Categories
Auto

TOP 5 launch: इस साल सभी कंपनियो के तरफ से धमाकेदार बाइक लॉन्च, दमदार इंजन से लैस?

इस साल टू-व्हीलर मार्केट मे तेजी से देखने को मिली वही मोटरसाइकल सेगमेंट कई नई बाइक मॉडलो को को लॉन्च किया गया।यहा हम आपको साल 2024 मे लॉन्च हुयाई टॉप 5 बाइक्स के बारे मे जानकारी देंगे ।

साल 2024 इडियन मोटरसाइकल बाजार के लिए काफी खास रहा। इस साल टू-व्हीलर मार्केट मे तेजी देखने को मिली वही मोटेरसाइकल सेगमेंट मे हीरो मोटोकार्प, रॉयल एंफील्ड, जावा और कपनियों के कई नए प्रोडक्टस लॉन्च किए। आइए आज हम आपको साल 2024मे लॉन्च हुई टॉप 5 बाइक्स के बारे पूरी जानकारी देंगे आप सबको ।

Hero Xtreme 125R :

हीरो एक्सट्रीम 125R इस साल की सबसे स्टाइलिश डिजाइन वाली कम्युटर बाइक रही । कंपनी ने इसे नेकेड स्पोर्ट्स बाइक से प्रेरित डिजाइन दिया है जो ग्राहको को खूब पसंद आ रही है । इस बाइक मे 125cc का एयर कुल्ड इंजन दिया है,जो 11.5 न्यूटन मीटर का पीक टार्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबाक्स से लैस है। यह बाइक सिंगल चैनल [ ABS ] के साथ भी आता है ।

Triumph Speed T4 :

T4 बाइक्स के कंपनियो के तरफ से इस साल की सबसे बड़ी लॉन्च की इस बाइक मे 399cc की क्षमता का सिंगल-सिलेन्डर, लिक्विड- कुल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 30.6bhp की पावर और 36Nm का टार्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है की 85प्रतिशत टार्क 2500rpm पीआर आता है, इस इंजन को 6-स्पीड गियरबाक्स से जोड़ा गया है। इस बाइक मे आल-एलईडी डिस्प्ले, एनलाग-डिजिटल डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की भी सुविधा भी दी गई है।

Jawa 350 :

इस साल का जावा 350 का नया वर्जन स्पोर्टी लुक के साथ आया, इस बाइक मे इंजन पहले से ज्यादा स्मूथ और पावरफूल है। हाइवे के लिए बाइक का एकसेलरेशन काफी अच्छा है। इसमे हैंडलिंग और हाई स्पीड स्टेबिलिटी भी बेहतरीन है।

Royal Enfield Guerrilla 450 :

रॉयल एंफील्ड गुरिल्ला 450 को हिमालयन 450 के प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है। लेकिन इसमे कई नए फीचर्स मिलते है, इस बाइक मे लो स्टांस के साथ 17इंच के पहिये और आकर्षक कलर इसे सड़क पर अलग ही लुक देते है, इसमे हिमालयन 450 के ही इंजन का इस्तेमाल किया गया है। बाइक मे चौड़े टायर, एलईडी हेडलाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स भी मिलते है।

Royal Enfield Goan Classic 350 :

रॉयल एंफील्ड ने बीते महीने गोवा के बेहद पापुलर कल्चर को दर्शाते हुई नई गोअन क्लासिक 350 बाइक लॉन्च की, जिसका लुक बेहद आकर्षक है। इस बाइक मे एप हैंगर हैंडलबार, सिंगल सीट, कटे हुए रीयर फेंडर, वाइट पेंट वाले टायर और खूबसूरत रंग इसे खास बनाते है। कंपनी ने इसमे क्लासिक 350 का एयर कुल्ड इंजन लगाया है जो डेली राइड अच्छा परफ़ामेंस भी देता है ।

Posted By – Msp

Categories
Tech

सैमसंग की ओर से पावरफूल मोबाइल लॉन्च होने जा रहा है, Samsung की ये नई सीरीज सबकी टेंशन बढ़ाने आ रहा है?

