Categories
Auto

इंडिया मे बहुत जल्द ही जबरदस्त लॉन्च होई वाली है आराम का दूसरा नाम बनेगी इस कार आगे नही बल्कि इसमे पीछे बैठने की होगी लड़ाई:

MG मोटर भारतीय बाजार मे बहुत जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक कार विंडसर ( MG Windosor ) लिंच करने वाली है । ये वही इलेक्ट्रिक कार है जो कंपनी ओलंपिक मे मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियो को देगी ।

MG मोटर्स ये इलेक्ट्रिक कार का देश के बाहर अलग नाम से बेची जा रही है । जैसे, इन्डोनेशिया और कुछ अन्य बाजारो मे इसे क्लाउड EV के नाम से सेल किया जा रहा है । भारतीय मॉडल के हिसाब से इस कार मे कुछ चेंजेस किए जाएंगे । अब लॉन्च से पहले इस कार के फीचर्स की डिटेल्स भी सामने आने लगी है । नई जानकारी के मुताबिक इसमे बैक सीट को रिकलाइन किया जा सकेगा ।

MG ने विंडसर EV के रियर पैसेंजर कम्पार्टमेंट को दिखाया है । इसमे कई सारी फीचर्स का पता चल रहा है रियर AC वेंट, सभी के लिए डेडिकेटेड 3-पॉइंट सीट बेल्ट के साथ 3-पैसेंजर रियर सीट, रियर सेंटर आर्मरेस्ट और बड़े हानिकम्ब पैटर्न सिलाई के साथ फॉक्स लेदर सीट शामिल है । MG मोटर्स इंडिया का कहना है की पीछे की सीटे 135 डिग्री तक रिकलाइन की जा सकेगी । टीजरमिस्टर बड़ा रियर लेगरूम भी दिखाया गया है । जो 5-पैसेंजर व्हीकल के लिए काफी बेहतर नजर आ रहा है।

इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन :

कंपनी ने अभी तक भारत आने वाली विंडसर के लिए स्पेसिफिकेशन का खुलासा नही किया है, लेकिन विदेशी बाजारो मे इसे दो बैटरी पैक आप्शन मे खरीद सकते है । इसमे पहला 37.9kWh और दूसरा 50.6kWh बैटरी पैक है । 37.9kWh की रेंज 360km और 50.6kWh की रेंज 460km तक है । ये मॉडल एक परमानेट मैगनेट सिंक्रोनाइज़ मोटर्स द्वारा आपरेट होते है । जो 134hp का पावर प्रोडक्शन करता है । MG मोटर्स इंडिया ने पुष्टि की है । की विंडसर मे बैटरी और पावरट्रेन कम्पोनेट भारतीय सप्लायर्स से लिए जाएंगे ।

इस कार की कीमत :

कंपनी के डीलर सूत्रो के मुताबिक, विंडसर को को 16 सितंबर के करीब लॉन्च किया जाएगा । वही, सितंबर से ही इसकी ब्रिकी शुरू कर दी जाएगी । वही, इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 20लाख रुपये से कम होगी । भारतीय बाजार मे इसका सिधा मुक़ाबला, TATA नेक्सन EV, MG ZS EV और TATA के कर्व EV, महिंद्रा XUV400 EV जैसे मॉडल से मिलता जुलता होने वाला है ।

Posted By – Msp

Categories
Auto

आ गया है मार्केट मे ये न्यू कार एसयूवी इसमे मिलने वाले है दमदार फीचर्स

Categories
Auto

Maserati ने 1.31 करोड़ रुपये मे लांच की Grecle SUV, 21 स्पीकर और ADAS के साथ मिलते है बेहतरीन फीचर्स

इटली की लग्जरी वाहन निर्माता Maserati की ओर से भारतीय बाज़ार मे नयी एसयूवी Grecale को लांच [Maserati Grecale SUV launched in india ]कर दिया गया है l एसयूवी मे किस तरह के फीचर्स को दिया गया है l कितने दमदार इंजन के साथ इसे खरीदा जा सकता है l लग्जरी एसयूवी को किस कीमत पर लांच किया गया है आइए जानते है l ऑटो डेस्क , नई दिल्ली l दुनियाभर मे लग्जरी वाहन बनाने वाली कंपनी maserati की ओर से भारतीय बाजार मे नई एसयूवी grecale को लांच कर दिया गया है l एसयूवी मे किस तरह के फीचर्स को दिया गया है l इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है l हम आपको इस खबर मे बता रहे है

