Categories
Home

आ गया है अब BSNL के 4G सिम मे चलेगा 5G, खराब नेटवर्क को कह दें गुडबाय, सबसे सस्ते मे डेटा और कॉलिंग

Categories
Auto

Mercedes Maybach SL 680 फीचर्स के साथ आई, महज 4 सेकेंड्स मे पकड़ लेगी 100kmph की रफ्तार

मर्सिडीज ने मेबैक SL मोनोग्राम सीरीज को नए अवतार मे लेकर आई है l मर्सिडीज की यह गाड़ी अब तक की सबसे स्पोर्टी कार है l इसमे कई नए बेहतरीन फीचर्स दिये गए है इसके साथ ही यह 4मैटिक प्लस ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है l जिसकी वजह से इस कार के सभी पहियो को पावर मिलती है l आइए जानते है और क्या खास दिया गया है l ऑटो डेस्क नई दिल्ली l मर्सिडीज नि मेबैक SL 680 मोनोग्राम सीरीज मे आने वाली मेबैक के इतिहास की सबसे स्पोर्टी कार है l आइए जानते है की इसमे क्या कुछ नया दिया गया है और यह किन नए फीचर्स के साथ आती है l

Mercedes Maybach SL 680 क्या दिया गया है नया

इसमे थिन वर्टीकल स्लेट्स के साथ मेबैक ग्रिल दिया गया है, जो इलुमिनेटेड है l इसके आगे के बम्पर को फिर से डिजाइन किया गया है और SL रोडस्टर पर बहुत सारे क्रोम एंबे एंबेल्लीशमेंट मिलते है l मेबैक SL 680 को एक दो टोन फिनिश के साथ गार्नेट रेड मेटैलिक और ओपलाइट व्हाइट मैग्रो दिया गया है l

कार के हुड और साफ्ट रूफ दोनों पर मेबैक लोगो दिया गया है, जिसे हाथ से बनाया गया है l कार के अंदर की तरफ टैंड क्रिस्टल व्हाइट नप्पा लेदर और चमचमाते सिल्वर क्रोम मे ट्रिम पार्ट्स दिये गए है l इसकी सीटे मेबैक साइन के साथ एयरो डायनेमिक रूप से डिजाइन किए गए स्कूप से सजाये गए है l

Mercedes Maybach SL 680 मे कैसा दिया गया है पावरट्रेन

मेबैक SL 680 मे 4.0 लीटर, ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 585hp की पावर और 800Nm का पीक टार्क जनरेट करता है l इंजन 9 स्पीड औटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जो मर्सिडीज के 4मैटिक प्लस ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के जरिये इसके सभी पहियो को पावर देता है l कंपनी दावा करती है की उनकी यह गाड़ी महज 4.1 सेकेंड मे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है l

कितनी है Mercedes Maybach SL 680 कीमत

मर्सिडीज ने अभी तक मेबैक एसएल 680 की कीमतों का खुलासा नहीं किया है l हमे उम्मीद है की यह मर्सिडीज AMG SL 55 से ज्यादा महंगी रहने वाली है l जिसकी भारतीय मार्केट मे एक्स शोरूम कीमत 2.44 करोड़ रुपये है l अभी तक कंपनी की तरफ यह कम्फ़र्म नहीं किया गया है इसे भारत मे लांच किया जाएगा या नहीं l वही, इसकी यूरोप मे डिलेवरी 2025 मे शुरू होगी, उसके बाद दूसरे मार्केट मे होगी l

Posted By – Msp

Categories
Home

आ गया है अब BSNL के 4G सिम मे चलेगा 5G, खराब नेटवर्क को कह दें गुडबाय, सबसे सस्ते मे डेटा और कॉलिंग

