Categories
Auto

Maserati GranTurismo: 320की टॉप-स्पीड…3.5 सेकेंड मे रफ्तार, भारत मे लॉन्च हुई दो दरवाजो वाली ये धासु कार?

Maserati GranTurismo launched in india, इटैलियन लग्जरी कार के निर्माता कंपनी मासेराती ( Maserati ) ने आज भारतीय बाजार मे सेकेंड जेनरेशन ग्राइनटुरिस्मों ( GranTurismo ) कार लॉन्च की है । इस दो दरवाजो वाली 2+2 सिटिंग अरेंजमेंट कुपे कार को कंपनी ने दो वेरिएंट मे लॉन्च किया है । इसके मोडेना वेरिएंट की कीमत 2.72करोड़ रुपये और टॉप-रेंज ट्रोफियो वेरिएंट की कीमत 2.90करोड़ रुपये ( दोनों किमते एक्स-शोरूम ) तय की गई है ।

खास बात ये है की कंपनी ने दोनों ही वेरिएंट मे एक ही 3.0-लीटर v6 टविन-टर्बो पेट्रोल इंजन का इसतेमाल किया है. हालांकि दोनों वेरिएंट मे कंपनी ने इंजन को अलग-अलग ट्यूनिग दी है । जिसका असर पावर आउटपुट पर देखने को मिलता है । इनामे कई कास्मेटिक और फीचर्स का भी अंतर है इसके अलावा कंपनी ने आल-इलेक्ट्रिक ग्राइनटुरिस्मों फोलगोर को भी लॉन्च करने का एलन किया है । इसे अगले साल तक पेश करने की तैयारी है ।

Maserati GranTurismo, कैसी है ये नई कार :

अपनी कीमत की ही तरह ये तू-डोर कुपे कार भी लाजवाब है. दो दरवाजो वाली इस कार मे आगे और पीछे कुल चार सीट (2+2) दिए गए है इसके Modena वेरिएंट मे इस्तेमाल किया गया v6 इंजन 490hP की दमदार पावर और 600Nm का टार्क जनरेट करता है । कंपनी का दावा है की ये कार महज 3.9सेकेंड मे ही 0से100किमी /घंटा की रफ्तार पकड़ने मे सक्षम है.

वंही Trofeo वेरिएंट मे भी कंपनी ने वही इंजन दिया है लेकिन ट्यून किए जाने के चलते ये वेरिएंट 550hP की पावर और 650Nm का टार्क जनरेट करता है ये वेरिएंट 0से100किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने मे बस3.5 सेकेंड का समय लेती है इसके इंजन का पावर आउटपुट थोड़ा ज्यादा है इस कार की टॉप स्पीड 320किमी/घंटा है दोनों ही मॉडलो मे कंपनी ने फ्रंट मे 20 इंच और पीछे के तरफ 21इंच का व्हील दिया है ।

ये सब मिलते है, फीचर्स :

Modena,वेरिएंट मे स्टैडर्ड फीचर्स के तौर पर 12.2 इंच का डिजिटल-डायल डिस्प्ले दिया है । इसके अलावा 12.3इंच का सेंट्रल इन्फोटेमेंट सिस्टम और एक 8.8-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले क्लाइमेंट कंट्रोल जैसे फक्सन को आपरेट करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इसमे एक डिजिटल क्लाक और आप्शनल हेड-अप-डिस्प्ले की भी सुविधा मिलती है।

Trofeo, वेरिएंट मे भी फ्रंट मे 20इंच और पीछे ही तरफ 21इंच का व्हील दिया गया है इसके अलावा कार के केबिन को सजाने के लिए कई अलग-अलग फाइबर एलीमेंट्स दिए गए है। कंपनी ने ट्रोफियो वेरिएंट मे आल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम को बतौर स्टैडर्ड दिया है।इसके अलावा कार केआर बम्पर को मोडेना के मुक़ाबले ज्यादा एग्रसिव बनाया गया है । इसकी अपहोल्स्ट्री भी काफी स्पोट्री है। बाजार मे इस कार का मुक़ाबला ( BMW,M8 ) और फेरारी रोमा जैसी कारो से है ।

Posted By – Msp

Categories
Auto

नवरात्रि से पहले आ रही है इन गाड़ियो से हो आयेगा आपको प्यार, नई कार का है इंतजार तो?

