Categories
Game

Call of Duty Mobile ( COD )

Categories
Game

Call of Duty Mobile: अब लांच होने वाला COD Mobile गेम का नया सीजन

Call of Duty Mobile : अगर आप Call of Duty Mobile यानि COD Mobile गेम खेलने के शौकीन है, तो ये खबर आपको एक बहुत बड़ी खुशखबरी हो सकती है। आपको बता दे की इस गेम का नया सीजन 31 जुलाई को लांच होने वाली है ।

Call of Duty Mobile के इस नए सीजन मे गेमर्स को कई सारे अपडेट्स के साथ कई रोमांचक फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जिससे इसे खेलने का मजा दोगुना हो जाएगा ।

Call of Duty Mobile का नया अपडेट : इस नए सीजन मे गेमर्स को नए हथियार, नए मैप्स, नए कैरेक्टर और नए गेम मोड्स का एक्सपीरियंस लेने का मौका प्राप्त होगा। इसके अलावा इस सीजन के साथ गेम मे एक नया बैटल पास भी आने वाला है , जिससे गेमर्स को कई रिवार्ड और प्राइज़ मिलेंगे ।

COD Mobile अपने नए सीजन 7 को ‘Elite of The Elite’के नाम से लांच करने वाला है । इस सीजन को 31जुलाई 2024को 5PM PT यानि भारतीय समय के अनुसार सुबह के 5:30 बजे ( अगले दिन यानि 31अगस्त की सुबह ) लांच किया जाएगा । इसके अलावा इसमे नए Core 6v6 मैप्स के साथ व्यावसायिक रायल्टी भा आने वाली है ।

Call of Duty Mobile के फीचर्स : अगर आप WWE के फैन है तो इस नए सीजन मे गेम के साथ व्यावसायिक रॉयल्टी मे WWE सुपरस्टार Rhea Ripley, Cody Rhodes, Rey Mysterio और The American Nighttmare शामिल है, ये तीनों ही वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेट के बड़े सुपरस्टार है। चलिए नए अपडेट की कुछ खास चिजो के बारे मे जान लेते है ।

न्यू मैप्स : COD Mobile के इस नए अपडेट के साथ गेम मे दो नए Multiplayer Core 6v6 मैप्स आएंगे, जिसमे गेमर्स को गेमिंग का नया एक्सपीरियंस मिलेगा

व्यावसायिक मोड : इस नए कंपटीशन मोड मे आपरेटर्स को टेस्ट किया जाएगा । मिली जानकारी के मुताबिक Slam Deathmatch आपके अंदर से WWE सुपरस्टार को बाहर लाएगा, जिसमे दुशमनों को ढ़ेर करने के लिए एक शोमैन के फाइनिशिग मूव्स की जरूरत होगी ।

कोड वारियार मोड: यह एक 2v2v2 किव्कफायर मिनी-गेम मोड है, जिसकी काफी चर्चाए हो रहा है ।

नए मोड : इसके मध्म सीजन मे तीन नए मोड आ रहे है ! Fishfection Moade एक तरह का इनफेक्टेड है, जिसमे आपरेट्स को केवल Spear और Compound Bow के साथ एक बढते हुए स्कूल के गिरे हुए मछलियों से बचना होगा ।

बग्स होंगे फिक्स : इन सभी नई चीजों के अलावा इस गेम के ग्राफिक्स और आप्तिमाइजेशन मे सुधार किया जाएगा । इसकी वजह से गेमर्स का एक्सपीरियंस पहले की तुलना मे बेहतर हो जाएगा । इसके अलावा COD Mobile की डेवलपिंग कंपनी एक्टिविजम का कहना है की नए अपडेट के साथ गेम के कुछ बग्स को भी फिक्स किया जाएगा, जिससे गेमप्ले काफी स्मूद होगा ।

Posted By – Msp

Exit mobile version