Categories
Tech

भारत मे लॉन्च होने जा रहा है,ये धमाकेदार IQOO13 का न्यू फोन, जबर्दस्त फीचर्स के साथ?

बहुत जल्द ही भारत मे लॉन्च होने जा रहा है IQOO13 ये मॉडल इस बीच कंपनी ने अपने पुराने मॉडल IQOO12 की कीमत कर दी है। अब इसे भारी डिस्काउंट बैंक आफ़र और एक्सचेंग आफ़र के साथ खरीदा जा सकता है। नई कीमत अमेज़न इंडिया की साइड पर लाइव है, ये फोन स्नैप्ड्रोगन 8जेन 3प्रोसेसर और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है।

टेक्नॉलजी डेस्क :

IQOO13 को भारतीय बाजारो मे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा । इस बीच नए फोन को लोंचिंग से पहले IQOO12 की कीमत भारत मे घटा दी गई है। इस फोन को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत पहले 59,999 रुपये थी । हालांकि अब इस फोन कीमत लगभग 52,999 रुपये हो गई है। इसके लिए अलावा ग्राहक अपने चुनिंदा बैंक आफ़र्स के जरिये 3,000रुपये तक की अतिरिक्त बचत कर सकते है । IQOO12 पर एक्सचेंग आफ़र भी दिया जा रहा है। जिससे पुराने फोन को एक्सचेंग कर ग्राहक एडिशलन डिस्काउंट पा सकते है।

जल्द ही आ रहा है,IQOO13 :

अगर आप नए फोन के बारे मे सोच रहे है तो आप सबको बता दु की IQOO13 को दिसंबर महीनो मे लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को चीन मे पहले लॉन्च कर दिया गया है। चीन मे इस फोन को Qualcomm Snapdragon 8Elite प्रोसेसर, 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज आप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमे IQOO का Q2 गेमिंग चिप भी दिया गया है और ये नया फोन Android 15 बेस्ड Origion पर चलता है।

चीन मे IQOO13 की शुरुआती कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए CNY 3,999 ( लगभग 47,200 रुपये ) रखी गई है। वही इसके टॉप 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 5,199 (लगभग 61,400रुपये ) तक की गई है। इस डिवाइस मे 144Hz रिफ्रेश रेट और LTPO 2.0 टेक्नॉलजी के साथ 6.82_इंच 2k BOE Q10 OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर मे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है।

Posted By – MSP

Categories
Auto

जाने कियो टाटा मोटर्स ने अपने सभी जैगुआर कार को बेचना किया बंद, क्या है वजह ?

Categories
Tech

भारत मे आ गया है, Redmi का सबसे सस्ता और 5G स्मार्टफोन भारत मे लॉन्च होने जा रहा है?

Xiaomi ब्रांड की बात करे तो कम कीमत ही आप सबको मिल जाते है, दमदार फीचर्स के साथ भी जाना जाता है। कंपनी लोगो की जरूरत को देखते हुए कई नई फीचर्स देने के कोशिश करती आ रही है । ऐसी ही एक नई फोन Redami 13 5G लॉन्च की है इस फोन की बात करे तो ये हैंडसेट को इस्तेमाल किया है इस दौरान हैंडसेट को लगभग सभी पहलुओ से चेक किया आइए इसके बारे मे डिटेल्स मे बताते है आप सबको ।

इस फोन की बात करे तो ये फोन लोगो के दिलो मे बहुत समय से भाता आ रहा है। इसमे बैक पैनल पर क्रिस्टल डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। यह तीन कलर वेरिएंट Hawaiian Blue, Black Diamond और Orchid Pinck मे आता है ।

इस फोन की साइनिग की बात करे तो एक काँच की ग्लास से भी ज्यादा बेजोड़ दिया है। यह डिजाइन देखने मे भी बहुत खूबशूरत नजर आता है। इस फोन की लुक की बात करे तो यह बहुत प्रीमियम फोन का फिल देता है । इस मोबाइल की वजन की बात करे तो 205ग्राम है इसमे नीचे की ओर पॉर्ट्स दिए गए है, जिसमे स्पीकर्स ग्रिल और Type C Port दिया है । टॉप की तरफ इसमे IR Blaster और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया है, राइट साइड पर वाल्यूम बटन और पावर बटन मिलेगा पावर बटन पर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा इस हैंडसेट मे लेफ्ट साइड पर सिम ट्रे दी गई है ।

डिस्प्ले Redmi 13 5G :

