Category: Home
Your blog category
Daughter Surprise Gift To Father ;पापा को गिफ्ट देने कि खुशी बेटी के चेहरे पर देखते ही बन रही है l साथ ही पापा का रिएक्शन भी दिल छु लेने वाला है l यह विडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे है l
पिता अपने बच्चो का कैरियर बनाने और उनकी हर ख़्वाहिश को पूरा करने मे कोई कसर नहीं छोड़ते है l ऐसे मे जब बच्चे अपने पैरेंट्स के लिए कुछ अच्छा कराते है या उन्हे स्पेशल महसूस कराते है। तो वो उनके लिए प्राउड मोमेंट बन जाता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है । जो ना सिर्फ दिल को छु लेने वाला बल्कि इमोशनल कर देने वाला भी है।
दरअसल ये वीडियो आप देखेंगे की कैसे एक बेटी अपने पिता को कार गिफ्ट करती है ,और पीता की खुशी देखने लायक रहती है। यह विडीयो दर असल कार शोरूम का है। सेल्समैन जब कार की चाभी पिता को देता है। तो बेटी खुशी से झूम उठती है। वो खुशी के मारे ताली बजाती और हसती नजर आती है।
यह इमोशनल मोमेंट खत्म तब होता है जब कार के ऊपर से लाल रंग का कपड़ा हटाया है। माँ और पीता दोनों बेटी के इस सरप्राइस गिफ्ट को देखकर बेहद खुश नजर आते है। पिता कार को खुद चलाकर शोरूम से घर लेकर जाते है। पिता और बेटी का यह खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इसे अब तक 4 मिलियन से अधिक व्युज भी मिल चुके है ।
ये वीडियो हो रहा है, वायरल :
साथ ही कई सेलेब्स समेत ढाई लाख से अधिक लोगो ने इसे लाइक किया है इस वीडियो को इंस्टाग्राम के हैंडल @naughtyworld पर शेयर किया गया है। कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेन्ट भी किया है। एक यूजर्स ने लिखा है-ये हमारी पीढ़ी है। दूसरे यूजर्स ने लिखा है। बस मैं भी इस पल-को जीना चाहती हूँ ।
Posted By – Msp
Motorola ने अपने Moto जी series के नए फोन, ये Moto फोन Moto G55 और G35 5G के तौर पर लॉन्च किए गए है। Moto G35 ने कंपनी के एंट्री लेवल 5G सेगमेंट फोन ले तौर पर एंट्री ली है । जबकि कंपनी का Moto G55 5G स्मार्टफोन मिड-रेंज सेगमेंट मे एक अच्छा फोन माना जा रहा है ।
Moto G55 5G प्राइस :
Moto का ये स्मार्टफोन में एक 6.5-इंच की IPS LED डिस्प्ले मिलती है,जो FHD+रेजोल्यूशन के साथ साथ 120Hz रिफेश रेट सपोर्ट करती है । फोन मे Dimensity 7025 प्रोसेसर मिलता है । यह पहले Moto जी64 मे भी देखा जा चुका है। फोन को 4GB/8GB और 12GB रैम के साथ लॉन्च किया गया था । इसके अलावा इसमे 128GB/256GB स्टोरेज मिलती है। फोन मे एक 5000mAh की बैटरी भी साथ मे मिलती है । जो 30w के रैपीड़ चार्जिंग से लैस है।
फोटोग्राफी की बात करे तो आपको एक 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है जो सेल्फी आदि के लिए बेहतरीन माना जाता है । इसके अलावा फोन मे एक OIS से लैस 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन मे एक 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस भी है । फोन की कीमत 249 यूरो है। आप इस फोन को कई शेड मे खरीद सकते है ।
Moto G35 5G का प्राइस और स्पेक्सन :
Moto जी35 5जी का ये स्मार्टफोन मे एक 6.72-इंच की LED डिस्प्ले मिलती है, फोन मे HD+रेजोल्यूसन भी मिलता है यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है । इसके अलावा स्मार्टफोन मे Unisoc t760 प्रोसेशर भी मिलता है फोन मे 4GB रैम के साथ 128GB/256GB स्टोरेज भी मिलता है। फोन मे एक 5000mAh की भी बैटरी 18w की चार्जिंग के साथ मिलती है।
