Categories
Tech

अब बिना पिन के भी कर पाएंगे भूकतान,Boat स्मार्टवाच मे मिलेगा पेमेंट का फीचर?

बहुत जल्द ही Boat स्मार्टवाच यूजर्स को जल्द ही टैप एंड पे का फीचर्स मिलने वाला है । यानि वे अपनी स्मार्टवाच के जरिए पेमेंट कर सकेंगे कंपनी ने इसका एलन ग्लोबल फिंटेक फ़ेस्ट 2024 में किया है । इस सर्विस के लिए Boat ने मास्टरकार्ड के साथ पार्टनरसीप की है। इस फीचर्स को Boat के आधिकारीक एप के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा ।

इस मास्टरकार्ड के टोकनाइजेशन कैपेबिलिटी से सिक्योर किया गया है कंपनी का कहना है की Boat की स्मार्टवाच का इस्तेमाल POS पर टैप एंड पे के जरिए पेमेंट के लिए किया जा सकेगा ।

Boat स्मार्टवाच कितनी कर सकती है, पेमेंट :

इस फीचर्स का इस्तेमाल करके आप बड़ी पेमेंट्स नही कर सकेंगे आप 5000 रुपये तक का ट्रांजेकशन बिना किसी पिन के कर सकेंगे सिक्योरिटी की ज़िम्मेदारी क्रिप्टोग्राम्स की होगी, जो मास्टरकार्ड के डिवाइस टोकनाइजेशन कैपेबिलिटी के साथ आता है ।

लॉन्च इवेंट पर Boat के फाउंडर और CEO समीर मेहता ने बताया, मास्टरकार्ड के साथ हमारी पार्टनरशिप का फायदा बड़े कंज़्यूमर बेस को होगा, जो लगातार कंटेक्ट्लेस पेमेंट के नए मोड्स को अपनाना चाहते है। हालांकि इसके लिए आपके पास मास्टरकार्ड होना चाहिए,

स्मार्टवाच का सेगमेंट बहुत तेजी से बढ रहा हैं :

भारत के प्रमुख बैक्स के मास्टरकार्ड होल्डर्स को ये सुविधा मिलेगी कंपनी आने वाले वक्त मे इसका विस्तार करेगी Boat ने ये कदम ऐसे वक्त पर उठाया है, जब भारतीय वियरेबल मार्केट मे 34% की ग्रोथ देखि गई है स्मार्टवाच के शिपमेंट एमडबल्यू साल 2023 मे 73.7 % की ग्रोथ दर्ज की गई है.

Boat ही नही Noiase भी अपने स्मार्टवाच मे पेमेंट का फीचर्स लेकर आ रहा है। ये दोनों ही ब्रांड भारतीय बजट वियरेबल मार्केट मे काफी ज्यादा पापुलर है Noise,ने नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड टेक्नॉलाजी के साथ स्मार्टवाच लॉन्च की है, इसमे इंटीग्रेटेड Rupay चिप दी गई है, जिसकी मदद से यूजर्स टैप एंड पे फीचर्स यूज कर पाएंगे।

Posted By – Msp

Categories
Home Tech

आ गया है Motorola का ये नया डुअल कैमरा,वाला फोन, Moto G55, Moto G35 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 5000mAh की बैटरी?

Motorola ने अपने Moto जी series के नए फोन, ये Moto फोन Moto G55 और G35 5G के तौर पर लॉन्च किए गए है। Moto G35 ने कंपनी के एंट्री लेवल 5G सेगमेंट फोन ले तौर पर एंट्री ली है । जबकि कंपनी का Moto G55 5G स्मार्टफोन मिड-रेंज सेगमेंट मे एक अच्छा फोन माना जा रहा है ।

Moto G55 5G प्राइस :

Moto का ये स्मार्टफोन में एक 6.5-इंच की IPS LED डिस्प्ले मिलती है,जो FHD+रेजोल्यूशन के साथ साथ 120Hz रिफेश रेट सपोर्ट करती है । फोन मे Dimensity 7025 प्रोसेसर मिलता है । यह पहले Moto जी64 मे भी देखा जा चुका है। फोन को 4GB/8GB और 12GB रैम के साथ लॉन्च किया गया था । इसके अलावा इसमे 128GB/256GB स्टोरेज मिलती है। फोन मे एक 5000mAh की बैटरी भी साथ मे मिलती है । जो 30w के रैपीड़ चार्जिंग से लैस है।

