Categories
Auto

TOP 5 launch: इस साल सभी कंपनियो के तरफ से धमाकेदार बाइक लॉन्च, दमदार इंजन से लैस?

इस साल टू-व्हीलर मार्केट मे तेजी से देखने को मिली वही मोटरसाइकल सेगमेंट कई नई बाइक मॉडलो को को लॉन्च किया गया।यहा हम आपको साल 2024 मे लॉन्च हुयाई टॉप 5 बाइक्स के बारे मे जानकारी देंगे ।

साल 2024 इडियन मोटरसाइकल बाजार के लिए काफी खास रहा। इस साल टू-व्हीलर मार्केट मे तेजी देखने को मिली वही मोटेरसाइकल सेगमेंट मे हीरो मोटोकार्प, रॉयल एंफील्ड, जावा और कपनियों के कई नए प्रोडक्टस लॉन्च किए। आइए आज हम आपको साल 2024मे लॉन्च हुई टॉप 5 बाइक्स के बारे पूरी जानकारी देंगे आप सबको ।

Hero Xtreme 125R :

हीरो एक्सट्रीम 125R इस साल की सबसे स्टाइलिश डिजाइन वाली कम्युटर बाइक रही । कंपनी ने इसे नेकेड स्पोर्ट्स बाइक से प्रेरित डिजाइन दिया है जो ग्राहको को खूब पसंद आ रही है । इस बाइक मे 125cc का एयर कुल्ड इंजन दिया है,जो 11.5 न्यूटन मीटर का पीक टार्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबाक्स से लैस है। यह बाइक सिंगल चैनल [ ABS ] के साथ भी आता है ।

Triumph Speed T4 :

T4 बाइक्स के कंपनियो के तरफ से इस साल की सबसे बड़ी लॉन्च की इस बाइक मे 399cc की क्षमता का सिंगल-सिलेन्डर, लिक्विड- कुल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 30.6bhp की पावर और 36Nm का टार्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है की 85प्रतिशत टार्क 2500rpm पीआर आता है, इस इंजन को 6-स्पीड गियरबाक्स से जोड़ा गया है। इस बाइक मे आल-एलईडी डिस्प्ले, एनलाग-डिजिटल डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की भी सुविधा भी दी गई है।

Jawa 350 :

इस साल का जावा 350 का नया वर्जन स्पोर्टी लुक के साथ आया, इस बाइक मे इंजन पहले से ज्यादा स्मूथ और पावरफूल है। हाइवे के लिए बाइक का एकसेलरेशन काफी अच्छा है। इसमे हैंडलिंग और हाई स्पीड स्टेबिलिटी भी बेहतरीन है।

Royal Enfield Guerrilla 450 :

रॉयल एंफील्ड गुरिल्ला 450 को हिमालयन 450 के प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है। लेकिन इसमे कई नए फीचर्स मिलते है, इस बाइक मे लो स्टांस के साथ 17इंच के पहिये और आकर्षक कलर इसे सड़क पर अलग ही लुक देते है, इसमे हिमालयन 450 के ही इंजन का इस्तेमाल किया गया है। बाइक मे चौड़े टायर, एलईडी हेडलाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स भी मिलते है।

Royal Enfield Goan Classic 350 :

रॉयल एंफील्ड ने बीते महीने गोवा के बेहद पापुलर कल्चर को दर्शाते हुई नई गोअन क्लासिक 350 बाइक लॉन्च की, जिसका लुक बेहद आकर्षक है। इस बाइक मे एप हैंगर हैंडलबार, सिंगल सीट, कटे हुए रीयर फेंडर, वाइट पेंट वाले टायर और खूबसूरत रंग इसे खास बनाते है। कंपनी ने इसमे क्लासिक 350 का एयर कुल्ड इंजन लगाया है जो डेली राइड अच्छा परफ़ामेंस भी देता है ।

Posted By – Msp

Categories
Auto

KIA Syros Gallery: बेहतरीन लुक के साथ एक बार फिर सबके दिलो मे जगह बनाने आ रहा है Kia Syros की ये कार, जबर्दस्त फिचेर्स के साथ?

