Categories
Auto

Maserati ने 1.31 करोड़ रुपये मे लांच की Grecle SUV, 21 स्पीकर और ADAS के साथ मिलते है बेहतरीन फीचर्स

इटली की लग्जरी वाहन निर्माता Maserati की ओर से भारतीय बाज़ार मे नयी एसयूवी Grecale को लांच [Maserati Grecale SUV launched in india ]कर दिया गया है l एसयूवी मे किस तरह के फीचर्स को दिया गया है l कितने दमदार इंजन के साथ इसे खरीदा जा सकता है l लग्जरी एसयूवी को किस कीमत पर लांच किया गया है आइए जानते है l ऑटो डेस्क , नई दिल्ली l दुनियाभर मे लग्जरी वाहन बनाने वाली कंपनी maserati की ओर से भारतीय बाजार मे नई एसयूवी grecale को लांच कर दिया गया है l एसयूवी मे किस तरह के फीचर्स को दिया गया है l इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है l हम आपको इस खबर मे बता रहे है

लांच हुयी Maserati Grecale SUV

मासेराती की ओर से भारत मे लग्जरी एसयूवी Grecale को लांच कर दिया गया है इस एसयूवी को तीन वर्जन मे लाया गया है l जिसमे जीटी , मोडेना और ट्रोफिओ शामिल है l जल्द ही इसके इलैक्ट्रिक वर्जन को भी कंपनी की ओर से पेश किया जा सकता है l

21 स्पीकर और ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे

मासेराती की इस एसयूवी मे कई बेहतरीन फीचर्स को भी दिया गया है l लग्जरी एसयूवी मे फीचर्स के तौर पर हेड-अप डिस्प्ले, 12.3इंच डिजिटल इन्स्टुमेंट क्लस्टर, 12.3इंच इंफोटोनमेंट सिस्टम के साथ अगले से 8.8इंच स्क्रीन, कार्बन फाइबर, एल्यूमिनियम इन्सर्टस 1200वॉट के स्पीकर के साथ थ्री डी साउंड सिस्टम, Level-1 ADAS, 580 लीटर बूट स्पेस, एयर सस्पेंशन, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम शामिल है ।

इसमे दो इंजन भी मिलेंगे

एसयूवी मे दो इंजन के विकल्प दिए गए है । इसके बेस और मिड वेरिएंट मे दो लीटर की क्षमता का चार सिलेन्डर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है । इस इंजन से एसयूवी को 300और 330 बीएचपी की पावर मिलती है । एसयूवी के टॉप वेरिएंट मे तीन लीटर की क्षमता का वी 6इंजन दिया गया है,जिससे 530 बीएचपी और 620 न्यूटन मीटर का टार्क मिलता है । यह 0-100किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को सिर्फ 3.8 सेकेंड मे ही पकड़ सकती है । इसकी टॉप स्पीड 285 किलोमीटर प्रति घंटा तक है । सभी वर्जन मे जेडएफ 8स्पीड आटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया गया है ।

इस कार की कीमत

Meserati Grecale एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 1.31 करोड़ रूपये से शुरू होती है । यह कीमत इसके GT वेरिएंट की है। Modena वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.53 करोड़ रुपये तय की गई है और इसके टॉप वेरिएंट trofeo को 2.05 करोड़ रूपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है ।

Posted By – Msp

Categories
खेल

Vinesh Phogat of Disqualified क्या 100 ग्राम की वजह से Vinesh ओलंपिक्स सिल्वर मेडल से दूर रह जाएंगी भारत

Categories
Politics news

क्या कमला हैरिस के साथ डिबेट से भाग रहे हैं ट्रंप? दोनों नेताओं ने रखी शर्त; जानें कहां फंसा है पेंच

Categories
Tech

Infinix Note 40X 5G, कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च

Infinix की ओरसे अब एक और सस्ता 5G फोन मार्केट मे बहुत जल्द ही पेश होने वाला है । इस स्मार्टफोन की लांचिग डेट भी सामने आ चुकी है बता दे की अब कंपनी Infinix Note 40क्ष फोन को पेश करने के लिए तैयार है ।