BSNL की ओर से 4G और 5G यूजर्स को सपोर्ट करने वाली ओवर द टॉप यानी OTA सर्विस को लांच किया गया है l साथ ही USIM को लांच किया गया है तो आइए जानते है की बीएसएनएल की नयी सर्विस क्या है ? साथ ही यह कैसे काम करती है ? इसके अलावा इसका आम यूजर्स पर क्या असर पड़ेगा

BSNL की तरफ से 4G सर्विस लांच की तैयारी पूरी कर ली गयी गयी है l बीएसएनएल कि तरफ से 4G और 5G यूजर्स के लिए एक नया सिम लांच किया जा रहा है, जिसे USIM के नाम से जाना जा रहा है l सवाल उठता है कि आखिर क्यू यू सिम है क्या और इसके फायदे क्या है ? तो बता दे कि जियो 4G और 5G मे जियो और एयरटेल से मुकाबले मे पीछे नहीं रहना चाहती है l यही वजह है कि कंपनी टेक्नोलाजी केआर स्तर पर खुद को एडवांस बना रही है, जिसके लिए बीएसएनएल कि ओर से 4G और 5G यूजर्स के लिए USIM लांच कर रही है l

क्या है USIM ?

USIM को यूनिवर्सल सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी मॉड्यूल कहते है एलआईएस सिम कार्ड मे एक छोटी सी चिप लगी होती है, जो इसे आम सिम कार्ड से अलग बनती है l इस सिम कार्ड मे यूजर्स की जानकारी स्टोर होती है l साथ ही यह देखने मे दूसरे सिम कार्ड की तरह होता है l लेकिन यूसीम ज्यादातर सिक्योर माना जाता है l इस सिम अथेंटिकेशनऔर वैलिडेशन आसान होता है l है यू सिम BSNL की ओर से 4G और 5G यूजर्स के लिए लाया जा रहा है l इसका सबसे बड़ा फायदा यह होने वाला है कि अगर आप BSNL का 4G सिम खरीदते है तो BSNL केआई 5G सर्विस के लिए आपको नया सिम कार्ड नहीं लेना होगा l मतलब यह सिम कार्ड 4G और 5G दोनों नेटवर्क के साथ कंपेटिबल होगा l

BSNL कि नई सर्विस लांच

भारत संचार निगम लिमिटेड यानि BSNL कि ओर से घरेलू कंपनी दूरसंचार विकास फर्म पायरो होल्डिंग्स के सहयोग से विकसित किया है l यह बीएसएनएल 4G और 5G रेडी ओटीए प्लेटफार्म भारत के BSNL यूजर्स के लिए एक नई सुविधा होगी l BSNL की ओर से नया 4G और 5G रेडी ओवर द एयर [OTA] और यूनिवर्सल सिम [USIM] प्लेटफार्म शुरू कर दिया गया है l एसा माना जा रहा है कि इससे बीएसएनएल कि सर्विस मे सुधार होगा l साथ ही पहले के मुक़ाबले मे कनेक्टिविटी बेहतर होगी l बीएसएनएल ने चंडीगढ़ मे इस प्लेटफार्म का उदघाटन किया और तमिलनाडू मे तिरुचिरापल्ली मे एक आपदा रिकवरी साइट बनाई l

कब शुरू होगी 4G सर्विस

रिपोर्ट कि माने, तो मार्च 2025 तक 4G सर्विस को रोलआउट किया जा सकता है l साथ ही अगले 6 से 8 माह मे पूरे देशभर मे 4G सर्विस शुरू किया जा सकता है l इसका लक्ष्य 2025 रखा गया है जबकि साल 2025 तक BSNL 5G सर्विस को रोलआउट किया जा सकता है एसा मानना है कि bsnl के सस्ते डेटा और कालिंग कि मदद से ग्रामीण भारत मे डिजिटल गैप को खतम किया जा सकेगा l यह पीएम मोदी के आत्म निर्भर भारत कि दिशा मे एक कदम होगा l

