Categories
Game

Call of Duty Mobile: अब लांच होने वाला COD Mobile गेम का नया सीजन

Call of Duty Mobile : अगर आप Call of Duty Mobile यानि COD Mobile गेम खेलने के शौकीन है, तो ये खबर आपको एक बहुत बड़ी खुशखबरी हो सकती है। आपको बता दे की इस गेम का नया सीजन 31 जुलाई को लांच होने वाली है ।

Call of Duty Mobile के इस नए सीजन मे गेमर्स को कई सारे अपडेट्स के साथ कई रोमांचक फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जिससे इसे खेलने का मजा दोगुना हो जाएगा ।

Call of Duty Mobile का नया अपडेट : इस नए सीजन मे गेमर्स को नए हथियार, नए मैप्स, नए कैरेक्टर और नए गेम मोड्स का एक्सपीरियंस लेने का मौका प्राप्त होगा। इसके अलावा इस सीजन के साथ गेम मे एक नया बैटल पास भी आने वाला है , जिससे गेमर्स को कई रिवार्ड और प्राइज़ मिलेंगे ।

COD Mobile अपने नए सीजन 7 को ‘Elite of The Elite’के नाम से लांच करने वाला है । इस सीजन को 31जुलाई 2024को 5PM PT यानि भारतीय समय के अनुसार सुबह के 5:30 बजे ( अगले दिन यानि 31अगस्त की सुबह ) लांच किया जाएगा । इसके अलावा इसमे नए Core 6v6 मैप्स के साथ व्यावसायिक रायल्टी भा आने वाली है ।

Call of Duty Mobile के फीचर्स : अगर आप WWE के फैन है तो इस नए सीजन मे गेम के साथ व्यावसायिक रॉयल्टी मे WWE सुपरस्टार Rhea Ripley, Cody Rhodes, Rey Mysterio और The American Nighttmare शामिल है, ये तीनों ही वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेट के बड़े सुपरस्टार है। चलिए नए अपडेट की कुछ खास चिजो के बारे मे जान लेते है ।

न्यू मैप्स : COD Mobile के इस नए अपडेट के साथ गेम मे दो नए Multiplayer Core 6v6 मैप्स आएंगे, जिसमे गेमर्स को गेमिंग का नया एक्सपीरियंस मिलेगा

व्यावसायिक मोड : इस नए कंपटीशन मोड मे आपरेटर्स को टेस्ट किया जाएगा । मिली जानकारी के मुताबिक Slam Deathmatch आपके अंदर से WWE सुपरस्टार को बाहर लाएगा, जिसमे दुशमनों को ढ़ेर करने के लिए एक शोमैन के फाइनिशिग मूव्स की जरूरत होगी ।

कोड वारियार मोड: यह एक 2v2v2 किव्कफायर मिनी-गेम मोड है, जिसकी काफी चर्चाए हो रहा है ।

नए मोड : इसके मध्म सीजन मे तीन नए मोड आ रहे है ! Fishfection Moade एक तरह का इनफेक्टेड है, जिसमे आपरेट्स को केवल Spear और Compound Bow के साथ एक बढते हुए स्कूल के गिरे हुए मछलियों से बचना होगा ।

बग्स होंगे फिक्स : इन सभी नई चीजों के अलावा इस गेम के ग्राफिक्स और आप्तिमाइजेशन मे सुधार किया जाएगा । इसकी वजह से गेमर्स का एक्सपीरियंस पहले की तुलना मे बेहतर हो जाएगा । इसके अलावा COD Mobile की डेवलपिंग कंपनी एक्टिविजम का कहना है की नए अपडेट के साथ गेम के कुछ बग्स को भी फिक्स किया जाएगा, जिससे गेमप्ले काफी स्मूद होगा ।

Posted By – Msp

Categories
Auto

New Tata Curvv

Categories
Auto

New Car Tata Motors हुंडई क्रेटा को टक्कर देने आ रही है, टाटा कर्व की ये इलेक्ट्रिक ICE वेरिएंट के बाद होगा लांच

Tata Curv Launch Date : टाटा कर्व इवी मार्केट मे लांच होने के लिए तैयार है । इवी की बाद इस कार के ICE वेरिएंट को भी मार्केट मे लाया जाएगा, ये कार ICE वेरिएंट मे तीन पावरट्रेन के साथ लाया जा सकता है ।