लांच हुयी Maserati Grecale SUV

मासेराती की ओर से भारत मे लग्जरी एसयूवी Grecale को लांच कर दिया गया है इस एसयूवी को तीन वर्जन मे लाया गया है l जिसमे जीटी , मोडेना और ट्रोफिओ शामिल है l जल्द ही इसके इलैक्ट्रिक वर्जन को भी कंपनी की ओर से पेश किया जा सकता है l

21 स्पीकर और ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे

मासेराती की इस एसयूवी मे कई बेहतरीन फीचर्स को भी दिया गया है l लग्जरी एसयूवी मे फीचर्स के तौर पर हेड-अप डिस्प्ले, 12.3इंच डिजिटल इन्स्टुमेंट क्लस्टर, 12.3इंच इंफोटोनमेंट सिस्टम के साथ अगले से 8.8इंच स्क्रीन, कार्बन फाइबर, एल्यूमिनियम इन्सर्टस 1200वॉट के स्पीकर के साथ थ्री डी साउंड सिस्टम, Level-1 ADAS, 580 लीटर बूट स्पेस, एयर सस्पेंशन, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम शामिल है ।

इसमे दो इंजन भी मिलेंगे

एसयूवी मे दो इंजन के विकल्प दिए गए है । इसके बेस और मिड वेरिएंट मे दो लीटर की क्षमता का चार सिलेन्डर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है । इस इंजन से एसयूवी को 300और 330 बीएचपी की पावर मिलती है । एसयूवी के टॉप वेरिएंट मे तीन लीटर की क्षमता का वी 6इंजन दिया गया है,जिससे 530 बीएचपी और 620 न्यूटन मीटर का टार्क मिलता है । यह 0-100किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को सिर्फ 3.8 सेकेंड मे ही पकड़ सकती है । इसकी टॉप स्पीड 285 किलोमीटर प्रति घंटा तक है । सभी वर्जन मे जेडएफ 8स्पीड आटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया गया है ।

इस कार की कीमत

Meserati Grecale एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 1.31 करोड़ रूपये से शुरू होती है । यह कीमत इसके GT वेरिएंट की है। Modena वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.53 करोड़ रुपये तय की गई है और इसके टॉप वेरिएंट trofeo को 2.05 करोड़ रूपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है ।

Posted By – Msp

Categories
Auto

EMotorad T- Rex Air इलैक्ट्रिक साइकल हुई लांच ,सिंगल चार्ज मे चलेगी 50km से ज्यादा

Categories
Auto

EMotorad T- Rex Air इलैक्ट्रिक साइकल हुई लांच ,सिंगल चार्ज मे चलेगी 50km से ज्यादा

EMotorad T Rex – Air इलैक्ट्रिक साइकल को भारत मे लांच हो गयी है इस माउंटेन बाइक को इलैक्ट्रिक के साथ ही गियर वाली साइकल की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है l इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है जो पैडल मारकर और बढ़ाया जा सकता है l आइये जानते है की इस इलैक्ट्रिक साइकल को और किन फीचर्स के साथ लाया गया है l

ऑटो डेस्क ,नई दिल्ली l साइकल निर्माता EMotorad ने नई T – Rex Air ने इलैक्ट्रिक साइकल लांच की है l इसे आप गियर साथ ही इलैक्ट्रिक साइकल दोनों के रूप मे इस्तेमाल कर सकते है l इस इलैक्ट्रिक साइकल को कई बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है ,जो इसे काफी खास बनाती है आइये जानते है इसके फीचर्स के बारे मे l

