Categories
Auto

Maruti Suzuki : new Baleno Regal Edition for Festive Season,

51 / 100

मारुति सुजुकी की ओर से जबर्दस्त न्यू ( Baleno ) कार भारतीय बाजार मे कई सेगमेंट मे वाहनो की बिक्री की जाती है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट मे आफ़र की जाने वाली ( Baleno ) का सीमित समय के लिए नए एडिशन के तौर पर रीगल एडिशन को लॉन्च किया गया है इसमे किस तरह के फीचर्स को दिया जा रहा है । आइए जानते है।

नई दिल्ली, भारतीय बाजार मे हैचबैक और प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट मे कई बेहतरीन वाहनो को आफ़र किया जाता है। मारुति सुजुकी की ओर से भी ( Baleno ) को प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट मे लाया जाता है। Festive Season के दौरान ग्राहको को ज्यादा विकल्प देने के साथ अपनी बिक्री को बढाने के लिए मारुति सुजुकी की इस गाड़ी को नया Regal Edition लेकर आई है। इसमे किस तरह के फीचर्स को आफ़र किया गया है। इनके लिए कितनी अतिरिक्त कीमत देनी होगी। हम आपको इस खबर मे बता रहे है।

Maruti Baleno is Regal Edition Launch :

अगर आप दिपावली के मौके पर अपने लिए न्यू मारुति बलेनों को खरीदने का मन बना रहे है तो कंपनी की ओर से इसके Regal Edition को लॉन्च कार दिया गया है । सीमित समय के लिए आफ़र किए गए इस एडिशन के कई बेहतरीन भी दिया जा सकता है।

Posted By – Msp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version