टावर लगाने का कम तेजी से शुरू

बीएसएनएल ने हिमाचल प्रदेश और यूपी वेस्ट जैसे सर्किलों मे 15,000 नेटवर्क टावर लगा दिये है l कंपनी इस साल अक्टूबर तक मोबाइल टावर कि संख्या को बढ़ाकर 80,000 कर सकती है l कंपनी ने देशभर मे 4G सर्विस के लिए नए मोबाइल टावर लगा रहा है इनकी संख्या 9,000 से ज्यादा हो गयी है l इनमे से सबसे ज्यादा मोबाइल टावर 6,000 को पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा मे लगाया गया है l

Posted BY – Msp

Categories
Tech

‌‌‌‌‍‍ भारत में बहुत जल्द ही आने वाला है iPhone 16 की एंट्री होगी अगले महीने, लांच से पहले देख ले ये 5 बदलाव

iPhone 16

सितंबर अब दो हफ्ते दूर है, और जैसे जैसे महिना करीब आ रहा है, iPhone 16 सीरीज को लेकर चर्चा भी तेज हो रही है l हालांकि, फोन को लेकर सामने आ रही लीक और अफवाहे सभी को बड़े पैमाने पर आकर्षित और उत्साहित कर रही है l iPhone 16 series को लेकर पहले भी कई लीक सामने आ चुके है l

हालांकि अब, इंटरनेट पर सामने आए नए लीक से पता चलता है की वेनिला iPhone 16 कैसा दिख सकता है l Reddit यूजर Kaxeno [u/kaxeno5] ने iPhine 16 डमी यूनिट की हैंडस ऑन तस्वीरे शेयर की है l आइए इन्हे देखते है, और फोन के बारे मे कुछ ज्यादा जानते है l

iPhone 16 मे क्या बदलाव होने वाले है?

ये तस्वीरे हमे iPhone 16 के रियर पैनल की झलक दिखाती है l फोटो मे दो कलर आप्शन नजर आ रहे है क्लासिक ब्लैक और व्हाइट, इसका मतलब है की हो सकता है की फोन को इन दो कलर मे पेश किया जाए l यहा तक की कैमरा मॉड्यूल भी नया लूक दे रहा है l

सितंबर अब दो हफ्ते दूर है, और जैसे जैसे महिना करीब आ रहा है, iPhone 16 सीरीज को लेकर चर्चा भी तेज हो रही है l हालांकि, फोन को लेकर सामने आ रही लीक और अफवाहे सभी को बड़े पैमाने पर आकर्षित और उत्साहित कर रही है l iPhone 16 series को लेकर पहले भी कई लीक सामने आ चुके है l

हालांकि अब, इंटरनेट पर सामने आए नए लीक से पता चलता है की वेनिला iPhone 16 कैसा दिख सकता है l Reddit यूजर Kaxeno [u/kaxeno5] ने iPhine 16 डमी यूनिट की हैंडस ऑन तस्वीरे शेयर की है l आइए इन्हे देखते है, और फोन के बारे मे कुछ ज्यादा जानते है l

iPhone 16 मे क्या बदलाव होने वाले है?

ये तस्वीरे हमे iPhone 16 के रियर पैनल की झलक दिखाती है l फोटो मे दो कलर आप्शन नजर आ रहे है क्लासिक ब्लैक और व्हाइट, इसका मतलब है की हो सकता है की फोन को इन दो कलर मे पेश किया जाए l यहा तक की कैमरा मॉड्यूल भी नया लूक दे रहा है l

iPhone 16

यहा हम लेंस के साथ एक वर्टीकल कैमरा सेटअप देख सकते है l पिल के आकार का कैमरा माड्यूल iPhone X जैसा डिजाइन है l अगर अफवाहों पर विश्वास किया जाए, तो यह spatial video recording को सपोर्ट कर सकता है एक एसा फीचर जो वर्तमान मे iPhone 15 Pro मॉडल तक सीमित है l

