Categories
Tech

भारत बहुत जल्द ही आने वाला है Oppo K12x 5g का जबर्दस्त 32MP कैमरा और 5100mAh की बैटरी वाला ये फोन

53 / 100

Oppo K12x 5g का जबर्दस्त 32MP

Oppo ने अपने नए फोन का Oppo K12x 5G केओ बहुत जल्द ही इंडिया मे लांच करने वाला है । कंपनी का कहना है की यह सेगमेंट मे सबसे मजबूत 5G स्मार्टफोन है, जो केवल 12,999 रुपये की कीमत मे लांच होगा । इस फोन मे MIL-STD-810H Military Grade Certification भी है मिल रहा है ।

Oppo K12x 5G के फीचर्स :

Oppo K12x 5G मे ग्राहको को 6.67-इंच की 120Hz रिफ्रेस रेट वाली डिस्पले मिल रही है । इस फोन की डिस्पले पर 1000निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल रही है इसके अलावा फोन मे Media Tek Dimensity 6300 चिपसेट भी मिल रही है ।

फोटोग्राफी के लिए ये फोन मे एक 32MP+2MP का डुअल कैमरा सेटअप मिल रही है इस फोन मे एक 8MP का सेल्फी कैमरा भी है स्मार्टफोन मे आप इस कैमरा के साथ डुअल व्यू वीडियो भी ले सकते है । इसके अलावा फोन मे एक 45W की चार्जिग वाली एक 5100mAh की बैटरी भी मिल रही है ।

Oppo K12x 5G स्मार्टफोन मे एंड्रायड 14 का सपोर्ट भी मिलता है इस फोन को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है की इसमे 2 साल का OS अपडेट और 3साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलने वाला है । Oppo फोन मे एक Trinity Enging भी दिया गया है इसके साथ आपको लगभग 4 साल तक बेहतरीन परफारमेंस मिलने वाली है ।

इसके अलावा फोन मे ग्राहको को AI Linkboost भी मिल रहा है, इससे आपको फोन मे ज्यादा भीड़भाड़ भरी जगह पर स्टैबल सिग्नल मिलता है । इसके अलावा फोन मे IP54 रेटिंग भी मिलता है जो फोन को वाटर और डस्ट से भी बचाती है । इसके अलावा इस फोन मे स्पेशल टच तकनीक भी मिल रही है । इसका मतलब है की आप गीले हाथो से भी फोन को इस्तेमाल कर सकते है ।

Oppo K12x 5G का प्राइस और उपलब्धता :

Oppo K12x 5G स्मार्टफोन को दो अलग-अलग कलर मे खरीदा जा सकता है । फोन को ( Breeze Blue और Midnight Violet कलर ) मे खरीदा जा सकता है इस फोन को आप Oppo e-Store और Flipkart से खरीद सकते फोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरीज़ मॉडल मे 12,999 रुपये मे खरीद सकते है । इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरीज़ मॉडल को आप 15,999 रुपये मे खरीद सकते है ।

Posted By – Msp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version