Categories
Tech

Infinix Note 40X 5G, कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च

Infinix की ओरसे अब एक और सस्ता 5G फोन मार्केट मे बहुत जल्द ही पेश होने वाला है । इस स्मार्टफोन की लांचिग डेट भी सामने आ चुकी है बता दे की अब कंपनी Infinix Note 40क्ष फोन को पेश करने के लिए तैयार है ।

यह स्मार्टफोन एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा और इस फोन मे बाकी स्मार्टफोन की तरह 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी । इसी के साथ ही यह फोन 12GB RAM को सपोर्ट करेगा । चलिए इस फोन के स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट के बारे मे बताते है ।

कब आ रहा है Infinix Note 40x :

यह फोन 5 अगस्त 2024 को भारतीय बाजारो मे प्रवेश करेगा । वैसे तो कंपनी इस फोन को कई सारी खूबियो के साथ पेश करने वाली है । लेकिन सामने आई रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है की यह फोन 108MP के मेन कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च होगा । इतना ही नही इस फोन मे पावरफूल चिपसेट और 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलेगी ।

Infinix Note 40x की कितनी होगी कीमत :

Infinix Note 40x की फिलहाल कीमत के बारे मे कोई जानकारी सामने नही आई है । लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है । की कंपनी इस फोन को 15,000 रूपये की कीमत पर पेश कर सकती है । स्टोरेज की बात करे तो इसमे 12GB RAM+256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है ।

फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Infinix Note 40x मे दमदार कैमरा सपोर्ट देखने को मिलेगा । इसमे 108MP कैमरा सेंसर का सपोर्ट दिया जाएगा । वहीं इसमे ( Octa Core ) Media Tek Dimensity 6300 के साथ स्मूथ कनेक्टिविटी मिलने का भी दावा किया जा रहा है । अब देखना यह होगा की कंपनी अपने इस फोन मे और क्या नया लेकर आती है ।

Posted By- Msp

Categories
Tech

Honor X60i का स्मार्टफोन धमाकेदार फोन 5 G

Categories
Auto

EMotorad T- Rex Air इलैक्ट्रिक साइकल हुई लांच ,सिंगल चार्ज मे चलेगी 50km से ज्यादा

Categories
Auto

EMotorad T- Rex Air इलैक्ट्रिक साइकल हुई लांच ,सिंगल चार्ज मे चलेगी 50km से ज्यादा

EMotorad T Rex – Air इलैक्ट्रिक साइकल को भारत मे लांच हो गयी है इस माउंटेन बाइक को इलैक्ट्रिक के साथ ही गियर वाली साइकल की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है l इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है जो पैडल मारकर और बढ़ाया जा सकता है l आइये जानते है की इस इलैक्ट्रिक साइकल को और किन फीचर्स के साथ लाया गया है l

ऑटो डेस्क ,नई दिल्ली l साइकल निर्माता EMotorad ने नई T – Rex Air ने इलैक्ट्रिक साइकल लांच की है l इसे आप गियर साथ ही इलैक्ट्रिक साइकल दोनों के रूप मे इस्तेमाल कर सकते है l इस इलैक्ट्रिक साइकल को कई बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है ,जो इसे काफी खास बनाती है आइये जानते है इसके फीचर्स के बारे मे l

दोनों पहियो मे दिये गए है डिस्क ब्रेक

T-Rex Air मे 27.5 इंच के पहिये लगाए गए है । इस माउंटेन बाइक को दो कलर मे है ( आरेज़ ब्लेज़ और ट्रापिकल ग्रीन ) के साथ लांच किया गया है । इतना ही नही इसका कोरल क्रूज और सनडाउन येलो मे 29-इंच व्हील वैरिएंट मे भी लाई गई है । इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाई साइकल मे हाई-टेंसिल स्टील फ्रेम,100मिमी ट्रैवल वाला फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क, दोनों पहियो पर डिस्क ब्रेक दिए गए है । इसके अलावा यह मल्टीपपर्स ब्लॉक पैटर्न टायर के साथ लगे डबल-वॉल एल्यूमिनियम स्पोक एलाय व्हील पर रन करता है ।