  • फ्लैस को भी फिर से पोजिसन किया गया है और यह मेन कैमरा माड्यूल से अलग है l
  • इसके अलावा, iPhone 16 के चमकीले नीले, हरे और गुलाबी रंगो मे भी उपलब्ध होने की उम्मीद है l
  • पिछले लीक के अनुसार, फोन मे 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले होगा l

एक्सन बटन, को अभी iPhone 15 Pro और 15 Pro Max तक ही सीमित है, iPhone 16 और iPhone 16 Plus मे भी देखने को मिल सकते है l यह फोन apple के A18 बायोनिक चिप पर चल सकते है l जिसे TSMC की उन्नत 3nm प्रक्रिया पर बनाया गया है है l इस बीच, iPhine 16 Pro और Pro Max के और भी अधिक शक्तिशाली A18 Pro चिप के साथ लांच करने की संभावना है l

Apple द्वारा iPhone 16 सीरीज को लांच करने मे अभी कुछ समय है, तब तक बहुत सारी अफवाहे फैलती रहेंगी l मेरा सुझाव है आप इन सभी लीक अफवाहों को केवल और केवल लीक ही समझे, ज्यादा कुछ नहीं l

Posted By – Msp

Categories
Home

रेप, हमला और दरिंदगी… अब CBI सुलझाएगी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के कत्ल का मामला, सामने हैं ये सवाल

Categories
Home

बलेनो,टिगोर, i20,इगनिस,कामेट की बोलती बंद, इस कार ने मारी बाज़ी; इसका माइलेज 26kmpl

मारुति स्विफ्ट के आगे बलेनो, टिगोर i20, इगनिस, कामेट की बोलती बंद हो चुकी है इसका माइलेज 26kmpl का है आइए इसकी डिटेल जानते है l जुलाई 2024 मे भारतीय हैचबैक कार बाज़ार ने काफी उतार चढ़ाव देखा l इस दौरान कुल बिक्री मे पिछले साल की तुलना मे 15.13 की गिरावट दर्ज की गयी है l जुलाई 2023 मे जहा 97,595 कारे बिकी थी, वही इस साल यह संख्या घटकर 82,831 रह गयी l यानि 14,764 कम कारे बिकी l हालांकि, इस दौरान कुछ कारो ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, तो कुछ की बिक्री मे भारी गिरावट आई l आइए जरा विस्तार मे इसकी बिक्री डिटेल्स जानते है l

मारुति स्विफ्ट की बादशाहत बरकरार

भारतीय कार बाजार मे सबसे पसंदीदा कारो मे से एक मारुति स्विफ्ट ने जुलाई 2024 मे भी अपनी बादशाहत बरकरार रखि l इस दौरान 16,854 कारे बिकी, लेकिन पिछले साल की तुलना मे यह 5.82 प्रतिशत की गिरावट है l इस साल 1,042 कारे कम बिकी l फिर भी मारुति स्विफ्ट की बाजार मे हिस्सेदारी 20.35 प्रतिशत रही, जो बताता है की बाजार मे गिरावट के बावजूद लोग इसे पसंद कर रहे है l

मारुति वैगनार ने मारी बाजी

दूसरी तरफ मारुति वैगनार ने जुलाई 2024 मे शानदार प्रदर्शन किया l इसकी बिक्री मे पिछले साल की तुलना मे 24.83 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुयी l इस दौरान 16,191 कारे बिकी, जो पिछले साल से 3,221 ज्यादा है इस अछे प्रदर्शन की वजह से वैगनार की बाजार मे हिस्सेदारी बढ़कर 19.55 प्रतिशत हो गयी l जहा ज़्यादातर कारो की बिक्री मे गिरावट आई, वहा वैगनार ने अच्छा प्रदर्शन किया l