दोनों पहियो मे दिये गए है डिस्क ब्रेक

T-Rex Air मे 27.5 इंच के पहिये लगाए गए है । इस माउंटेन बाइक को दो कलर मे है ( आरेज़ ब्लेज़ और ट्रापिकल ग्रीन ) के साथ लांच किया गया है । इतना ही नही इसका कोरल क्रूज और सनडाउन येलो मे 29-इंच व्हील वैरिएंट मे भी लाई गई है । इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाई साइकल मे हाई-टेंसिल स्टील फ्रेम,100मिमी ट्रैवल वाला फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क, दोनों पहियो पर डिस्क ब्रेक दिए गए है । इसके अलावा यह मल्टीपपर्स ब्लॉक पैटर्न टायर के साथ लगे डबल-वॉल एल्यूमिनियम स्पोक एलाय व्हील पर रन करता है ।

इसमे क्या क्या फीचर्स है :

T-Rex Air मे पाँच इंच का LCD क्लस्टर दिया गया है । जो बैटरी,स्पीड, ओडोमीटर, पैडल असिस्ट लेवल और हेडलाइट आन/आफ इंडिकेशन के बारे मे बताता है । इस साइकल मे हार्न भी दिया गया है । इसे 0 से 80 फीसद तक चार्ज होने मे करीब 2 घंटे और 30 मिनट लगते है ।

इस साइकल मे है 250W इलेक्ट्रिक मोटर :

T-Rex Air मे 250W की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 10.2AH की रिमुवेबल लिथियम-आयन बैटरी के जरिए संचालित होती है । यह साइकल 5-लेवल पेडल असिस्ट के साथ आती है और इस असिस्ट पर 50 किमी से अधिक और थ्राटल पर 40 किमी से अधिक की रेंज देती है । अगर बैटरी खत्म हो जाती है । तो इसे आप गियर वाली साइकल की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है । इसमे 7-स्पीड शिमैनो गियरबाक्स दिया गया है । इस इलेक्ट्रिक साइकल की टॉप स्पीड 25किमी प्रति घंटा है, लेकिन आप इसके पैडल का इस्तेमाल करके और तेज चला सकते है ।

EMotorad T-Rex Air की कितनी है कीमत :

T-Rex Air को कंपनी ने भारत मे लॉन्च कर दिया गया है । इस इलेक्ट्रिक साइकल की शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है । जिसे आप गियर और इलेक्ट्रिक साइकल दोनों के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है ।

Posted By – Msp

Categories
Auto

New Tata Curvv

Categories
Auto

New Car Tata Motors हुंडई क्रेटा को टक्कर देने आ रही है, टाटा कर्व की ये इलेक्ट्रिक ICE वेरिएंट के बाद होगा लांच

Tata Curv Launch Date : टाटा कर्व इवी मार्केट मे लांच होने के लिए तैयार है । इवी की बाद इस कार के ICE वेरिएंट को भी मार्केट मे लाया जाएगा, ये कार ICE वेरिएंट मे तीन पावरट्रेन के साथ लाया जा सकता है ।

Hyundai Creta Rival Car : टाटा मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार मे पेश होने के लिए तैयार है । टाटा नई कूप एसयूवी को मार्केट मे उतारने वाली है । टाटा कर्व इवी 7 अगस्त को लांच होने जा रही है. इस एसयूवी के इलेक्ट्रिक मॉडल की लांचिग के बाद इसके ICE वेरिएंट को भी मार्केट मे उतारा जाएगा. टाटा कर्व की लांचिग के करीब पहुचने के साथ ही इस कार से जुड़ी नई डिटेल्स भी सामने आ रही है ।

Tata Curvv : टाटा कर्व के ICE वेरियंट से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है. Team-BHP के मुताबिक, टाटा कर्व तीन इंजन आप्शन के साथ मार्केट मे आने वाली है । इस कार मे 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा मिल सकता है इस इंजन से 118BHP की पावर और 170Nm का टार्क जेनरेट हो सकता है ।

वही 1.5लीटर के डीजल इंजन के साथ भी ये कार आ सकती है. इस इंजन से 113BHP की पावर और 260 Nm का टार्क जेनरेट हो सकता है टाटा कर्व मे नया 1.2-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल का इंजन भी मिल सकता है, जिससे 123BHP की पावर और 225Nm का टार्क जेनरेट होता होगा ।