फोटोग्राफी की बात करे तो आपको एक 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है जो सेल्फी आदि के लिए बेहतरीन माना जाता है । इसके अलावा फोन मे एक OIS से लैस 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन मे एक 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस भी है । फोन की कीमत 249 यूरो है। आप इस फोन को कई शेड मे खरीद सकते है ।

Moto G35 5G का प्राइस और स्पेक्सन :

Moto जी35 5जी का ये स्मार्टफोन मे एक 6.72-इंच की LED डिस्प्ले मिलती है, फोन मे HD+रेजोल्यूसन भी मिलता है यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है । इसके अलावा स्मार्टफोन मे Unisoc t760 प्रोसेशर भी मिलता है फोन मे 4GB रैम के साथ 128GB/256GB स्टोरेज भी मिलता है। फोन मे एक 5000mAh की भी बैटरी 18w की चार्जिंग के साथ मिलती है।

फोटोग्राफी की बात करे तो इस फोन मे आपको एक 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन मे एक 50MP का मेन कैमरा भी है और एक 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस मिलता है इस फोन को भी आप कई सेड़ मे खरीद सकते है । इस फोन की प्राइस की बात करे तो 199 यूरो है ।

दोनों ही डिवाइस की बात करे तो Hello UI एंड्राइड 14 के साथ लॉन्च किया गया है इसके अलावा दोनों ही फोंस मे Dolby/ Atmos के साथ आने वाला डुअल स्पीकर मिलते है। फोन्स मे 3.5mm Audio Jack भी मिलता है । इसके अलावा आपको एक माइक्रोएस्दि कार्ड सपोर्ट भी मिलता है । फोन मे साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर भी है । इसके अलावा दोनों ही फोन्स मे IP54 की रेटिंग भी मिलती है ।

Posted By – Msp

Categories
Tech

‌‌‌‌‍‍ भारत में बहुत जल्द ही आने वाला है iPhone 16 की एंट्री होगी अगले महीने, लांच से पहले देख ले ये 5 बदलाव

iPhone 16

सितंबर अब दो हफ्ते दूर है, और जैसे जैसे महिना करीब आ रहा है, iPhone 16 सीरीज को लेकर चर्चा भी तेज हो रही है l हालांकि, फोन को लेकर सामने आ रही लीक और अफवाहे सभी को बड़े पैमाने पर आकर्षित और उत्साहित कर रही है l iPhone 16 series को लेकर पहले भी कई लीक सामने आ चुके है l

हालांकि अब, इंटरनेट पर सामने आए नए लीक से पता चलता है की वेनिला iPhone 16 कैसा दिख सकता है l Reddit यूजर Kaxeno [u/kaxeno5] ने iPhine 16 डमी यूनिट की हैंडस ऑन तस्वीरे शेयर की है l आइए इन्हे देखते है, और फोन के बारे मे कुछ ज्यादा जानते है l

iPhone 16 मे क्या बदलाव होने वाले है?

ये तस्वीरे हमे iPhone 16 के रियर पैनल की झलक दिखाती है l फोटो मे दो कलर आप्शन नजर आ रहे है क्लासिक ब्लैक और व्हाइट, इसका मतलब है की हो सकता है की फोन को इन दो कलर मे पेश किया जाए l यहा तक की कैमरा मॉड्यूल भी नया लूक दे रहा है l

सितंबर अब दो हफ्ते दूर है, और जैसे जैसे महिना करीब आ रहा है, iPhone 16 सीरीज को लेकर चर्चा भी तेज हो रही है l हालांकि, फोन को लेकर सामने आ रही लीक और अफवाहे सभी को बड़े पैमाने पर आकर्षित और उत्साहित कर रही है l iPhone 16 series को लेकर पहले भी कई लीक सामने आ चुके है l

हालांकि अब, इंटरनेट पर सामने आए नए लीक से पता चलता है की वेनिला iPhone 16 कैसा दिख सकता है l Reddit यूजर Kaxeno [u/kaxeno5] ने iPhine 16 डमी यूनिट की हैंडस ऑन तस्वीरे शेयर की है l आइए इन्हे देखते है, और फोन के बारे मे कुछ ज्यादा जानते है l

iPhone 16 मे क्या बदलाव होने वाले है?