मारुति बलेनों की धूम कम हुयी

मारुति बलेनो की बिक्री मे इस बार गिरावट आई है l जुलाई 2024 मे सिर्फ 9,309 करे ही बिक पायी, जो पिछले साल की तुलना मे 44.34 प्रतिशत कम है l पिछले साल की तुलना मे इस बार 7,416 कारे कम बिकी l इससे बलेनो के बाजार मे हिस्सेदारी भी घटकर 11.24 प्रतिशत रह गयी l मारुति आल्टो की बिक्री मे बढ़ोत्तरी हुयी l इस बार 7,353 कारे बिकी, जो पिछले साल से 254 ज्यादा है l

हुंडई और टाटा की कारो का मिला जुला प्रदर्शन

टाटा की हैचबैक कारो प्रदर्शन इस बार मिला जुला रहा l टाटा टिगोर की बिक्री मे 36.93 प्रतिशत की भरी गिरावट आई l इस बार सिर्फ 5,665 कारे ही बिक पाई, जो पिछले साल से 3,317 कम है वही टाटा अल्ट्रोज की बिक्री मे सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिलीl इस बार सिर्फ 3,444 कारे बिकी, जो पिछले साल से 4,373 कम है l

टिगोर, i10, i20 इगनिस, कामेट की बिक्री

हुंडई की हैचबैक की कारो की बिक्री मे थोड़ी सी गिरावट आई l हुंडई i20 की बिक्री मे 1.28 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई l इस बार 4,937 कारे बिकी, जो पिछले साल से 64 कम है l वही हुंडई NOIS की बिक्री मे 7,78 प्रतिशत की गिरावट आई l इस बार 4,922 कारे बिकी, जो पिछले साल से 415 यूनिट कम है l टोयोटा ग्लैजा की बिक्री मे भी 1.35 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई l इस बार 4,836 कारें बिकी l

अन्य कारों का प्रदर्शन

मारुति एस प्रेसो की बिक्री मे 4.66 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई l इस बार 2,607 कारें बिकी l लेकिन, मारुति सेलेरियो और मारुति इगनिस की बिक्री मे गिरावट आई l सेलेरियो की बिक्री मे 14.79 प्रतिशत और इगनिस की बिक्री मे 31.24 प्रतिशत की कमी आई l एमजी मोटर्स की कामेट ईवी की बिक्री मे 7.43 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई l इस बार 1200 कारे बिकीं l वही, रेनो क्वीड की बिक्री मे 25.85 प्रतिशत की भरी गिरावट आई l इस बार सिर्फ 565 कारे बिक पाई l सिट्रोएन करो का प्रदर्शन भी मिला जुला रहा l सिट्रोएन eC3 ईवी की बिक्री मे जबरदस्त 261.22 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई l इस बार 177 कारे बिकी l लेकिन , सिट्रोएन C3 की बिक्री मे 72.81 प्रतिशत की भरी गिरावट आई l इस बार सिर्फ 90 कारे बिक पाई l

कुल मिलाकर जुलाई 2024 हैचबैक कार बाजार के लिए चुनौतीपूर्ण रहा l ज़्यादातर कारो की बिक्री मे गिरावट आई l

posted By – Msp

Categories
Auto

TVS iQube का Celebration Edition हुआ लांच, 15 अगस्त से शुरू होगी बूकिंग

भारत के प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता TVS Motors की ओर से Electric Scooter iQbue के Celebration Edition को लांच कर दिया गया है l इस एडिसन मे किस तरह की खासियतों को दिया गया है l किस कीमत पर इसे लांच [2024 TVS iQbue Celebration Edition Launch ]किया गया गया है और कब से बूकिंग और डिलेवरी शुरू की जाएगी l आइए जानते है l ऑटो डैस्क, नई दिल्ली l देश के प्रमुख स्कूटर और बाइक बनाने वाली कंपनी TVS Motors ने अपने Electric Scooter iQbue का खास एडिसन लांच कर दिया गया है l इसकी बूकिंग कब से शुरू की जाएगी l और इस स्कूटर की डिलेवरी कब से शुरू की जाएगी l किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है l हम आपको इस खबर मे बता रहे है l