टाटा कर्व मे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT आटोमेटिक ट्रासमीशन का आप्शन भी मिल सकता है । टाटा कर्व मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट मे डीजल DCT इंजन के साथ पहला मॉडल हो सकती है ।

Tata Curvv : की राइवल कार :

टाटा कर्व भारतीय बाजार मे मौजूद कई गड़िया को कई टक्कर दे सकती है ये कार कई पापुलर गाड़ियो हुंडाई क्रेटा, ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियो कि राइवल साबित है टाटा कर्व के ICE वेरिएंट कि कीमत 11-लाख रूपये से 20-लाख रूपये के बीच हो सकती है ।

हुंडाई क्रेटा ( Hyundai Creta ) :

टाटा कर्व कि सबसे बड़ी राइवल हुंडाई क्रेटा हो सकती है. इस कार कि इस समय मे मार्केट मे काफी डिमांड है. इसके फेसलिफ्ट मॉडल कि केवल छह महीने मे ही एक लाख यूनिट्स कि सेल हुई है. हुंडाई क्रेटा कि एक्स-शोरूम प्राइस 13.24 लाख रुपये से शुरू होती है । और इसके टॉप-एंड वेरिएंट कि कीमत 24.37 लाख रुपये तक जाती है ।

टाटा कर्व कि एक और राइवल कार किआ कि इस कार कि एक्स-शोरूम प्राइस 10.90 लाख रूपये से शुरू होकर 20.37 लाख रुपये तक जाती है. वही मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भी इन गाड़ियो कि राइवल कार मे शामिल है, ग्रैंड विटारा कि एक्स-शोरूम प्राइस 10.99 लाख रूपये से शुरू होकर 20.09 लाख रूपये तक जाती है ।

Posted By- Msp

Categories
Auto Home

मारुति सुजुकी आर्टिगा को टक्कर देने आ रही नई एसयूवी, : Kia Carens Facelift

Kia इंडिया जल्द ही कैरेन्स फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार मे लांच करने की तैयारी मे है लांच के बाद ये कार मारुति सुजुकी आर्टिगा को सीधी टक्कर देगी और इसमे डिजाइन मे कई सारे बदलाव भी देखने को मिलेंगे ।

Kia Carens Facelift : भारत मे 7 सीटर गड़िया की भी काफी डिमांड देखने को मिलती है लोग बड़ी फैमिली के लिए 7 या 8 सीटर कार ही खरीदना ही जादा पसंद करते है । इस सेगमेंट मे देश मे मारुति सुजुकी आर्टिगा ने कब्जा कर रखा है इस कार को देश मे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है इसी बीच { Kia } भी अपनी एक नई 7 सीटर कार को लांच करने वाली है , हालांकि ये कार का अपडेटेड माडल होने वाला है । दरअसल कंपनी { Kia } कैरेस फेसलिफ्ट को जल्द ही बाजार मे उतार सकती है ।

क्या होगा इस कार की खास बात :

जानकारी के मुताबिक { Kia india } कैरेस फेसलिफ्ट को भारतीय मार्केट मे 2025 के मध्य तक लांच ही कर सकती है , वही इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर मे कई बदलाव भी देखने को मिल सकती है जैसा की कंपनी इस नई 7 सीटर कार मे नई एलईडी हेडलाइटस नई टेललाइट्स के साथ एक नया अलाय व्हील भी देखने को मिल सकता है ।

इसके अलावा इस आगामी कार को नया कलर आप्शन भी मिलने की सभावना है ।

इसके कुछ फीचर्स :

अब इस नई कार के फीचर्स की बात करे तो { Kia } कैरेस फेसलिफ्ट मे 360 डिग्री कैमरा के साथ एडीएएस, एयरबैग, एबीएस के साथ इबिड़ी, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा जैसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते है वही [ Kia ] कैरेस फेसलिफ्ट के इंजन मे कोई बदलाव नही किया जाएगा इसके अलावा [ Kia ] इंडिया इस कार को 10 से 12 लाख रूपये तक की एक्स शोरूम कीमत मे बाजार मे उतार सकती है ।

