Categories
Home

आ गया है अब BSNL के 4G सिम मे चलेगा 5G, खराब नेटवर्क को कह दें गुडबाय, सबसे सस्ते मे डेटा और कॉलिंग

52 / 100

BSNL की ओर से 4G और 5G यूजर्स को सपोर्ट करने वाली ओवर द टॉप यानी OTA सर्विस को लांच किया गया है l साथ ही USIM को लांच किया गया है तो आइए जानते है की बीएसएनएल की नयी सर्विस क्या है ? साथ ही यह कैसे काम करती है ? इसके अलावा इसका आम यूजर्स पर क्या असर पड़ेगा

BSNL की तरफ से 4G सर्विस लांच की तैयारी पूरी कर ली गयी गयी है l बीएसएनएल कि तरफ से 4G और 5G यूजर्स के लिए एक नया सिम लांच किया जा रहा है, जिसे USIM के नाम से जाना जा रहा है l सवाल उठता है कि आखिर क्यू यू सिम है क्या और इसके फायदे क्या है ? तो बता दे कि जियो 4G और 5G मे जियो और एयरटेल से मुकाबले मे पीछे नहीं रहना चाहती है l यही वजह है कि कंपनी टेक्नोलाजी केआर स्तर पर खुद को एडवांस बना रही है, जिसके लिए बीएसएनएल कि ओर से 4G और 5G यूजर्स के लिए USIM लांच कर रही है l

क्या है USIM ?

USIM को यूनिवर्सल सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी मॉड्यूल कहते है एलआईएस सिम कार्ड मे एक छोटी सी चिप लगी होती है, जो इसे आम सिम कार्ड से अलग बनती है l इस सिम कार्ड मे यूजर्स की जानकारी स्टोर होती है l साथ ही यह देखने मे दूसरे सिम कार्ड की तरह होता है l लेकिन यूसीम ज्यादातर सिक्योर माना जाता है l इस सिम अथेंटिकेशनऔर वैलिडेशन आसान होता है l है यू सिम BSNL की ओर से 4G और 5G यूजर्स के लिए लाया जा रहा है l इसका सबसे बड़ा फायदा यह होने वाला है कि अगर आप BSNL का 4G सिम खरीदते है तो BSNL केआई 5G सर्विस के लिए आपको नया सिम कार्ड नहीं लेना होगा l मतलब यह सिम कार्ड 4G और 5G दोनों नेटवर्क के साथ कंपेटिबल होगा l

BSNL कि नई सर्विस लांच

भारत संचार निगम लिमिटेड यानि BSNL कि ओर से घरेलू कंपनी दूरसंचार विकास फर्म पायरो होल्डिंग्स के सहयोग से विकसित किया है l यह बीएसएनएल 4G और 5G रेडी ओटीए प्लेटफार्म भारत के BSNL यूजर्स के लिए एक नई सुविधा होगी l BSNL की ओर से नया 4G और 5G रेडी ओवर द एयर [OTA] और यूनिवर्सल सिम [USIM] प्लेटफार्म शुरू कर दिया गया है l एसा माना जा रहा है कि इससे बीएसएनएल कि सर्विस मे सुधार होगा l साथ ही पहले के मुक़ाबले मे कनेक्टिविटी बेहतर होगी l बीएसएनएल ने चंडीगढ़ मे इस प्लेटफार्म का उदघाटन किया और तमिलनाडू मे तिरुचिरापल्ली मे एक आपदा रिकवरी साइट बनाई l

कब शुरू होगी 4G सर्विस

रिपोर्ट कि माने, तो मार्च 2025 तक 4G सर्विस को रोलआउट किया जा सकता है l साथ ही अगले 6 से 8 माह मे पूरे देशभर मे 4G सर्विस शुरू किया जा सकता है l इसका लक्ष्य 2025 रखा गया है जबकि साल 2025 तक BSNL 5G सर्विस को रोलआउट किया जा सकता है एसा मानना है कि bsnl के सस्ते डेटा और कालिंग कि मदद से ग्रामीण भारत मे डिजिटल गैप को खतम किया जा सकेगा l यह पीएम मोदी के आत्म निर्भर भारत कि दिशा मे एक कदम होगा l

टावर लगाने का कम तेजी से शुरू

बीएसएनएल ने हिमाचल प्रदेश और यूपी वेस्ट जैसे सर्किलों मे 15,000 नेटवर्क टावर लगा दिये है l कंपनी इस साल अक्टूबर तक मोबाइल टावर कि संख्या को बढ़ाकर 80,000 कर सकती है l कंपनी ने देशभर मे 4G सर्विस के लिए नए मोबाइल टावर लगा रहा है इनकी संख्या 9,000 से ज्यादा हो गयी है l इनमे से सबसे ज्यादा मोबाइल टावर 6,000 को पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा मे लगाया गया है l

Posted BY – Msp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version