फोटोग्राफी की बात करे तो इस फोन मे आपको एक 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन मे एक 50MP का मेन कैमरा भी है और एक 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस मिलता है इस फोन को भी आप कई सेड़ मे खरीद सकते है । इस फोन की प्राइस की बात करे तो 199 यूरो है ।
दोनों ही डिवाइस की बात करे तो Hello UI एंड्राइड 14 के साथ लॉन्च किया गया है इसके अलावा दोनों ही फोंस मे Dolby/ Atmos के साथ आने वाला डुअल स्पीकर मिलते है। फोन्स मे 3.5mm Audio Jack भी मिलता है । इसके अलावा आपको एक माइक्रोएस्दि कार्ड सपोर्ट भी मिलता है । फोन मे साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर भी है । इसके अलावा दोनों ही फोन्स मे IP54 की रेटिंग भी मिलती है ।
Posted By – Msp
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभामनाए
BSNL की ओर से 4G और 5G यूजर्स को सपोर्ट करने वाली ओवर द टॉप यानी OTA सर्विस को लांच किया गया है l साथ ही USIM को लांच किया गया है तो आइए जानते है की बीएसएनएल की नयी सर्विस क्या है ? साथ ही यह कैसे काम करती है ? इसके अलावा इसका आम यूजर्स पर क्या असर पड़ेगा
BSNL की तरफ से 4G सर्विस लांच की तैयारी पूरी कर ली गयी गयी है l बीएसएनएल कि तरफ से 4G और 5G यूजर्स के लिए एक नया सिम लांच किया जा रहा है, जिसे USIM के नाम से जाना जा रहा है l सवाल उठता है कि आखिर क्यू यू सिम है क्या और इसके फायदे क्या है ? तो बता दे कि जियो 4G और 5G मे जियो और एयरटेल से मुकाबले मे पीछे नहीं रहना चाहती है l यही वजह है कि कंपनी टेक्नोलाजी केआर स्तर पर खुद को एडवांस बना रही है, जिसके लिए बीएसएनएल कि ओर से 4G और 5G यूजर्स के लिए USIM लांच कर रही है l
क्या है USIM ?
USIM को यूनिवर्सल सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी मॉड्यूल कहते है एलआईएस सिम कार्ड मे एक छोटी सी चिप लगी होती है, जो इसे आम सिम कार्ड से अलग बनती है l इस सिम कार्ड मे यूजर्स की जानकारी स्टोर होती है l साथ ही यह देखने मे दूसरे सिम कार्ड की तरह होता है l लेकिन यूसीम ज्यादातर सिक्योर माना जाता है l इस सिम अथेंटिकेशनऔर वैलिडेशन आसान होता है l है यू सिम BSNL की ओर से 4G और 5G यूजर्स के लिए लाया जा रहा है l इसका सबसे बड़ा फायदा यह होने वाला है कि अगर आप BSNL का 4G सिम खरीदते है तो BSNL केआई 5G सर्विस के लिए आपको नया सिम कार्ड नहीं लेना होगा l मतलब यह सिम कार्ड 4G और 5G दोनों नेटवर्क के साथ कंपेटिबल होगा l
BSNL कि नई सर्विस लांच
भारत संचार निगम लिमिटेड यानि BSNL कि ओर से घरेलू कंपनी दूरसंचार विकास फर्म पायरो होल्डिंग्स के सहयोग से विकसित किया है l यह बीएसएनएल 4G और 5G रेडी ओटीए प्लेटफार्म भारत के BSNL यूजर्स के लिए एक नई सुविधा होगी l BSNL की ओर से नया 4G और 5G रेडी ओवर द एयर [OTA] और यूनिवर्सल सिम [USIM] प्लेटफार्म शुरू कर दिया गया है l एसा माना जा रहा है कि इससे बीएसएनएल कि सर्विस मे सुधार होगा l साथ ही पहले के मुक़ाबले मे कनेक्टिविटी बेहतर होगी l बीएसएनएल ने चंडीगढ़ मे इस प्लेटफार्म का उदघाटन किया और तमिलनाडू मे तिरुचिरापल्ली मे एक आपदा रिकवरी साइट बनाई l
कब शुरू होगी 4G सर्विस
रिपोर्ट कि माने, तो मार्च 2025 तक 4G सर्विस को रोलआउट किया जा सकता है l साथ ही अगले 6 से 8 माह मे पूरे देशभर मे 4G सर्विस शुरू किया जा सकता है l इसका लक्ष्य 2025 रखा गया है जबकि साल 2025 तक BSNL 5G सर्विस को रोलआउट किया जा सकता है एसा मानना है कि bsnl के सस्ते डेटा और कालिंग कि मदद से ग्रामीण भारत मे डिजिटल गैप को खतम किया जा सकेगा l यह पीएम मोदी के आत्म निर्भर भारत कि दिशा मे एक कदम होगा l