Redmi 13 5G मे 6.79-इंच LED डिस्प्ले और 2,400=1,080 ( FHD+) रेजोल्यूशन दिया है इसमे 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है। कंपनी का दावा है की ,यूजर्स को इमरसिव व्युइंग एक्सपीरियंस मिलेगा । इंडोर मे इसकी ब्राइटनेश लेवल ठीक है। लेकिन धूप मे यह ब्राइटनेस कम नजर आती है,इसमे L1 widevine Certification मिलता है। जो OTT प्लेटफार्म पर HD कंटेन्ट स्ट्रीम करने की सुविधा देता है। इसमे Wet Touch फीचर भी दिया है, जिसकी मदद से आप गीले हाथो से भी इस हैंडसेट को कंट्रोल कर सकते हो इस स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन दी है।

Redmi 13 5G का कैमरा और परफ़ोमेंस :

इस फोन की कैमरा की बार करे तो इसमे आप सबको Quolcomm Snapdragon 4 Gren 2 Accelerated चिपसेट का इस्तेमाल किया है इसके साथ 8GB LPDDR4+RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज देखने को मिलता है। और MicroSD का भी सपोर्ट है

इस स्मार्टफोन की बात करे तो बेसिक फीचर्स जैसे कालिंग, कैमरा और सोशल मीडिया एप्स का बहुत आराम से इस्तेमाल कर सकते हो इसकी बैटरी की बात करे तो इसमे आप लोगो को 33W का फास्ट चार्जर का सपोर्ट और सिंगल चार्ज मे यह पूरे दिन का बैटरी बैकअप दे सकता है। 0-100पर्सेंटज तक चार्ज होने के करीब 60 मिनट तक समय लेता है इसकी कीमत की बात करे ये फोन लगभग 13,999 रुपये मे वाला है

Posted By – MSP

Categories
Tech

iPhone से भी सस्ता फोंस लॉन्च होने जा रहा है, Apple का 48MP कैमरा, Ai फीचर्स से भी लैस :

Apple का एक और बड़ा फोन लॉन्च होने जा रहा है इस हफ्ते कंपनी ने इस हफ्ते ही Apple M4 चलने वाले Macs को लॉन्च करेगी लेकिन कंपनी दूसरे प्रोडक्ट पर काफी इन्वेस्ट कर रही है हालांकि रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी जल्द ही iPhone SE 4 मॉडल को पेश कर सकती है। पहले ही सीरीज की तरह यह फोन भी सस्ता रहने वाला है।

हालांकि इस सस्ते फोन iPhone को हम अगले साल देख पाने की उम्मीद कर सकते है अब इस फोन को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है, iPhone SE 4 की लॉन्च टाइम के बारे मे रिपोर्ट मे बताया गया है । रिपोर्ट की माने तो इस फोन को अगले साल की शुरुआत मे ही उतारा जा सकता है यानि मार्च 2025 तक iPhone SE 4 देखने को मिल सकता है।

साल 2025 मे आ सकता है iPhone SE 4 क का मॉडल :

iPhone SE 4 का इस सीरीज मे सबसे बड़े अपग्रेड्स के साथ आएगा इसमे कई AI फीचर्स भी देखने को मिल सकते है Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, Apple 2025 की पहली मार्च महीने मे iPhone SE 4 लॉन्च हो सकता है अगले साल इस फोन को पेश किया जाएगा ।

फीचर्स भी मिल सकते है : iPhone SE 4 :

हाल ही मे iPhone 16 सीरीज लॉन्च किया है apple intelligence फीचर्स औए कैमरा कंट्रोल ने लोगो का ध्यान अपनी ओर खिचा है मीडिया रिपोर्ट की माने तो iPhone SE 4 मॉडल मे iPhone 14 जैसे डिजाइन दिया जा सकता है । कंपनी इस फोन को OLD डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकती है इस फोन मे ( AI ) फीचर्स का सपोर्ट मिल सकता है । अगर ऐसा होता है तो इस नए फोन को कंपनी को A17 Pro या A18 चिपसेट देना पड़ेगा इसमे 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकत है इसके अलावा इसमे 6GB Ram दिया जा सकता है । चार्जिंग के लिए कंपनी इसमे USB C का सपोर्ट दे सकती है अब देखना है की ।

Posted By – MSP

Categories
Tech

Samsung Galaxy Z fold 6 : का न्यू फोन्स स्पेशल एडिशन, जाने कीमत और फीचर्स?