नए साल मे ग्राहको के लिए कई सारे कंपनी के तरफ से स्मार्टफोन ने अपने धमाकेदार एंट्री करने वाले है, जैसे- OnePlus 13, OnePlus 13R के अलावा सैमसंग की ओर से भी प्रीमियम फीचर्स वाली ये Samsung Galaxy S25 Series लॉन्च हो सकती है। हाल ही मे एक नए लिंक से सैमसंग की आपकामींग सीरीज के बारे मे पता चला है,

Samsung Galaxy S25 Series, लॉन्च :

सैमसंग की इस साल धमाकेदार अपकमिंग सीरीज लॉन्च करने जा रहा है, ग्राहको के लिए 22 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जा सकता है, सिर्फ लॉन्च डेट ही नही बल्कि नई सीरीज की सेल डेट की जानकारी भी लीक की गई है, सैमसंग गैलेक्सी S5 सीरीज की सेल 7 फरवरी से शुरू हो सकती है ।

आफ़िशियल लॉन्च के बाद जब तक इस नई सीरीज सेल शुरू नही होती तब तक उम्मीद है की कंपनी इन सीरीज की प्री बुकिंग को शुरू कर सकती है, इवेंट के दौरान सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज मे गैलेक्सी एस25 प्लस और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी S25 स्लिम के भी उतारे जाने की संभावना है।

Samsung Galaxy Unpacked Event, मे लॉन्च होने वाले Galaxy S25 Ultra मे 16GB RAM, 512GB और 1TB इंटरनल स्टोरेज आप्शन मिल सकता है इसके अलावा इस सीरीज मे स्पीड और मल्टीटासकिंग के लिए स्नैप ड्रैगन 8एलाइट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्ट्रा वेरिएंट मे नया 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जा सकता है।

इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी S25 और Galaxy S25 plus वेरिएंट मे 12GB रैम दी जा सकती है। सैमसंग Galaxy S25 सीरीज के अलावा नेक्स्ट जेनरेशन सैमसंग गैलक्सी रिंग को भी गैलकसी अनपैक्ड इवेंट मे अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है, आप सबको बता दु की इसकी उपलब्धता की बात करे तो आफ़िशियल लॉन्च के कुछ महीनो बाद इस सैमसंग रिंग की बिक्री को शुरू किया जा सकता है ।

Posted By – Msp

Categories
Auto

KIA Syros Gallery: बेहतरीन लुक के साथ एक बार फिर सबके दिलो मे जगह बनाने आ रहा है Kia Syros की ये कार, जबर्दस्त फिचेर्स के साथ?

Categories
Auto

Yamaha Rx100,Launch: फिर से एक बार धमाल मचाने, और सानदार इंजन के साथ फिर वापस आ रहा है यामाहा की ये बाइक, यामाहा Rx100:

दमदार इंजन के साथ launch होने जा रहा है। फीर से एक बार सबके दिलो मे धूम मचाने आ रहा है Yamaha Rx100 बाइक आने वाले दिनो मे यामाहा ने एक बार फिर तहलका मचाने वाली Yamaha की ये Yamaha Rx100 लांच करने जा रही है माना जा रहा है की ( रॉयल एंफील्ड ) को कही न कही बड़ा नुकसान हो सकता है। आइए बताते है आप सबको Yamaha Rx100 के रेंज और इसके फीचर्स ।

New Yamaha Rx100 फीचर्स :

यामाहा की आने वाली न्यू बाइक की बात करे तो Yamaha Rx100 Bike के सॉलिड फीचर्स की बात करे तो ये आपको इसमे Digitel instrument console, Digitel speedometer, Bluetooth कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है। ही ये बाइक मे आपको डिजिटल Tripmmeter, Digitel Clock, Fuel Gauge, Navigation, Real Time Location and Low Fuel Indicator जैसे फीचर्स भी दी गई है।

Yamaha Rx100 इंजन :

यामाहा Rx100 बाइक के बेहतरीन परफ़ामेंस इंजन की बात करे तो आपको ये कार मे 200cc का इंजन भी दिया जाएगा और दमदार इंजन के साथ लांच हुई और गली मोहल्ले मे धूम मचाने वाली ये Yamaha Rx100 की ये बाइक।

Yamaha Rx100 की कीमत :

यामाहा की Rx100 बाइक की कीमत की बात करे इस बाइक की रेंज की बात करे तो ये आपको ये बाइक मार्केट मे रेंज लगभग 2 लाख के आसपास बताई जा रही और ये दमदार इंजन के साथ लांच हुई और ये पूरे गली मोहल्ले मे धमाल मचाने आ रही है Yamaha Rx100 की ये बाइक ।

Posted By – Msp

Categories
Auto

NEW YAMAHA Rx100 : की ये दमदार मॉडल आ गया है, फिर से सबके दिलो मे धूम मचाने यामाहा की ये बाइक,

Categories
Auto

Toyota Camry: 9 एयरबैग वाला ये सेफ़्टी कार जोकि टोयोटा ने लॉन्च की जाने इसके फीचर्स और कीमत

Categories
Auto

Hyundai Ioniq 9: 7-सीटर वाली हुंडा ने ये जबर्दस्त कार पेश किया है जोकि 620. km रेंज प्रति घंटा?

