Category: Auto
नई दिल्ली, 5 सितंबर, 2024 /PRNewswire/–Energizer Holdings के लाइसेन्सधारक TennRich द्वारा संचालित Energizer Portable Power ने भारतीय बाजार मे गतिशील प्रवेश किया है, और नवप्रवर्तनशील पावर समाधानो की एक नई शृंखला पेश की है l इस लाइनअप मे फास्ट चार्ज पावर बैंक, एयर कंप्रेसर, वायरलेस चार्जिंग पैड और कार माउंट शामिल है, जिन्हे अत्याधुनिक तकनीक के साथ डिजाइन किया गया है ताकि भारतीय उपभोक्ताओ के अपने डिवाइस को पावर देने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा सके l
Energizer Portable Power की शुरुवात Amazon India पर रणनीति लांच के साथ हुई है, जिसमे उपभोक्ताओ को आकर्षित करने के लिए मार्केट मे और बिक्री प्रमोशन पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। इसके बाद General Trate Channel मे विस्तार किया जाएगा, जहा Hepl द्वारा उप-वितरक नियुक्त किए जाएंगे। दक्षिण भारत के Large format Retailers ( LFR ) और संगठित व्यापार ( ओटी ) शृंखला स्टोरो के साथ यह साझेदारी प्रवेश के अगले चरण को चिन्हित करती है। दर्शको से जुडने के लिए नियमित सोशल मीडिया मार्केटिंग अभियान और ब्रांड जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए यह लॉन्च पूरे भारत के प्रमुख Apple Premium Retailer (APR) स्टोर्स मे किया जाएगा ।
TemmRich International Corp: के CEO, Douglas Chen, कहते है। ”हम भारतीय बाजारो मे अपने नवप्रवर्तनशील उत्पाद पेश करने और गुणवत्तापूर्ण सेवाए प्रदान करने को लेकर उत्साहित है। हमारे पावर बैंक और पोर्टेबल चार्जिंग समाधान अंतिम उपयोगकर्ताओ को हर महत्वपूर्ण क्षण मे उनके दैनिक जीवन के डिवाइसो को पावर देने मे सहायता करने के लिए डिजाइन किए गए है। हमे आपका विश्वास है।
Energizer Portable powar की भारत मे नई उत्पाद लाइन :
- पावर बैंक शृंखला: इसमे कई आउटपुट,दोहरे इनपुट,15w तक वायरलेस चार्जिंग और 22.5w तक फास्ट चार्जिंग की सुविधा है, जिससे कई डिवाइस एक साथ चार्ज किए जा सकते है।
- कार माउंट : 2-इन-1फास्ट वायरलेस चार्जिंग (स्मार्टफोन के लिए 15w, इयार्बड्स के लिए 5w) मजबूत चुंबकीय अटैचमेंट और क्षैतिज और ऊध्वाधार दृष्य के लिए बहुमुखी माउटिंग विकल्पो के साथ ।
- वायरलेस चार्जिंग पैड : 15w तक वायरलेस चार्जिंग के साथ अल्ट्रा-थिन डिजाइन घर,कार्यालय और यात्रा के लिए उपयुक्त ।
- पोर्टेबल एयर कंप्रेसर( टायर इंफ्लेटर ): चार टायर डिटेक्शन इकाइयो, 150PSI तक तीव्र गति, आटो शट-आफ, LED डिजिटल डिस्प्ले, आपातकालीन टायर इन्फ़्लेशन और सुरक्षा के लिए पावर बैंक और LED लाइट फक्शन से युक्त ।
कई वर्षो से Energizer उपभोक्ता-केंद्रित उत्पाद प्रस्तुत कर रहा है। जो आवशयक डिवाइसो को ऊर्जा प्रदान करते है। तथा लोगो को कनेक्तेड रहने और उनके दैनिक जीवनशैली की आवश्यकताओ को पूरा करने मे सहायता करते है । TennRich के APAC & MEA के क्षेत्र के कार्यकारी निर्देशक Manish Prashad कहते है। ”हम भारत मे अपने ग्राहको के लिए कुछ नया लाने के लिए उत्साहित है, तथा नवाचार और विश्वसनीयता की अपनी विरासत को जारी रखेंगे ।
HEPL के Pankaj Mathur कहते है, Energizer Portable Powar की पावर और आडियो उत्पादो के इच्छुक भारतीय उपभोक्ताओ की जरूरतों को पूरा करने की योजना है। HARITI Electronics मे हम अपने उपभोक्ताओ की सेवा करने और पूरे भारत मे एक विरासत बनाने के लिए तात्पर है।
Posted By – Msp
Maruti Suzuki: भारत मे सबसे ज्यादा बिकने वाला कार मारुति सुज़ुकी क ये कार Alto का अपडेटेड मॉडल कंपनी की तरफ से लॉन्च कर दिया गया है। जैसा की आप सब देख ही रहे है की भारत मे इस गाड़ी डिमांड बढ़ी है उसको देखते हुए कंपनी ने ये फैसला लिया है की कंपनी ने मारुति सुज़ुकी Alto 800को अब नए अवतार मे लॉन्च किया है। अगर आप इस दीपावली या उसके आसपास के समय मे नए गाड़ी लेने का सोच रहे है। तो आप एक बार इसके फीचर्स के बारे मे जरूर जान ले । इस गाड़ी मे कंपनी ने AI फीचर्स भी दिया है।