New Car Launches Bebore Navratri 2024 ;

मास मार्केट के साथ ही इलेक्ट्रिक और प्रीमियम कार लवर्स के लिए आने वाले समय मे एक से बढ़कर एक कारे आ रही है l इनमे जहा एक तरह टाटा मोटर्स की नेक्साँन सीएनजी है, वही एमजी मोटर की विंडसर ईवी और किआ मोटर्स कि कार्निवल है l भारत मे आने वाले दिनो मे त्योहारो का मौसम शुरू होने वाला है और इसी के साथ नई कारो के लांच का सिलसिला भी शुरू हो गया है l अब जब बात नई कार लांच कि हो रही है तो लोगो मे काफी उत्सुकता है कि आखिरकार कौन कौन सी नई कार आ रही है ? सबसे पहले आपको बता दे कि अगले महीने कि शुरुआत मे टाटा मोटर्स अपनी एसयूवी कुपे कर्व के पेट्रोल डीजल वेरियंटस कि कीमत का खुलासा करने वाली है और फेस्टिवल सीजन मे नेकसान सीएनजी लॉन्च की आएगी । एमजी मोटर अगले महीने विंडसर इवी और हुँडाई मोटर इंडिया अलकाजर फेसलिफ्ट लॉन्च करने जा रही है। अक्तूबर की शुरुआत मे नई किआ करनिकल फेसलिफ्ट लॉन्च की जाएगी ।

टाटा कर्व पेट्रोल और डीजल :

TATA मोटर्स ने इस महीने कर्व ईवी की कीमत का खुलासा किया था और अब वह 2 सितंबर को अपनी एसयूवी कुपे कर्व के आईसी इंजन, यानि पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की कीमत का खुलासा करेगी। टाटा कर्व का मुक़ाबला हुई क्रेटा, कीआ सेल्टास, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराडर से होगा कर्व को 11 लाख रुपये तक की शुरुआती एक्स शोरूम मे लॉन्च किया जा सकता है ।

एमजी विंडसर ईवी :

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर्स इंडिया आगामी 11 सितंबर को अपनी इलेक्ट्रिक क्रासओवर एसयूवी विडसर ईवी को लॉन्च करने जा रही है जिसमे काफी सारे सेगमनेट फास्ट फीचर्स के साथ ही इंफिनिटी व्यू ल्गास रुफ़ देखने को मिलेगा एमजी विंडसर ईवी मे 38Wh से लेकर 50Wh तक का बैटरी पैक आप्शन मिल सकता है । जिनकी रेंज 360km से लेकर 460km तक की हो सकता है।

हुंडाई अल्कजार फेस्किफ्ट :

हुंडाई मोटर्स इंडिया आगामी 5 सितंबर को भारतीय बाजारो मे नई अल्कजार फेसलिफ्ट एसयूवी लॉन्च करने जा रही है, जिसमे पुराने मॉडल के मुक़ाबले बेहतर लुक-डिजाइन, अपडेटेड इंटीरियर, माडर्न फीचर्स, एडैस , 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स बड़ा टच स्क्रीन इन्फोतेंमेट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले पैनोरमिक संरूफ़ वायरलेस चार्जर समेत काफी सारी नई खूबिया भी देखने को मिलेंगे ।

न्यू जेनरेशन किआ कार्निवल :

किआ मोटर्स 3 अक्टूबर को भारतीय बाजारो मे अपनी न्यू जनरेसन किआ कार्निवल लॉन्च करने जा रही है, जो कि अपने पुराने मॉडल के मुक़ाबले ज्यादा लंबी और फीचर्स लोडेड होगी । प्रीमियम एमपीजी सेगमेंट मे आ रही है, फोर्थ जनरेसन कार्निवल को 7.9और 11 सीट कान्फ़िगरेशन मे पेश किया जा सकता है । यह कप्लीटली बिल्ड यूनिट के रूप मे आएगी और इसकी कीमत 50लाख रुपये हो सकती है।