लांच हुआ Celebration Edition

TVS की ओर से iQbue के Celebation Edition को भारतीय बाज़ार मे लांच कर दिया गया है l कंपनी की ओर से सीमित संख्या मे ही इसे बनाया जाएगा l 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लांच किए गए स्कूटर के सेलिब्रेसन एडिसन को TVS iQbue S मे ही ऑफर किया जाएगा l इनकी एक एक हजार यूनिट्स ही बनाई जाएगी l

बैटरी और मोटर मे नहीं हुआ बदलाव

टीवीएस की ओर से सेलिब्रेसन एडिसन मे सिर्फ कास्मेटिक बदलाव ही किए जाएंगे l इसकी बैटरी और मोटर मे किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है l TVS iQbue 3.4kwh मे 100 किलोमीटर की रेंज ही मिलेगी l इसे 4.30 घंटे मे 0 से 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है वही TVS iQbue S को भी फुल चार्ज के बाद 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और इसे भी 0 से 80 फीसदी चार्ज करने मे 4.30 घंटे का समय लगता है l

मिलेगी ड्यूल कलर टोन स्कीम

TVS iQbue के Celebration Edition मे ड्यूल टोन कलर स्कीम का उपयोग किया गया है l जिससे सड़क पर यह देखने मे काफी अलग लगेगा l

15 अगस्त से बूकिंग शुरू

टीवीएस की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक स्कूटर के लिए बूकिंग को 15 अगस्त से शुरू कर दिया जाएगा l ऑनलाइन और डीलरशिप के जरिये इसकी बूकिंग करवाई जा सकती है l सेलिब्रेसन एडिसन आईक्यूब की डिलेवरी 26 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी l

कीमत

TVS iQbue 3.4kwh वेरियंट के सेलिब्रेसन एडिसन को 1.19 लाख रूपये की कीमत पर लगाया गया है वही इसके TVS iQbue S वेरियंट को 1.29 लाख रूपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है l

Posted By – Msp

Categories
Auto

नई Jawa 42 भारत मे लॉन्च: कीमत रु1.73लाख से शुरू, दमदार इंजन के साथ लॉन्च नए रेंगो के साथ…

2024 Jawa 42 launched: मोटरसाइकील ने अपनी लोकप्रिय Jawa 42 बाइक को अपडेट किया है और इसका नया अवतार 2024 Jawa 42 बाजार मे उतार दिया है । यह बाइक अपने स्टाइलिश डिजाइन, दमदार इंजन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ क्लासिक बाइक्स के शौकिनों को आकर्षित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है ।

2024 Jawa 42: नए रंगो मे और भी स्टाइलिश :

नई Jawa 42 के डिजाइन मे कुछ छोटे-मोटे बदलाव किए गए है । जो इसे और भी आकर्षक बनाते है । बाइक को नए और आकर्षक रंगो मे पेश किया गया है । अब आप वेगा व्हाइट, वोयाजर रेड, एस्टेरायड ग्रे, ओडिसी ब्लैक, नेबुला ब्लू, और सेलेस्टियल कापर मैट जैसे छह नए रंगो मे से अपनी पसंद का रंग चुन सकते है ।

2024 Jawa 42: बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस और आरामदायक सवारी:

2024 Jawa 42 मे 17इंच और 18इंच के अलाय और स्पोक व्हील का विकल्प दिया गया है जो इसे अलग-अलग प्रकार की सडको के लिए उपयुक्त बनाता है । इसके साथ ही, कंपनी ने नई Jawa 42 मे ग्राउंड क्लियरेंस को भी बेहतर बनाया है । जो इसे भारतीय सडको के लिए और भी उपयुक्त बनाता है । और आपको गड्ढों और स्पीड ब्रेकर से परेशान मुक्त सवारी का आनंद लेने की सुविधा प्रोवाइड करता है ।