Samsung Galaxy ज़ेड Fold, 6 से 1.5mm पतला और 3ग्राम हल्का है, जिसकी मोटाई 10.6mm और कुल वजन 236 ग्राम है। कैमरे के मामले मे samsung ने मुख्य वाइड-एंगल शूटर को 200-मेगापिक्सल तक बढ़ा दिया है, जबकि बाकी लेंस समान ही है।

सैमसंग एनआर अपने नए Z Fold 6 का स्पेशल एडिशन को फिलहाल कुछ ही मार्केट मे लॉन्च किया गया है। नया फोन पहले वाले वर्जन के मुक़ाबले हल्का और पतला है। Samsung Galaxy Z Fold 6 को इसी साल की शुरुआत मे पेश किया गया था। सैमसंग गैलक्सि z फ़ोल्ड 6 स्पेशल एडिशन के कैमरे को भी पहले से बेहतर किया गया है और डिस्पले को भी ।

Samsung Galaxy Z Fold 6 की कीमत :

Samsung Galaxy Z Fold 6 की दक्षिण कोरिया मे Z Fold 6 स्पेशल एडिशन की शुरुआती कीमत KRW 2,789,600 यानि करीब 1,70,000 रुपये है। इस फोन को एक ही वेरिएंट 16GB+512GB मे और ब्लैक शेडो कलर मे पेश किया गया है। भारतीय बाजार मे Samsung गैलक्सि Z Fold 6 स्पेशल एडिशन की लोंचिंग की फिलहाल मेरे पास कोई सूचना नही है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition :

सैमसंग का ये Z फ़ोल्ड के स्पेसिफिकेशन मे कुछ बदलाव किए गए है, जो इसके पूर्व मॉडल से बेहतर बनाते है। इसमे 8-इंच की इंटरनल और 6.5इंच की बाहरी स्क्रीन है, जो पहले के मॉडल से बड़ी है। आपको याद दिला दे की स्टैंडर्ड मॉडल मे 6.3-इंच की बाहरी और 7.60-इंच की इंटरनल स्क्रीन है।

इस स्पेशल एडिशन मॉडल की एग्रोनामिक्स को भी बेहतर किया गया है। सैमसंग के अनुसार यह स्टैंडर्ड Galaxy Z Fold 6 से 1.5mm पतला और 3ग्राम हल्का है, जिसकी मोटाई 10.6mm और कुल वजन 236ग्राम है। कैमरे के मामले मे सैमसंग ने मुख्य वाइड-एंगल शूटर को 200-मेगापिक्सल तक बढ़ा दिया है। जबकि बाकी लेंस समान ही है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition मे Snapdragon 8Gen 3 for Galaxy प्रोसेसर है। जिससे साथ 16GB RAM और 512GB की आनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। यह galaxy Ai को भी सपोर्ट करता है , जो स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस के लिए कंपनी का आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस ( Ai ) फीचर्स का एक सेट भी है ।

Posted By – MSP

Categories
Tech

Google ने AI के लिए की बड़ी डील,न्यूक्लियर रिएक्टर से मिलेगी 7,पावर प्लांट लगाने की तैयारी?

गुगल की ओर से सोमवार को ही दुनिया का पहला ऐसा कापोंरेट एग्रीमेंट साइन किया है, जिसका मकसद मल्टीपल छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर ( SMR ) से पावर इलेक्ट्रिकल खरीदना है। कंपनी इसकी मदद से आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस ( AI ) की इलेक्ट्रिसिटी डिमांड को पूरा करेगा । टेक्नॉलॉजी कंपनी ने यह एग्रीमेंट कैरोस पावर के साथ किया है। कैरोस का पहला स्माल माड्यूलर रिएक्टर साल 2030तक आनलाइन आएगा इसके बाद 2035 तक आगे के माड्यूलर को जोड़ा जाएगा ।

अमेरिका मे तैयार किए जाएंगे ये प्लांट्स :

कंपनियो ने अभी तक इस डील्स की फाइनेशियल डिटेल्स को शेयर नही किया है। इस एग्रीमेंट के तहत ये प्लांट्स अमेरिका मे तैयार किए जाएंगे इनकी मदद से AI सिस्टम के लिए पावर सप्लाई की जाएगी ।

500 मेगावाट्स पावर की डिमांड :

गुगल ने कहा है की उसने टोटल 500 मेगावाट्स पावर की डिमांड के लिए एग्रीमेंट्स किया है यह पावर 7SMR से मिलेगी जो आज के न्यूक्लियर रिएक्टर की तुलना मे काफी छोटे साइज के होंगे । कई टेक्नॉलॉजी फार्म ने हाल ही मे न्यूक्लियर पावर कंपनियो के साथ पार्टनशिप की है, AI सिस्टम के लिए अचानक से ज्यादा पावर डिमांड देखी जा रही है, जिसे पूरा करने के लिए ये पार्टनरशिप की जा रही है।

