Categories
Entertainment

Kanguva Box office Collection: कंगुवा फिल्म बस 60 करोड़ ही पूरी भाषा मे कमा पायी ?

Categories
Entertainment

Kanguva Collection 10th Day,S ; बॉक्स आफिस पर बहुत बुरी तरह कंगुवा के फ्लाप होने की राह नजर पर है2024?

Kanguva Movie Collection : साउथ कांगुवा एक महंगे बजट की मूवी बनाई गई थी ये फिल्म बॉक्स आफिस पर अच्छा प्रदशन करने मे नाकाम रहा है। ये फिल्म पहले हफ्ते की धीमी कमाई के बाद ये फिल्म का दूसरा हफ्ता मे भी बेहद कमजोर प्रदर्शन रहा है।

सूर्य और बॉबी देओल की ये फिल्म कांगुवा, जो की इसमे पुनर्जन्म पर आधारित एक कहानी के साथ बड़े बजट मे बनाई गई थी, बॉक्स आफिस पर उम्मीदों के मुताबिक कुछ खास प्रदशन नही कर पाया है। ये फिल्म का बजट लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई थी । जो इसे एक मेगा प्रोडक्सन बनाता है। हालांकि बड़े पैमाने पर रिलीज होने के बावजूद फिल्म का कलेक्शन कुछ रूप मे नही हो पाया है,

पहले हफ्ते की शुरुआत कलेक्शन :

कांगुवा फिल्म की बात करे तो ये पहले हफ्ते मे 64.3 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर ही पायी है, ये फिल्म बड़े बजट को ध्यान मे रखते हुए यह बहुत बड़ा आंकड़ा बेहद निराशाजनक है। जब एक फिल्म 350 करोड़ के बजट से बनाई जाती है। तो ये उसके बॉक्स आफिस प रज्यादा कलेक्शन की उम्मीद होती है। लेकिन ये फिल्म की शुरुआती गति धीमी नजर दिखाई दे रही थी।

कंगुवा के दूसरे हफ्ते :

इस फिल्म की बात करे तो ये दूसरे सप्ताह मे और भी कमजोर होता दिखाई देता गया, इसके शुरुआती आंकड़ो के मुताबिक फिल्म ने 10वे दिन केवल 68लाख रुपये का ही बस कलेक्शन कर पाया है। इस फिल्म का रुचि और दर्शको मे उत्साह का घाट चुका है, जिसके कारण इसका कलेक्शन लगातार गिरता ही जा रहा है।

कंगुवा फिल्म बहुत कम बजट कमाई :

फिल्म की कुल कमाई की बात करे तो ये 66.64 लाख रुपये ही कमाई कार पाई है जोकि इसके बड़े बजट के हिसाब से बेहद कम है, अगर यह फिल्म बॉक्स आफिस पर अपनी लागत वसुलाने मे नाकाम रहती है, तो यह एक बड़ी असफलता के रूप मे देखि जाएगी। इस धीमी कमाई का कारण ये फिल्म की कमजोर स्क्रिप्ट, दर्शको की नकारात्मक प्रतिक्रिया को माना जा रहा है।

कंगुवा का कमजोर बॉक्स आफिस प्रदर्शन फिल्म ने निर्माताओ के लिए एक बड़ा झटका है। फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित थी जो, की आमतौर पर दर्शको को काफी अच्छी लगती है, लेकिन इस बार यह दर्शको को आकर्षित करने मे असफल रहा है। इसके अलावा सूर्या और बॉबी देओल जैसे बड़े सितारे के बावजूद ये फिल्म दर्शको की बीच किसी भी प्रकार का उत्साह नही पैदा कर पायी इस फिल्म करे कलेक्शन को देखते हुए इसके 100करोड़ तक भी पहुचने मे नाकाम नजर दिखाई दे रहा है।

Posted By – R.S

Categories
Entertainment

Box office: सिंघम अगेन की गिरावट को देखते हुए मूवी नो-प्राफ़िट- नो-लॉस की स्थिति मे ये फिल्म सिंघम अगेन?