Jawa 42: लेटेस्ट मॉडल व फीचर्स से लैस :

नई Jawa 42 मे आपको राउंड हेडलाइट, दोनों पहियो पर डिस्क ब्रेक, ड्यूल चैनल एबीएस असिस्ट और स्लिप क्लच, डिजिटल इस्टुमेंट क्लस्टर जैसे लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे जो आपकी सवारी को सुरक्षित और आरामदायक बनाते है । इसके अलावा, इस बाइक मे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और विकल्प के तौर पर यूएसबी चार्जर भी दिया गया है जो आज के समय की जरूरत बन चुकी है ।

Jawa 42 : दमदार इंजन और बेहतर परफ़ामेंस :

2024 Jawa 42मे 250सीसी का सिंगल सिलेन्डर लिक्विड कुल्ड इंजन दिया गया है जो 27.32 पीएस की पावर और 26.84 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है । यह इंजन 6-स्पीड गियरबाक्स के साथ आता है जो आपको एक स्मूथ और पावरफूल राइडिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है ।

कंपनी का दावा है की नए मॉडल मे इंजन को पहले से बेहतर तरीके से ट्यून किया गया है, जिससे इसे दूसरे, तीसरे और चौथे गियर पर चलाने मे ज्यादा आसानी होती हिय इस बाइक मे ट्रविन एग्जास्ट सिस्टम भी दिया गया है जो इसे स्पोर्टी लुक देता है और इसकी आवाज इस नई Jawa 42 बाइक की प्रेमियो को मंत्रमुग्ध कर देगी ।

2024 Jawa 42 की कीमत :

नई 2024 Jawa की 42 की शुरुआत एक्स-शोरूम कीमत 1.73लाख रुपए है जो स्पोक व्हील वेरिएंट के लिए है । अगर आप अलाय व्हील्स चाहते है तो इस वेरिएंट की कीमत 1.89लाख रुपये से शुरू होता है । इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.98लाख रुपये है ।

Categories
Tech

इंडिया मे Vivo की तरफ से बहुत जल्द धमाके दार ये फोन लॉन्च होने वाले है Vivo टी3 Pro 5G

Vivo T3 Pro 5G भारत मे बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है । एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है की ये स्मार्टफोन इसमे Vivo T3, Vivo T3 Lite औए T3x भी शामिल होने की ऊमीद है । ये Vivo T2 Pro द्वारा भारतीय बाजारो मे पेश किया गया था । जोकि सितंबर 2023 मे भारत मे ये स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था । ये 7200 Soc और 66W की फास्ट चार्जिंग की क्षमता ।

Vivo T3 Pro स्पेसिफिकेशन:

ये स्मार्टफोन Vivo T3 Pro 5G स्नैपड्रैगन 7 Gen से लैस होनी वाली है और 3 चिपसेट. स्मार्टफोन को लेकर अटकले लगाई जा रही थी की इस फोन की मोटाई 7.49mm होने वाली है और इसमे 5500mAh की बैटरी की भी सपोर्ट होने वाली है ।

Vivo T3 Pro 5G इसमे AMOLED डिस्प्ले और 50MP सोनी की कैमरा होनी वाली है । बताया जा रहा है की इस स्मार्टफोन की डिजाइन के पीछे स्मार्टफोन चौकोर कैमरा के साथ नजर आ रहा है । इस मॉडल से मिलता जुलता जैसे की iQOO Z9s मॉडल मे ट्रिपल रियर हो सकता है । और इसमे ( LED ) फ्लैश के साथ कैमरे के एक रिंग लाइट नजर आ सकती है ।

Vivo T3 Pro 5G की डिस्प्ले 6.67-इंच होने वाली है और प्रोसेसर की बात करे तो Media Tek Dimensity 7200 है