आर्टिगा और मारुति सुजुकी को मिलेगी टक्कर :

मारुति सुजुकी इंडिया की सबसे ज्यादा चर्चा मे रहने वाली 7 सीटर कार आर्टिगा मानी जाती है । मारुति आर्टिगा मे कंपनी ने 1462सीसी का इजन उपलब्ध कराया है ,ये इंजन 86 ले 101 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 136.8 एनएम पीक टार्क जनरेट करता है साथ ही इसमे मैनुअल और आटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिल जाता है , मारुति सुजुकी आर्टिगा मे सीएनसी वेरियंट भी मार्केट मे बिकता है साथ ही इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रूपय से शुरू होकर 13.03 लाख रूपय तक जाती है ।

Posted By – Msp

Categories
Auto

नई इलेक्ट्रिक कार तो बजट रखिए तैयार, मार्केट मे धूम मचाने वाली है महिंद्रा की 2 नई EV कार

नई इलेक्ट्रिक एसयूवी खरीदने की सोच रहे हो तो आपके लिए महिंद्रा के तरफ से आ रही है । EV इलेक्ट्रिक कार जैसे की कुछ भारतीय ग्राहको के बीच इलेक्ट्रिक कारो की डिमांड ज्यादा तेजी से बड़ाती दिखाई दे रही है ।

बीते कुछ सालो से लगातार भारतीय ग्राहको के बीच इलेक्ट्रिक कारो की बहुत ज्यादा डिमांड बड़ाती ही दिखाई दे रही है .

इसे देखते हुई कई कमोनियो ने नई-नई इलेक्ट्रिक कार लांच करने की तैयारी जोर सोर से कर रही है । हालांकि इस दौरान टाटा मोटर्स की दबदबा आज भी है भारत मे कुछ इलेक्ट्रिक कार की बिक्री 65% से ज्यादा हिस्सेदारी टाटा मोटर्स के अकेले की ही है अब आने वाले दिनो मे देसी कार निर्मित कंपनी महिंद्रा ( Mahindra ) 2 नई इलेक्ट्रिक कार लांच करने वाली है ।

आईए जानते है महिंद्रा की 2 नई इलेक्ट्रिक कारो के फीचर्स और ड्राइविंग रेंज के बारे मे ।

Mahindra 3xo EV

कार निर्माता महिंद्रा कंपनी ने हाल ही मे अपनी जबर्दस्त XUV 300 का न्यू वर्जन लांच किया जिसका नया नाम XUV 3×0 रखा है लांच होने के साथ ही महिंद्रा Xuv 3×0 ताबड़तोड़ बुकिंग मिल रही है । अब ये कंपनी आने वाले दिनो मे महिंद्रा Xuv 3×0 का इलेक्ट्रिक वर्जन लांच करने जा रही है ।

कई रिपोर्टस का दावा कर रहे है की महिंद्रा Xuv 300Ev का प्रोडकसन कंपनी नवंबर महीने मे शुरू करेगी ।

महिंद्रा XUV 3×0 मे 35k Wh की बैटरी दी जा सकती है और इसकी कीमत 14 लाख से लेकर 17 लाख रूपय तक जा सकती है ।

Mahindra Xuv.e8

बहुत बड़े कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी पापुलर XUV 700 का आल इलेक्ट्रिक वेरिएंट लांच करने की तैयारी कर रही है कंपनी इस आल इलेक्ट्रिक XUV का नाम महिंद्रा Xuv.e8 रखा गया है । कई लोगो का कहना ये है की महिंद्रा Xuv.e8 को दिसंबर महीनो मे भी लांच कर सकती है । महिंद्रा की इलेक्ट्रिक XUV मे 60k Wh और 80k Wh का बैटरी भी दिया जाएगा । महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक Xuv सिंगल चार्ज पर 450 किलोमीटर तक जा सकती है दूसरी ओर इस इलेक्ट्रिक XUV के इंटीरियर मे तीन 12.3 इंच का स्क्रीन, HVAC कंट्रोल्स जैसे फीचर्स मिलेंगे ।

Posted By – Msp

Exit mobile version