Categories
Home cricket

India vs Sri Lanka 2nd T20I preview: Surya eyes maiden series win, Lankans look to stage a comeback

Categories
Home Tech

HMD crest Max

Categories
Tech Home

new modal Samsung Galaxy wide 7

Categories
Home Tech

Samsung की ये 3 रैम वाली खुबसूरत मॉडल शामिल होने आ रही हैं

Samsung : ने एक बाद एक अपना दमदार फोन का मार्केट मे प्रदर्शन दे रही है हालांकि कुछ दिन पहले एक न्यू फोल्डेबल और फ्लिफ फोन लांच की है । और इसी बीच खबर सुनने मे आ रही है की एक न्यू फोन लांच करने की तैयारी मे जुटी है ।

बता दे की द्वारा लांच की जानी वाली आपकामींग फोन का नाम [ Samsung ] है, यह फोन यह फोन गूगल के सर्च लिस्ट मे सामील है । और इस फोन का मॉडल नंबर SM-M156S है । आइये आपको बताते है इस फोन की क्या क्या खूबिया है ।

Samsung Galaxy Wide 7 इस फोन क्या होने वाला है, खास :

Samsung इस फोन को 3 रैम And 4GB,6GB और 8GB मे और ये फोन [ 5G ] मे भी लांच वाला है । यह फोन एंड्रयड 14 OS पर बेस्ट One UI कस्टम स्किन आउट आफ द बाक्स पर काम करने वाली है । गूगल सर्च लिस्ट के जरिये इस फोन मे 450DPI के साथ 1080,2340 पिक्सल रिजल्यूशन या फूल HD+डिस्प्ले दे रही है ।

आनलाइन डेटाबेस के अनुसार, यह फोन मीडिया टेक MT6835V/ZA चिपसेट यानि डाइमेसिटी 6100+के साथ आने वाली है, इन सब के अलावा लिस्टिंग मे Samsung Galaxy Wide 7 के बारे अभी तक कोई भी जानकारी नही दी गई है ।

Galaxy m15 के फीचर्स :

ऐसी खबर सुनने आ रही है की Samsung M15 के फीचर्स की बात करे तो Samsung Galaxy M15 के इस फोन मे 6100+प्रोसेसर दी जाएगी ।

और 1080/2340 पिक्सल की रिजल्यूशन के साथ 6.5 इंच की सुपर { Amoled } डिस्प्ले दी है । इस स्मार्टफोन मे LED फ्लैश के साथ 3 कैमरे दी गई है, जिसमे 50MP के मे सेंसर के साथ और एक 5MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो शूटर भी शामिल है । उस फोन मे 6000mAh की भी बैटरी के साथ भी आ रही है । जो की 25W का फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है । इस फोन Samsung m15 की अभी तक कितनी कीमत के साथ लांच होगी अभी तक इसकी जानकारी फिलहाल अभी सामने नही आई है ।

Posted By – Msp

Categories
Home Tech

भारत में बहुत ही जल्दी मोबाइल लांच होने वाला है IQOO Z9s Series

iQOO : भारत में बहुत z सीरीज आने वाली है और vivo सब_ब्रांड ने iQOO Z9s Series आने की कर दी है पुष्ट कर दी है जबकि कम्पनी ने सब iQOO Z9s series मेंशन कि है और 5G लांच करने के कुछ दिनों के बाद कम्पनीओ ने कुछ नई बहुत सारी मॉडल तैयार किया है जैसे – iQOO Z9 Turbo, iQOO Z9, iQOO Z9x, iQOO Z9x 5G लांच करने वाला है

iQOO Z9s सीरीज कब‌ लांच होने वाला है भारत में :

iQOO z9s सीरीज की लांच फिक्स डेट अभी खुलासा नहीं हो पा रहा है । लेकिन आप सबको बताने में खुशी हो रही है की जहां तक मुझे पता है iQOO Z9s series अगस्त में आने वाली है इसमें तीन कैमरा है एक रिंग-शेप की LED भी हैं । और iQOO Z9 फोन में 2 रियर कैमरा भी देखनो को भी मिल रहे हैं ।