Maruti Suzuki Alto 800 के फीचर्स :
मारुति सुज़ुकी Alto800 को अपडेट करके नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। जो लोग नई गाड़ी लेने वाले है। वो एक बार इसके फीचर्स भी जरूर जाल ले उन्हे इस गाड़ी का नया और शानदार अंदाज काफी ज्यादा पसंद आयेगा । इस कार मे आपको बहुत सारे एडवांस फीचर्स मिलने वाले है। कार मे ब्लूटूथ कनेक्टिवि USB पॉर्ट्स रिवर्स पार्किंग सेंसर ड्यूल एयरबैग डिजिटल इस्टुमेंट क्लस्टर एंटीलाग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल है। अगर इस कार के इंजन की बात करे तो इसके अंदर आपको पावरफूल इंजन जो 22.05किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इस गाड़ी का CNG वेरिएंट 31पाइंट 59km का शानदार माइलेज भी आपको इसी मे मिलेगा ।
Maruti Suzuki Alto 800 की कीमत :
भारत के बाजारो मे इस गाड़ी की शुरुआती शोरूम कीमत 3,50,000है। और इस गाड़ी का टॉप मॉडल आप 5,00,000 मे खरीद सकते है। यहा के लोगो को यह गाड़ी काफी ज्यादा पसंद आ रही है। अगर आप इसके बारे मे और ज्यादा जानना चाहते है तो काल, और इसके शोरूम जाके पता कर सकते है।
Posted By – Msp
Toyota kia And MG Cars Agast 2024 Sales Report: टोयोटा के बीते अगस्त के 31 दिनो मे भारतीय बाजार मे कुल 30,879 कारें बेची, जो कि 35 फीसदी कि बढ़ोत्तरी के साथ है l वही, किआ इंडिया ने पिछले महीने सालाना आधार पर 17 फीसदी कि बढ़ोत्तरी के साथ 22,523 कारें बेंची l जेएसडबल्यू एमजी मोटर इंडिया ने अगस्त मे 4,571 कारें बेंची l
बिता अगस्त महिना मे मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा समेत कई और कंपनियो के लिए उतना अच्छा नहीं रहा, लेकिन टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, जेएसडबल्यू एमजी मोटर इंडिया और किआ इंडिया जैसी कंपनियो के लिए काफी जबरदस्त रहा l जी हा, इन तीनों कंपनियो ने कारो कि बिक्री मे सालाना रूप से बढ़ोत्तरी दर्ज कराते हुये पापुलर कार कंपनियो को कई सेगमेंट मे चुनौती दी है l ऐसे मे आप भी जानना चाह रहे होंगे कि अखिरकार टोयोटा, एमजी और किआ ने पिछले महीने कितनी कारे बेची और सालाना रूप से ये आंकड़े कितने फीसदी कि बढ़ोत्तरी के साथ है l
टोयोटा कारों कि बिक्री मे 35 फीसदी कि बढ़ोत्तरी
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अगस्त मे कुल थोक बिक्री 35 फीसदी बढ़कर 30,879 यूनिट रही l अगस्त 2023 मे कंपनी ने 22,910 गाडियाँ बेची थी l इसमे घरेलू और निर्यात दोनों आंकड़े शामिल है l टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्याश्च [पुरानी गाड़ियो की सर्विस, बिक्री कारोबार ] सबरी मनोहर ने कहा कि जैसे जैसे हम त्योहारो के करीब पहुँच रहे है, हमारे उत्पादो के मांग मे उछाल आ रहा है l एसयूवी और एमपीवी बिक्री संख्या मे बड़ा योगदान दे रहे है, जो उन सेगमेंट वाहनो के प्रति बढ़ती पसंद को दर्शाता है l
किआ इंडिया कि बिक्री अगस्त मे 17 फीसदी बढ़ी
किआ इंडिया कि कुल थोक बिक्री अगस्त मे सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 22,523 यूनिट रही l कंपनी ने पिछले साल अगस्त महीने मे 19,219 वाहन बेचे थे l किआ इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और सेल्स एंड मार्केटिंग मामलो के राष्ट्रीय प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि यह सफलता कंपनी के उत्पादो को रणनीति रूप से बेहतर बनाने का प्रमाण है l किआ ने कहा कि उसने पिछले महीने सोनेट कि 10,073 यूनिट, सेल्टास कि 6,536 यूनिट, कैरेन्स कि 5,881 यूनिट, और इवी6 इलैक्ट्रिक कार कि 33 यूनिट बेची है l