इसमे क्या क्या फीचर्स है :

T-Rex Air मे पाँच इंच का LCD क्लस्टर दिया गया है । जो बैटरी,स्पीड, ओडोमीटर, पैडल असिस्ट लेवल और हेडलाइट आन/आफ इंडिकेशन के बारे मे बताता है । इस साइकल मे हार्न भी दिया गया है । इसे 0 से 80 फीसद तक चार्ज होने मे करीब 2 घंटे और 30 मिनट लगते है ।

इस साइकल मे है 250W इलेक्ट्रिक मोटर :

T-Rex Air मे 250W की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 10.2AH की रिमुवेबल लिथियम-आयन बैटरी के जरिए संचालित होती है । यह साइकल 5-लेवल पेडल असिस्ट के साथ आती है और इस असिस्ट पर 50 किमी से अधिक और थ्राटल पर 40 किमी से अधिक की रेंज देती है । अगर बैटरी खत्म हो जाती है । तो इसे आप गियर वाली साइकल की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है । इसमे 7-स्पीड शिमैनो गियरबाक्स दिया गया है । इस इलेक्ट्रिक साइकल की टॉप स्पीड 25किमी प्रति घंटा है, लेकिन आप इसके पैडल का इस्तेमाल करके और तेज चला सकते है ।

EMotorad T-Rex Air की कितनी है कीमत :

T-Rex Air को कंपनी ने भारत मे लॉन्च कर दिया गया है । इस इलेक्ट्रिक साइकल की शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है । जिसे आप गियर और इलेक्ट्रिक साइकल दोनों के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है ।

Posted By – Msp

Categories
Tech

भारत बहुत जल्द ही आने वाला है Oppo K12x 5g का जबर्दस्त 32MP कैमरा और 5100mAh की बैटरी वाला ये फोन

Categories
Tech

भारत बहुत जल्द ही आने वाला है Oppo K12x 5g का जबर्दस्त 32MP कैमरा और 5100mAh की बैटरी वाला ये फोन

Oppo K12x 5g का जबर्दस्त 32MP

Oppo ने अपने नए फोन का Oppo K12x 5G केओ बहुत जल्द ही इंडिया मे लांच करने वाला है । कंपनी का कहना है की यह सेगमेंट मे सबसे मजबूत 5G स्मार्टफोन है, जो केवल 12,999 रुपये की कीमत मे लांच होगा । इस फोन मे MIL-STD-810H Military Grade Certification भी है मिल रहा है ।

Oppo K12x 5G के फीचर्स :

Oppo K12x 5G मे ग्राहको को 6.67-इंच की 120Hz रिफ्रेस रेट वाली डिस्पले मिल रही है । इस फोन की डिस्पले पर 1000निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल रही है इसके अलावा फोन मे Media Tek Dimensity 6300 चिपसेट भी मिल रही है ।

फोटोग्राफी के लिए ये फोन मे एक 32MP+2MP का डुअल कैमरा सेटअप मिल रही है इस फोन मे एक 8MP का सेल्फी कैमरा भी है स्मार्टफोन मे आप इस कैमरा के साथ डुअल व्यू वीडियो भी ले सकते है । इसके अलावा फोन मे एक 45W की चार्जिग वाली एक 5100mAh की बैटरी भी मिल रही है ।

Oppo K12x 5G स्मार्टफोन मे एंड्रायड 14 का सपोर्ट भी मिलता है इस फोन को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है की इसमे 2 साल का OS अपडेट और 3साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलने वाला है । Oppo फोन मे एक Trinity Enging भी दिया गया है इसके साथ आपको लगभग 4 साल तक बेहतरीन परफारमेंस मिलने वाली है ।

इसके अलावा फोन मे ग्राहको को AI Linkboost भी मिल रहा है, इससे आपको फोन मे ज्यादा भीड़भाड़ भरी जगह पर स्टैबल सिग्नल मिलता है । इसके अलावा फोन मे IP54 रेटिंग भी मिलता है जो फोन को वाटर और डस्ट से भी बचाती है । इसके अलावा इस फोन मे स्पेशल टच तकनीक भी मिल रही है । इसका मतलब है की आप गीले हाथो से भी फोन को इस्तेमाल कर सकते है ।