Categories
Auto

Yamaha Rx100,Launch: फिर से एक बार धमाल मचाने, और सानदार इंजन के साथ फिर वापस आ रहा है यामाहा की ये बाइक, यामाहा Rx100:

दमदार इंजन के साथ launch होने जा रहा है। फीर से एक बार सबके दिलो मे धूम मचाने आ रहा है Yamaha Rx100 बाइक आने वाले दिनो मे यामाहा ने एक बार फिर तहलका मचाने वाली Yamaha की ये Yamaha Rx100 लांच करने जा रही है माना जा रहा है की ( रॉयल एंफील्ड ) को कही न कही बड़ा नुकसान हो सकता है। आइए बताते है आप सबको Yamaha Rx100 के रेंज और इसके फीचर्स ।

New Yamaha Rx100 फीचर्स :

यामाहा की आने वाली न्यू बाइक की बात करे तो Yamaha Rx100 Bike के सॉलिड फीचर्स की बात करे तो ये आपको इसमे Digitel instrument console, Digitel speedometer, Bluetooth कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है। ही ये बाइक मे आपको डिजिटल Tripmmeter, Digitel Clock, Fuel Gauge, Navigation, Real Time Location and Low Fuel Indicator जैसे फीचर्स भी दी गई है।

Yamaha Rx100 इंजन :

यामाहा Rx100 बाइक के बेहतरीन परफ़ामेंस इंजन की बात करे तो आपको ये कार मे 200cc का इंजन भी दिया जाएगा और दमदार इंजन के साथ लांच हुई और गली मोहल्ले मे धूम मचाने वाली ये Yamaha Rx100 की ये बाइक।

Yamaha Rx100 की कीमत :

यामाहा की Rx100 बाइक की कीमत की बात करे इस बाइक की रेंज की बात करे तो ये आपको ये बाइक मार्केट मे रेंज लगभग 2 लाख के आसपास बताई जा रही और ये दमदार इंजन के साथ लांच हुई और ये पूरे गली मोहल्ले मे धमाल मचाने आ रही है Yamaha Rx100 की ये बाइक ।

Posted By – Msp

Categories
Auto

NEW YAMAHA Rx100 : की ये दमदार मॉडल आ गया है, फिर से सबके दिलो मे धूम मचाने यामाहा की ये बाइक,

Categories
Auto

Toyota Camry: 9 एयरबैग वाला ये सेफ़्टी कार जोकि टोयोटा ने लॉन्च की जाने इसके फीचर्स और कीमत

Categories
Auto

Hyundai Ioniq 9: 7-सीटर वाली हुंडा ने ये जबर्दस्त कार पेश किया है जोकि 620. km रेंज प्रति घंटा?

Categories
Auto

Mahindra BE 6e: का जबर्दस्त कार्स महिंद्रा ये फूल डिटेल्स ?

Categories
Auto

भारत मे Toyota की ओर से नई Luxury Sedan Car, Hybrid कार लॉन्च, जबर्दस्त फीचर्स :

नई दिल्ली : जैसा की आप सब जानते है की Toyota गाड़ी बनाने वाली कंपनी ये जापानी कंपनी है भारतीय बाजार मे हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक के वाहनो को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है एक मीडिया रिपोट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से जल्द ही नई गाड़ी को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इसे किस सेगमेंट मे लाने की तैयारी की जा रही है। आखिर कब होगा टोयोटा की ओर से न्यू लॉन्च की खुसखरी न्यूज़ ।

नई कार लॉन्च Toyota :

Toyota को बहुत जल्द ही भारतीय बाजारो मे फिर लाने की तैयारी जोर सोर से चल रही है। ये कंपनी एक लग्जरी सेडान कार सेगमेंट मे आफ़र की जाने वाली Toyota Camry की नई जेनरेशन को भारत मे लॉन्च करने की पूयरी तैयारी चल रहा है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बार लेकिन ऊमीद की जा रही है की इसे जल्द ही भारत मे ही जल्द लाया जाएगा ।

Toyota : कार कब होगा लॉन्च :

जैसा की हमको न्यूज़ केडबल्यू मुताबिक कंपनी की ओर से जानकारी की योजना इस लग्जरी सेडान कार को दिसंबर 2024 को लॉन्च करने की पूरी उम्मीद है। हालांकि अभी कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है। की इस तारीख को नई वाहन को पेश किया जा रहा है। लेकिन कैमरी के लॉन्च को लेकर अभी तक पुष्टि नही की है ।

Toyota : हाइब्रिड इंजन :

टोयोटा की इस गाड़ी मे कंपनी की ओर से हाइब्रिड तकनीक के साथ लाया जा सकता है। इसमे लगे इंजन और हाइब्रिड सिस्टम के जरिए 227 हार्स पावर तक जनरेट हो सकता है। ज्यादा ताकतवर होने के साथ यह बेहतरीन माइलेज भी दे सकता है। और इसे एक लीटर पेट्रोल मे 19 से 25 किलोमीटर के बीच चलाया जा सकेगा।

Toyota : इसके फीचर्स और कीमत :

इस नई जनरेशन की इस टोयोटा कैमरी मे कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को भी आफ़र किया जा सकता है। इसमे रिक्लाइन सीट्स, वेटिलेटिड सीट्स, 427 लीटर की क्षमता का बूट स्पेस, ज्यादा बेहतर एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, ब्लैक और ब्राउन रंग का इंटीरियर, डिजिटल इंस्टृमेंट कलस्टर, 10.25इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, आटो एसी के साथ ही ADAS, फैक्ट्री फिटेड डैशकैम सहित कई फीचर्स को आफ़र किया गया है। और इसकी कीमत की बात करे इस नई जनरेशन की कार को भारतीय बाजार मे लॉन्च करने के लिए इसकी ( एक्स शोरूम ) कीमत 48-50 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।