टाटा नेक्सान सीएनजी :

टाटा मोटर्स कि जिस एक कार का लोगो को सबसे ज्यादा इंतजार है वह नेक्सान सीएनजी है। टाटा नेक्सान सीएनजी अक्टूबर महीने मे लॉन्च हो सकती है। और यह ब्रेजा सीएनजी को टक्कर देगी, टाटा नेक्सान सीएनजी मे दुआल सिलेन्डर टेकनालजी, अच्छा-खासा बूट स्पेस, लेटेस्ट फीचर्स और धांसु माइलेज भी मिलने वाला है ।

Posted By – Msp

Categories
Auto

चीनी इलेक्ट्रिक वाहन पर लगा है 100% टैरिफ, चीन ने कनाडा पर संरक्षरणवाद का लगाया आरोप?

चीन मे मंगलवार को कनाडा पर सरक्षरणवाद का आरोप लगाया, क्योकि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने चीनी निर्मित इलेक्ट्रिक वाहन के आयात पर 100% टैरिफ लगाया है। जो चीनी ईवी पर अमेरिकी शुल्को से मेल खाता है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने कहा की टैरिफ वैश्वक औघोगिक और आपूर्ति शृखलाओ की स्थिरता को बाधित करेगा । चीन-कनाडा आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को गंभीर रूप से प्रभावित करेगा और दोनों देशो के उघमो के हितो को निकसान पाहुचाएगा ।

इसने एक ब्यान मे कहा, है चीन इस बात से द्रढता से अंसतुष्ट है और इसका विरोध करता है । ब्यान मे कहा गया, कनाडा का दावा है की यह मुक्त व्यापार और ( विश्व व्यापार संगठन ) नियमो के आधार पर बहुपक्षीय व्यापार प्राणाली का समर्थन करता है । लेकिन इसने साफ़तौर पर डब्ल्यूटीओ के नियमो का उल्लंघन किया । और ऐलान किया है की यह अंधाधूध रूप से व्यक्तिगत देशो का अनुसरण करके एकतरफा टैरिफ उपाय करेगा । यह विशिष्ट व्यापार संरक्षणवाद है।

मंत्रालय ने कनाडा से तुरंत अपने गलत अभ्यासो को सुधारने” का आग्रह किया और कहा की बीजिंग चीनी कंपनीयो के अधिकारो और हितो की रक्षा के लिए कोई भी जरूरी उपाय करेगा । कनाडा की घोषणा रविवार को ट्रूडो और कैबिनेट मंत्रियो के साथ एक बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन द्वारा प्रोत्साहन के बाद हुई । सुलिवन ने मंगलवार को बीजिंग का अपना पहला दौरा शुरू किया ।

चीनी अधिकारी संभवत: सुलविन के साथ अमेरिकी टैरिफ के बारे मे चिंता उठाएंगे क्योकि बीजिंग कोविड-19 महामारी से प्रभावित अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की कोशिश मे है। मई मे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीनी इलेक्ट्रिक वाहनो,एड्वास्ड बैटरी, सोलर सेल्स, स्टील, एल्यूमिनियम और चिकित्सा उपकरणो पर प्रमुख नए टैरिफ लगाए ।

एक चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मंगलवार को कनाडा से, आर्थिक और व्यापार मुद्दो को राजनीतिक नही बनाने” का आग्रह किया ।

प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, वहीं का बढ़ता हुआ इलेक्ट्रिक वाहन उद्दोग निरंतर टेक्नोलाजिकल इनोवेशन, एक अच्छी तरह से स्थापित औद्दोगिक और सप्लाई चेन और पूर्ण बाजार प्रतिस्पर्धा का नतीजा है।