Oppo K12x 5G का प्राइस और उपलब्धता :

Oppo K12x 5G स्मार्टफोन को दो अलग-अलग कलर मे खरीदा जा सकता है । फोन को ( Breeze Blue और Midnight Violet कलर ) मे खरीदा जा सकता है इस फोन को आप Oppo e-Store और Flipkart से खरीद सकते फोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरीज़ मॉडल मे 12,999 रुपये मे खरीद सकते है । इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरीज़ मॉडल को आप 15,999 रुपये मे खरीद सकते है ।

Posted By – Msp

Categories
Game

Call of Duty Mobile ( COD )

Categories
Game

Call of Duty Mobile: अब लांच होने वाला COD Mobile गेम का नया सीजन

Call of Duty Mobile : अगर आप Call of Duty Mobile यानि COD Mobile गेम खेलने के शौकीन है, तो ये खबर आपको एक बहुत बड़ी खुशखबरी हो सकती है। आपको बता दे की इस गेम का नया सीजन 31 जुलाई को लांच होने वाली है ।

Call of Duty Mobile के इस नए सीजन मे गेमर्स को कई सारे अपडेट्स के साथ कई रोमांचक फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जिससे इसे खेलने का मजा दोगुना हो जाएगा ।

Call of Duty Mobile का नया अपडेट : इस नए सीजन मे गेमर्स को नए हथियार, नए मैप्स, नए कैरेक्टर और नए गेम मोड्स का एक्सपीरियंस लेने का मौका प्राप्त होगा। इसके अलावा इस सीजन के साथ गेम मे एक नया बैटल पास भी आने वाला है , जिससे गेमर्स को कई रिवार्ड और प्राइज़ मिलेंगे ।

COD Mobile अपने नए सीजन 7 को ‘Elite of The Elite’के नाम से लांच करने वाला है । इस सीजन को 31जुलाई 2024को 5PM PT यानि भारतीय समय के अनुसार सुबह के 5:30 बजे ( अगले दिन यानि 31अगस्त की सुबह ) लांच किया जाएगा । इसके अलावा इसमे नए Core 6v6 मैप्स के साथ व्यावसायिक रायल्टी भा आने वाली है ।

Call of Duty Mobile के फीचर्स : अगर आप WWE के फैन है तो इस नए सीजन मे गेम के साथ व्यावसायिक रॉयल्टी मे WWE सुपरस्टार Rhea Ripley, Cody Rhodes, Rey Mysterio और The American Nighttmare शामिल है, ये तीनों ही वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेट के बड़े सुपरस्टार है। चलिए नए अपडेट की कुछ खास चिजो के बारे मे जान लेते है ।

न्यू मैप्स : COD Mobile के इस नए अपडेट के साथ गेम मे दो नए Multiplayer Core 6v6 मैप्स आएंगे, जिसमे गेमर्स को गेमिंग का नया एक्सपीरियंस मिलेगा

व्यावसायिक मोड : इस नए कंपटीशन मोड मे आपरेटर्स को टेस्ट किया जाएगा । मिली जानकारी के मुताबिक Slam Deathmatch आपके अंदर से WWE सुपरस्टार को बाहर लाएगा, जिसमे दुशमनों को ढ़ेर करने के लिए एक शोमैन के फाइनिशिग मूव्स की जरूरत होगी ।

कोड वारियार मोड: यह एक 2v2v2 किव्कफायर मिनी-गेम मोड है, जिसकी काफी चर्चाए हो रहा है ।

नए मोड : इसके मध्म सीजन मे तीन नए मोड आ रहे है ! Fishfection Moade एक तरह का इनफेक्टेड है, जिसमे आपरेट्स को केवल Spear और Compound Bow के साथ एक बढते हुए स्कूल के गिरे हुए मछलियों से बचना होगा ।

