Categories
Auto

नई गाड़ी खरीदने से पहले जान लीजिए सच्चाई, क्या लाल रंग की कार से होते है, सबसे ज्यादा हादसे?

क्या आपके पास लाल रंग की कार है। या फिर लाल कलर की नई कार लेने की सोच रहे है । अगर लेने की सोच रहे है तो इस न्यूज़ पर आप खास ध्यान देने की जरूरत है । जानिए कार की बाजारो मे लाल रंग की कार को लेकर किस तरह की बाते है ।

भारतीय कार बाजार मे हर साल हजारो गाड़ियो की बिक्री होती है । वाहन निर्माता ग्राहको के लिए कारो मे नए-नए डिजाइन और एडवांस तकनीक को लेकर आ रहे है। ऐसे मे अगर आप भी इन दिनो नई कार खरीदने की तैयारी कर रहे है तो आपको इस खबर पर ध्यान देने की जरूरत है। दरअसल, कार बाजार मे कई तरह के मिथक है, जैसे-लाल रंग की कार के सबसे ज्यादा हादसे होते है। साथ ही लाल रंग की कार गर्मी के मौसम मे जल्दी गर्म हो जाती है ।

बीमा का प्रीमियम महंगा :

कार बाजारो मे लाल रंग की कार को लेकर एक बड़ा मिथक है की लाल रंग की कार की बीमा का प्रीमियम अन्य रंग की गाड़ियो के मुक़ाबले ज्यादा होते है । इसके पीछे वजह बताई जाती है । की यह रंग काफी गहरा होता है और साथ ही इन कारो की बिक्री कम होती है । मगर यह सिर्फ एक मिथक है और हकीकत महि है । कार बीमा प्रीमियम कार के मॉडल,इंजन, वाहन चालक की आयु और अन्य कारणो पर निर्भर करती है ।

क्यो होते है लाल रंग की कार से हादसे :

अगर आप लाल रंग की कार लेने की तैयारी कर रहे है तो आपको एक मिथक के बारे मे पता होना चाहिए। मिथक है की लाल रंग की कार के सबसे ज्यादा हादसे होते है। कई लोगो का ऐसा मानना है की लाल रंग की गाड़ी अन्य कारो के मुक़ाबले हादसो को अधिक आकर्षित करती है । हालांकि, ऐसा बिलकुल भी नही है । यह साफ कर दे की हादसे की पीछे वाहन चालक की लापरवाही, कार मे तकनीकी खराबी और कई अन्य कारण जिम्मेदार होते है। हादसे के पीछे कार के रंग का कोई-लेना देना नहीं है । अगर कार चालक अपने कारो को कंट्रोल मे चलाए तो, कार एक्सीडेंट कम से कम हो सकती है ।

लाल रंग की कारो मे आखिरकार क्यो होती है ज्यादा गर्मी :

लाल रंग की कार के पीछे एक वजह है की लाल रंग की कार गर्मीओ के दौरान बहुत अधिक गरम हो जाती है लाल रंग एक गहरा रंग होता है। इस वजह से गर्मी लाल कलर की कार पर ज्यादा पड़ती है । गहरे रंग की वजह से लाल रंग की कार मे गर्मी अवशोषित नही हो पाती है, इसलिए कार अंदर से काफी ज्यादा गरम हो जाती है । हालांकि, कार के रंग से कार के अंदर गर्मी का कोई संबंध बिलकुल नही है ।

Posted By – Msp

Categories
Auto

खास डिजाइन के साथ Yamaha की इस बाइक का जल्द ही होगा एंट्री

क्या आपने कभी एक ऐसी बाइक की कल्पना की है जो आपके युवाओ को फिर से जीवंत कर दे ? यमाहा आपके लिए ही है ; यह बाइक न केवल एक वाहन है , बल्कि एक भावना है, एक संस्कृति है, जो भारत मे युवाओ के दिलो मे गहराई से समा गयी है