मार्च महीने मे Amazon.Com ने न्यूक्लियर पावर डेटा सेंटर को Talen Energy से खरीदा था, बीते महीने Microshoft और Constellation Energy के बीच पावर डील हुई है, जिसकी मदद से कंपनी न्यूक्लियर पावर हासिल करना चाहती है।

खुद का AI तैयार कर रही है टेक कंपनिया :

Google, Microsoft और Apple समेत ढेरो सारे कंपनिया Ai को लेकर काम कर रही है। भविष्य की मांग को देखते हुए अधिकतर कंपनिया एक AI सिस्टम तैयार करना चाहती है, जो दूसरी कंपनियो से ज्यादा एडवांस और एक्यूरेट होना चाहिए ।

क्या होते है छोटे माड्यूलर रिएक्टर :

छोटे माड्यूलर रिएक्टर ( SMR ) एक तरह के परमाणु रिएक्टर होते है, ये रिएक्टर, पारपरिक परमाणु ऊर्जा संयत्रों की तुलना के साइज मे छोटे है, इनमे काफी एडवांस सर्विसेस होती है, SMR की बिजली उत्पादन क्षमता 300 मेगावाट तक होती है, इन्हे फैक्टरी आदि मे बनाया जा सकता है और फिर उन्हे दूसरी लोकेशन पर भी ट्रांसफर भी कर सकते है।

ये न्यूज़ हम आजतक के सबसे बड़े न्यूज़ साइट से कलेक्ट कर अपने साइट पर आर्टिकल के रूप मे डाले है।

Posted By – Msp

Categories
Auto

Maruti Suzuki : new Baleno Regal Edition for Festive Season,

मारुति सुजुकी की ओर से जबर्दस्त न्यू ( Baleno ) कार भारतीय बाजार मे कई सेगमेंट मे वाहनो की बिक्री की जाती है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट मे आफ़र की जाने वाली ( Baleno ) का सीमित समय के लिए नए एडिशन के तौर पर रीगल एडिशन को लॉन्च किया गया है इसमे किस तरह के फीचर्स को दिया जा रहा है । आइए जानते है।

नई दिल्ली, भारतीय बाजार मे हैचबैक और प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट मे कई बेहतरीन वाहनो को आफ़र किया जाता है। मारुति सुजुकी की ओर से भी ( Baleno ) को प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट मे लाया जाता है। Festive Season के दौरान ग्राहको को ज्यादा विकल्प देने के साथ अपनी बिक्री को बढाने के लिए मारुति सुजुकी की इस गाड़ी को नया Regal Edition लेकर आई है। इसमे किस तरह के फीचर्स को आफ़र किया गया है। इनके लिए कितनी अतिरिक्त कीमत देनी होगी। हम आपको इस खबर मे बता रहे है।

Maruti Baleno is Regal Edition Launch :

अगर आप दिपावली के मौके पर अपने लिए न्यू मारुति बलेनों को खरीदने का मन बना रहे है तो कंपनी की ओर से इसके Regal Edition को लॉन्च कार दिया गया है । सीमित समय के लिए आफ़र किए गए इस एडिशन के कई बेहतरीन भी दिया जा सकता है।

Posted By – Msp

Categories
Tech

OppO Find X7 Ultra Upcoming in Price is the Review ?

Categories
Auto

Maruti Swift CNG हुई लांच,मिलेगी 32 से ज्यादा माइलेज, कीमत 8.19 लाख रुपये से शुरू,

देश के प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से हैचबैक कार Swift को CNG के साथ लांच कर दिया है l कंपनी की ओर से इसमे नया जेड सीरीज इंजन दिया है और सीएनजी के साथ इसकी माइलेज भी बढ़ गयी है l इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है l किस तरह के फीचर्स इसमे दिये गए है l आइए जानते है l

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली l भारत मे सबसे ज्यादा कार, एमपीवी और एसयूवी की बिक्री करने वाली मारुति की ओर से Maruti Swift को CNG के साथ भी लांच कर दिया है l कंपनी की ओर से इसमे किस तरह के बदलाव किए गए है l किस तरह का फीचर्स दिया गया है और इसे किस कीमत पर लांच किया गया है l हम आपको इस खबर मे बता रहे है l

लांच हुई Maruti Swift CNG

मारुति स्विफ्ट सीएनजी को भारतीय बाजार मे 12 सितंबर 2024 को आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया गया है l कंपनी की ओर से इसकी नई जनरेशन को नए पेट्रोल इंजन के साथ नौ मई 2024 को ही लाया गया था l करीब चार महीने बाद ही इसके सीएनजी वर्जन को भी लाया गया है l