ये तस्वीरे हमे iPhone 16 के रियर पैनल की झलक दिखाती है l फोटो मे दो कलर आप्शन नजर आ रहे है क्लासिक ब्लैक और व्हाइट, इसका मतलब है की हो सकता है की फोन को इन दो कलर मे पेश किया जाए l यहा तक की कैमरा मॉड्यूल भी नया लूक दे रहा है l

iPhone 16

यहा हम लेंस के साथ एक वर्टीकल कैमरा सेटअप देख सकते है l पिल के आकार का कैमरा माड्यूल iPhone X जैसा डिजाइन है l अगर अफवाहों पर विश्वास किया जाए, तो यह spatial video recording को सपोर्ट कर सकता है एक एसा फीचर जो वर्तमान मे iPhone 15 Pro मॉडल तक सीमित है l

  • फ्लैस को भी फिर से पोजिसन किया गया है और यह मेन कैमरा माड्यूल से अलग है l
  • इसके अलावा, iPhone 16 के चमकीले नीले, हरे और गुलाबी रंगो मे भी उपलब्ध होने की उम्मीद है l
  • पिछले लीक के अनुसार, फोन मे 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले होगा l

एक्सन बटन, को अभी iPhone 15 Pro और 15 Pro Max तक ही सीमित है, iPhone 16 और iPhone 16 Plus मे भी देखने को मिल सकते है l यह फोन apple के A18 बायोनिक चिप पर चल सकते है l जिसे TSMC की उन्नत 3nm प्रक्रिया पर बनाया गया है है l इस बीच, iPhine 16 Pro और Pro Max के और भी अधिक शक्तिशाली A18 Pro चिप के साथ लांच करने की संभावना है l

Apple द्वारा iPhone 16 सीरीज को लांच करने मे अभी कुछ समय है, तब तक बहुत सारी अफवाहे फैलती रहेंगी l मेरा सुझाव है आप इन सभी लीक अफवाहों को केवल और केवल लीक ही समझे, ज्यादा कुछ नहीं l

Posted By – Msp

Categories
Tech

इंडिया मे Vivo की तरफ से बहुत जल्द धमाके दार ये फोन लॉन्च होने वाले है Vivo टी3 Pro 5G

Vivo T3 Pro 5G भारत मे बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है । एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है की ये स्मार्टफोन इसमे Vivo T3, Vivo T3 Lite औए T3x भी शामिल होने की ऊमीद है । ये Vivo T2 Pro द्वारा भारतीय बाजारो मे पेश किया गया था । जोकि सितंबर 2023 मे भारत मे ये स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था । ये 7200 Soc और 66W की फास्ट चार्जिंग की क्षमता ।

Vivo T3 Pro स्पेसिफिकेशन:

ये स्मार्टफोन Vivo T3 Pro 5G स्नैपड्रैगन 7 Gen से लैस होनी वाली है और 3 चिपसेट. स्मार्टफोन को लेकर अटकले लगाई जा रही थी की इस फोन की मोटाई 7.49mm होने वाली है और इसमे 5500mAh की बैटरी की भी सपोर्ट होने वाली है ।

Vivo T3 Pro 5G इसमे AMOLED डिस्प्ले और 50MP सोनी की कैमरा होनी वाली है । बताया जा रहा है की इस स्मार्टफोन की डिजाइन के पीछे स्मार्टफोन चौकोर कैमरा के साथ नजर आ रहा है । इस मॉडल से मिलता जुलता जैसे की iQOO Z9s मॉडल मे ट्रिपल रियर हो सकता है । और इसमे ( LED ) फ्लैश के साथ कैमरे के एक रिंग लाइट नजर आ सकती है ।

Vivo T3 Pro 5G की डिस्प्ले 6.67-इंच होने वाली है और प्रोसेसर की बात करे तो Media Tek Dimensity 7200 है

Vivo T3 Pro 5G की भारत मे कितनी कीमत हो सकती है

भारत मे इसकी कीमत 8GB, 128GB, 256GB की कीमत 19,999 हो सकता है ।

Posted By – Msp

Categories
Home Tech

इंडिया मे बहुत जल्द आने वाला है ये Vivo V40 Pro, जबरदस्त ZEISS कैमरा सेटअप, मिलेगा 80W चार्जिंग