ट्रूडो ने कहा है की कनाडा चीनी स्टील और एल्यूमिनियम पर 25% का टैरिफ लगाएगा । उन्होने कहा की चीन जैसे देशो ने वैश्विक बाजार मे खुद को एक अन्यायपूर्ण लाभ देने का विकल्प चुना है।

कनाडा मे इस समय आयात किए जाने वाले एकमात्र चीनी निर्मित ईवी टेस्ला के है, जो कंपनी के शंघाई कारखाने मे बने है । हालांकि अमेरिकी या जर्मनी मे अपने कारखानो से कनाडा की आपूर्ति पर स्विच करके टैरिफ से बच सकती है ।

चीनी ब्रांड आभि तक कनाडा मे कोई बड़े खिलाड़ी नही है हालांकि, चीनी ईवी दिग्गज BDY ने इस साल की शुरुआत मे एक कनाडाई कप्रोरेट यूनिट की स्थापना की । और संकेत दिया है की वह अगले साल की शुरुआत मे कनाडाई बाजार मे एंट्री करने का इरादा रखता है । चीनी फार्म सिर्फ 12,000 डॉलर से कम मे ईवी बेच सकती है । चीन के सोलर सेल प्लांट और स्टील और एल्यूमिनियम मिलो मे दुनिया की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त क्षमता है चीनी अधिकारियों का तर्क है की उनका उत्पादन कीमते कम रखता है । और ग्रीन इकोनामी मे शिफ्ट करने मे मदद करेगा ।

ट्रूडो ने नए टैरिफ के बारे मे कहा, हम इसे दुनिया भर की अन्य अर्थव्यस्थाओ के साथ अलाइन कर, समानतर बना रहे है । जो मानते है की यह एक चुनौती है जिसका सामना हम सभी कर सकते है जब तक हम सभी नीचे नहीं पहुँचना चाहते, और हमे खड़े होना होगा ।

उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने कहा की कनाडा चीनी बैटरी, बैटरी पार्ट्स, सेमीकंडक्टर, महत्वपूर्ण खनिज, धातु और सौर पैनलो पर संभावित टैरिफ के बारे मे 30दिनो का परामर्श भी शुरू करेगा । फ्रीलैंड ने कहा, चीन के पास हमारे उद्दोग को पंगु बनाने के लिए जानबूझकर राज्य-निर्देशित अतिरिक्त क्षमता और अधिक आपूर्ति की नीति है। हम बस अपने ईवी क्षेत्र मे ऐसा होने नही देंगे, जिसने इतनी उम्मीद रखी है ।

Posted By – Msp

Categories
Auto

क्या आप नई बाइक लेने की सोच रहे हो तो इन बातो का रखे ध्यान, वरना बाद मे होगा पछतावा?

Categories
Auto

क्या आप नई बाइक लेने की सोच रहे हो तो इन बातो का रखे ध्यान, वरना बाद मे होगा पछतावा?

देश मे त्योहारी के समय की शूरु आत हो चुकी है। इस दौरान काफी लोग नया वाहन खरीदने के बारे मे सोचते है ऐसे मे अगर आप भी नई बाइक घर लाने की सोच रहे है तो एक मिनट रुककर इस खबर पर नजर डालीये दरअसल, काफी लोगो ने साल की शुरुआत मे नया वाहन बुक किया होता है और इस त्योहारी सीजन मे उन्हे डिलवरी मिलती है । यहा पर आपको बता दे की नए वाहन की डिलवरी लेने से पहले कुछ बातो की जानकारी होना बहुत जरूरी है, वरना बाद मे सिर्फ पछतावा ही होगा ।

मॉडल और वेरिएंट :

अगर आप बाइक की डिलवरी लेने जा रहे है तो इस बात की जांच कर ले की बाइक का मॉडल और वेरिएंट वही है जिसे आपने सेलेक्ट किया है । कई बार जल्दबाज़ी मे लोग इसकी जांच नही करते है।

Screenshot 2024 08 27 110940 1 क्या आप नई बाइक लेने की सोच रहे हो तो इन बातो का रखे ध्यान, वरना बाद मे होगा पछतावा?