कितना दमदार इंजन

मारुति की ओर से Swift CNG मे नया जेड सीरीज इंजन ही दिया है l लेकिन पेट्रोल के मुक़ाबले इसमे कुछ बदलाव किए गए है, जिसके बाद 1.2 लीटर की छमता की इंजन से सीएनजी मोड मे 69.75 पीएस की पावर और 101.8 न्यूटन मीटर का टार्क मिलेगा l इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को ही दिया गया है l

कैसे है फीचर्स

Maruti Swift CNG मे कंपनी की ओर से वही फीचर्स को दिया गया है, जिनको पेट्रोल वर्जन मे दिया जाता है l इसमे एबीएस,ईएसपी प्लस, स्टैंडर्ड तौर पर छ एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, औटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, वायरलेस चार्जर, 60:40 स्प्लीट सीट्स

Categories
Entertainment

Jr NTR, ‘देवरा: पार्ट 1’ के पाचवे दिन की बॉक्स आफिस की कमाई,

Junior NTR की ये ” देवरा ” मुवी की बात करे तो ये शुक्रवार को शीनेमा घरो मे रिलीज हुई थी और पहले ही दिन ये फिल्म ने जबर्दस्त कमाई किया है, पहले ही दिन की कलेक्शन की बात करे तो दमदार बना रहा मगर कम के दिन शुरू होते ही फिल्म बॉक्स आफिस पर डगमगाती नजर आई पड़ी थी ।

मगर अब देवरा मुवी की बात करे तो एक बार फिर से एक बार बॉक्स आफिस पर दमदार कलेक्शन के तैयारी मे है, और इसका इशारा मंगलवार की फिल्म के कलेक्शन से मिल रहा है। लेकिन सोमवार को अचानक से बॉक्स आफिस पर गिरती नजर आई ‘देवरा’ की कमाई की बात करे तो मंगलवार को थोड़ी बेहतर नजर दिखाई दी थी ।

देवरा’ की सोमवार की बेहतर कलेक्शन :

देवरा’ ने सोमवार को करीब 13करोड़ रुपये का ही पूरे इंडिया कलेक्शन कर पाई थी, मगर मंगलवार को जूनियर एंटियर की फिल्म ने पांचवे दिन, तकरीबन 13.52 करोड़ रुपये कमाई कर पाई है। इसके साथ फिल्म का टोटल नेट इंडिया कलेक्शन 200रुपये के बहुत करीब पहुच गया है।

‘देवरा’ ने हिन्दी वर्जन मे सोमवार को 4.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि मंगलवार की बात करे तो ये फिल्म ने हिन्दी वर्जन की कमाई 5करोड़ रुपये के करीब पहुची है,फाइनलिय आंकड़े की बात करे तो बाद मे हिन्दी मे ‘देवरा‘ का कुल कलेक्शन 39.45करोड़ रुपये के करीब पहुच गया है।

‘देवरा’ मुवी को छुट्टी की फायदा :

2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन की कलेक्शन के बात करे तो नेशनल हलिडे रहती है, ‘देवरा’ को बहुत बड़ा फायदा हो सकता है। और बुधवार की छुट्टी होने की वजह से मंगलवार को फिल्म के इवानिंग शोज की आक्युपेशी बड़ी और इसीलिए कलेक्शन बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। बुधवार को नेशनल हलिडे के दिन भी फिल्म की अच्छी ख़ासी कलेक्शन कर सकती है।

वर्ल्डवाइड बॉक्स आफिस पर ‘देवरा’ का पूरा अब तक का कलेक्शन 350करोड़ ही कमाई कर पाई है हालांकि विकेंड के बाद ही ‘देवरा’ की कमाई बहुत तेजी से ही गिरता नजर दिखाई दिया साउथ मे फिल्म के ‘टेलगु वर्जन’ को पहले मे पहले ही 3 दिनो मे जितनी आड़ियांश मिली, लेकिन सोमवार से बहुत कम रह गई, ‘देवरा’ की कमाई मे अभी बी बड़ा हिस्सा तेलुगू वर्जन का ही है, लेकिन जल्द ही हिन्दी कलेक्शन ‘देवरा’ की कमाई मे बड़ा योगदान देता नजर आ रहा है। फिल्म को कास्ट बालीवुड स्टार्स सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर के होने का बहुत फायदा भी मिल रहा है ।

Posted By – Msp

Exit mobile version