बग्स होंगे फिक्स : इन सभी नई चीजों के अलावा इस गेम के ग्राफिक्स और आप्तिमाइजेशन मे सुधार किया जाएगा । इसकी वजह से गेमर्स का एक्सपीरियंस पहले की तुलना मे बेहतर हो जाएगा । इसके अलावा COD Mobile की डेवलपिंग कंपनी एक्टिविजम का कहना है की नए अपडेट के साथ गेम के कुछ बग्स को भी फिक्स किया जाएगा, जिससे गेमप्ले काफी स्मूद होगा ।

Posted By – Msp

Categories
Auto

New Tata Curvv

Categories
Auto

New Car Tata Motors हुंडई क्रेटा को टक्कर देने आ रही है, टाटा कर्व की ये इलेक्ट्रिक ICE वेरिएंट के बाद होगा लांच

Tata Curv Launch Date : टाटा कर्व इवी मार्केट मे लांच होने के लिए तैयार है । इवी की बाद इस कार के ICE वेरिएंट को भी मार्केट मे लाया जाएगा, ये कार ICE वेरिएंट मे तीन पावरट्रेन के साथ लाया जा सकता है ।

Hyundai Creta Rival Car : टाटा मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार मे पेश होने के लिए तैयार है । टाटा नई कूप एसयूवी को मार्केट मे उतारने वाली है । टाटा कर्व इवी 7 अगस्त को लांच होने जा रही है. इस एसयूवी के इलेक्ट्रिक मॉडल की लांचिग के बाद इसके ICE वेरिएंट को भी मार्केट मे उतारा जाएगा. टाटा कर्व की लांचिग के करीब पहुचने के साथ ही इस कार से जुड़ी नई डिटेल्स भी सामने आ रही है ।

Tata Curvv : टाटा कर्व के ICE वेरियंट से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है. Team-BHP के मुताबिक, टाटा कर्व तीन इंजन आप्शन के साथ मार्केट मे आने वाली है । इस कार मे 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा मिल सकता है इस इंजन से 118BHP की पावर और 170Nm का टार्क जेनरेट हो सकता है ।

वही 1.5लीटर के डीजल इंजन के साथ भी ये कार आ सकती है. इस इंजन से 113BHP की पावर और 260 Nm का टार्क जेनरेट हो सकता है टाटा कर्व मे नया 1.2-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल का इंजन भी मिल सकता है, जिससे 123BHP की पावर और 225Nm का टार्क जेनरेट होता होगा ।

टाटा कर्व मे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT आटोमेटिक ट्रासमीशन का आप्शन भी मिल सकता है । टाटा कर्व मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट मे डीजल DCT इंजन के साथ पहला मॉडल हो सकती है ।

Tata Curvv : की राइवल कार :

टाटा कर्व भारतीय बाजार मे मौजूद कई गड़िया को कई टक्कर दे सकती है ये कार कई पापुलर गाड़ियो हुंडाई क्रेटा, ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियो कि राइवल साबित है टाटा कर्व के ICE वेरिएंट कि कीमत 11-लाख रूपये से 20-लाख रूपये के बीच हो सकती है ।

हुंडाई क्रेटा ( Hyundai Creta ) :

टाटा कर्व कि सबसे बड़ी राइवल हुंडाई क्रेटा हो सकती है. इस कार कि इस समय मे मार्केट मे काफी डिमांड है. इसके फेसलिफ्ट मॉडल कि केवल छह महीने मे ही एक लाख यूनिट्स कि सेल हुई है. हुंडाई क्रेटा कि एक्स-शोरूम प्राइस 13.24 लाख रुपये से शुरू होती है । और इसके टॉप-एंड वेरिएंट कि कीमत 24.37 लाख रुपये तक जाती है ।

टाटा कर्व कि एक और राइवल कार किआ कि इस कार कि एक्स-शोरूम प्राइस 10.90 लाख रूपये से शुरू होकर 20.37 लाख रुपये तक जाती है. वही मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भी इन गाड़ियो कि राइवल कार मे शामिल है, ग्रैंड विटारा कि एक्स-शोरूम प्राइस 10.99 लाख रूपये से शुरू होकर 20.09 लाख रूपये तक जाती है ।

Posted By- Msp

Exit mobile version