Categories
Auto

New Car Tata Motors हुंडई क्रेटा को टक्कर देने आ रही है, टाटा कर्व की ये इलेक्ट्रिक ICE वेरिएंट के बाद होगा लांच

53 / 100

Tata Curv Launch Date : टाटा कर्व इवी मार्केट मे लांच होने के लिए तैयार है । इवी की बाद इस कार के ICE वेरिएंट को भी मार्केट मे लाया जाएगा, ये कार ICE वेरिएंट मे तीन पावरट्रेन के साथ लाया जा सकता है ।

Hyundai Creta Rival Car : टाटा मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार मे पेश होने के लिए तैयार है । टाटा नई कूप एसयूवी को मार्केट मे उतारने वाली है । टाटा कर्व इवी 7 अगस्त को लांच होने जा रही है. इस एसयूवी के इलेक्ट्रिक मॉडल की लांचिग के बाद इसके ICE वेरिएंट को भी मार्केट मे उतारा जाएगा. टाटा कर्व की लांचिग के करीब पहुचने के साथ ही इस कार से जुड़ी नई डिटेल्स भी सामने आ रही है ।

Tata Curvv : टाटा कर्व के ICE वेरियंट से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है. Team-BHP के मुताबिक, टाटा कर्व तीन इंजन आप्शन के साथ मार्केट मे आने वाली है । इस कार मे 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा मिल सकता है इस इंजन से 118BHP की पावर और 170Nm का टार्क जेनरेट हो सकता है ।

वही 1.5लीटर के डीजल इंजन के साथ भी ये कार आ सकती है. इस इंजन से 113BHP की पावर और 260 Nm का टार्क जेनरेट हो सकता है टाटा कर्व मे नया 1.2-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल का इंजन भी मिल सकता है, जिससे 123BHP की पावर और 225Nm का टार्क जेनरेट होता होगा ।

टाटा कर्व मे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT आटोमेटिक ट्रासमीशन का आप्शन भी मिल सकता है । टाटा कर्व मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट मे डीजल DCT इंजन के साथ पहला मॉडल हो सकती है ।

Tata Curvv : की राइवल कार :

टाटा कर्व भारतीय बाजार मे मौजूद कई गड़िया को कई टक्कर दे सकती है ये कार कई पापुलर गाड़ियो हुंडाई क्रेटा, ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियो कि राइवल साबित है टाटा कर्व के ICE वेरिएंट कि कीमत 11-लाख रूपये से 20-लाख रूपये के बीच हो सकती है ।

हुंडाई क्रेटा ( Hyundai Creta ) :

टाटा कर्व कि सबसे बड़ी राइवल हुंडाई क्रेटा हो सकती है. इस कार कि इस समय मे मार्केट मे काफी डिमांड है. इसके फेसलिफ्ट मॉडल कि केवल छह महीने मे ही एक लाख यूनिट्स कि सेल हुई है. हुंडाई क्रेटा कि एक्स-शोरूम प्राइस 13.24 लाख रुपये से शुरू होती है । और इसके टॉप-एंड वेरिएंट कि कीमत 24.37 लाख रुपये तक जाती है ।

टाटा कर्व कि एक और राइवल कार किआ कि इस कार कि एक्स-शोरूम प्राइस 10.90 लाख रूपये से शुरू होकर 20.37 लाख रुपये तक जाती है. वही मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भी इन गाड़ियो कि राइवल कार मे शामिल है, ग्रैंड विटारा कि एक्स-शोरूम प्राइस 10.99 लाख रूपये से शुरू होकर 20.09 लाख रूपये तक जाती है ।

Posted By- Msp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version