Vivo v40 Pro : आज इंडिया मार्केट मे अपने दो नए फोन लॉन्च करने वाला है । कंपनी के इन नए डिवाइस ( these new devices ) का नाम- VivoV40 और Vivo V40 Pro है । ये फोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च होंगे कंपनी इन फोन मे जबरदस्त ZEISS कैमरा सेटअप आफ़र करने वाली है । इनमे आपको 50 मेगापिक्सल के टोटल चार कैमरे देखने को मिलंगे । फोन केआर लॉन्च को आप कंपनी के आफ़िशियल यूट्यूब चैनल पर देखे सकेंगे । ये फोन्स की शुरुआती कीमत 30 से 35 हजार रुपये की बीच हो सकती है । इस फोन को लॉन्च होने मी अभी कुछ घंटे बचे है । तब तक आइये जानते है की इस डिवाइस मे क्या क्या खास आफ़र करने वाली है ।

Vivo v40 सीरीज फीचर्स ऑफ स्पेसिफिकेशन :

Vivo इस डिवाइस की बात करे तो इसमे फीचर्स की बात करे तो, ग्लोबल वेरिएंट मे कंपनी 6.78इंच का 1.5के डिस्प्ले आफ़र कर रही है । ये फोन मे आफ़र किया जा रहा है । कर्व Amoled डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करत है । प्रोसेसर के तौर पर कंपनी Vivo V40 मे स्नैपड्रैगन 7 जैन 3 आफ़र कर रही है वही Vivo V40 Pro मिडियातेक डाइमेंसिटी 9200+प्रोसेसर से लैस है । कंपनी इन स्मार्टफोन मे तगड़ा कैमरा सेटअप आफ़र करने वाली है ।

IMX921 मेन कैमरा 50 MP का :

इस सीरीज की बात करे तो इसमे आपको मिलने वाला है 50 MP का Sony IMX921 मेन कैमरा देखने को मिलेगा यह कैमरा OIS फीचर्स के साथ है । इसके अलावा इसमे एक 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और एक 50MP का Sony IMX816 टेलीफोटो पोट्रेट लेंस दिया गया है । यह कैमरा 50x हाईपर जूम भी सपोर्ट करता है दूसरी तरफ सीरीज के बेस वेरिएंट मे आपको 50MP का प्राइमरी और एक 50Mp का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा मिलगा ।

इन दोनों फोन के कंपनी 50MP का सेल्फी कैमरा आफ़र कर रही है । बैटरी की जंहा तक बात है तो Vivo v40 मे आपको 5000mAh और v40 Pro मे 5500mAh की बैटरी देखने को मिलेगा । दोनों फोन्स 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है फोन मे कंपनी IP68 रेटिंग भी दे रही है । साथ ही दमदार साउंड के लिए इनमे स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए है ।

Posted By – Msp

Categories
Tech

Vivo v40 Pro का आ गया है धमाकेदार ये फोन और इसमे मिलने वाला है 80W का भी चार्जिंग सपोर्ट ZEISS कैमरा सेटअप भी मिलेगा ।

Categories
Tech

Infinix Note 40X 5G, कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च

Infinix की ओरसे अब एक और सस्ता 5G फोन मार्केट मे बहुत जल्द ही पेश होने वाला है । इस स्मार्टफोन की लांचिग डेट भी सामने आ चुकी है बता दे की अब कंपनी Infinix Note 40क्ष फोन को पेश करने के लिए तैयार है ।

यह स्मार्टफोन एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा और इस फोन मे बाकी स्मार्टफोन की तरह 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी । इसी के साथ ही यह फोन 12GB RAM को सपोर्ट करेगा । चलिए इस फोन के स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट के बारे मे बताते है ।

कब आ रहा है Infinix Note 40x :

यह फोन 5 अगस्त 2024 को भारतीय बाजारो मे प्रवेश करेगा । वैसे तो कंपनी इस फोन को कई सारी खूबियो के साथ पेश करने वाली है । लेकिन सामने आई रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है की यह फोन 108MP के मेन कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च होगा । इतना ही नही इस फोन मे पावरफूल चिपसेट और 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलेगी ।

