Categories
cricket

IND vs SL Highkight : भारत ने पहले T20 मे श्रीलंका को 43रन से हराया, तीन विकेट झटके रियन पराग

India vs Sri Lanka 1st टी20 2024 : तीन मैचो की T20 सीरीज का पहला मुक़ाबला पल्लेकल मे खेला गया था भारत ने पहले बल्लेबाजी कराते हुए श्रीलंका के सामने 214 रन का लक्ष्य रखा था । जवाब मे श्रीलंकाई टीम 170 रन ही बना सकी ।

भारत मैचो की T20सीरीज के पहले मुक़ाबले मे भारत ने श्रीलंका को 43 रन से हरा दिया है । पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर मे सात विकेट गंवाकर 213रन बनाए थे जवाब मे श्रीलंका की टीम 19.2 ओवर मे 170रन पर सिमट गई। एक वक्त श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 140रन था । हालांकि इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने 30रन बनाने मे अगले नौ विकेट गंवा दिए । श्रीलंका की ओर से पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 79रन बनाए । वही, भारत की ओर से रियन पराग ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए । उन्होने 20वे ओवर मे लगातार दो गेदो पर दो विकेट झटका । इस तरह टीम इंडिया सीरीज मे 1-0 से आगे हो गई है । सीरीज का अगला मुक़ाबला रविवार को खेला जाएगा ।

IND vs SL T20 Live :

आठ ओवर के बाद श्रीलंका ने बिना विकेट गंवाए 77रन बना लिए है । फिलहाल पथुम निशांका 23 गेद मे 37 रन और कुसल मेडिस 25 गेद मे 39रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे है । भारतीय गेदबाज़ विकेट को तरस गए है । अगर विकेट नही गिरता है तो भारत के लिए मुश्किले खड़ी हो सकती है ।

IND vs SL Live : पाँच ओवर खत्म

पाँच ओवर के बाद श्रीलंका ने बिना विकेट गवाए 49रन बना लिए है । फिलहाल कुसल मेडिस 18रन और पथुम निशांका 30रन बनाकर क्रीज़ पीआर है । भारत ने 213रन बनाए है । जवाब मे श्रीलंका को भी तेज शुरुआत मिली है ।

IND vs SL T20 Live : श्रीलंका की परी शुरू

श्रीलंका की परी की शुरुआत हो चुकी है । दो ओवर मे उन्होने 13रन बना लिए है । फिलहाल पथुम निशांका 13रन और कुसल मेडिस खाता खोले बिना क्रीज़ पर है ।

Posted By- Msp

Categories
cricket

Paris Olympics 2024: India schedule on July 28, live time (IST), streaming

Categories
cricket

Sri Lanka skipper Charith Asalanka reacts to 43 run loss against India,”

Categories
Home cricket

India vs Sri Lanka 2nd T20I preview: Surya eyes maiden series win, Lankans look to stage a comeback

Categories
cricket

Virat king kohali

Categories
cricket

Rohit sharma india captain

Exit mobile version