Yamaha Rx 100 का आकर्षित डिजाइन

Yamaha Rx 100 का नाम भारत मे बाइकिंग के इतिहास मे अमर हो गया है l इस बाइक ने एक पीढ़ी को प्रेरित किया, उन्हे सड़कों पर सवार होने का साहस दिया l अब, यमाहा इस प्रतिष्ठित माडल को नए रूप मे पेश किया है, जो पुरानी यादों को ताजा करने के साथ साथ नए युवाओ को भी आकर्षित करेगा l इसमे क्लासिक डिजाइन तत्वो को बरकरार रखा गया है, जो इसे पहली नजर मे पहचानने योग्य बनाते है इसके साथ ही, बाइक को आधुनिक टच भी दिया गया है, ताकि यह युवाओ की आकांछाओ से मेल खाये l नया हेडलैम्प, टेल लैम्प और इन्स्ट्रुमेंट कंसोल बाइक को एक आधुनिक रूप देते है l

Yamaha Rx 100 का इंजन

Yamaha Rx 100 मे एक दमदार इंजन है जो आपको सड़कों पर एक रोमांचक सवारी का अनुभव देगा l बाइक का इंजन तेजी से रिसपोन्स देता है, जिससे आप आसानी से ट्राफिक मे निगेटिव कर सकते है l इसके आलवा, बाइक का माइलेज भी प्रभावशाली है, जिससे आप लंबी दूरी की यात्राए भी आराम से का सकते है l

Yamaha Rx 100 का ब्रेकिंग सिस्टम

Yamaya Rx 100 मे कई आधुनिक सुविधाए शामिल है, जो आपकी सवारी को और अधिक आरामदायक और सुरक्षित बनाती है l बाइक मे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है, जो आपको अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति मे स्किड होने से बचाता है l इसके आलवा, बाइक मे एक डिजिटल इन्स्ट्रुमेंट कंसोल है, जो आपको सभी आवश्यक जानकारी एक ही जगह पर उपलब्ध कराता है l यमाहा एक एसी बाइक है जो न केवल पुराने प्रशंसको के दिलो को छूएगी, बल्कि नए युवाओ को भी अपनी ओर आकर्षित करेगी l यह बाइक एक आइकन का पुनर्जन्म है, जो आपको एक अविस्मरणीय सवारी का अनुभव देगा l अगर आप एक एसी बाइक की तलाश मे है जो आपके युवाओ को फिर से जीवंत कर दे, तो यमाहा आपके लिए ही है l

Posted By – Msp

Categories
Auto

Mercedes Maybach SL 680 फीचर्स के साथ आई, महज 4 सेकेंड्स मे पकड़ लेगी 100kmph की रफ्तार

मर्सिडीज ने मेबैक SL मोनोग्राम सीरीज को नए अवतार मे लेकर आई है l मर्सिडीज की यह गाड़ी अब तक की सबसे स्पोर्टी कार है l इसमे कई नए बेहतरीन फीचर्स दिये गए है इसके साथ ही यह 4मैटिक प्लस ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है l जिसकी वजह से इस कार के सभी पहियो को पावर मिलती है l आइए जानते है और क्या खास दिया गया है l ऑटो डेस्क नई दिल्ली l मर्सिडीज नि मेबैक SL 680 मोनोग्राम सीरीज मे आने वाली मेबैक के इतिहास की सबसे स्पोर्टी कार है l आइए जानते है की इसमे क्या कुछ नया दिया गया है और यह किन नए फीचर्स के साथ आती है l

Mercedes Maybach SL 680 क्या दिया गया है नया

इसमे थिन वर्टीकल स्लेट्स के साथ मेबैक ग्रिल दिया गया है, जो इलुमिनेटेड है l इसके आगे के बम्पर को फिर से डिजाइन किया गया है और SL रोडस्टर पर बहुत सारे क्रोम एंबे एंबेल्लीशमेंट मिलते है l मेबैक SL 680 को एक दो टोन फिनिश के साथ गार्नेट रेड मेटैलिक और ओपलाइट व्हाइट मैग्रो दिया गया है l