बॉडी और कलर की जांच :

नई बाइक की डिलवरी लेने से पहले बाइक की बॉडी और कलर कि पूरी तरह जांच करे । कई बार वाहन डीलर अन्य बॉडी वाली बाइक डिलिवरी कर देता है । फिर बाद मे बदलने के लिए दिक्कतों का सम्मना करना पड़ता है। साथ ही यह भी देखे की बाइक पर किसी तरह का पेंट या फिर किसी जगह स्क्रैच तो नही है ।

इंजन और चेसिस नंबर :

है बाइक का इंजन और चेसिस नंबर अलग-अलग होता है। नई मोटरसाइकिल की डिलिवरी लेने से पहले इंजन की चेसिस नंबर की जांच जरूर करे । साथ ही दस्तावेजो मे भी इस बात की पुष्टि करे की इन दोनों के नंबर समान है । ताकि बाद मे किसी तरह की परेशानी न हो।

टायर और व्हील भी चेक करे :

मोटरसाइकिल मे टायर और व्हील काफी अहम पार्ट माने जाते है। नई बाइक की डिलिवरी लेने से पहले टायर और व्हील की सही ढंग से जांच करे की कोई लीकेज या फिर किसी तरह की कोई दिक्कत तो नही है । सारी तसल्ली के बाद ही वाहन डीलर से बाइक की डिलवरी ले वरना आप मना भी कर सकते है ।

खासकर इन सब पार्ट्स की भी करे जांच :

नई बाइक की डिलवरी लेने से पहले बाइक के ब्रेक,क्लच,लाइट्स,और इडिकेट्स की जांच करे, सही समय पर अगर इनकी जांच कर ली गई तो बाद मे बाइक चलाने मे कोई परेशानी नही होगी । अगर किसी पार्ट मे कोई गड़बड़ लगे तो वाहन डीलर को इसके बारे मे तुरंत बताए ।

इंजन और बैटरी पर भी ध्यान दे :

बाइक का दिल इंजन होता है, ऐसे मे इंजन सही तरीके से काम करे यह काफी जरूरी हो जाता है इंजन के साथ बैटरी को चेक करे अगर इनमे जरा सी भी समस्या लगे तो इसकी जानकारी बाइक डीलर को दे और परेशानी दूर होने के बाद ही बाइक की डिलवरी ले ।

एक्ससरिज और दस्तावेज़ :

नई बाइक की डिलवरी लेने से पहले बाइक की सभी एक्ससरिज है या नही इसकी जांच करे । इसके साथ ही यह भी देखे की बाइक के साथ आने वाले सभी जरूरी दस्तावेज़ आपके पास आ गए या नही । अगर किसी भी तरह का दस्तावेज़ आपको न मिले हो तो बाइक डीलर से उसकी मांग जरूर करें ।

Posted By – Msp

Categories
Auto

कार के साथ आप कर रहे है पहाड़ो मे सैर तो हो जाइए सावधान नही तो,अनजाने मे भी न करे यह काम, वरना हो सकता है बहुत बड़ा नुकसान

अगर आप अपनी कार के साथ पहाड़ो की यात्रा पर जा रहे है तो यह न्यूज़ आपको काम की जानकारी दे सकता है की पहाड़ो पर कार चलाते वक्त किस गलती को करने से बचना है, नही तो भारी निकसान झेलना पड़ सकता है ।

देश मे लगातार करो की बिक्री मे तेजी से हो रही है । अगर आपने कुछ दिनो पहले ही नई कार खरीदी है तो आपके लिए यह खबर बहुत जरूरी है । दर असल, काफी लोग नई कार के साथ पहाड़ो की सैर पर निकल पड़ते है । पहाड़ो पर कार चलाने की सारी जानकारी नही रख पाते इस वजह से कार हादसे का शिकार हो जाते है । काफी लोग कार चलाने के दौरान एक चलाना मैदानी इलाको से बहुत अलग होता है ।

