Categories
Home

बलेनो,टिगोर, i20,इगनिस,कामेट की बोलती बंद, इस कार ने मारी बाज़ी; इसका माइलेज 26kmpl

69 / 100

मारुति स्विफ्ट के आगे बलेनो, टिगोर i20, इगनिस, कामेट की बोलती बंद हो चुकी है इसका माइलेज 26kmpl का है आइए इसकी डिटेल जानते है l जुलाई 2024 मे भारतीय हैचबैक कार बाज़ार ने काफी उतार चढ़ाव देखा l इस दौरान कुल बिक्री मे पिछले साल की तुलना मे 15.13 की गिरावट दर्ज की गयी है l जुलाई 2023 मे जहा 97,595 कारे बिकी थी, वही इस साल यह संख्या घटकर 82,831 रह गयी l यानि 14,764 कम कारे बिकी l हालांकि, इस दौरान कुछ कारो ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, तो कुछ की बिक्री मे भारी गिरावट आई l आइए जरा विस्तार मे इसकी बिक्री डिटेल्स जानते है l

मारुति स्विफ्ट की बादशाहत बरकरार

भारतीय कार बाजार मे सबसे पसंदीदा कारो मे से एक मारुति स्विफ्ट ने जुलाई 2024 मे भी अपनी बादशाहत बरकरार रखि l इस दौरान 16,854 कारे बिकी, लेकिन पिछले साल की तुलना मे यह 5.82 प्रतिशत की गिरावट है l इस साल 1,042 कारे कम बिकी l फिर भी मारुति स्विफ्ट की बाजार मे हिस्सेदारी 20.35 प्रतिशत रही, जो बताता है की बाजार मे गिरावट के बावजूद लोग इसे पसंद कर रहे है l

मारुति वैगनार ने मारी बाजी

दूसरी तरफ मारुति वैगनार ने जुलाई 2024 मे शानदार प्रदर्शन किया l इसकी बिक्री मे पिछले साल की तुलना मे 24.83 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुयी l इस दौरान 16,191 कारे बिकी, जो पिछले साल से 3,221 ज्यादा है इस अछे प्रदर्शन की वजह से वैगनार की बाजार मे हिस्सेदारी बढ़कर 19.55 प्रतिशत हो गयी l जहा ज़्यादातर कारो की बिक्री मे गिरावट आई, वहा वैगनार ने अच्छा प्रदर्शन किया l

मारुति बलेनों की धूम कम हुयी

मारुति बलेनो की बिक्री मे इस बार गिरावट आई है l जुलाई 2024 मे सिर्फ 9,309 करे ही बिक पायी, जो पिछले साल की तुलना मे 44.34 प्रतिशत कम है l पिछले साल की तुलना मे इस बार 7,416 कारे कम बिकी l इससे बलेनो के बाजार मे हिस्सेदारी भी घटकर 11.24 प्रतिशत रह गयी l मारुति आल्टो की बिक्री मे बढ़ोत्तरी हुयी l इस बार 7,353 कारे बिकी, जो पिछले साल से 254 ज्यादा है l

हुंडई और टाटा की कारो का मिला जुला प्रदर्शन

टाटा की हैचबैक कारो प्रदर्शन इस बार मिला जुला रहा l टाटा टिगोर की बिक्री मे 36.93 प्रतिशत की भरी गिरावट आई l इस बार सिर्फ 5,665 कारे ही बिक पाई, जो पिछले साल से 3,317 कम है वही टाटा अल्ट्रोज की बिक्री मे सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिलीl इस बार सिर्फ 3,444 कारे बिकी, जो पिछले साल से 4,373 कम है l

टिगोर, i10, i20 इगनिस, कामेट की बिक्री

हुंडई की हैचबैक की कारो की बिक्री मे थोड़ी सी गिरावट आई l हुंडई i20 की बिक्री मे 1.28 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई l इस बार 4,937 कारे बिकी, जो पिछले साल से 64 कम है l वही हुंडई NOIS की बिक्री मे 7,78 प्रतिशत की गिरावट आई l इस बार 4,922 कारे बिकी, जो पिछले साल से 415 यूनिट कम है l टोयोटा ग्लैजा की बिक्री मे भी 1.35 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई l इस बार 4,836 कारें बिकी l

अन्य कारों का प्रदर्शन

मारुति एस प्रेसो की बिक्री मे 4.66 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई l इस बार 2,607 कारें बिकी l लेकिन, मारुति सेलेरियो और मारुति इगनिस की बिक्री मे गिरावट आई l सेलेरियो की बिक्री मे 14.79 प्रतिशत और इगनिस की बिक्री मे 31.24 प्रतिशत की कमी आई l एमजी मोटर्स की कामेट ईवी की बिक्री मे 7.43 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई l इस बार 1200 कारे बिकीं l वही, रेनो क्वीड की बिक्री मे 25.85 प्रतिशत की भरी गिरावट आई l इस बार सिर्फ 565 कारे बिक पाई l सिट्रोएन करो का प्रदर्शन भी मिला जुला रहा l सिट्रोएन eC3 ईवी की बिक्री मे जबरदस्त 261.22 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई l इस बार 177 कारे बिकी l लेकिन , सिट्रोएन C3 की बिक्री मे 72.81 प्रतिशत की भरी गिरावट आई l इस बार सिर्फ 90 कारे बिक पाई l

कुल मिलाकर जुलाई 2024 हैचबैक कार बाजार के लिए चुनौतीपूर्ण रहा l ज़्यादातर कारो की बिक्री मे गिरावट आई l

posted By – Msp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version