Categories
Auto

NEW KTM Bike: नए फीचर्स के साथ और नए वर्जन के साथ और 200cc मे लॉन्च और प्राइस जाने?

KTM Bike : केटीएम बिके की पापुलर सपोर्ट बिके करे तो RC 200 को न्यू 2025 वर्जन मे लॉन्च कर दिया गया है था। जिसमे की कई एडवांस फीचर्स और टेक्नोलाजिकल अपडेट्स भी शामिल है। इन सभी बदलाव के साथ बाइक अब पहले से ज्यादा स्मार्ट और राइडर-फ्रेंडली हो गई है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.54लाख रुपये है। गौरतलब है की इस अपडेट के साथ RC 200 की कीमत मे 12 हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

NEW KTM अपडेट फीचर्स :

5-इंच कलर TFT डिस्प्ले: अब RC200 मे पहले की LCD स्क्रीन की जगह 5-इंच की कलर TFT स्क्रीन दी गई है,जो KTM के 200DUKE जैसे हाई-एंड माडल्स से ली गई हाई। यह स्क्रीन स्क्रैच-रेसिस्टेट हाई और बेहतर डे-टाइम विजिबिलिटी देती हाई।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी: राइडर अब TFT डिस्प्ले के जरिये काल नोटोफिकेसन,म्यूजिक कंट्रोल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे स्मार्ट फीचर्स का फायदा उठा सकता है।

4-वे स्विचगियर: सभी कनेक्टिविटी और डिस्प्ले फंसन का कंट्रोल करने के लिए नया और यूजर-फ्रेडली 4-वे स्विचगियर दिया गया है।

न्यू कलर आप्शन: बाइक को अब एक नया मेटैलिक ग्रे रंग मिला है, जो ब्लू और ब्लैक आप्शन के साथ उपलब्ध है।

इंजन और पर्फामेंस :

2025 KTM RC 200 मे पहले जैसा ही बरोसेमंद 199.5cc का सिंगल-सिलेन्डर, लिक्विड-कुल्ड इंजन भी दिया गया है। जोकि 25.4bhp की पावर और 19.5 Nm का टार्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबक्स से जोड़ा गया है। जिससे स्मूद पर्फामेंस मिलती है। बाइक का चेसिस पहले की तरह मजबूत स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित है, जो राइडिंग के दौरान स्थिरता और मजबूती प्रदान करता है।

सस्पेंशन सेटअप की बात करे तो इसमे आगे की तरफ WP Apex USD फॉक्स और पीछे की तरह मोनोशक सस्न्पेंशन दिया गया है। जो हर तरह की सड़क पर बेहतर कंट्रोल और आराम देता है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट मे 320mm और रियर मे 230mm डिस्क ब्रेक्स दिए गए है,साथ ही सुरक्षा के लिए डुअल-चैनल ABS को स्टैंडर फीचर के रूप मे शामिल मे दिया गया है।

Posted By – MSP

Categories
Auto

New Mahindra Bolero 2025 Car, एडवांस टेक्नॉलजी से लैस आ रही है,न्यू मॉडल बोलेरों?

New Mahindra Bolero and car Features 2025:

न्यू कार्स
न्यू कार्स

Mahindra Bolero कि ये 9 सीटर वाली कार्स कि फीचर्स के बारे मे बात करे तो Semi-digital instument consol and Bluetooth-endled Music System के साथ-साथ USB कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी मिलने वाला है इसमे वही इसकी सेफ़्टी कि बात करे तो आप सबको ये कार मे Six airbags, electronic stability control, tire Pressure monitoring, hill start assist, rear view Camera and Sensors, traction control और इस कार्स मे ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर भी सामील होंगे

New Mhindra Bolero 2025 Car Price:

न्यू कार्स

इस महिंद्रा कार्स कि बात करे तो आप सबको इसमे 4 वेरिएंट मिलने वाले है। बी2, बी4, बी6 एयूआर बी6 ओ एमई उपलब्ध होने वाला है। और इस महिंद्रा कि कीमत होनी वाली है लगभग 9.79लाख रुपये से शुरू हो रही है और इसका टॉप कीमत 10.91 लाख रुपये होने वाला है। इस बोलेरों मे 3 वेरिएंट मे उपलब्ध है, जिसमे बोलेरों बी4 बेस माडल है और महिंद्रा बोलेरों बी6 आप्शनल टॉप माडल है। एडवांस टेक्नॉलाजी के साथ इटालिश डिजाइन मे आयी है, New Mahindra Bolero 2025 Car मिलेंगे आप सबको बेस्ट फीचर्स।

Posted By – MSP

Categories
Auto

2 मिनट मे कार से जहाज बनाने वाली ये कार अगले साल धमाल मचाने आ रही है।

Categories
Home

हैदराबाद के Lungs कहे जाने वाले जंगल को नस्ट कर रही है वहाँ की गोरमेंट

Categories
Auto

BMW,HONDA : न्यू कार्स BMW,HONDA जैसे कंपनी अड्वान्स फीचर्स वाली कार्स लॉन्च करनी वाली है?

