Categories
खेल

Paris Olympics 2024: खत्म हुआ पेरिस ओलंपिक, जाने किस देश ने जीते सबसे ज्यादा मेडल और किस नम्बर पर रहा

Paris Olympics2024 Medal Table : पेरिस ओलंपिक2024 मे यूनाइटेड स्टेटस मे मेडल टेबल मे टॉप किया तो आइए जानते है ई इस टेबल मे भारत कितने नम्बर रहा है ।

Paris Olympics 2024 Medal Table India: पेरिस ओलंपिक 2024 समाप्त हो गया है । भारत के लिए पेरिस का ओलंपिक काफी मिला-जुला रहा भारत के खाते मे कुल 6 मेडल आए, जिसमे 5ब्रांज और 1 सिल्वर शामिल रहा, इस बार भारत के खाते मे गोल्ड मेडल नही आ सका, इस बार उम्मीद की जा रही थी की भारत मेडल लाने मे दहाई का आंकड़ा पार करेगा, लेकिन ऐसा हो नही सका तो इस बीच आइए जानते है कीस देश ने सबसे ज्यादा मेडल जीते और भारत मेडल टैली मे किस नम्बर पर रहा है ।

युनाइटेड स्टेटस ने जीते सबसे ज्यादा मेडल : बता दे की पेरिस ओलंपिक मे युनाइटेड स्टेटस ने सबसे ज्यादा 126 मेडल जीते, जिसमे 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रांज शामिल रहे. चीन लिस्ट मे दूसरे नंबर पर रहा. चीन के खाते मे कुल 91 मेडल आए, जिसमे 40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रांज शामिल रहे. युनाइटेड स्टेटस और चीन इस बार के पेरिस ओलंपिक मे सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले देश रहे है ।

71वे पायदान पर रहा भारत : पेरिस ओलंपिक की मेडल टैली मे भारत 6 मेडल के साथ 71वे पायदान पर रहा, वही सिर्फ एक मेडल जीतने वाला पाकिस्तान मेडल टैली मे भारत से ऊपर रहा, पाकिस्तान ने पेरिस मे सिर्फ एक गोल्ड मेडल जीता जिसके साथ वह मेडल टैली मे 62वे पायदान पर काबिज रहा, मेडल टैली मे किसी भी देश का पायदान सबसे ज्यादा गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज जीतने के साथ तय किया जाता है, इस तरह सिर्फ एक गोल्ड जीतने वाला पाकिस्तान टैली मे भारत से ऊपर रहा ।

अपना पिछला रिकॉर्ड नही तोड़ पाया भारत : इससे पहले हुए टोक्यो ओलंपिक मे भारत ने कुल 7 मेडल जीते थे, जिसमे एक गोल्ड भी शामिल था भारत ने टोक्यो मे अब तक एक ओलंपिक मे सबसे ज्यादा मेडल जीते थे, वही इस बार भारत को सिर्फ 6 मेडल से ही संतुष्ट करना पड़ा हालांकि भारत के खाते मे 7वा मेडल महिला पहलवान विनेश फोगाट के फैसले के बाद जुड़ सकता था, विनेश को फाइनल से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण डिस्कवलिफ़ाई कर दिया गया था, इसके बाद उन्होने सिल्वर मेडल की अपील की थी जिसका फैसला आना बाकी है ।

Posted By – Msp

Categories
खेल

नीरज चोपड़ा बने, बाजीगर’, ओलंपिक मे पेरिस गोल्ड हारकर भी ये कारनामा दिखने वाले इकलौते भारतीय थ्रोअर नीरज चोपड़ा

Categories
खेल

Vinesh Phogat of Disqualified क्या 100 ग्राम की वजह से Vinesh ओलंपिक्स सिल्वर मेडल से दूर रह जाएंगी भारत

Exit mobile version