Infinix Note 40x की कितनी होगी कीमत :

Infinix Note 40x की फिलहाल कीमत के बारे मे कोई जानकारी सामने नही आई है । लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है । की कंपनी इस फोन को 15,000 रूपये की कीमत पर पेश कर सकती है । स्टोरेज की बात करे तो इसमे 12GB RAM+256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है ।

फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Infinix Note 40x मे दमदार कैमरा सपोर्ट देखने को मिलेगा । इसमे 108MP कैमरा सेंसर का सपोर्ट दिया जाएगा । वहीं इसमे ( Octa Core ) Media Tek Dimensity 6300 के साथ स्मूथ कनेक्टिविटी मिलने का भी दावा किया जा रहा है । अब देखना यह होगा की कंपनी अपने इस फोन मे और क्या नया लेकर आती है ।

Posted By- Msp

Categories
Tech

Honor X60i का स्मार्टफोन धमाकेदार फोन 5 G

Categories
Tech

भारत बहुत जल्द ही आने वाला है Oppo K12x 5g का जबर्दस्त 32MP कैमरा और 5100mAh की बैटरी वाला ये फोन

Categories
Tech

भारत बहुत जल्द ही आने वाला है Oppo K12x 5g का जबर्दस्त 32MP कैमरा और 5100mAh की बैटरी वाला ये फोन

Oppo K12x 5g का जबर्दस्त 32MP

Oppo ने अपने नए फोन का Oppo K12x 5G केओ बहुत जल्द ही इंडिया मे लांच करने वाला है । कंपनी का कहना है की यह सेगमेंट मे सबसे मजबूत 5G स्मार्टफोन है, जो केवल 12,999 रुपये की कीमत मे लांच होगा । इस फोन मे MIL-STD-810H Military Grade Certification भी है मिल रहा है ।

Oppo K12x 5G के फीचर्स :

Oppo K12x 5G मे ग्राहको को 6.67-इंच की 120Hz रिफ्रेस रेट वाली डिस्पले मिल रही है । इस फोन की डिस्पले पर 1000निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल रही है इसके अलावा फोन मे Media Tek Dimensity 6300 चिपसेट भी मिल रही है ।

फोटोग्राफी के लिए ये फोन मे एक 32MP+2MP का डुअल कैमरा सेटअप मिल रही है इस फोन मे एक 8MP का सेल्फी कैमरा भी है स्मार्टफोन मे आप इस कैमरा के साथ डुअल व्यू वीडियो भी ले सकते है । इसके अलावा फोन मे एक 45W की चार्जिग वाली एक 5100mAh की बैटरी भी मिल रही है ।

Oppo K12x 5G स्मार्टफोन मे एंड्रायड 14 का सपोर्ट भी मिलता है इस फोन को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है की इसमे 2 साल का OS अपडेट और 3साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलने वाला है । Oppo फोन मे एक Trinity Enging भी दिया गया है इसके साथ आपको लगभग 4 साल तक बेहतरीन परफारमेंस मिलने वाली है ।

इसके अलावा फोन मे ग्राहको को AI Linkboost भी मिल रहा है, इससे आपको फोन मे ज्यादा भीड़भाड़ भरी जगह पर स्टैबल सिग्नल मिलता है । इसके अलावा फोन मे IP54 रेटिंग भी मिलता है जो फोन को वाटर और डस्ट से भी बचाती है । इसके अलावा इस फोन मे स्पेशल टच तकनीक भी मिल रही है । इसका मतलब है की आप गीले हाथो से भी फोन को इस्तेमाल कर सकते है ।

Oppo K12x 5G का प्राइस और उपलब्धता :

Oppo K12x 5G स्मार्टफोन को दो अलग-अलग कलर मे खरीदा जा सकता है । फोन को ( Breeze Blue और Midnight Violet कलर ) मे खरीदा जा सकता है इस फोन को आप Oppo e-Store और Flipkart से खरीद सकते फोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरीज़ मॉडल मे 12,999 रुपये मे खरीद सकते है । इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरीज़ मॉडल को आप 15,999 रुपये मे खरीद सकते है ।

Posted By – Msp

Exit mobile version