जेएसडबल्यू एमजी मोटर इंडिया कि कारों कि बिक्री अगस्त मे 9 फीसदी बढ़ी
जेएसडबल्यू एमजी मोटर इंडिया कि अगस्त मे खुदरा बिक्री 9 फीसदी बढ़कर 4,571 यूनिट रही l पिछले साल अगस्त मे कंपनी ने 4,185 गाडियाँ बेची थी l कंपनी ने बताया कि कुल खुदरा बिक्री मे 35 फीसदी से ज्यादा न्यू इलेक्ट्रिक वीईकल थे इनमे कंपनी का प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन जेड्एस और कामेट शामिल है l एमजी आगामी 11 सितंबर 2024 को वह एक नया मॉडल विंडसर इवी पेश करेगी,जो कि इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक क्रासओवर है l
Posted By – Msp
नई Audi Q5 केओ ग्लोबल मार्केट मे लांच कर दिया गया है l इसे अगले साल भारत मे लांच किया जाएगा l इसे पूरी तरह से नया डिजाइन दिया है साथ ही इंटीरियर बेहद लग्जरी रखा गया है l इसमे डिस्प्ले 11.9 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 14.5 इंच टचस्क्रीन दिया गया है l नई ऑडी Q5 केओ तीन इंजन आप्शन के साथ लाया गया है l आइए जानते है इसके बारे मे l
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली l ऑडी ने तीसरे जनरेशन की Q5 केओ नए प्लेटफार्म और नए डिजाइन के साथ भारत मे लांच किया गया है l नई Audi Q5 नए प्रीमियम प्लेटफार्म कंबशन पर बेस्ड पहली कार हैl यह अब माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ आती है l इसके साथ ही इसे लग्जरी इंटीरियर के साथ ही शानदार एक्सटीरियर के साथ लांच किया गया है l आइए जानते है इसे किस फीचर्स से लैस किया गया है l
New Audi Q5: एक्सटीरियर
नई ऑडी Q5 का एक्सटीरियर डिजाइन पूरी तरह नया दिया है l इसमे आऊटगोइंग मॉडल की तुलना फ्रंट मे थोड़ी छोटी ग्रिल दी गई है । जिसके दोनों तरफ स्मिलर मैट्रिक्स LED हेडलाइट लगाई गई है । फ्रंट बंपर को भी नया डिजाइन दिया गया है। पीछे की तरफ नई Q5 मे नए कनेक्टेड LED टेल लैंप और डुअल-टेन बम्पर दिया गया है।
New Audi Q5:इंटीरियर :
नई Audi,Q5 मे नया केबिन दिया गया है,जिसमे Audi,MM पैनोरेमिक डिस्प्ले भी है। यह डिस्प्ले 11.9-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 14.5-इंच टचस्क्रीन के साथ आता है। आगे की सीट पर बैठे पैसेंजर के लिए 10.9-इंच का एक्स्ट्रा डिस्प्ले दिया गया है। इतना ही नही ऑडी मे नया तिल-स्पोक फ्लैट-बॉटम और टॉप स्टियरिंग व्हील भी दि गई है।
ऑडी,Q5: इंजन:
- नई ऑडी Q5 के इंजन की बात करे तो इसमे 2.0लीटर फोर-सिलेन्डर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 204hP की पावर और 340Nm टार्क जनरेट करता है। इसके फ्रंट-व्हील ड्राइव या वैकल्पिक AWD सेटअप दिया गया है।
- 2.0-लीटर फोर-सिलेन्डर डीजल इंजन के साथ भी लाया गया है, जो 204hP की पावर और 400Nm का टार्क जनरेट करता है। इसमे एक आल-व्हील ड्राइव कान्फ़िगरेशन भी दिया गया है ।
- 3.0लीटर,v6 टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है,जो 24hP की पावर और 230Nm टार्क जनरेट करता है । सभी इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच आटोमैटिक गियरबाक्स से जोड़ा गया है ।
New ऑडी Q5, की कितनी है?कीमत :
नई ऑडी के बेस पेट्रोल इंजन को 52,300 यूरो (48.59 लाख रुपये ) और डीजल पावरट्रेन को 57.100 यूरो ( 53.05 लाख रुपये ) और रेंज-टापिंग SQ5 को 82.900 यूरो (77.02 लाख रुपये ) मे लॉन्च किया गया है। इस महीने के अंत तक यह कार जर्मनी मे आर्डर के लिए उपलब्ध होगी। भारत मे इसके लॉन्च होने की बात करें तो इसकी लोंचिंग को लेकर ऑडी इंडिया ने समयसीमा का खुलासा नहीं किया है। पिछले जनरेशन की ऑडी Q5 भारत मे कीमत 65.51लाख रुपये से 72.30लाख रुपये के बीच है।
Posted By – Msp