Posted By – MSP

Categories
Auto

Zelio X-Men 2.0 : का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अब कम कीमत में,

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करे तो इंडिया मे इसे बहुत से बाइक और स्कूटर है जोकि इलेक्ट्रिकल बैटरी से चलती है। हम ऐसे स्कूटर की बारे मे आप सबको बताने जा रहे जोकि Zelio X-Men 2.0 Electric दोपहिया वाहन है। इस निर्माता कंपनी का नाम ZELIO Ebikes ने आज घरेलू बाजार मे अपने नए लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर X-MEN 2.0 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है, ये कंपनी के मशहूर इलेक्ट्रिक स्कुटेरो मे से एक कंपनी X-Men सीरीज का ही अपग्रेडेड वर्जन है,इसमे कुछ नए फीचर्स और तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस स्कूटर की शुरुआती कीमत लगभग 71,500 रुपये ( एक्स-शोरूम ) प्राइस तय की गई है।

कंपनी का मानना है की इस स्कूटर को इस तरह से डिजाइन किया गया है की ये आम लोगो के डेली राइड की जरूरतों को पुरा कर सके इस स्कूटर को कंपनी ने स्कूल -कॉलेज स्टूडेंट्स,आफिस जाने वाले या सिटी ट्रेवेलस को ध्यान मे रखकर तैयार किया है। इस कंपनी ने इस स्कूटर को लीड-एसिड और लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ चार अलग-अलग वेरिएंट मे पेश किया है। जिनकी कीमत भी भिन्न है ।

इलेक्ट्रिक स्कूटर,फूल चार्ज :

X-MEN 2.0 का लुक और डिजाइन काफी पुराना मॉडल जैसा ही है, लेकिन कंपनी ने इसमे थोड़े बहुत कास्मेटिक बदलाव किए है लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर इसमे 60/72 W की क्षमता का बीएलडिसी इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। कंपनी का दावा है की ये स्कूटर सिंगल चार्ज मे अधिकतम 100किमी की ड्राइविंग रेंज देता है। और इसकी टॉप-स्पीड 25किमी/ घंटा है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्जिंग की बात करे तो ये मात्र 7.50 रुपये मे फूल चार्ज हो जाता है। ZELIO का दावा है की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को अक भर फूल चार्ज करने के बाद ये अधिकतम 1.5यूनिट बिजली की खपत होती है। यदि आप दिल्ली मे रहते है तो यहाँ पर 0-200यूनिट इलेक्ट्रिसिटी का चार्ज तकरीबन 3रुपये से लेकर 4.16 रुपये प्रतियूनिट है, और आपको अधिकत 7.5 रुपये खर्च करने होंगे और आप तकरीबन 100किमी की ड्राइविंग रेंज का लाभ उठा सकते है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स :

X-MEN 2.0 मे कंपनी ने कुछ खास फीचर्स को शामिल किया है, इसमे आगे और पीछे की तरफ डिस्क-ब्रेक के अलावा फ्रंट मे अलाय व्हील दिया गया है वहीं पिछले पहिये को हब मोटर से जोड़ा गया है। फ्रंट मे टेलेस्कोपिक फार्क और पिछले हिस्से मे स्प्रिंग-लोडेड शॉक आब्जर्वर सस्पेशन मिलता है। इसके अलावा पार्किंग स्विच, रिवर्स गियर, USB फोन चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल डिस्प्ले, आटो-रिपेयर स्विच, सेंट्रल लाकिंग जैसे फीचर्स इस स्कूटर को बेहतर बनाते है कंपनी इस स्कूटर पर 10,000 किमी तक की वारेंटी दे रही है।

X-MEN 2.0 को कंपनी ने कुल चार वाइब्रेट कलर आप्शन के साथ पेश किया है जिसमे ग्रीन,व्हाइट,सिल्वर और रेड कलर शामिल है, ZELIO Ebikes के को-फाउंडर और प्रबंध निर्देशक कुणाल आर्य ने कहा, ”लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट तेजी से बढ रहा है, नए X-MEN 2.0 ने निर्माण मे हमने इंजीनियरिंग के अलावा परफामेंस, स्टाइल, किफ़ायतीपन और स्टेबिलिटी पर फोकस किया है।

Posted By – R.S

Categories
Auto

जाने कियो टाटा मोटर्स ने अपने सभी जैगुआर कार को बेचना किया बंद, क्या है वजह ?

Exit mobile version