कार के हुड और साफ्ट रूफ दोनों पर मेबैक लोगो दिया गया है, जिसे हाथ से बनाया गया है l कार के अंदर की तरफ टैंड क्रिस्टल व्हाइट नप्पा लेदर और चमचमाते सिल्वर क्रोम मे ट्रिम पार्ट्स दिये गए है l इसकी सीटे मेबैक साइन के साथ एयरो डायनेमिक रूप से डिजाइन किए गए स्कूप से सजाये गए है l

Mercedes Maybach SL 680 मे कैसा दिया गया है पावरट्रेन

मेबैक SL 680 मे 4.0 लीटर, ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 585hp की पावर और 800Nm का पीक टार्क जनरेट करता है l इंजन 9 स्पीड औटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जो मर्सिडीज के 4मैटिक प्लस ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के जरिये इसके सभी पहियो को पावर देता है l कंपनी दावा करती है की उनकी यह गाड़ी महज 4.1 सेकेंड मे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है l

कितनी है Mercedes Maybach SL 680 कीमत

मर्सिडीज ने अभी तक मेबैक एसएल 680 की कीमतों का खुलासा नहीं किया है l हमे उम्मीद है की यह मर्सिडीज AMG SL 55 से ज्यादा महंगी रहने वाली है l जिसकी भारतीय मार्केट मे एक्स शोरूम कीमत 2.44 करोड़ रुपये है l अभी तक कंपनी की तरफ यह कम्फ़र्म नहीं किया गया है इसे भारत मे लांच किया जाएगा या नहीं l वही, इसकी यूरोप मे डिलेवरी 2025 मे शुरू होगी, उसके बाद दूसरे मार्केट मे होगी l

Posted By – Msp

Categories
Auto

TVS iQube का Celebration Edition हुआ लांच, 15 अगस्त से शुरू होगी बूकिंग

भारत के प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता TVS Motors की ओर से Electric Scooter iQbue के Celebration Edition को लांच कर दिया गया है l इस एडिसन मे किस तरह की खासियतों को दिया गया है l किस कीमत पर इसे लांच [2024 TVS iQbue Celebration Edition Launch ]किया गया गया है और कब से बूकिंग और डिलेवरी शुरू की जाएगी l आइए जानते है l ऑटो डैस्क, नई दिल्ली l देश के प्रमुख स्कूटर और बाइक बनाने वाली कंपनी TVS Motors ने अपने Electric Scooter iQbue का खास एडिसन लांच कर दिया गया है l इसकी बूकिंग कब से शुरू की जाएगी l और इस स्कूटर की डिलेवरी कब से शुरू की जाएगी l किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है l हम आपको इस खबर मे बता रहे है l

लांच हुआ Celebration Edition

TVS की ओर से iQbue के Celebation Edition को भारतीय बाज़ार मे लांच कर दिया गया है l कंपनी की ओर से सीमित संख्या मे ही इसे बनाया जाएगा l 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लांच किए गए स्कूटर के सेलिब्रेसन एडिसन को TVS iQbue S मे ही ऑफर किया जाएगा l इनकी एक एक हजार यूनिट्स ही बनाई जाएगी l

बैटरी और मोटर मे नहीं हुआ बदलाव

टीवीएस की ओर से सेलिब्रेसन एडिसन मे सिर्फ कास्मेटिक बदलाव ही किए जाएंगे l इसकी बैटरी और मोटर मे किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है l TVS iQbue 3.4kwh मे 100 किलोमीटर की रेंज ही मिलेगी l इसे 4.30 घंटे मे 0 से 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है वही TVS iQbue S को भी फुल चार्ज के बाद 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और इसे भी 0 से 80 फीसदी चार्ज करने मे 4.30 घंटे का समय लगता है l

मिलेगी ड्यूल कलर टोन स्कीम

TVS iQbue के Celebration Edition मे ड्यूल टोन कलर स्कीम का उपयोग किया गया है l जिससे सड़क पर यह देखने मे काफी अलग लगेगा l