iQOO Z9s की डिजाइन iQOO z9 5G और iQOO z9x 5G से हुब – हुब मिलता जुलता हैं जोकि भारत में बहुत जल्द ही आने वाली है अपकमिंग लाइन अप में कम से कम iQOO Z9s और iQOO Z9s pro स्मार्टफोन शामिल होने की उम्मीद है

iQOO Z9 5G स्मार्टफ़ोन भारत में 8 GB रैम+ 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 19,999 रूपय शुरूआती कीमत पर लांच हुआ था । iQOO Z9 5G मीडियाटेक 5G SoC पर चलता है, जबकि iQOO Z9x 5G एक स्नैपड्राइगोन 6 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है । हालांकि, दोनों फोन मे 50MP ड्यूल रियर कैमरा यूनिट्स और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है ।

iQOO Z9 Turbo की अपकमिंग रिब्रांडेड सीरीज :

यह iQOO Z9s सीरीज की iQOO Z9 turbo का रिब्रांडेड वर्जन भी देखने को मिल सकता है । जो पहले { चीन } मे लांच हुआ था । और ये iQOO Z9 Turbo मॉडल Z सीरीज का सबसे पावरफूल फोन हो सकता है ।

जो लोग अभी तक ये नही जानते है की iQOO Z9 Turbo का चीनी वेरिएंट, स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट एक डेडिकेटेड GPU और 6K वेपर कुलिंग चैम्बर के साथ आता है, गेम खेलने वालों के लिए ये बहुत आकर्षक हो सकता है । इसका चीनी वेरिएंट एक 6000mAh बैटरी के साथ आता है , अगर इसका भारतीय वर्जन समान स्पेसिफेकेशन्स के साथ लांच हुआ तो तो ये एक सालिड पर्फामेंस सेंट्रिक फोन होगा ।

दरअसल इसका कैमरा का डिटेल्स का अभी तक कोई पता नही चला है , फिरभी यह फ्लैश के साथ दो लेंस के साथ आ रहा है

और इस डिवाइस की डिटेल्स जानने के लिए , हमे भारत मे लांच होने का बहुत बेसब्री से इंतजार रहेगा ।

Posted By – Msp

Categories
Auto Home

मारुति सुजुकी आर्टिगा को टक्कर देने आ रही नई एसयूवी, : Kia Carens Facelift

Kia इंडिया जल्द ही कैरेन्स फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार मे लांच करने की तैयारी मे है लांच के बाद ये कार मारुति सुजुकी आर्टिगा को सीधी टक्कर देगी और इसमे डिजाइन मे कई सारे बदलाव भी देखने को मिलेंगे ।

Kia Carens Facelift : भारत मे 7 सीटर गड़िया की भी काफी डिमांड देखने को मिलती है लोग बड़ी फैमिली के लिए 7 या 8 सीटर कार ही खरीदना ही जादा पसंद करते है । इस सेगमेंट मे देश मे मारुति सुजुकी आर्टिगा ने कब्जा कर रखा है इस कार को देश मे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है इसी बीच { Kia } भी अपनी एक नई 7 सीटर कार को लांच करने वाली है , हालांकि ये कार का अपडेटेड माडल होने वाला है । दरअसल कंपनी { Kia } कैरेस फेसलिफ्ट को जल्द ही बाजार मे उतार सकती है ।

क्या होगा इस कार की खास बात :

जानकारी के मुताबिक { Kia india } कैरेस फेसलिफ्ट को भारतीय मार्केट मे 2025 के मध्य तक लांच ही कर सकती है , वही इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर मे कई बदलाव भी देखने को मिल सकती है जैसा की कंपनी इस नई 7 सीटर कार मे नई एलईडी हेडलाइटस नई टेललाइट्स के साथ एक नया अलाय व्हील भी देखने को मिल सकता है ।

इसके अलावा इस आगामी कार को नया कलर आप्शन भी मिलने की सभावना है ।

इसके कुछ फीचर्स :

अब इस नई कार के फीचर्स की बात करे तो { Kia } कैरेस फेसलिफ्ट मे 360 डिग्री कैमरा के साथ एडीएएस, एयरबैग, एबीएस के साथ इबिड़ी, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा जैसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते है वही [ Kia ] कैरेस फेसलिफ्ट के इंजन मे कोई बदलाव नही किया जाएगा इसके अलावा [ Kia ] इंडिया इस कार को 10 से 12 लाख रूपये तक की एक्स शोरूम कीमत मे बाजार मे उतार सकती है ।