Box office Report : अजय देवगन, करीना कपूर,रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ स्टार फिल्म सिंघम अगेन रिलीज हुआ है जोकि अभी सिनेमा घरो मे बहुत तेजी से ही चल रहा है रोहित शेट्टी की ओर से निर्देशक मूवी को देखने आ रहे है, कॉप यूनिवर्स ने वर्ल्डवाइड 358.75 करोड़ का कलेक्शन अब तक किया है सिंघम अगेन वही भारत ने फिल्म ने 236.95 करोड़ कमा लिए है।

अजय देवगन की फिल्म :

सिंघम अगेन मूवी की बात करे तो ये बजट की 320 करोड़ रुपये की बजट मे बनाया गया है जिसमे प्रिंट और पब्लिसिटी पर 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए है। जिससे कुल लागत 340 करोड़ रुपये हो गई है। और हाल ही मे भूल-भुलाया 3 के साथ आमना-सामना से फिल्म के बीजनेश मे थोड़ी गिरावट आई है। इस वक्त फिल्म मे नो-प्राफ़िट, नो-लॉस की स्थिति मे है, और भारत मे बॉक्स आफिस पर सेमी-हिट का फैसला हासिल कर चुकी है, हालांकि उम्मीद की थी आने वाले दिनो मे मूवी क्लीन स्वीप हिट बनेगी

मूवी हिट या फ्लॉप?

अजय देवगन की सिंघम अगेन अभी भी बॉक्स आफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है, जहा हर दिन कॉप यूनिवर्स करोड़ो मे कमाई कर रहा था। वही अब यह लाख मे सिमट गया है । अब आगे देखना है की मूवी आगे चल के हिट होता है की फ्लॉप।

Posted By – R.S

Categories
Entertainment

Jr NTR, ‘देवरा: पार्ट 1’ के पाचवे दिन की बॉक्स आफिस की कमाई,

Junior NTR की ये ” देवरा ” मुवी की बात करे तो ये शुक्रवार को शीनेमा घरो मे रिलीज हुई थी और पहले ही दिन ये फिल्म ने जबर्दस्त कमाई किया है, पहले ही दिन की कलेक्शन की बात करे तो दमदार बना रहा मगर कम के दिन शुरू होते ही फिल्म बॉक्स आफिस पर डगमगाती नजर आई पड़ी थी ।

मगर अब देवरा मुवी की बात करे तो एक बार फिर से एक बार बॉक्स आफिस पर दमदार कलेक्शन के तैयारी मे है, और इसका इशारा मंगलवार की फिल्म के कलेक्शन से मिल रहा है। लेकिन सोमवार को अचानक से बॉक्स आफिस पर गिरती नजर आई ‘देवरा’ की कमाई की बात करे तो मंगलवार को थोड़ी बेहतर नजर दिखाई दी थी ।

देवरा’ की सोमवार की बेहतर कलेक्शन :

देवरा’ ने सोमवार को करीब 13करोड़ रुपये का ही पूरे इंडिया कलेक्शन कर पाई थी, मगर मंगलवार को जूनियर एंटियर की फिल्म ने पांचवे दिन, तकरीबन 13.52 करोड़ रुपये कमाई कर पाई है। इसके साथ फिल्म का टोटल नेट इंडिया कलेक्शन 200रुपये के बहुत करीब पहुच गया है।

‘देवरा’ ने हिन्दी वर्जन मे सोमवार को 4.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि मंगलवार की बात करे तो ये फिल्म ने हिन्दी वर्जन की कमाई 5करोड़ रुपये के करीब पहुची है,फाइनलिय आंकड़े की बात करे तो बाद मे हिन्दी मे ‘देवरा‘ का कुल कलेक्शन 39.45करोड़ रुपये के करीब पहुच गया है।

‘देवरा’ मुवी को छुट्टी की फायदा :

2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन की कलेक्शन के बात करे तो नेशनल हलिडे रहती है, ‘देवरा’ को बहुत बड़ा फायदा हो सकता है। और बुधवार की छुट्टी होने की वजह से मंगलवार को फिल्म के इवानिंग शोज की आक्युपेशी बड़ी और इसीलिए कलेक्शन बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। बुधवार को नेशनल हलिडे के दिन भी फिल्म की अच्छी ख़ासी कलेक्शन कर सकती है।