15 अगस्त से बूकिंग शुरू

टीवीएस की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक स्कूटर के लिए बूकिंग को 15 अगस्त से शुरू कर दिया जाएगा l ऑनलाइन और डीलरशिप के जरिये इसकी बूकिंग करवाई जा सकती है l सेलिब्रेसन एडिसन आईक्यूब की डिलेवरी 26 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी l

कीमत

TVS iQbue 3.4kwh वेरियंट के सेलिब्रेसन एडिसन को 1.19 लाख रूपये की कीमत पर लगाया गया है वही इसके TVS iQbue S वेरियंट को 1.29 लाख रूपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है l

Posted By – Msp

Categories
Auto

नई Jawa 42 भारत मे लॉन्च: कीमत रु1.73लाख से शुरू, दमदार इंजन के साथ लॉन्च नए रेंगो के साथ…

2024 Jawa 42 launched: मोटरसाइकील ने अपनी लोकप्रिय Jawa 42 बाइक को अपडेट किया है और इसका नया अवतार 2024 Jawa 42 बाजार मे उतार दिया है । यह बाइक अपने स्टाइलिश डिजाइन, दमदार इंजन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ क्लासिक बाइक्स के शौकिनों को आकर्षित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है ।

2024 Jawa 42: नए रंगो मे और भी स्टाइलिश :

नई Jawa 42 के डिजाइन मे कुछ छोटे-मोटे बदलाव किए गए है । जो इसे और भी आकर्षक बनाते है । बाइक को नए और आकर्षक रंगो मे पेश किया गया है । अब आप वेगा व्हाइट, वोयाजर रेड, एस्टेरायड ग्रे, ओडिसी ब्लैक, नेबुला ब्लू, और सेलेस्टियल कापर मैट जैसे छह नए रंगो मे से अपनी पसंद का रंग चुन सकते है ।

2024 Jawa 42: बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस और आरामदायक सवारी:

2024 Jawa 42 मे 17इंच और 18इंच के अलाय और स्पोक व्हील का विकल्प दिया गया है जो इसे अलग-अलग प्रकार की सडको के लिए उपयुक्त बनाता है । इसके साथ ही, कंपनी ने नई Jawa 42 मे ग्राउंड क्लियरेंस को भी बेहतर बनाया है । जो इसे भारतीय सडको के लिए और भी उपयुक्त बनाता है । और आपको गड्ढों और स्पीड ब्रेकर से परेशान मुक्त सवारी का आनंद लेने की सुविधा प्रोवाइड करता है ।

Jawa 42: लेटेस्ट मॉडल व फीचर्स से लैस :

नई Jawa 42 मे आपको राउंड हेडलाइट, दोनों पहियो पर डिस्क ब्रेक, ड्यूल चैनल एबीएस असिस्ट और स्लिप क्लच, डिजिटल इस्टुमेंट क्लस्टर जैसे लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे जो आपकी सवारी को सुरक्षित और आरामदायक बनाते है । इसके अलावा, इस बाइक मे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और विकल्प के तौर पर यूएसबी चार्जर भी दिया गया है जो आज के समय की जरूरत बन चुकी है ।

Jawa 42 : दमदार इंजन और बेहतर परफ़ामेंस :

2024 Jawa 42मे 250सीसी का सिंगल सिलेन्डर लिक्विड कुल्ड इंजन दिया गया है जो 27.32 पीएस की पावर और 26.84 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है । यह इंजन 6-स्पीड गियरबाक्स के साथ आता है जो आपको एक स्मूथ और पावरफूल राइडिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है ।

कंपनी का दावा है की नए मॉडल मे इंजन को पहले से बेहतर तरीके से ट्यून किया गया है, जिससे इसे दूसरे, तीसरे और चौथे गियर पर चलाने मे ज्यादा आसानी होती हिय इस बाइक मे ट्रविन एग्जास्ट सिस्टम भी दिया गया है जो इसे स्पोर्टी लुक देता है और इसकी आवाज इस नई Jawa 42 बाइक की प्रेमियो को मंत्रमुग्ध कर देगी ।

