Categories
Auto

New Audi Q5 ने हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ मारी एंट्री; लग्जरी इंटीरियर, डिजाइन भी एकदम नया?

52 / 100

नई Audi Q5 केओ ग्लोबल मार्केट मे लांच कर दिया गया है l इसे अगले साल भारत मे लांच किया जाएगा l इसे पूरी तरह से नया डिजाइन दिया है साथ ही इंटीरियर बेहद लग्जरी रखा गया है l इसमे डिस्प्ले 11.9 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 14.5 इंच टचस्क्रीन दिया गया है l नई ऑडी Q5 केओ तीन इंजन आप्शन के साथ लाया गया है l आइए जानते है इसके बारे मे l

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली l ऑडी ने तीसरे जनरेशन की Q5 केओ नए प्लेटफार्म और नए डिजाइन के साथ भारत मे लांच किया गया है l नई Audi Q5 नए प्रीमियम प्लेटफार्म कंबशन पर बेस्ड पहली कार हैl यह अब माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ आती है l इसके साथ ही इसे लग्जरी इंटीरियर के साथ ही शानदार एक्सटीरियर के साथ लांच किया गया है l आइए जानते है इसे किस फीचर्स से लैस किया गया है l

New Audi Q5: एक्सटीरियर

नई ऑडी Q5 का एक्सटीरियर डिजाइन पूरी तरह नया दिया है l इसमे आऊटगोइंग मॉडल की तुलना फ्रंट मे थोड़ी छोटी ग्रिल दी गई है । जिसके दोनों तरफ स्मिलर मैट्रिक्स LED हेडलाइट लगाई गई है । फ्रंट बंपर को भी नया डिजाइन दिया गया है। पीछे की तरफ नई Q5 मे नए कनेक्टेड LED टेल लैंप और डुअल-टेन बम्पर दिया गया है।

New Audi Q5:इंटीरियर :

नई Audi,Q5 मे नया केबिन दिया गया है,जिसमे Audi,MM पैनोरेमिक डिस्प्ले भी है। यह डिस्प्ले 11.9-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 14.5-इंच टचस्क्रीन के साथ आता है। आगे की सीट पर बैठे पैसेंजर के लिए 10.9-इंच का एक्स्ट्रा डिस्प्ले दिया गया है। इतना ही नही ऑडी मे नया तिल-स्पोक फ्लैट-बॉटम और टॉप स्टियरिंग व्हील भी दि गई है।

ऑडी,Q5: इंजन:

  1. नई ऑडी Q5 के इंजन की बात करे तो इसमे 2.0लीटर फोर-सिलेन्डर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 204hP की पावर और 340Nm टार्क जनरेट करता है। इसके फ्रंट-व्हील ड्राइव या वैकल्पिक AWD सेटअप दिया गया है।
  2. 2.0-लीटर फोर-सिलेन्डर डीजल इंजन के साथ भी लाया गया है, जो 204hP की पावर और 400Nm का टार्क जनरेट करता है। इसमे एक आल-व्हील ड्राइव कान्फ़िगरेशन भी दिया गया है ।
  3. 3.0लीटर,v6 टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है,जो 24hP की पावर और 230Nm टार्क जनरेट करता है । सभी इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच आटोमैटिक गियरबाक्स से जोड़ा गया है ।

New ऑडी Q5, की कितनी है?कीमत :

नई ऑडी के बेस पेट्रोल इंजन को 52,300 यूरो (48.59 लाख रुपये ) और डीजल पावरट्रेन को 57.100 यूरो ( 53.05 लाख रुपये ) और रेंज-टापिंग SQ5 को 82.900 यूरो (77.02 लाख रुपये ) मे लॉन्च किया गया है। इस महीने के अंत तक यह कार जर्मनी मे आर्डर के लिए उपलब्ध होगी। भारत मे इसके लॉन्च होने की बात करें तो इसकी लोंचिंग को लेकर ऑडी इंडिया ने समयसीमा का खुलासा नहीं किया है। पिछले जनरेशन की ऑडी Q5 भारत मे कीमत 65.51लाख रुपये से 72.30लाख रुपये के बीच है।

Posted By – Msp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version