आखिरकर इंजन क्यो कर देते है बंद :

वाहन चालको को पहाड़ो पर सही ढंग से कार चलाने का अनुभव नही होता है । इस वजह से काफी लोग कार को ढलान से उतारते वक्त गाड़ी के इंजन को बंद कर देते है । अगर आप भी ऐसा ही करते है तो आपको इस आदत मे सुधार करने की बहुत जरूरत है। अगर आप इस गलती को लगातार करते रहे है तो इससे कई सारे नुकसान हो सकते है । दरअसल, कार का इंजन आफ करने से गाड़ी की क्षमता पर बहुत बुरा असर पड़ता है । अगर ऐसा कई बार किया जाए तो इससे इंजन को क्षति हो सकती है ।

ईधन बचाने के लिए लोग करते है इंजन को आफ :

आपके जानकारी के लिए बता दे की काफी लोग कार का फ्यूल बचाने के लिए कार को कर देते है इंजन को बंद कर देते है । मगर ईधन बचाने के चक्कर मे कार को भारी नुकसान हो सकता है । दरअसल, कार का इंजन बंद करने से इंजन की गति अचानक से रुक जाती है । ऐसे मे कार खुद काम नही करता है । और गाड़ी सिर्फ ढलान की वजह से आगे बढ़ती रहती है । अगर ऐसा लगातार कई बार किया जाए तो इससे कार मे मोटा खर्चा करना पड़ सकता है ।

ब्रेक भी हो जाते है खराब :

अगर आप पहाड़ो की ढलान पर कार के इंजन को बंद कर देते है तो आपको सतर्क होने क जरूरत है। दरअसल, कई बार ऐसा करने से कार अपनी रफ्तार मे होती है। इस वजह से ब्रेक खराब होने की संभावना बढ़ जाती है । ऐसे मे भूलकर भी ढलान से कार को उतारते वक्त कार की इंजन को आफ महि करना चाहिए । अगर एक बार ब्रेक पैडल या ब्रेक शु मे किसी तरह की दिक्कत आ गई तो फिर इसे ठीक करवाने मे मोटा खर्चा आएगा ।

काम नही करता ह=स्टियरिंग :

पहाड़ो पर कार चलाते वक्त अगर आपने गाड़ी का इंजन बंद कर दिया तो इससे कार की स्टियरिंग का नियंत्रण समाप्त हो जाता है कार का इंजन आफ होने की वजह से स्टियरिंग काम नही करता है । क्योकि यह सख्त हो जाता है । ऐसे मे कई बार हादसा होने की आशंका बढ़ जाती है । अगर आप ऐसी गलती करते है तो आपको इसमे सुधार की सख्त जरूरत है, वरना किसी दिन भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Posted By – Msp

Categories
Auto

2024: की नई हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल भारत मे लॉन्च, जाने किमत और फीचर्स

Categories
Auto

2024: की नई हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल भारत मे लॉन्च, जाने किमत और फीचर्स

Hero MotoCorp ( हीरो मोटोकार्प ) ने भारतीय बाजार मे अपडेटेड Glamour ( ग्लैमर ) मोटरसाइकिल लॉन्च की है । कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 83,598 रुपये तय की है। 2024 Hero Glamour दो वेरिएंट- ड्रम और डिस्क- मे उपलब्ध है । जिसमे डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 87,598 रूपये ( एक्स-शोरूम ) है। Hero Glamour मे 1200 रूपये की मामूली बढ़ोतरी हुई है ।

2024 Hero Glamour – नया क्या है :

नए Hero Glamour के साथ सबसे बड़ा अपडेट कलर स्कीम है। 2024 Hero Glamour मे एक नया ब्लैक मेटैलिक सिल्वर पेंट स्कीम मिलता है । जो मोटरसाइकिल के ओवरआल डिजाइन को बढ़ता है। अन्य डिजाइन पहलू समान रहते है और कोई बदलाव देखने को नही मिलता है ।

