Categories
Auto

क्या आप नई बाइक लेने की सोच रहे हो तो इन बातो का रखे ध्यान, वरना बाद मे होगा पछतावा?

54 / 100

देश मे त्योहारी के समय की शूरु आत हो चुकी है। इस दौरान काफी लोग नया वाहन खरीदने के बारे मे सोचते है ऐसे मे अगर आप भी नई बाइक घर लाने की सोच रहे है तो एक मिनट रुककर इस खबर पर नजर डालीये दरअसल, काफी लोगो ने साल की शुरुआत मे नया वाहन बुक किया होता है और इस त्योहारी सीजन मे उन्हे डिलवरी मिलती है । यहा पर आपको बता दे की नए वाहन की डिलवरी लेने से पहले कुछ बातो की जानकारी होना बहुत जरूरी है, वरना बाद मे सिर्फ पछतावा ही होगा ।

मॉडल और वेरिएंट :

अगर आप बाइक की डिलवरी लेने जा रहे है तो इस बात की जांच कर ले की बाइक का मॉडल और वेरिएंट वही है जिसे आपने सेलेक्ट किया है । कई बार जल्दबाज़ी मे लोग इसकी जांच नही करते है।

Screenshot 2024 08 27 110940 1 क्या आप नई बाइक लेने की सोच रहे हो तो इन बातो का रखे ध्यान, वरना बाद मे होगा पछतावा?

बॉडी और कलर की जांच :

नई बाइक की डिलवरी लेने से पहले बाइक की बॉडी और कलर कि पूरी तरह जांच करे । कई बार वाहन डीलर अन्य बॉडी वाली बाइक डिलिवरी कर देता है । फिर बाद मे बदलने के लिए दिक्कतों का सम्मना करना पड़ता है। साथ ही यह भी देखे की बाइक पर किसी तरह का पेंट या फिर किसी जगह स्क्रैच तो नही है ।

इंजन और चेसिस नंबर :

है बाइक का इंजन और चेसिस नंबर अलग-अलग होता है। नई मोटरसाइकिल की डिलिवरी लेने से पहले इंजन की चेसिस नंबर की जांच जरूर करे । साथ ही दस्तावेजो मे भी इस बात की पुष्टि करे की इन दोनों के नंबर समान है । ताकि बाद मे किसी तरह की परेशानी न हो।

टायर और व्हील भी चेक करे :

मोटरसाइकिल मे टायर और व्हील काफी अहम पार्ट माने जाते है। नई बाइक की डिलिवरी लेने से पहले टायर और व्हील की सही ढंग से जांच करे की कोई लीकेज या फिर किसी तरह की कोई दिक्कत तो नही है । सारी तसल्ली के बाद ही वाहन डीलर से बाइक की डिलवरी ले वरना आप मना भी कर सकते है ।

खासकर इन सब पार्ट्स की भी करे जांच :

नई बाइक की डिलवरी लेने से पहले बाइक के ब्रेक,क्लच,लाइट्स,और इडिकेट्स की जांच करे, सही समय पर अगर इनकी जांच कर ली गई तो बाद मे बाइक चलाने मे कोई परेशानी नही होगी । अगर किसी पार्ट मे कोई गड़बड़ लगे तो वाहन डीलर को इसके बारे मे तुरंत बताए ।

इंजन और बैटरी पर भी ध्यान दे :

बाइक का दिल इंजन होता है, ऐसे मे इंजन सही तरीके से काम करे यह काफी जरूरी हो जाता है इंजन के साथ बैटरी को चेक करे अगर इनमे जरा सी भी समस्या लगे तो इसकी जानकारी बाइक डीलर को दे और परेशानी दूर होने के बाद ही बाइक की डिलवरी ले ।

एक्ससरिज और दस्तावेज़ :

नई बाइक की डिलवरी लेने से पहले बाइक की सभी एक्ससरिज है या नही इसकी जांच करे । इसके साथ ही यह भी देखे की बाइक के साथ आने वाले सभी जरूरी दस्तावेज़ आपके पास आ गए या नही । अगर किसी भी तरह का दस्तावेज़ आपको न मिले हो तो बाइक डीलर से उसकी मांग जरूर करें ।

Posted By – Msp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version