Box office Report : अजय देवगन, करीना कपूर,रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ स्टार फिल्म सिंघम अगेन रिलीज हुआ है जोकि अभी सिनेमा घरो मे बहुत तेजी से ही चल रहा है रोहित शेट्टी की ओर से निर्देशक मूवी को देखने आ रहे है, कॉप यूनिवर्स ने वर्ल्डवाइड 358.75 करोड़ का कलेक्शन अब तक किया है सिंघम अगेन वही भारत ने फिल्म ने 236.95 करोड़ कमा लिए है।
अजय देवगन की फिल्म :
सिंघम अगेन मूवी की बात करे तो ये बजट की 320 करोड़ रुपये की बजट मे बनाया गया है जिसमे प्रिंट और पब्लिसिटी पर 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए है। जिससे कुल लागत 340 करोड़ रुपये हो गई है। और हाल ही मे भूल-भुलाया 3 के साथ आमना-सामना से फिल्म के बीजनेश मे थोड़ी गिरावट आई है। इस वक्त फिल्म मे नो-प्राफ़िट, नो-लॉस की स्थिति मे है, और भारत मे बॉक्स आफिस पर सेमी-हिट का फैसला हासिल कर चुकी है, हालांकि उम्मीद की थी आने वाले दिनो मे मूवी क्लीन स्वीप हिट बनेगी
मूवी हिट या फ्लॉप?
अजय देवगन की सिंघम अगेन अभी भी बॉक्स आफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है, जहा हर दिन कॉप यूनिवर्स करोड़ो मे कमाई कर रहा था। वही अब यह लाख मे सिमट गया है । अब आगे देखना है की मूवी आगे चल के हिट होता है की फ्लॉप।
Posted By – R.S