टावर लगाने का कम तेजी से शुरू
बीएसएनएल ने हिमाचल प्रदेश और यूपी वेस्ट जैसे सर्किलों मे 15,000 नेटवर्क टावर लगा दिये है l कंपनी इस साल अक्टूबर तक मोबाइल टावर कि संख्या को बढ़ाकर 80,000 कर सकती है l कंपनी ने देशभर मे 4G सर्विस के लिए नए मोबाइल टावर लगा रहा है इनकी संख्या 9,000 से ज्यादा हो गयी है l इनमे से सबसे ज्यादा मोबाइल टावर 6,000 को पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा मे लगाया गया है l
Posted BY – Msp
मारुति स्विफ्ट के आगे बलेनो, टिगोर i20, इगनिस, कामेट की बोलती बंद हो चुकी है इसका माइलेज 26kmpl का है आइए इसकी डिटेल जानते है l जुलाई 2024 मे भारतीय हैचबैक कार बाज़ार ने काफी उतार चढ़ाव देखा l इस दौरान कुल बिक्री मे पिछले साल की तुलना मे 15.13 की गिरावट दर्ज की गयी है l जुलाई 2023 मे जहा 97,595 कारे बिकी थी, वही इस साल यह संख्या घटकर 82,831 रह गयी l यानि 14,764 कम कारे बिकी l हालांकि, इस दौरान कुछ कारो ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, तो कुछ की बिक्री मे भारी गिरावट आई l आइए जरा विस्तार मे इसकी बिक्री डिटेल्स जानते है l
मारुति स्विफ्ट की बादशाहत बरकरार
भारतीय कार बाजार मे सबसे पसंदीदा कारो मे से एक मारुति स्विफ्ट ने जुलाई 2024 मे भी अपनी बादशाहत बरकरार रखि l इस दौरान 16,854 कारे बिकी, लेकिन पिछले साल की तुलना मे यह 5.82 प्रतिशत की गिरावट है l इस साल 1,042 कारे कम बिकी l फिर भी मारुति स्विफ्ट की बाजार मे हिस्सेदारी 20.35 प्रतिशत रही, जो बताता है की बाजार मे गिरावट के बावजूद लोग इसे पसंद कर रहे है l
मारुति वैगनार ने मारी बाजी
दूसरी तरफ मारुति वैगनार ने जुलाई 2024 मे शानदार प्रदर्शन किया l इसकी बिक्री मे पिछले साल की तुलना मे 24.83 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुयी l इस दौरान 16,191 कारे बिकी, जो पिछले साल से 3,221 ज्यादा है इस अछे प्रदर्शन की वजह से वैगनार की बाजार मे हिस्सेदारी बढ़कर 19.55 प्रतिशत हो गयी l जहा ज़्यादातर कारो की बिक्री मे गिरावट आई, वहा वैगनार ने अच्छा प्रदर्शन किया l
मारुति बलेनों की धूम कम हुयी
मारुति बलेनो की बिक्री मे इस बार गिरावट आई है l जुलाई 2024 मे सिर्फ 9,309 करे ही बिक पायी, जो पिछले साल की तुलना मे 44.34 प्रतिशत कम है l पिछले साल की तुलना मे इस बार 7,416 कारे कम बिकी l इससे बलेनो के बाजार मे हिस्सेदारी भी घटकर 11.24 प्रतिशत रह गयी l मारुति आल्टो की बिक्री मे बढ़ोत्तरी हुयी l इस बार 7,353 कारे बिकी, जो पिछले साल से 254 ज्यादा है l
हुंडई और टाटा की कारो का मिला जुला प्रदर्शन
टाटा की हैचबैक कारो प्रदर्शन इस बार मिला जुला रहा l टाटा टिगोर की बिक्री मे 36.93 प्रतिशत की भरी गिरावट आई l इस बार सिर्फ 5,665 कारे ही बिक पाई, जो पिछले साल से 3,317 कम है वही टाटा अल्ट्रोज की बिक्री मे सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिलीl इस बार सिर्फ 3,444 कारे बिकी, जो पिछले साल से 4,373 कम है l
टिगोर, i10, i20 इगनिस, कामेट की बिक्री
हुंडई की हैचबैक की कारो की बिक्री मे थोड़ी सी गिरावट आई l हुंडई i20 की बिक्री मे 1.28 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई l इस बार 4,937 कारे बिकी, जो पिछले साल से 64 कम है l वही हुंडई NOIS की बिक्री मे 7,78 प्रतिशत की गिरावट आई l इस बार 4,922 कारे बिकी, जो पिछले साल से 415 यूनिट कम है l टोयोटा ग्लैजा की बिक्री मे भी 1.35 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई l इस बार 4,836 कारें बिकी l