आर्टिगा और मारुति सुजुकी को मिलेगी टक्कर :

मारुति सुजुकी इंडिया की सबसे ज्यादा चर्चा मे रहने वाली 7 सीटर कार आर्टिगा मानी जाती है । मारुति आर्टिगा मे कंपनी ने 1462सीसी का इजन उपलब्ध कराया है ,ये इंजन 86 ले 101 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 136.8 एनएम पीक टार्क जनरेट करता है साथ ही इसमे मैनुअल और आटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिल जाता है , मारुति सुजुकी आर्टिगा मे सीएनसी वेरियंट भी मार्केट मे बिकता है साथ ही इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रूपय से शुरू होकर 13.03 लाख रूपय तक जाती है ।

Posted By – Msp

Categories
Tech Home

New Mobile Xiaomi जाने कीमत और फीचर्स

Xiaomi new mobile : देखा जाए तो ये मोबाईल चाइना के बाजार मे Xiaomi mix Fold 4 स्मार्टफोन लांच हो गया है । जैसा की आप देख ही रहे है की सैमसंग ने भी हाल ही मे अपना Galaxy ज़ेड Fold 6 सीरीज को बाजारो मे पेश किया है ।

इस फोन का मॉडल 3 सीरीज मे है , जैसे –

12GB+256GB

16GB+512GB

16GB+1TBI

फोल्डेबल स्मार्टफोन ब्लैक, जेटियन ब्लू ड्रैगन फाइबर और व्हाइट इतने सारे रंगो मे उपलब्ध है । Xiaomi Mix Fold 4 अभी केवल मे ही उपलब्ध है , लेकिन और भी मार्केट मे भी जाने की उमीद है । { नैनो+नैनो } Xiaomi Mix Fold 4 स्मार्टफोन Android 14 पर हाइपर ओएस के साथ चलता है ।

Xioami फ़ोन की कीमत और फीचर्स

Xiaomi Mix Fold 4 की कीमत 12GB+256GB के लिए CNY 8,999 { लगभग 1,03,000 }

16GB+512GB की कीमत CNY 9,999 { लगभग 1,15,000 }

16GB+1TB Ram की कीमत CNY 10,999 { लगभग 1,26,000 } रूपय है ।

फोल्डेबल स्मार्टफोन मे 7.98 इंच का प्राइमरी 2k { 2,224+2,488 पिक्सल } Amoled इनर डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है बाहरी डिस्प्ले 6.56 इंच का Amoled पैनल है जिसकी पीक ब्राइटनेस भी 3000 निटस है । दोनों स्क्रीन 120Hz रिफेस रेट, डाल्बी विजन और HDR10+ को भी सपोर्ट करती है ।

इसमे 5,100mAh की बैटरी है जो 67W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है डिवाइस का वजन 226 ग्राम है और इसकी मोटाई 9.47mm है । स्मार्टफोन दो तरफा सैटेलाइट संचार को सपोर्ट करता है जिससे उपयोगकर्ता नेटवर्क उपलब्ध न होने पर आपातकालीन स्थिति मे सैटेलाइट के जरिये जुड़े रह सकते है ।

कैमरे की बात करे तो Xiaomi Mix Fold 4 मे एक Lenca ब्रांड का रियर कैमरा सेटअप है जिसमे Summilux लेंस है ,इसमे OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर, 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 112-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है । कवर स्क्रीन और मेन स्क्रीन दोनों मे 20-मेगापिक्सल के कैमरे है ।

इस डिवाइस मे आक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रागन 8जेन 3Soc है, जिसे 16GB तक LPDDR5X रैम और अधिकतम 512GB UFS4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है कनेक्टिविटी के लिए, यह 5G, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC, GPS, BeiDou, Glonass, Galileo QZSS, NAVIC, A-GPS, OTG और USB टाइप-C को सपोर्ट करता है ।

Posted By- Msp

Categories
Home

Tata mahindra Xuv

Categories
Home

happy gurupurnima

Categories
Home

Hello world!

Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!

Exit mobile version