Hero Glamour के फीचर्स :

Hero Glamour टेलिस्कोपिक फ्रंट फोकस और डुअल रियर शाक सस्पेंशन मिलता है। इसमे अलाय व्हील्स, ड्रम या डिस्क ब्रेक का विकल्प, डिजिटल इन्स्तुमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइटिंग, फोन चार्जिंग आउटलेट और बहुत सारे फीचर्स मिलते है । 2024 Hero Glamour को मिलने वाले हार्डवेयर मे कोई बदलाव नहीं है ।

Hero Glamour कलर आप्शंस :

Hero ने नया कुल चार कलर आप्शंस मे उपलब्ध है। जिसमे कैंडी ब्लेजिंग रेड टेक्नो ब्लू-ब्लैक, ब्लैक मेटेलिक सिल्वर और स्पोर्ट्स रेड- ब्लैक जैसे रंग भी शामिल है ।

Hero Glamour के इंजन के पावर :

स्पेसिफिकेसन की बात करे तो, 2024 Hero Glamour मे 124.7cc, सिंगल-सिलेन्डर, एयर-कुल्ड इंजन मिलता है यह इंजन 10.72 BHP का पावर और 10.06 Nm का टार्क जेनरेट करता है । यह इंजन पाँच-स्पीड गियरबाक्स से जुड़ा हुआ होता है।

Glamour के बीच मुक़ाबला :

भारतीय बाजार मे हीरो ग्लैमर अपने सेगमेंट मे होंडा साइन 125 से सीधे मुक़ाबला करता है ।

Posted By – Msp

Categories
Auto

नई गाड़ी खरीदने से पहले जान लीजिए सच्चाई, क्या लाल रंग की कार से होते है, सबसे ज्यादा हादसे?

क्या आपके पास लाल रंग की कार है। या फिर लाल कलर की नई कार लेने की सोच रहे है । अगर लेने की सोच रहे है तो इस न्यूज़ पर आप खास ध्यान देने की जरूरत है । जानिए कार की बाजारो मे लाल रंग की कार को लेकर किस तरह की बाते है ।

भारतीय कार बाजार मे हर साल हजारो गाड़ियो की बिक्री होती है । वाहन निर्माता ग्राहको के लिए कारो मे नए-नए डिजाइन और एडवांस तकनीक को लेकर आ रहे है। ऐसे मे अगर आप भी इन दिनो नई कार खरीदने की तैयारी कर रहे है तो आपको इस खबर पर ध्यान देने की जरूरत है। दरअसल, कार बाजार मे कई तरह के मिथक है, जैसे-लाल रंग की कार के सबसे ज्यादा हादसे होते है। साथ ही लाल रंग की कार गर्मी के मौसम मे जल्दी गर्म हो जाती है ।

बीमा का प्रीमियम महंगा :

कार बाजारो मे लाल रंग की कार को लेकर एक बड़ा मिथक है की लाल रंग की कार की बीमा का प्रीमियम अन्य रंग की गाड़ियो के मुक़ाबले ज्यादा होते है । इसके पीछे वजह बताई जाती है । की यह रंग काफी गहरा होता है और साथ ही इन कारो की बिक्री कम होती है । मगर यह सिर्फ एक मिथक है और हकीकत महि है । कार बीमा प्रीमियम कार के मॉडल,इंजन, वाहन चालक की आयु और अन्य कारणो पर निर्भर करती है ।

क्यो होते है लाल रंग की कार से हादसे :

अगर आप लाल रंग की कार लेने की तैयारी कर रहे है तो आपको एक मिथक के बारे मे पता होना चाहिए। मिथक है की लाल रंग की कार के सबसे ज्यादा हादसे होते है। कई लोगो का ऐसा मानना है की लाल रंग की गाड़ी अन्य कारो के मुक़ाबले हादसो को अधिक आकर्षित करती है । हालांकि, ऐसा बिलकुल भी नही है । यह साफ कर दे की हादसे की पीछे वाहन चालक की लापरवाही, कार मे तकनीकी खराबी और कई अन्य कारण जिम्मेदार होते है। हादसे के पीछे कार के रंग का कोई-लेना देना नहीं है । अगर कार चालक अपने कारो को कंट्रोल मे चलाए तो, कार एक्सीडेंट कम से कम हो सकती है ।

