अगर आपकी इंगलिश अच्छी है और उसके साथ पीएचडी की है तो आपके पास इडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलोजी ( IIT ) दिल्ली मे पढाने का मौका है, आई आईटी दिल्ली ने अंग्रजों भाषा इंस्ट्रक्टर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है, इच्छुक और योग्य ऊमीदवार दिल्ली की अधिकारीक वेससाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
IIT आवेदन भर्ती अप्लाई कैसे करे :
जो भी इस फ़ोम को भरना के लिए इच्छुक ऊमीदवार है,आई आईटी दिल्ली इंगलिश इंस्ट्रक्टर भर्ती के आवेदन 26नवंबर तक चलेगा, उम्मीदवार IIT दिल्ली की आधिकारिक साइड पर अपना अनुभव के अंतरगत आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है, भरे हुए फार्म अवशयक दस्तावेजो की स्व-सत्यापित प्रतियो के साथ, समय सीमा तक IIT दिल्ली के पते पर जमा किए जाने चाहिए आगा ईव कार्यरत है, तो उम्मीदवार को अपने वर्तमान नियोक्त के माध्यम से आवेदन करना चाहिए अनुबंध-आधिरित भूमिका मे 75,000रुपये मासिक वेतन और भत्ते दिए जाएंगे ।
भर्ती डिटेल्स :
इस भर्ती अभियान के माध्यम से आईआईटी दिल्ली मे कुल सात रित्कियों को भरा जाएगा, इनमे अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 4 पद और OBC, ST व EWS के लिए एक-एक पद आरक्षित है, और अधिक जानकारी के लिए इसके आफ़िशिएल वेबसाइड पर जाके विजिट कर सकते है।
इस वैकंसी कौन-कौन भर सकता है:
ईसा भर्ती की बात करे तो आवेदको के पास अंग्रेजी या संबधित क्षेत्रो मे पीएचडी होनी जरूरी और अंग्रेजी या संबध्द विषयो मे MA मे प्रथम श्रेणी मे उर्तीण होना चाहिए यह पद 45 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों के लिए खुला है, जिसमे ओबीसी-एनसीएल ( तीन वर्ष ) और एसटी ( पाँच वर्ष ) श्रेणीयो के लिए आयु मे छुट है।
इसकी कितना होगा वेतन, और चयन प्रकिया :
इसमे चयनित उम्मीदवार को 75,000 रुपये प्रति माह का समेकित वेतन मिलेगा, साथ ही 27% का अतिरिक्त हाउस रेंट आलौंस (HRA) भी मिलेगा,शुरू मे नियुक्त एक वर्ष के लिए होती है, लेकिन प्रदर्शन के आधार पर इसे तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है। भर्ती प्रकिया की बात करे इसमे आवेदको की संख्या के आधार पर साक्षात्कार से पहले एक लिखित परीक्षा भी शामिल हो सकता है, आईआईटी दिल्ली ने स्पष्ट किया है। की न्यूनतम पात्रता मानदंड को को पूरा करना परीक्षा या साक्षात्कार के लिए बुलाये जाने की कोई नहीं है।
Posted By – R.s