यह स्मार्टफोन एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा और इस फोन मे बाकी स्मार्टफोन की तरह 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी । इसी के साथ ही यह फोन 12GB RAM को सपोर्ट करेगा । चलिए इस फोन के स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट के बारे मे बताते है ।

कब आ रहा है Infinix Note 40x :

यह फोन 5 अगस्त 2024 को भारतीय बाजारो मे प्रवेश करेगा । वैसे तो कंपनी इस फोन को कई सारी खूबियो के साथ पेश करने वाली है । लेकिन सामने आई रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है की यह फोन 108MP के मेन कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च होगा । इतना ही नही इस फोन मे पावरफूल चिपसेट और 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलेगी ।

Infinix Note 40x की कितनी होगी कीमत :

Infinix Note 40x की फिलहाल कीमत के बारे मे कोई जानकारी सामने नही आई है । लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है । की कंपनी इस फोन को 15,000 रूपये की कीमत पर पेश कर सकती है । स्टोरेज की बात करे तो इसमे 12GB RAM+256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है ।

फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Infinix Note 40x मे दमदार कैमरा सपोर्ट देखने को मिलेगा । इसमे 108MP कैमरा सेंसर का सपोर्ट दिया जाएगा । वहीं इसमे ( Octa Core ) Media Tek Dimensity 6300 के साथ स्मूथ कनेक्टिविटी मिलने का भी दावा किया जा रहा है । अब देखना यह होगा की कंपनी अपने इस फोन मे और क्या नया लेकर आती है ।

Posted By- Msp

Categories
Tech

Honor X60i का स्मार्टफोन धमाकेदार फोन 5 G

Categories
Auto

EMotorad T- Rex Air इलैक्ट्रिक साइकल हुई लांच ,सिंगल चार्ज मे चलेगी 50km से ज्यादा

Categories
Auto

EMotorad T- Rex Air इलैक्ट्रिक साइकल हुई लांच ,सिंगल चार्ज मे चलेगी 50km से ज्यादा

EMotorad T Rex – Air इलैक्ट्रिक साइकल को भारत मे लांच हो गयी है इस माउंटेन बाइक को इलैक्ट्रिक के साथ ही गियर वाली साइकल की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है l इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है जो पैडल मारकर और बढ़ाया जा सकता है l आइये जानते है की इस इलैक्ट्रिक साइकल को और किन फीचर्स के साथ लाया गया है l

ऑटो डेस्क ,नई दिल्ली l साइकल निर्माता EMotorad ने नई T – Rex Air ने इलैक्ट्रिक साइकल लांच की है l इसे आप गियर साथ ही इलैक्ट्रिक साइकल दोनों के रूप मे इस्तेमाल कर सकते है l इस इलैक्ट्रिक साइकल को कई बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है ,जो इसे काफी खास बनाती है आइये जानते है इसके फीचर्स के बारे मे l

दोनों पहियो मे दिये गए है डिस्क ब्रेक

T-Rex Air मे 27.5 इंच के पहिये लगाए गए है । इस माउंटेन बाइक को दो कलर मे है ( आरेज़ ब्लेज़ और ट्रापिकल ग्रीन ) के साथ लांच किया गया है । इतना ही नही इसका कोरल क्रूज और सनडाउन येलो मे 29-इंच व्हील वैरिएंट मे भी लाई गई है । इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाई साइकल मे हाई-टेंसिल स्टील फ्रेम,100मिमी ट्रैवल वाला फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क, दोनों पहियो पर डिस्क ब्रेक दिए गए है । इसके अलावा यह मल्टीपपर्स ब्लॉक पैटर्न टायर के साथ लगे डबल-वॉल एल्यूमिनियम स्पोक एलाय व्हील पर रन करता है ।

इसमे क्या क्या फीचर्स है :

T-Rex Air मे पाँच इंच का LCD क्लस्टर दिया गया है । जो बैटरी,स्पीड, ओडोमीटर, पैडल असिस्ट लेवल और हेडलाइट आन/आफ इंडिकेशन के बारे मे बताता है । इस साइकल मे हार्न भी दिया गया है । इसे 0 से 80 फीसद तक चार्ज होने मे करीब 2 घंटे और 30 मिनट लगते है ।

इस साइकल मे है 250W इलेक्ट्रिक मोटर :