अन्य कारों का प्रदर्शन
मारुति एस प्रेसो की बिक्री मे 4.66 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई l इस बार 2,607 कारें बिकी l लेकिन, मारुति सेलेरियो और मारुति इगनिस की बिक्री मे गिरावट आई l सेलेरियो की बिक्री मे 14.79 प्रतिशत और इगनिस की बिक्री मे 31.24 प्रतिशत की कमी आई l एमजी मोटर्स की कामेट ईवी की बिक्री मे 7.43 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई l इस बार 1200 कारे बिकीं l वही, रेनो क्वीड की बिक्री मे 25.85 प्रतिशत की भरी गिरावट आई l इस बार सिर्फ 565 कारे बिक पाई l सिट्रोएन करो का प्रदर्शन भी मिला जुला रहा l सिट्रोएन eC3 ईवी की बिक्री मे जबरदस्त 261.22 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई l इस बार 177 कारे बिकी l लेकिन , सिट्रोएन C3 की बिक्री मे 72.81 प्रतिशत की भरी गिरावट आई l इस बार सिर्फ 90 कारे बिक पाई l
कुल मिलाकर जुलाई 2024 हैचबैक कार बाजार के लिए चुनौतीपूर्ण रहा l ज़्यादातर कारो की बिक्री मे गिरावट आई l
posted By – Msp
Vivo v40 Pro : आज इंडिया मार्केट मे अपने दो नए फोन लॉन्च करने वाला है । कंपनी के इन नए डिवाइस ( these new devices ) का नाम- VivoV40 और Vivo V40 Pro है । ये फोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च होंगे कंपनी इन फोन मे जबरदस्त ZEISS कैमरा सेटअप आफ़र करने वाली है । इनमे आपको 50 मेगापिक्सल के टोटल चार कैमरे देखने को मिलंगे । फोन केआर लॉन्च को आप कंपनी के आफ़िशियल यूट्यूब चैनल पर देखे सकेंगे । ये फोन्स की शुरुआती कीमत 30 से 35 हजार रुपये की बीच हो सकती है । इस फोन को लॉन्च होने मी अभी कुछ घंटे बचे है । तब तक आइये जानते है की इस डिवाइस मे क्या क्या खास आफ़र करने वाली है ।
Vivo v40 सीरीज फीचर्स ऑफ स्पेसिफिकेशन :
Vivo इस डिवाइस की बात करे तो इसमे फीचर्स की बात करे तो, ग्लोबल वेरिएंट मे कंपनी 6.78इंच का 1.5के डिस्प्ले आफ़र कर रही है । ये फोन मे आफ़र किया जा रहा है । कर्व Amoled डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करत है । प्रोसेसर के तौर पर कंपनी Vivo V40 मे स्नैपड्रैगन 7 जैन 3 आफ़र कर रही है वही Vivo V40 Pro मिडियातेक डाइमेंसिटी 9200+प्रोसेसर से लैस है । कंपनी इन स्मार्टफोन मे तगड़ा कैमरा सेटअप आफ़र करने वाली है ।
IMX921 मेन कैमरा 50 MP का :
इस सीरीज की बात करे तो इसमे आपको मिलने वाला है 50 MP का Sony IMX921 मेन कैमरा देखने को मिलेगा यह कैमरा OIS फीचर्स के साथ है । इसके अलावा इसमे एक 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और एक 50MP का Sony IMX816 टेलीफोटो पोट्रेट लेंस दिया गया है । यह कैमरा 50x हाईपर जूम भी सपोर्ट करता है दूसरी तरफ सीरीज के बेस वेरिएंट मे आपको 50MP का प्राइमरी और एक 50Mp का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा मिलगा ।
इन दोनों फोन के कंपनी 50MP का सेल्फी कैमरा आफ़र कर रही है । बैटरी की जंहा तक बात है तो Vivo v40 मे आपको 5000mAh और v40 Pro मे 5500mAh की बैटरी देखने को मिलेगा । दोनों फोन्स 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है फोन मे कंपनी IP68 रेटिंग भी दे रही है । साथ ही दमदार साउंड के लिए इनमे स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए है ।
Posted By – Msp