Categories
Entertainment

Kanguva Box office Collection: कंगुवा फिल्म बस 60 करोड़ ही पूरी भाषा मे कमा पायी ?

Categories
Auto

Mahindra BE 6e: का जबर्दस्त कार्स महिंद्रा ये फूल डिटेल्स ?

Categories
Entertainment

Kanguva Collection 10th Day,S ; बॉक्स आफिस पर बहुत बुरी तरह कंगुवा के फ्लाप होने की राह नजर पर है2024?

Kanguva Movie Collection : साउथ कांगुवा एक महंगे बजट की मूवी बनाई गई थी ये फिल्म बॉक्स आफिस पर अच्छा प्रदशन करने मे नाकाम रहा है। ये फिल्म पहले हफ्ते की धीमी कमाई के बाद ये फिल्म का दूसरा हफ्ता मे भी बेहद कमजोर प्रदर्शन रहा है।

सूर्य और बॉबी देओल की ये फिल्म कांगुवा, जो की इसमे पुनर्जन्म पर आधारित एक कहानी के साथ बड़े बजट मे बनाई गई थी, बॉक्स आफिस पर उम्मीदों के मुताबिक कुछ खास प्रदशन नही कर पाया है। ये फिल्म का बजट लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई थी । जो इसे एक मेगा प्रोडक्सन बनाता है। हालांकि बड़े पैमाने पर रिलीज होने के बावजूद फिल्म का कलेक्शन कुछ रूप मे नही हो पाया है,

पहले हफ्ते की शुरुआत कलेक्शन :

कांगुवा फिल्म की बात करे तो ये पहले हफ्ते मे 64.3 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर ही पायी है, ये फिल्म बड़े बजट को ध्यान मे रखते हुए यह बहुत बड़ा आंकड़ा बेहद निराशाजनक है। जब एक फिल्म 350 करोड़ के बजट से बनाई जाती है। तो ये उसके बॉक्स आफिस प रज्यादा कलेक्शन की उम्मीद होती है। लेकिन ये फिल्म की शुरुआती गति धीमी नजर दिखाई दे रही थी।

कंगुवा के दूसरे हफ्ते :

इस फिल्म की बात करे तो ये दूसरे सप्ताह मे और भी कमजोर होता दिखाई देता गया, इसके शुरुआती आंकड़ो के मुताबिक फिल्म ने 10वे दिन केवल 68लाख रुपये का ही बस कलेक्शन कर पाया है। इस फिल्म का रुचि और दर्शको मे उत्साह का घाट चुका है, जिसके कारण इसका कलेक्शन लगातार गिरता ही जा रहा है।

कंगुवा फिल्म बहुत कम बजट कमाई :

फिल्म की कुल कमाई की बात करे तो ये 66.64 लाख रुपये ही कमाई कार पाई है जोकि इसके बड़े बजट के हिसाब से बेहद कम है, अगर यह फिल्म बॉक्स आफिस पर अपनी लागत वसुलाने मे नाकाम रहती है, तो यह एक बड़ी असफलता के रूप मे देखि जाएगी। इस धीमी कमाई का कारण ये फिल्म की कमजोर स्क्रिप्ट, दर्शको की नकारात्मक प्रतिक्रिया को माना जा रहा है।

कंगुवा का कमजोर बॉक्स आफिस प्रदर्शन फिल्म ने निर्माताओ के लिए एक बड़ा झटका है। फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित थी जो, की आमतौर पर दर्शको को काफी अच्छी लगती है, लेकिन इस बार यह दर्शको को आकर्षित करने मे असफल रहा है। इसके अलावा सूर्या और बॉबी देओल जैसे बड़े सितारे के बावजूद ये फिल्म दर्शको की बीच किसी भी प्रकार का उत्साह नही पैदा कर पायी इस फिल्म करे कलेक्शन को देखते हुए इसके 100करोड़ तक भी पहुचने मे नाकाम नजर दिखाई दे रहा है।

Posted By – R.S

Exit mobile version