Categories
cricket

IND VS PAK : चैपियंस ट्रॉफी 2025 जोकि दुबई मे इंडिया और पाकिस्तान के बीच हो रहे मैच मे इंडिया ने पाकिस्तान को 6विकेट से हरा दिया?

Categories
cricket

2025 चैम्पियंस ट्रॉफी: चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने पहुचे भारतीय टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी और कोंच भी साथ मे ?

Categories
Auto

SUV, Brezza: न्यू मारुति अपने दमदार और सुरक्षा से लैस ये धासु फीचर्स वाली ये कार्स ?

Categories
Tech

Iphone SE 4 : शानदार फीचर्स के साथ एक बार फिर से एप्पल ने अपना मोबाइल लॉन्च किया?

Categories
Auto

Ultraviolette Bike: न्यू इलेक्ट्रिक सुपर बाइक लॉन्च, भारत मे एक बार फिर दमदार फीचर्स से लैस, 323Km की रेंज

आए दिनो मे भारत मे देखा जाए तो इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है। जिससे कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनी भी अपने नए वेरिएंट को भी मार्केट मे पेश करने मे लगे है। अब ये Ultraviolette ने ही अपनी नई F77 Super Street Electric Bike लॉन्च की है ये बाइक शानदार राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए कई सारे इसमे फीचर्स भी दिये गए है। और यह बाइक Standard और Recon दो वेरियंट मिस्टर उपलब्ध की गई है। इस बाइक को हाई-परफ़ामेंस इलेक्ट्रिक बाइक की शुरूआती कीमत देखा जाए तो इस बाइक की कीमत 2.99 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम ) प्राइस रखी गई है ।

F77 Super Street सेफ़्टी फीचर्स और डिजाइन :

इस बाइक मे देखा जाए तो कुछ अलग टाइफ का एडवांस फीचर्स से लैस है, ये बाइक Ultraviolette F77 Super Street मे 3 लेवल ट्रेकशन कंट्रोल भी दिया गया है। जोकि विभिन्न परिस्थितियो मे भी बेहतर ग्रिप कंट्रोल सुनिच्त करता है। और राइडिंग अनुभवी लोगो को और जादा कस्टमाइज करने के लिए 3 राइडिंग मोड भी दिया गया है। और इसके अलावा 10 लेवल रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम बैटरी एफ़िशिएंशी बढ़ाने मे मदद भी करता है । सेफ़्टी को और मजबूत बनाने के लिए इसमे हिल-होल्ड असिस्ट और ABS मोड जोड़ा गया है, जो उचाई वाले रास्तो और इमरजेंसी ब्रेक लगाने की स्थिति मे स्थिरीता बनाए रखते है।

डिजाइन : इस बाइक मे हैंडलबार और हेडलाइट को भी अपग्रेड किया गया है, जिससे इसका एयरडायनामिक्स बेहतर हुआ है। और इसमे अब 5इंच TFT डिस्प्ले भी दिया गया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी स्पोर्ट भी करेगा ।

बैटरी रेंज, F77 :

इस सुपर बाइक मे 10.3kWh का दमदार बैटरी पैक दिया गया है, जो फूल चार्जिंग होने पर 323 किलोमीटर की क्लेम्ड रेंज प्रदान करता है, इस इलेक्ट्रिक बाइक मे 30kw की मोटर लगी है जो 40.2hp की पावर और 100Nm का टार्क जनरेट करती है । यह बाइक पावरफूल और इसकी टॉप स्पीड 155 किलोमीटर प्रति घंटा है। और ये बाइक लंबी दूरी को चंद लम्हो मे और हाई-स्पीड मे तय करेगी ।

ब्रेकिंग सिस्टम-कलर आप्शन :

इस बाइक के फ्रंट मे USD फ्रंट फॉक्स और रियर मे मोनोशाक सस्पेंशन भी दिया गया, जोकि रास्तो मे भी स्मूथ और राइडिंग अनुभव प्रदान करता है और बेहतर सेफ़्टी और ब्रेकिंग पर्फामेंस के लिए दोनो पहिये मे सिंगल डिस्क ब्रेक का उपयोग किया गया है, जिससे तेज रफ्तार पर भी बेहतरीन कंट्रोल कर सकता है, इस बाइक मे 17-इंच के व्हील्स भी दिये गए है, जो राइडिंग एक्सपीरियंस के लोगो को अपने तरफ ज्यादा आकर्षक करेगी।

और कलर की बात करे तो इसमे आप सबको 4 आकर्षक रंगो मे पेश किया गया है, जिससे बाइक राइडर लोग अपने मन पसंद से चुन सकते है इस बाइक को ।

डिलिवरी डिटेल्स :

इस बाइक की बात करे तो कंपनी F77 Super Street की बुकिंग 1 फरवरी से शुरू कर सकती जबकि डिलिवरी आप सको मार्च 2025 से स्टार्ट हो जाएगी, Ultraviolette F77 Super Street अपने दमदार पर्फामेंस एडवांस टेक्नॉलजी और शानदार रेंज के साथ सभी भारतीय इलेक्ट्रिक बाइक नए सेगमेंट की तैयारी चल रहा है ।

Posted By – Msp

Exit mobile version