Vivo T3 Pro 5G की भारत मे कितनी कीमत हो सकती है

भारत मे इसकी कीमत 8GB, 128GB, 256GB की कीमत 19,999 हो सकता है ।

Posted By – Msp

Categories
Auto

Mahindra Thar Roxx 15 अगस्त लॉन्च होने जा रही है! इसमे मिलने वाले कई सारे फीचर्स

Mahindra Thar Roxx 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है । लॉन्च से पहले इसका एक और टीजर सामने आया है । जिसमे वेटिलेटेड सीट्स पैनोरमीक सनरूफ डुअल डिस्प्ले और हरमन कार्डन साउंड सिस्टम देखने के लिए मिल रहा है । इसके साथ ही ( Thar Roxx ) मे हिल डिसेंट कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली एक्चुएटेड रियर डिफरेंशियल लॉक भी मिलेगा । आइये जानते है की यह और किन-किन फीचर्स से लैस रहने वाला है ।

आटो डेस्क, नई दिल्ली, महिंद्रा थार राक्स इस 15 अगस्त को लॉन्च होने वाली है । आटोमेकर एसयूवी के डिजाइन की डिटेल्स और फीचर्स का खुलासा इसका एक टीजर जारी करके किया है । नई थार के सबसे हालिया टीजर मे आफ-रोड एसयूवी मे नई फीचर्स देखने के लिए के लिए मिले है । थार राक्स को ब्लैक एंड वाईट कलर आप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा ।

महिंद्रा थार राक्स की नई टीजर :

महिंद्रा थार राक्स का नया 15 सेकेंड का टीजर जारी किया गया है । जिसमे दिखाया गया है, की थार राक्स मे वेटिलेटेड फ्रंट सीटे होंगी। इसके साथ ही इसमे हिल डिसेंट कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली एक्चुएटेड रियर डिफरेशीयल लॉक भी दिया गया है । इसमे दिया गया हिल डिसेंट कंट्रोल फीचर गाड़ी को खड़ी ढलान से उतारते समय एक स्थिर गति को बनाए रखने मे मदद करता है । वही रियर लाकिंग डिफरेंशियल फीचर पीछे के पहिये को एक ही एक्सल पर लॉक करने का काम करता है, जिससे वे एक ही गति से घूम सके टीजर मे दिखाया गया है, की नई थार मे पैनोरमीक संनरूप दिया गया है ।

महिंद्रा थार राक्स मे होनी वाली ये खूबिया :

अभी तक आए टीजर के मुताबिक, थार राक्स मे एक बड़ी टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, आटोमैटिक एसी, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स होंगे । इसके अलावा पैसेंजर की सेफ़्टी के लिए इसमे 6 एयरबैग, इलेक्ट्रानिक स्थिरता नियंत्रण ( ESC ) एक टायर प्रेशर मानीटरिंग सिस्टम ( TPMS ), हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल और एक 360-डिग्री कैमरा दिया गया है । इसके अलावा इसमे लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम ( ADAS ) जैसे अड़ेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और आटोनामस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए है।

महिंद्रा थार राक्स मे पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों आप्शन आएगी :

थार राक्स मे पुरानी थार के समान ही पेट्रोल और डीजल इंजन आप्शन के साथ आ रही है , जो 2-लीटर टब्रो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन होगा । इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड आटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों आप्शन मे आएगी । इतना ही इसमे रियर-व्हील-ड्राइव ( RWD ) और फोर-व्हील-ड्राइव ( 4wd ) कान्फ़िगरेशन आप्शन देखने के लिए मिलेगा ।

कितनी हो सकती है इस थार राक्स की कीमत :

महिंद्रा थार राक्स की एक्स-शोरूम की किमता 15लाख रुपये हो सकती है । भारतीय बाजारो मे लॉन्च होने के बाद यह फोर्स गुरखा 5-डोर को टक्कर देती हुई दोखाई देगी ।

Posted By – Msp

Exit mobile version