चीन मे मंगलवार को कनाडा पर सरक्षरणवाद का आरोप लगाया, क्योकि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने चीनी निर्मित इलेक्ट्रिक वाहन के आयात पर 100% टैरिफ लगाया है। जो चीनी ईवी पर अमेरिकी शुल्को से मेल खाता है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने कहा की टैरिफ वैश्वक औघोगिक और आपूर्ति शृखलाओ की स्थिरता को बाधित करेगा । चीन-कनाडा आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को गंभीर रूप से प्रभावित करेगा और दोनों देशो के उघमो के हितो को निकसान पाहुचाएगा ।
इसने एक ब्यान मे कहा, है चीन इस बात से द्रढता से अंसतुष्ट है और इसका विरोध करता है । ब्यान मे कहा गया, कनाडा का दावा है की यह मुक्त व्यापार और ( विश्व व्यापार संगठन ) नियमो के आधार पर बहुपक्षीय व्यापार प्राणाली का समर्थन करता है । लेकिन इसने साफ़तौर पर डब्ल्यूटीओ के नियमो का उल्लंघन किया । और ऐलान किया है की यह अंधाधूध रूप से व्यक्तिगत देशो का अनुसरण करके एकतरफा टैरिफ उपाय करेगा । यह विशिष्ट व्यापार संरक्षणवाद है।
मंत्रालय ने कनाडा से तुरंत अपने गलत अभ्यासो को सुधारने” का आग्रह किया और कहा की बीजिंग चीनी कंपनीयो के अधिकारो और हितो की रक्षा के लिए कोई भी जरूरी उपाय करेगा । कनाडा की घोषणा रविवार को ट्रूडो और कैबिनेट मंत्रियो के साथ एक बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन द्वारा प्रोत्साहन के बाद हुई । सुलिवन ने मंगलवार को बीजिंग का अपना पहला दौरा शुरू किया ।
चीनी अधिकारी संभवत: सुलविन के साथ अमेरिकी टैरिफ के बारे मे चिंता उठाएंगे क्योकि बीजिंग कोविड-19 महामारी से प्रभावित अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की कोशिश मे है। मई मे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीनी इलेक्ट्रिक वाहनो,एड्वास्ड बैटरी, सोलर सेल्स, स्टील, एल्यूमिनियम और चिकित्सा उपकरणो पर प्रमुख नए टैरिफ लगाए ।
एक चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मंगलवार को कनाडा से, आर्थिक और व्यापार मुद्दो को राजनीतिक नही बनाने” का आग्रह किया ।
प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, वहीं का बढ़ता हुआ इलेक्ट्रिक वाहन उद्दोग निरंतर टेक्नोलाजिकल इनोवेशन, एक अच्छी तरह से स्थापित औद्दोगिक और सप्लाई चेन और पूर्ण बाजार प्रतिस्पर्धा का नतीजा है।
ट्रूडो ने कहा है की कनाडा चीनी स्टील और एल्यूमिनियम पर 25% का टैरिफ लगाएगा । उन्होने कहा की चीन जैसे देशो ने वैश्विक बाजार मे खुद को एक अन्यायपूर्ण लाभ देने का विकल्प चुना है।
कनाडा मे इस समय आयात किए जाने वाले एकमात्र चीनी निर्मित ईवी टेस्ला के है, जो कंपनी के शंघाई कारखाने मे बने है । हालांकि अमेरिकी या जर्मनी मे अपने कारखानो से कनाडा की आपूर्ति पर स्विच करके टैरिफ से बच सकती है ।
चीनी ब्रांड आभि तक कनाडा मे कोई बड़े खिलाड़ी नही है हालांकि, चीनी ईवी दिग्गज BDY ने इस साल की शुरुआत मे एक कनाडाई कप्रोरेट यूनिट की स्थापना की । और संकेत दिया है की वह अगले साल की शुरुआत मे कनाडाई बाजार मे एंट्री करने का इरादा रखता है । चीनी फार्म सिर्फ 12,000 डॉलर से कम मे ईवी बेच सकती है । चीन के सोलर सेल प्लांट और स्टील और एल्यूमिनियम मिलो मे दुनिया की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त क्षमता है चीनी अधिकारियों का तर्क है की उनका उत्पादन कीमते कम रखता है । और ग्रीन इकोनामी मे शिफ्ट करने मे मदद करेगा ।
ट्रूडो ने नए टैरिफ के बारे मे कहा, हम इसे दुनिया भर की अन्य अर्थव्यस्थाओ के साथ अलाइन कर, समानतर बना रहे है । जो मानते है की यह एक चुनौती है जिसका सामना हम सभी कर सकते है जब तक हम सभी नीचे नहीं पहुँचना चाहते, और हमे खड़े होना होगा ।
उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने कहा की कनाडा चीनी बैटरी, बैटरी पार्ट्स, सेमीकंडक्टर, महत्वपूर्ण खनिज, धातु और सौर पैनलो पर संभावित टैरिफ के बारे मे 30दिनो का परामर्श भी शुरू करेगा । फ्रीलैंड ने कहा, चीन के पास हमारे उद्दोग को पंगु बनाने के लिए जानबूझकर राज्य-निर्देशित अतिरिक्त क्षमता और अधिक आपूर्ति की नीति है। हम बस अपने ईवी क्षेत्र मे ऐसा होने नही देंगे, जिसने इतनी उम्मीद रखी है ।
Posted By – Msp