क्या आपके पास लाल रंग की कार है। या फिर लाल कलर की नई कार लेने की सोच रहे है । अगर लेने की सोच रहे है तो इस न्यूज़ पर आप खास ध्यान देने की जरूरत है । जानिए कार की बाजारो मे लाल रंग की कार को लेकर किस तरह की बाते है ।
भारतीय कार बाजार मे हर साल हजारो गाड़ियो की बिक्री होती है । वाहन निर्माता ग्राहको के लिए कारो मे नए-नए डिजाइन और एडवांस तकनीक को लेकर आ रहे है। ऐसे मे अगर आप भी इन दिनो नई कार खरीदने की तैयारी कर रहे है तो आपको इस खबर पर ध्यान देने की जरूरत है। दरअसल, कार बाजार मे कई तरह के मिथक है, जैसे-लाल रंग की कार के सबसे ज्यादा हादसे होते है। साथ ही लाल रंग की कार गर्मी के मौसम मे जल्दी गर्म हो जाती है ।
बीमा का प्रीमियम महंगा :
कार बाजारो मे लाल रंग की कार को लेकर एक बड़ा मिथक है की लाल रंग की कार की बीमा का प्रीमियम अन्य रंग की गाड़ियो के मुक़ाबले ज्यादा होते है । इसके पीछे वजह बताई जाती है । की यह रंग काफी गहरा होता है और साथ ही इन कारो की बिक्री कम होती है । मगर यह सिर्फ एक मिथक है और हकीकत महि है । कार बीमा प्रीमियम कार के मॉडल,इंजन, वाहन चालक की आयु और अन्य कारणो पर निर्भर करती है ।
क्यो होते है लाल रंग की कार से हादसे :
अगर आप लाल रंग की कार लेने की तैयारी कर रहे है तो आपको एक मिथक के बारे मे पता होना चाहिए। मिथक है की लाल रंग की कार के सबसे ज्यादा हादसे होते है। कई लोगो का ऐसा मानना है की लाल रंग की गाड़ी अन्य कारो के मुक़ाबले हादसो को अधिक आकर्षित करती है । हालांकि, ऐसा बिलकुल भी नही है । यह साफ कर दे की हादसे की पीछे वाहन चालक की लापरवाही, कार मे तकनीकी खराबी और कई अन्य कारण जिम्मेदार होते है। हादसे के पीछे कार के रंग का कोई-लेना देना नहीं है । अगर कार चालक अपने कारो को कंट्रोल मे चलाए तो, कार एक्सीडेंट कम से कम हो सकती है ।
लाल रंग की कारो मे आखिरकार क्यो होती है ज्यादा गर्मी :
लाल रंग की कार के पीछे एक वजह है की लाल रंग की कार गर्मीओ के दौरान बहुत अधिक गरम हो जाती है लाल रंग एक गहरा रंग होता है। इस वजह से गर्मी लाल कलर की कार पर ज्यादा पड़ती है । गहरे रंग की वजह से लाल रंग की कार मे गर्मी अवशोषित नही हो पाती है, इसलिए कार अंदर से काफी ज्यादा गरम हो जाती है । हालांकि, कार के रंग से कार के अंदर गर्मी का कोई संबंध बिलकुल नही है ।
Posted By – Msp