लाल रंग की कारो मे आखिरकार क्यो होती है ज्यादा गर्मी :

लाल रंग की कार के पीछे एक वजह है की लाल रंग की कार गर्मीओ के दौरान बहुत अधिक गरम हो जाती है लाल रंग एक गहरा रंग होता है। इस वजह से गर्मी लाल कलर की कार पर ज्यादा पड़ती है । गहरे रंग की वजह से लाल रंग की कार मे गर्मी अवशोषित नही हो पाती है, इसलिए कार अंदर से काफी ज्यादा गरम हो जाती है । हालांकि, कार के रंग से कार के अंदर गर्मी का कोई संबंध बिलकुल नही है ।

Posted By – Msp

Categories
Auto

खास डिजाइन के साथ Yamaha की इस बाइक का जल्द ही होगा एंट्री

क्या आपने कभी एक ऐसी बाइक की कल्पना की है जो आपके युवाओ को फिर से जीवंत कर दे ? यमाहा आपके लिए ही है ; यह बाइक न केवल एक वाहन है , बल्कि एक भावना है, एक संस्कृति है, जो भारत मे युवाओ के दिलो मे गहराई से समा गयी है

Yamaha Rx 100 का आकर्षित डिजाइन

Yamaha Rx 100 का नाम भारत मे बाइकिंग के इतिहास मे अमर हो गया है l इस बाइक ने एक पीढ़ी को प्रेरित किया, उन्हे सड़कों पर सवार होने का साहस दिया l अब, यमाहा इस प्रतिष्ठित माडल को नए रूप मे पेश किया है, जो पुरानी यादों को ताजा करने के साथ साथ नए युवाओ को भी आकर्षित करेगा l इसमे क्लासिक डिजाइन तत्वो को बरकरार रखा गया है, जो इसे पहली नजर मे पहचानने योग्य बनाते है इसके साथ ही, बाइक को आधुनिक टच भी दिया गया है, ताकि यह युवाओ की आकांछाओ से मेल खाये l नया हेडलैम्प, टेल लैम्प और इन्स्ट्रुमेंट कंसोल बाइक को एक आधुनिक रूप देते है l

Yamaha Rx 100 का इंजन

Yamaha Rx 100 मे एक दमदार इंजन है जो आपको सड़कों पर एक रोमांचक सवारी का अनुभव देगा l बाइक का इंजन तेजी से रिसपोन्स देता है, जिससे आप आसानी से ट्राफिक मे निगेटिव कर सकते है l इसके आलवा, बाइक का माइलेज भी प्रभावशाली है, जिससे आप लंबी दूरी की यात्राए भी आराम से का सकते है l

Yamaha Rx 100 का ब्रेकिंग सिस्टम

Yamaya Rx 100 मे कई आधुनिक सुविधाए शामिल है, जो आपकी सवारी को और अधिक आरामदायक और सुरक्षित बनाती है l बाइक मे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है, जो आपको अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति मे स्किड होने से बचाता है l इसके आलवा, बाइक मे एक डिजिटल इन्स्ट्रुमेंट कंसोल है, जो आपको सभी आवश्यक जानकारी एक ही जगह पर उपलब्ध कराता है l यमाहा एक एसी बाइक है जो न केवल पुराने प्रशंसको के दिलो को छूएगी, बल्कि नए युवाओ को भी अपनी ओर आकर्षित करेगी l यह बाइक एक आइकन का पुनर्जन्म है, जो आपको एक अविस्मरणीय सवारी का अनुभव देगा l अगर आप एक एसी बाइक की तलाश मे है जो आपके युवाओ को फिर से जीवंत कर दे, तो यमाहा आपके लिए ही है l

Posted By – Msp

Exit mobile version