Hyundai Creta Rival Car : टाटा मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार मे पेश होने के लिए तैयार है । टाटा नई कूप एसयूवी को मार्केट मे उतारने वाली है । टाटा कर्व इवी 7 अगस्त को लांच होने जा रही है. इस एसयूवी के इलेक्ट्रिक मॉडल की लांचिग के बाद इसके ICE वेरिएंट को भी मार्केट मे उतारा जाएगा. टाटा कर्व की लांचिग के करीब पहुचने के साथ ही इस कार से जुड़ी नई डिटेल्स भी सामने आ रही है ।

Tata Curvv : टाटा कर्व के ICE वेरियंट से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है. Team-BHP के मुताबिक, टाटा कर्व तीन इंजन आप्शन के साथ मार्केट मे आने वाली है । इस कार मे 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा मिल सकता है इस इंजन से 118BHP की पावर और 170Nm का टार्क जेनरेट हो सकता है ।

वही 1.5लीटर के डीजल इंजन के साथ भी ये कार आ सकती है. इस इंजन से 113BHP की पावर और 260 Nm का टार्क जेनरेट हो सकता है टाटा कर्व मे नया 1.2-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल का इंजन भी मिल सकता है, जिससे 123BHP की पावर और 225Nm का टार्क जेनरेट होता होगा ।

टाटा कर्व मे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT आटोमेटिक ट्रासमीशन का आप्शन भी मिल सकता है । टाटा कर्व मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट मे डीजल DCT इंजन के साथ पहला मॉडल हो सकती है ।

Tata Curvv : की राइवल कार :

टाटा कर्व भारतीय बाजार मे मौजूद कई गड़िया को कई टक्कर दे सकती है ये कार कई पापुलर गाड़ियो हुंडाई क्रेटा, ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियो कि राइवल साबित है टाटा कर्व के ICE वेरिएंट कि कीमत 11-लाख रूपये से 20-लाख रूपये के बीच हो सकती है ।

हुंडाई क्रेटा ( Hyundai Creta ) :

टाटा कर्व कि सबसे बड़ी राइवल हुंडाई क्रेटा हो सकती है. इस कार कि इस समय मे मार्केट मे काफी डिमांड है. इसके फेसलिफ्ट मॉडल कि केवल छह महीने मे ही एक लाख यूनिट्स कि सेल हुई है. हुंडाई क्रेटा कि एक्स-शोरूम प्राइस 13.24 लाख रुपये से शुरू होती है । और इसके टॉप-एंड वेरिएंट कि कीमत 24.37 लाख रुपये तक जाती है ।

टाटा कर्व कि एक और राइवल कार किआ कि इस कार कि एक्स-शोरूम प्राइस 10.90 लाख रूपये से शुरू होकर 20.37 लाख रुपये तक जाती है. वही मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भी इन गाड़ियो कि राइवल कार मे शामिल है, ग्रैंड विटारा कि एक्स-शोरूम प्राइस 10.99 लाख रूपये से शुरू होकर 20.09 लाख रूपये तक जाती है ।

Posted By- Msp

Categories
cricket

IND vs SL Highkight : भारत ने पहले T20 मे श्रीलंका को 43रन से हराया, तीन विकेट झटके रियन पराग

India vs Sri Lanka 1st टी20 2024 : तीन मैचो की T20 सीरीज का पहला मुक़ाबला पल्लेकल मे खेला गया था भारत ने पहले बल्लेबाजी कराते हुए श्रीलंका के सामने 214 रन का लक्ष्य रखा था । जवाब मे श्रीलंकाई टीम 170 रन ही बना सकी ।

भारत मैचो की T20सीरीज के पहले मुक़ाबले मे भारत ने श्रीलंका को 43 रन से हरा दिया है । पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर मे सात विकेट गंवाकर 213रन बनाए थे जवाब मे श्रीलंका की टीम 19.2 ओवर मे 170रन पर सिमट गई। एक वक्त श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 140रन था । हालांकि इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने 30रन बनाने मे अगले नौ विकेट गंवा दिए । श्रीलंका की ओर से पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 79रन बनाए । वही, भारत की ओर से रियन पराग ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए । उन्होने 20वे ओवर मे लगातार दो गेदो पर दो विकेट झटका । इस तरह टीम इंडिया सीरीज मे 1-0 से आगे हो गई है । सीरीज का अगला मुक़ाबला रविवार को खेला जाएगा ।

IND vs SL T20 Live :

