Skyline स्मार्टफोन को लांच कर दिया है ।
यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है ।
HMD Skyline को अभी केवल चुनिंदा बाजारो मे पेश किया गया है ।
ढेर सारी अफवाहों और लिक्स के बाद HMD ने आखिरकार HMD Skyline स्मार्टफोन को लांच कर दिया है । यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगोन 7 जेन 2 प्रोसेसर, 108MP मेन कैमरा और अन्य फीचर्स से लैस है । यह ध्यान देना जरूरी है की HMD Skyline को अभी केवल खास बाजारो मे लांच किया गया है । और यह जानकारी अभी तक सामने अनहि आई है की यह भारत मे लांच होगा या नही हालांकि आपको यह बता दे की HMD वर्तमान मे भारत मे HMD Crest और HMD Crest Max नाम के नए स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी कर रहा है ।
HMD Skyline के फीचर्स
HMD Skyline 6.55इंच की डिस्प्ले
144Hz रिफ्रेश रेट, 1000निट्स पीक ब्राइटनेस और FHD रिजाल्यूशन को भी सपोर्ट करती है इसका परफ़ामेंस के लिए यह डिवाइस स्नैपड्रैगोन 7s जेन 2 चिप से लैस है ।
इसका बैक कैमरा पर 108MP का मेन 13MP अल्ट्रावाइड सेंसर और एक 50MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है । वही फोन के फ्रंट पर भी आई ट्रैकिंग फोकस के साथ एक 50MP का आटोफ़ोकाश सेंसर दिया है ।
इस स्मार्टफोन मे एक 4600mAh बैटरी लगी हुई है । जिसे बदला भी जा सकता है यह बैटरी 33W वायर्ड चार्जिंग, 15W मेग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करता है
यह डिवाइस जेन 2 रिपेयरेबिलिटी के साथ आता है । इसका मतलब है की आप फोन के बैक कवर को आसानी से हटा सकते है । और टूटी हुई स्क्रीन को घर पर खुद ही बदल सकते है । आखिर मे हैंडसेट के बाकी जरूरी फीचर्स मे एड्राइड 14,IP54 रेटिंग और डिटाक्स मोड शामिल है ।
HMD Skyline की कीमत और उपलब्धता
HMD Skyline का 8GB, 128GB वेरियंट EUR399 (लगभग 36,000रूपय ) मे लांच हुआ है । इस बीच, 12GB,256GB वेरिएंट की कीमत EUR 499 ( लगभग 45,000 रूपय ) रखी गई है । इस स्मार्टफोन को दो कलर आप्शन : निआन पिंक और टविस्टेड ब्लैक मे खरीदा जा सकता है । हालांकि Skyline के भारतीय लांच को लेकर अब तक कोई
जानकारी सामने नही आई है, लेकिन यह स्मार्टफोन भारत मे लांच होने की जादा संभावना है ।
Posted By – Msp