Categories
Auto

इंडिया मे बहुत जल्द ही जबरदस्त लॉन्च होई वाली है आराम का दूसरा नाम बनेगी इस कार आगे नही बल्कि इसमे पीछे बैठने की होगी लड़ाई:

52 / 100

MG मोटर भारतीय बाजार मे बहुत जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक कार विंडसर ( MG Windosor ) लिंच करने वाली है । ये वही इलेक्ट्रिक कार है जो कंपनी ओलंपिक मे मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियो को देगी ।

MG मोटर्स ये इलेक्ट्रिक कार का देश के बाहर अलग नाम से बेची जा रही है । जैसे, इन्डोनेशिया और कुछ अन्य बाजारो मे इसे क्लाउड EV के नाम से सेल किया जा रहा है । भारतीय मॉडल के हिसाब से इस कार मे कुछ चेंजेस किए जाएंगे । अब लॉन्च से पहले इस कार के फीचर्स की डिटेल्स भी सामने आने लगी है । नई जानकारी के मुताबिक इसमे बैक सीट को रिकलाइन किया जा सकेगा ।

MG ने विंडसर EV के रियर पैसेंजर कम्पार्टमेंट को दिखाया है । इसमे कई सारी फीचर्स का पता चल रहा है रियर AC वेंट, सभी के लिए डेडिकेटेड 3-पॉइंट सीट बेल्ट के साथ 3-पैसेंजर रियर सीट, रियर सेंटर आर्मरेस्ट और बड़े हानिकम्ब पैटर्न सिलाई के साथ फॉक्स लेदर सीट शामिल है । MG मोटर्स इंडिया का कहना है की पीछे की सीटे 135 डिग्री तक रिकलाइन की जा सकेगी । टीजरमिस्टर बड़ा रियर लेगरूम भी दिखाया गया है । जो 5-पैसेंजर व्हीकल के लिए काफी बेहतर नजर आ रहा है।

इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन :

कंपनी ने अभी तक भारत आने वाली विंडसर के लिए स्पेसिफिकेशन का खुलासा नही किया है, लेकिन विदेशी बाजारो मे इसे दो बैटरी पैक आप्शन मे खरीद सकते है । इसमे पहला 37.9kWh और दूसरा 50.6kWh बैटरी पैक है । 37.9kWh की रेंज 360km और 50.6kWh की रेंज 460km तक है । ये मॉडल एक परमानेट मैगनेट सिंक्रोनाइज़ मोटर्स द्वारा आपरेट होते है । जो 134hp का पावर प्रोडक्शन करता है । MG मोटर्स इंडिया ने पुष्टि की है । की विंडसर मे बैटरी और पावरट्रेन कम्पोनेट भारतीय सप्लायर्स से लिए जाएंगे ।

इस कार की कीमत :

कंपनी के डीलर सूत्रो के मुताबिक, विंडसर को को 16 सितंबर के करीब लॉन्च किया जाएगा । वही, सितंबर से ही इसकी ब्रिकी शुरू कर दी जाएगी । वही, इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 20लाख रुपये से कम होगी । भारतीय बाजार मे इसका सिधा मुक़ाबला, TATA नेक्सन EV, MG ZS EV और TATA के कर्व EV, महिंद्रा XUV400 EV जैसे मॉडल से मिलता जुलता होने वाला है ।

Posted By – Msp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version