2024 Jawa 42 की कीमत :

नई 2024 Jawa की 42 की शुरुआत एक्स-शोरूम कीमत 1.73लाख रुपए है जो स्पोक व्हील वेरिएंट के लिए है । अगर आप अलाय व्हील्स चाहते है तो इस वेरिएंट की कीमत 1.89लाख रुपये से शुरू होता है । इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.98लाख रुपये है ।

Categories
Auto

Mahindra Thar Roxx 15 अगस्त लॉन्च होने जा रही है! इसमे मिलने वाले कई सारे फीचर्स

Mahindra Thar Roxx 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है । लॉन्च से पहले इसका एक और टीजर सामने आया है । जिसमे वेटिलेटेड सीट्स पैनोरमीक सनरूफ डुअल डिस्प्ले और हरमन कार्डन साउंड सिस्टम देखने के लिए मिल रहा है । इसके साथ ही ( Thar Roxx ) मे हिल डिसेंट कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली एक्चुएटेड रियर डिफरेंशियल लॉक भी मिलेगा । आइये जानते है की यह और किन-किन फीचर्स से लैस रहने वाला है ।

आटो डेस्क, नई दिल्ली, महिंद्रा थार राक्स इस 15 अगस्त को लॉन्च होने वाली है । आटोमेकर एसयूवी के डिजाइन की डिटेल्स और फीचर्स का खुलासा इसका एक टीजर जारी करके किया है । नई थार के सबसे हालिया टीजर मे आफ-रोड एसयूवी मे नई फीचर्स देखने के लिए के लिए मिले है । थार राक्स को ब्लैक एंड वाईट कलर आप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा ।

महिंद्रा थार राक्स की नई टीजर :

महिंद्रा थार राक्स का नया 15 सेकेंड का टीजर जारी किया गया है । जिसमे दिखाया गया है, की थार राक्स मे वेटिलेटेड फ्रंट सीटे होंगी। इसके साथ ही इसमे हिल डिसेंट कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली एक्चुएटेड रियर डिफरेशीयल लॉक भी दिया गया है । इसमे दिया गया हिल डिसेंट कंट्रोल फीचर गाड़ी को खड़ी ढलान से उतारते समय एक स्थिर गति को बनाए रखने मे मदद करता है । वही रियर लाकिंग डिफरेंशियल फीचर पीछे के पहिये को एक ही एक्सल पर लॉक करने का काम करता है, जिससे वे एक ही गति से घूम सके टीजर मे दिखाया गया है, की नई थार मे पैनोरमीक संनरूप दिया गया है ।

महिंद्रा थार राक्स मे होनी वाली ये खूबिया :

अभी तक आए टीजर के मुताबिक, थार राक्स मे एक बड़ी टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, आटोमैटिक एसी, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स होंगे । इसके अलावा पैसेंजर की सेफ़्टी के लिए इसमे 6 एयरबैग, इलेक्ट्रानिक स्थिरता नियंत्रण ( ESC ) एक टायर प्रेशर मानीटरिंग सिस्टम ( TPMS ), हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल और एक 360-डिग्री कैमरा दिया गया है । इसके अलावा इसमे लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम ( ADAS ) जैसे अड़ेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और आटोनामस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए है।

महिंद्रा थार राक्स मे पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों आप्शन आएगी :

थार राक्स मे पुरानी थार के समान ही पेट्रोल और डीजल इंजन आप्शन के साथ आ रही है , जो 2-लीटर टब्रो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन होगा । इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड आटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों आप्शन मे आएगी । इतना ही इसमे रियर-व्हील-ड्राइव ( RWD ) और फोर-व्हील-ड्राइव ( 4wd ) कान्फ़िगरेशन आप्शन देखने के लिए मिलेगा ।

कितनी हो सकती है इस थार राक्स की कीमत :

महिंद्रा थार राक्स की एक्स-शोरूम की किमता 15लाख रुपये हो सकती है । भारतीय बाजारो मे लॉन्च होने के बाद यह फोर्स गुरखा 5-डोर को टक्कर देती हुई दोखाई देगी ।