T-Rex Air मे 250W की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 10.2AH की रिमुवेबल लिथियम-आयन बैटरी के जरिए संचालित होती है । यह साइकल 5-लेवल पेडल असिस्ट के साथ आती है और इस असिस्ट पर 50 किमी से अधिक और थ्राटल पर 40 किमी से अधिक की रेंज देती है । अगर बैटरी खत्म हो जाती है । तो इसे आप गियर वाली साइकल की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है । इसमे 7-स्पीड शिमैनो गियरबाक्स दिया गया है । इस इलेक्ट्रिक साइकल की टॉप स्पीड 25किमी प्रति घंटा है, लेकिन आप इसके पैडल का इस्तेमाल करके और तेज चला सकते है ।

EMotorad T-Rex Air की कितनी है कीमत :

T-Rex Air को कंपनी ने भारत मे लॉन्च कर दिया गया है । इस इलेक्ट्रिक साइकल की शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है । जिसे आप गियर और इलेक्ट्रिक साइकल दोनों के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है ।

Posted By – Msp

Categories
Tech

भारत बहुत जल्द ही आने वाला है Oppo K12x 5g का जबर्दस्त 32MP कैमरा और 5100mAh की बैटरी वाला ये फोन

Categories
Tech

भारत बहुत जल्द ही आने वाला है Oppo K12x 5g का जबर्दस्त 32MP कैमरा और 5100mAh की बैटरी वाला ये फोन

Oppo K12x 5g का जबर्दस्त 32MP

Oppo ने अपने नए फोन का Oppo K12x 5G केओ बहुत जल्द ही इंडिया मे लांच करने वाला है । कंपनी का कहना है की यह सेगमेंट मे सबसे मजबूत 5G स्मार्टफोन है, जो केवल 12,999 रुपये की कीमत मे लांच होगा । इस फोन मे MIL-STD-810H Military Grade Certification भी है मिल रहा है ।

Oppo K12x 5G के फीचर्स :

Oppo K12x 5G मे ग्राहको को 6.67-इंच की 120Hz रिफ्रेस रेट वाली डिस्पले मिल रही है । इस फोन की डिस्पले पर 1000निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल रही है इसके अलावा फोन मे Media Tek Dimensity 6300 चिपसेट भी मिल रही है ।

फोटोग्राफी के लिए ये फोन मे एक 32MP+2MP का डुअल कैमरा सेटअप मिल रही है इस फोन मे एक 8MP का सेल्फी कैमरा भी है स्मार्टफोन मे आप इस कैमरा के साथ डुअल व्यू वीडियो भी ले सकते है । इसके अलावा फोन मे एक 45W की चार्जिग वाली एक 5100mAh की बैटरी भी मिल रही है ।

Oppo K12x 5G स्मार्टफोन मे एंड्रायड 14 का सपोर्ट भी मिलता है इस फोन को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है की इसमे 2 साल का OS अपडेट और 3साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलने वाला है । Oppo फोन मे एक Trinity Enging भी दिया गया है इसके साथ आपको लगभग 4 साल तक बेहतरीन परफारमेंस मिलने वाली है ।

इसके अलावा फोन मे ग्राहको को AI Linkboost भी मिल रहा है, इससे आपको फोन मे ज्यादा भीड़भाड़ भरी जगह पर स्टैबल सिग्नल मिलता है । इसके अलावा फोन मे IP54 रेटिंग भी मिलता है जो फोन को वाटर और डस्ट से भी बचाती है । इसके अलावा इस फोन मे स्पेशल टच तकनीक भी मिल रही है । इसका मतलब है की आप गीले हाथो से भी फोन को इस्तेमाल कर सकते है ।

Oppo K12x 5G का प्राइस और उपलब्धता :

Oppo K12x 5G स्मार्टफोन को दो अलग-अलग कलर मे खरीदा जा सकता है । फोन को ( Breeze Blue और Midnight Violet कलर ) मे खरीदा जा सकता है इस फोन को आप Oppo e-Store और Flipkart से खरीद सकते फोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरीज़ मॉडल मे 12,999 रुपये मे खरीद सकते है । इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरीज़ मॉडल को आप 15,999 रुपये मे खरीद सकते है ।

Posted By – Msp

Categories
Game

Call of Duty Mobile ( COD )

Exit mobile version