Categories
Auto

Maruti Swift CNG हुई लांच,मिलेगी 32 से ज्यादा माइलेज, कीमत 8.19 लाख रुपये से शुरू,

58 / 100

देश के प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से हैचबैक कार Swift को CNG के साथ लांच कर दिया है l कंपनी की ओर से इसमे नया जेड सीरीज इंजन दिया है और सीएनजी के साथ इसकी माइलेज भी बढ़ गयी है l इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है l किस तरह के फीचर्स इसमे दिये गए है l आइए जानते है l

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली l भारत मे सबसे ज्यादा कार, एमपीवी और एसयूवी की बिक्री करने वाली मारुति की ओर से Maruti Swift को CNG के साथ भी लांच कर दिया है l कंपनी की ओर से इसमे किस तरह के बदलाव किए गए है l किस तरह का फीचर्स दिया गया है और इसे किस कीमत पर लांच किया गया है l हम आपको इस खबर मे बता रहे है l

लांच हुई Maruti Swift CNG

मारुति स्विफ्ट सीएनजी को भारतीय बाजार मे 12 सितंबर 2024 को आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया गया है l कंपनी की ओर से इसकी नई जनरेशन को नए पेट्रोल इंजन के साथ नौ मई 2024 को ही लाया गया था l करीब चार महीने बाद ही इसके सीएनजी वर्जन को भी लाया गया है l

कितना दमदार इंजन

मारुति की ओर से Swift CNG मे नया जेड सीरीज इंजन ही दिया है l लेकिन पेट्रोल के मुक़ाबले इसमे कुछ बदलाव किए गए है, जिसके बाद 1.2 लीटर की छमता की इंजन से सीएनजी मोड मे 69.75 पीएस की पावर और 101.8 न्यूटन मीटर का टार्क मिलेगा l इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को ही दिया गया है l

कैसे है फीचर्स

Maruti Swift CNG मे कंपनी की ओर से वही फीचर्स को दिया गया है, जिनको पेट्रोल वर्जन मे दिया जाता है l इसमे एबीएस,ईएसपी प्लस, स्टैंडर्ड तौर पर छ एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, औटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, वायरलेस चार्जर, 60:40 स्प्लीट सीट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version