Categories
Tech

Samsung Galaxy Z fold 6 : का न्यू फोन्स स्पेशल एडिशन, जाने कीमत और फीचर्स?

53 / 100

Samsung Galaxy ज़ेड Fold, 6 से 1.5mm पतला और 3ग्राम हल्का है, जिसकी मोटाई 10.6mm और कुल वजन 236 ग्राम है। कैमरे के मामले मे samsung ने मुख्य वाइड-एंगल शूटर को 200-मेगापिक्सल तक बढ़ा दिया है, जबकि बाकी लेंस समान ही है।

सैमसंग एनआर अपने नए Z Fold 6 का स्पेशल एडिशन को फिलहाल कुछ ही मार्केट मे लॉन्च किया गया है। नया फोन पहले वाले वर्जन के मुक़ाबले हल्का और पतला है। Samsung Galaxy Z Fold 6 को इसी साल की शुरुआत मे पेश किया गया था। सैमसंग गैलक्सि z फ़ोल्ड 6 स्पेशल एडिशन के कैमरे को भी पहले से बेहतर किया गया है और डिस्पले को भी ।

Samsung Galaxy Z Fold 6 की कीमत :

Samsung Galaxy Z Fold 6 की दक्षिण कोरिया मे Z Fold 6 स्पेशल एडिशन की शुरुआती कीमत KRW 2,789,600 यानि करीब 1,70,000 रुपये है। इस फोन को एक ही वेरिएंट 16GB+512GB मे और ब्लैक शेडो कलर मे पेश किया गया है। भारतीय बाजार मे Samsung गैलक्सि Z Fold 6 स्पेशल एडिशन की लोंचिंग की फिलहाल मेरे पास कोई सूचना नही है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition :

सैमसंग का ये Z फ़ोल्ड के स्पेसिफिकेशन मे कुछ बदलाव किए गए है, जो इसके पूर्व मॉडल से बेहतर बनाते है। इसमे 8-इंच की इंटरनल और 6.5इंच की बाहरी स्क्रीन है, जो पहले के मॉडल से बड़ी है। आपको याद दिला दे की स्टैंडर्ड मॉडल मे 6.3-इंच की बाहरी और 7.60-इंच की इंटरनल स्क्रीन है।

इस स्पेशल एडिशन मॉडल की एग्रोनामिक्स को भी बेहतर किया गया है। सैमसंग के अनुसार यह स्टैंडर्ड Galaxy Z Fold 6 से 1.5mm पतला और 3ग्राम हल्का है, जिसकी मोटाई 10.6mm और कुल वजन 236ग्राम है। कैमरे के मामले मे सैमसंग ने मुख्य वाइड-एंगल शूटर को 200-मेगापिक्सल तक बढ़ा दिया है। जबकि बाकी लेंस समान ही है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition मे Snapdragon 8Gen 3 for Galaxy प्रोसेसर है। जिससे साथ 16GB RAM और 512GB की आनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। यह galaxy Ai को भी सपोर्ट करता है , जो स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस के लिए कंपनी का आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस ( Ai ) फीचर्स का एक सेट भी है ।

Posted By – MSP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version