बहुत जल्द ही भारत मे लॉन्च होने जा रहा है IQOO13 ये मॉडल इस बीच कंपनी ने अपने पुराने मॉडल IQOO12 की कीमत कर दी है। अब इसे भारी डिस्काउंट बैंक आफ़र और एक्सचेंग आफ़र के साथ खरीदा जा सकता है। नई कीमत अमेज़न इंडिया की साइड पर लाइव है, ये फोन स्नैप्ड्रोगन 8जेन 3प्रोसेसर और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है।
टेक्नॉलजी डेस्क :
IQOO13 को भारतीय बाजारो मे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा । इस बीच नए फोन को लोंचिंग से पहले IQOO12 की कीमत भारत मे घटा दी गई है। इस फोन को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत पहले 59,999 रुपये थी । हालांकि अब इस फोन कीमत लगभग 52,999 रुपये हो गई है। इसके लिए अलावा ग्राहक अपने चुनिंदा बैंक आफ़र्स के जरिये 3,000रुपये तक की अतिरिक्त बचत कर सकते है । IQOO12 पर एक्सचेंग आफ़र भी दिया जा रहा है। जिससे पुराने फोन को एक्सचेंग कर ग्राहक एडिशलन डिस्काउंट पा सकते है।
जल्द ही आ रहा है,IQOO13 :
अगर आप नए फोन के बारे मे सोच रहे है तो आप सबको बता दु की IQOO13 को दिसंबर महीनो मे लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को चीन मे पहले लॉन्च कर दिया गया है। चीन मे इस फोन को Qualcomm Snapdragon 8Elite प्रोसेसर, 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज आप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमे IQOO का Q2 गेमिंग चिप भी दिया गया है और ये नया फोन Android 15 बेस्ड Origion पर चलता है।
चीन मे IQOO13 की शुरुआती कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए CNY 3,999 ( लगभग 47,200 रुपये ) रखी गई है। वही इसके टॉप 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 5,199 (लगभग 61,400रुपये ) तक की गई है। इस डिवाइस मे 144Hz रिफ्रेश रेट और LTPO 2.0 टेक्नॉलजी के साथ 6.82_इंच 2k BOE Q10 OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर मे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है।
Posted By – MSP