आठ ओवर के बाद श्रीलंका ने बिना विकेट गंवाए 77रन बना लिए है । फिलहाल पथुम निशांका 23 गेद मे 37 रन और कुसल मेडिस 25 गेद मे 39रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे है । भारतीय गेदबाज़ विकेट को तरस गए है । अगर विकेट नही गिरता है तो भारत के लिए मुश्किले खड़ी हो सकती है ।

IND vs SL Live : पाँच ओवर खत्म

पाँच ओवर के बाद श्रीलंका ने बिना विकेट गवाए 49रन बना लिए है । फिलहाल कुसल मेडिस 18रन और पथुम निशांका 30रन बनाकर क्रीज़ पीआर है । भारत ने 213रन बनाए है । जवाब मे श्रीलंका को भी तेज शुरुआत मिली है ।

IND vs SL T20 Live : श्रीलंका की परी शुरू

श्रीलंका की परी की शुरुआत हो चुकी है । दो ओवर मे उन्होने 13रन बना लिए है । फिलहाल पथुम निशांका 13रन और कुसल मेडिस खाता खोले बिना क्रीज़ पर है ।

Posted By- Msp

Categories
cricket

Paris Olympics 2024: India schedule on July 28, live time (IST), streaming

Categories
cricket

Sri Lanka skipper Charith Asalanka reacts to 43 run loss against India,”

Categories
Home cricket

India vs Sri Lanka 2nd T20I preview: Surya eyes maiden series win, Lankans look to stage a comeback

Categories
Home Tech

HMD crest Max

Categories
Tech

भारत मे न्यू HMD crest और Crest Maxकी पूरी जानकारी

HMT ने भारत मे अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को पेश कर दिया है बता दे कंपनी ने दो स्मार्टफोन HMT Crest और Crest Max को लांच किया है ये दोनों स्मार्टफोन OLED पैनल, 90Hz रिफ्रेश रेट को गोरिल्लाग्लास प्रोटेक्सन के साथ लांच हुये है

हालांकि, प्रोसेसर के मामले इन दोनों फोन ने काफी निरास किया है i कंपनी ने इनमे Unisoc टी760 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है l साथ ही इन दोनों फोन मे कोई साफ्टवेयर अपडेट भी नहीं दिया जा रहा है l चलिये इन दोनों की सभी जानकारी विस्तार से जान लेते है

HMD Crest और Crest Max स्फेसिफिकसंस

HMD Crest और Crest Max मे 6.7 इंच का FHD+ 90Hz OLED डिस्प्ले मिलता है l हंडसेट Unisoc टी760 5G प्रोसेसर के साथ आता है l Crest मे 6GB RAM और Crest pro मे 8GB RAM दी गयी है ये दोनों ही फोन एंडरायड 14 के साथ आते है जिसमे कोई बोल्ट वेयर नहीं मिलेगा l यहा ध्यान दे की इनमे कोई साफ्टवेयर अपडेट नहीं मिलेगा l लेकिन कंपनी ने इनमे 2 साल का सिक्योरिटी अपडेट जरूर दिया है

HMD Crest और Crest Max की कैमरा और बैटरी

HMD Crest मे कंपनी ने 50MP का मेन लेंस और 2MP का सेकंडरी लेंस मिलता है और इसके फ्रंट मे कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है बात करे HMD Crest Max मे 64MP+5MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है l स्मार्टफोन मे 5000 mAh के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर मिलता है l ये फोन 33 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते है और इन फोन को आसानी से रिपेयर भी किया जा सकता है

HMD Crest और Crest Max की कीमत और सेल

HMD Crest को कंपनी ने 3 कलर आप्सन मे पेश किया है और ये फोन सिंगल वर्जन के साथ आता है इसके 6GB RAM +128GB वेरियंट को आप मात्र 14,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकते है l HMD Crest Max को भी कंपनी ने 3 कलर अप्सान मे एंट्री दी है इसके 8GB RAM +256GB स्टोरेज वेरियंट को आप केवल 16,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकते है l इन दोनों स्मार्टफोन को आप Amazon से खरीद सकते है ये दोनों फोन आपको Amazon Great Freedom Sale मे डिस्काउंट के साथ मिलेंगे l यानी की सेल मे HMD Crest और Crest Max को आप मात्र 12,999 रूपये और 14,999 रूपये की कीमत पर खरीद सकेंगे l

Posted By – Msp

Categories
Tech Home

new modal Samsung Galaxy wide 7

Exit mobile version