुष्टि नही की है ।
Toyota : हाइब्रिड इंजन :
टोयोटा की इस गाड़ी मे कंपनी की ओर से हाइब्रिड तकनीक के साथ लाया जा सकता है। इसमे लगे इंजन और हाइब्रिड सिस्टम के जरिए 227 हार्स पावर तक जनरेट हो सकता है। ज्यादा ताकतवर होने के साथ यह बेहतरीन माइलेज भी दे सकता है। और इसे एक लीटर पेट्रोल मे 19 से 25 किलोमीटर के बीच चलाया जा सकेगा।
Toyota : इसके फीचर्स और कीमत :
इस नई जनरेशन की इस टोयोटा कैमरी मे कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को भी आफ़र किया जा सकता है। इसमे रिक्लाइन सीट्स, वेटिलेटिड सीट्स, 427 लीटर की क्षमता का बूट स्पेस, ज्यादा बेहतर एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, ब्लैक और ब्राउन रंग का इंटीरियर, डिजिटल इंस्टृमेंट कलस्टर, 10.25इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, आटो एसी के साथ ही ADAS, फैक्ट्री फिटेड डैशकैम सहित कई फीचर्स को आफ़र किया गया है। और इसकी कीमत की बात करे इस नई जनरेशन की कार को भारतीय बाजार मे लॉन्च करने के लिए इसकी ( एक्स शोरूम ) कीमत 48-50 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।
Posted By – MSP
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करे तो इंडिया मे इसे बहुत से बाइक और स्कूटर है जोकि इलेक्ट्रिकल बैटरी से चलती है। हम ऐसे स्कूटर की बारे मे आप सबको बताने जा रहे जोकि Zelio X-Men 2.0 Electric दोपहिया वाहन है। इस निर्माता कंपनी का नाम ZELIO Ebikes ने आज घरेलू बाजार मे अपने नए लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर X-MEN 2.0 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है, ये कंपनी के मशहूर इलेक्ट्रिक स्कुटेरो मे से एक कंपनी X-Men सीरीज का ही अपग्रेडेड वर्जन है,इसमे कुछ नए फीचर्स और तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस स्कूटर की शुरुआती कीमत लगभग 71,500 रुपये ( एक्स-शोरूम ) प्राइस तय की गई है।
कंपनी का मानना है की इस स्कूटर को इस तरह से डिजाइन किया गया है की ये आम लोगो के डेली राइड की जरूरतों को पुरा कर सके इस स्कूटर को कंपनी ने स्कूल -कॉलेज स्टूडेंट्स,आफिस जाने वाले या सिटी ट्रेवेलस को ध्यान मे रखकर तैयार किया है। इस कंपनी ने इस स्कूटर को लीड-एसिड और लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ चार अलग-अलग वेरिएंट मे पेश किया है। जिनकी कीमत भी भिन्न है ।
इलेक्ट्रिक स्कूटर,फूल चार्ज :
X-MEN 2.0 का लुक और डिजाइन काफी पुराना मॉडल जैसा ही है, लेकिन कंपनी ने इसमे थोड़े बहुत कास्मेटिक बदलाव किए है लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर इसमे 60/72 W की क्षमता का बीएलडिसी इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। कंपनी का दावा है की ये स्कूटर सिंगल चार्ज मे अधिकतम 100किमी की ड्राइविंग रेंज देता है। और इसकी टॉप-स्पीड 25किमी/ घंटा है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्जिंग की बात करे तो ये मात्र 7.50 रुपये मे फूल चार्ज हो जाता है। ZELIO का दावा है की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को अक भर फूल चार्ज करने के बाद ये अधिकतम 1.5यूनिट बिजली की खपत होती है। यदि आप दिल्ली मे रहते है तो यहाँ पर 0-200यूनिट इलेक्ट्रिसिटी का चार्ज तकरीबन 3रुपये से लेकर 4.16 रुपये प्रतियूनिट है, और आपको अधिकत 7.5 रुपये खर्च करने होंगे और आप तकरीबन 100किमी की ड्राइविंग रेंज का लाभ उठा सकते है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स :
X-MEN 2.0 मे कंपनी ने कुछ खास फीचर्स को शामिल किया है, इसमे आगे और पीछे की तरफ डिस्क-ब्रेक के अलावा फ्रंट मे अलाय व्हील दिया गया है वहीं पिछले पहिये को हब मोटर से जोड़ा गया है। फ्रंट मे टेलेस्कोपिक फार्क और पिछले हिस्से मे स्प्रिंग-लोडेड शॉक आब्जर्वर सस्पेशन मिलता है। इसके अलावा पार्किंग स्विच, रिवर्स गियर, USB फोन चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल डिस्प्ले, आटो-रिपेयर स्विच, सेंट्रल लाकिंग जैसे फीचर्स इस स्कूटर को बेहतर बनाते है कंपनी इस स्कूटर पर 10,000 किमी तक की वारेंटी दे रही है।
X-MEN 2.0 को कंपनी ने कुल चार वाइब्रेट कलर आप्शन के साथ पेश किया है जिसमे ग्रीन,व्हाइट,सिल्वर और रेड कलर शामिल है, ZELIO Ebikes के को-फाउंडर और प्रबंध निर्देशक कुणाल आर्य ने कहा, ”लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट तेजी से बढ रहा है, नए X-MEN 2.0 ने निर्माण मे हमने इंजीनियरिंग के अलावा परफामेंस, स्टाइल, किफ़ायतीपन और स्टेबिलिटी पर फोकस किया है।
Posted By – R.S