वर्ल्डवाइड बॉक्स आफिस पर ‘देवरा’ का पूरा अब तक का कलेक्शन 350करोड़ ही कमाई कर पाई है हालांकि विकेंड के बाद ही ‘देवरा’ की कमाई बहुत तेजी से ही गिरता नजर दिखाई दिया साउथ मे फिल्म के ‘टेलगु वर्जन’ को पहले मे पहले ही 3 दिनो मे जितनी आड़ियांश मिली, लेकिन सोमवार से बहुत कम रह गई, ‘देवरा’ की कमाई मे अभी बी बड़ा हिस्सा तेलुगू वर्जन का ही है, लेकिन जल्द ही हिन्दी कलेक्शन ‘देवरा’ की कमाई मे बड़ा योगदान देता नजर आ रहा है। फिल्म को कास्ट बालीवुड स्टार्स सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर के होने का बहुत फायदा भी मिल रहा है ।

Posted By – Msp

Categories
Entertainment

जूनियर NTR और सैफ का जबर्दस्त एक्सन से भरपुर धूम मचाने आ रहा है, बॉक्स आफिस पर बहुत जल्द ये मूवी ( DEVARA ) ?

Categories
Entertainment

मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत हुआ है।या फिर सुसाइड या हादसा अभी तक कुछ भी नही पता चल पाया है। 24 घंटे मे अब तक क्या हुआ है?

Categories
Entertainment

Maalik: ‘स्त्री 2 ‘ की वजह से क्रेडिट के जंग में राजकुमार राव जा सही पड़ा पत्ता, मिली बहुत बड़ी मसाला एक्सन फिल्म के लिए राजकुमार राव ने किया ?

Categories
Entertainment

Stree 2 Box Office Collection Day 9: नहीं थम रहा स्त्री 2, का आतंक, नौवे दिन हुई ताबड़तोड़ कमाई

stree 2 Box Office Collection Day 9: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2, का आतंक अब भी जारी है. आइए जानते है की फिल्म ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है.

Stree 2 Box Office Collection Day 9:

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 दर्शको का भरपूर मनोरंजन कर रही है. डायरेक्टर अमर कौशिक की ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. कमाई की मामले मे स्त्री 2 हर दिन नए रिकार्ड अपने नाम कर रही है.

साल 2018 मे आई स्त्री के सिक्वल स्त्री 2 ने 15 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों मे दस्तक दी थी और तब से लेकर अब तक फिल्म का कहर जारी है. फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे है और नतीजा ये निकाल रहा है कि फिल्म कमाई कि रिकार्ड तोड़ रही है और बना रही है फिल्म गुरुवार, 22 अगस्त को 300 करोड़ क्लब मे शामिल हो गयी थी. वही हम आपको शुक्रवार, 23 अगस्त के कलेक्शन के बारे मे बता रहे है.

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 9

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव कि फिल्म स्त्री 2 ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. फिल्म अब हर दिन के कलेक्शन का साथ अपने कलेशन मे इजाफा कर रही है. सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर अमर कौशिक कि इस हरार कामेडी फिल्म ने शुक्रवार [ नौवे दिन ] को रात 10.30 बजे तक 16.50 करोड़ कि कमाई कर ली है. हालांकि ये अभी शुरुवाती आंकड़े है इनमे फेरबदल हो सकता है .

टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 324 करोड़ रुपये

अपनी रिलीज के आठवे दिन स्त्री 2 300 करोड़ क्लब मे शामिल हो गयी थी. फिल्म ने गुरुवार तक टोटल 308 करोड़ रुपये कि शानदार कमाई कर ली थी. वही शुक्रवार को 16.50 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ फिल्म कि कुल कमाई 324 करोड़ रुपये हो चुकी है. वही आठ दिनो मे फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 428 करोड़ रूपये हो चुका है.

स्त्री 2 कि कास्ट

साल 2018 मे रिलीज हुई फिल्म स्त्री हिट साबित हुई थी. वही 6 साल बाद आया स्त्री का सिक्वल तो ब्लॉकबस्टर साबित हो गया है. स्त्री 2 का बजट सिर्फ 60 करोड़ है . फिल्म ने अपने बजट से 5 गुना ज्यादा कमाई कर ली है और फिल्म का अभी नौवा दिन ही है. फिल्म आने वाले दिनो मे और भी रिकार्ड तोड़ेगी. बता दे कि स्त्री 2 मे श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के आलवा पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी अहम रोल मे नजर आ रहे है .

Posted By – Msp

Exit mobile version