Posted By – Msp

Categories
Auto

15 अगस्त को महिंद्रा की ओर से जबर्दस्त आ रही है ये महिंद्रा थार ROXX इसके फीचर्स जानेके आपके भी होस उड़ जाएंगे

Categories
Auto

Ducati New Bike: डुकाटी ने लांच की नई पावरफल बाइक ,कीमत इतनी की खरीद लेंग Electric Car

Categories
Auto

Ducati New Bike: डुकाटी ने लांच की नई पावरफल बाइक ,कीमत इतनी की खरीद लेंग Electric Car

Ducati Hypermoterd 950 SP price : डूकाटी की नई हाइपरमोटर्ड 950 SP भारतीय बाज़ार मे लांच हो गयी है । इस बाइक की कीमत 20 लाख रुपये के करीब है । इस प्राइसरेंज मे नई एलेक्ट्रिक कार खरीदा जा सकता है

Ducati Price Comparison with Electric Car : डुकाटी ने भारत मे नई पावरफूल बाइक लॉन्च क है । डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 SP भारतीय बाजार मे एंट्री कर चुकी है । आटोमेकर्स ने इस बाइक को हाई-प्राइस टैग के साथ उतारा है । डुकाटी ने हाल ही मे हाइपरमोटर्ड 698मोनो को भी लॉन्च किया था ।

डुकाती हाइपरमोटर्ड 950 SP की कीमत :

डुकाटी की नई बाइक हाइपरमोटर्स 950 SP की एक्स-शोरूम प्राइस 19.05 लाख रुपये है, आटोमेकर मे 950 SP को नई पेंट स्कीम के साथ पेश किया है, इसके अलावा इस बाइक मे हल्के अलाय व्हील्स का इस्तेमाल किया है ।

Ducati की बाइक की कीमत मे Curvv EV :

टाटा मोटर्स ने 7 अगस्त के दिन अपनी नई इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार मे लॉन्च की है, कर्व ईवी के बेस वेरिएंट की कीमत डुकाटी की इस नई बाइक से कम है, टाटा कर्व ईवी दो बैटरी पैक के साथ मार्केट मे आई है,

टाटा कर्व का 45Wh का बैटरी पैक सिंगल चार्जिंग मे 502 किलोमीटर की रेंज देता है, इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 17.49 लाख रूपये से शुरू होकर 19.29 लाख रुपये तक जाती है, वही टाटा कर्व के टॉप-वेरिएंट मे 55kWh का बैटरी पैक लगा है, जिससे कार सिंगल चार्जिंग मे 585 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है, इस वेरिएंट की एस्क-शोरूम प्राइस 19.25 लाख रुपये से शुरू होकर 21.99 लाख रुपये तक जाती है ।

डुकाटी की बाइक का दमदार इंजन :

डुकाटी हाइपरमोटर्स 950 SP मे 937 cc, L-टविन, टेस्टास्ट्रेटा इंजन लगा है । इस बिखा मे लगे इंजन से 114 BhP की पावर मिलती है और 96 Nm का पीक टार्क जेनरेट होता है । इस बाइक मे लगी मोटर्स के साथ 6स्पीड गियर बॉक्स को जोड़ा गया है 950 SP का वजन 950RVE की तुलना मे दो किलोग्राम कम है ।

डुकाटी हाइपरमोटर्स 950 SP मे Upgrade :

डुकाटी की इस नई हाइपरमोटर्स 950 SP के कई कंपोनेट्स को अपग्रेड किया गया है , इस बाइक मे एड्जस्टेबल Ohlins सस्पेंशन लगाया गया है । जिसके फ्रंट मे 48mm का USD फ़ार्क लगा है। साथ ही रियर मे 175mm का मोनोशार्क लगाया गया है ।

Posted By – Msp

Categories
Auto

आराम का दूसरा नाम बनेगी ये नई कार, इसमे आगे नही बल्कि पीछे बैठने की होगी लड़ाई !

आराम

Exit mobile version