इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करे तो इंडिया मे इसे बहुत से बाइक और स्कूटर है जोकि इलेक्ट्रिकल बैटरी से चलती है। हम ऐसे स्कूटर की बारे मे आप सबको बताने जा रहे जोकि Zelio X-Men 2.0 Electric दोपहिया वाहन है। इस निर्माता कंपनी का नाम ZELIO Ebikes ने आज घरेलू बाजार मे अपने नए लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर X-MEN 2.0 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है, ये कंपनी के मशहूर इलेक्ट्रिक स्कुटेरो मे से एक कंपनी X-Men सीरीज का ही अपग्रेडेड वर्जन है,इसमे कुछ नए फीचर्स और तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस स्कूटर की शुरुआती कीमत लगभग 71,500 रुपये ( एक्स-शोरूम ) प्राइस तय की गई है।
कंपनी का मानना है की इस स्कूटर को इस तरह से डिजाइन किया गया है की ये आम लोगो के डेली राइड की जरूरतों को पुरा कर सके इस स्कूटर को कंपनी ने स्कूल -कॉलेज स्टूडेंट्स,आफिस जाने वाले या सिटी ट्रेवेलस को ध्यान मे रखकर तैयार किया है। इस कंपनी ने इस स्कूटर को लीड-एसिड और लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ चार अलग-अलग वेरिएंट मे पेश किया है। जिनकी कीमत भी भिन्न है ।
इलेक्ट्रिक स्कूटर,फूल चार्ज :
X-MEN 2.0 का लुक और डिजाइन काफी पुराना मॉडल जैसा ही है, लेकिन कंपनी ने इसमे थोड़े बहुत कास्मेटिक बदलाव किए है लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर इसमे 60/72 W की क्षमता का बीएलडिसी इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। कंपनी का दावा है की ये स्कूटर सिंगल चार्ज मे अधिकतम 100किमी की ड्राइविंग रेंज देता है। और इसकी टॉप-स्पीड 25किमी/ घंटा है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्जिंग की बात करे तो ये मात्र 7.50 रुपये मे फूल चार्ज हो जाता है। ZELIO का दावा है की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को अक भर फूल चार्ज करने के बाद ये अधिकतम 1.5यूनिट बिजली की खपत होती है। यदि आप दिल्ली मे रहते है तो यहाँ पर 0-200यूनिट इलेक्ट्रिसिटी का चार्ज तकरीबन 3रुपये से लेकर 4.16 रुपये प्रतियूनिट है, और आपको अधिकत 7.5 रुपये खर्च करने होंगे और आप तकरीबन 100किमी की ड्राइविंग रेंज का लाभ उठा सकते है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स :
X-MEN 2.0 मे कंपनी ने कुछ खास फीचर्स को शामिल किया है, इसमे आगे और पीछे की तरफ डिस्क-ब्रेक के अलावा फ्रंट मे अलाय व्हील दिया गया है वहीं पिछले पहिये को हब मोटर से जोड़ा गया है। फ्रंट मे टेलेस्कोपिक फार्क और पिछले हिस्से मे स्प्रिंग-लोडेड शॉक आब्जर्वर सस्पेशन मिलता है। इसके अलावा पार्किंग स्विच, रिवर्स गियर, USB फोन चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल डिस्प्ले, आटो-रिपेयर स्विच, सेंट्रल लाकिंग जैसे फीचर्स इस स्कूटर को बेहतर बनाते है कंपनी इस स्कूटर पर 10,000 किमी तक की वारेंटी दे रही है।
X-MEN 2.0 को कंपनी ने कुल चार वाइब्रेट कलर आप्शन के साथ पेश किया है जिसमे ग्रीन,व्हाइट,सिल्वर और रेड कलर शामिल है, ZELIO Ebikes के को-फाउंडर और प्रबंध निर्देशक कुणाल आर्य ने कहा, ”लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट तेजी से बढ रहा है, नए X-MEN 2.0 ने निर्माण मे हमने इंजीनियरिंग के अलावा परफामेंस, स्टाइल, किफ़ायतीपन और स्टेबिलिटी पर फोकस किया है।
Posted By – R.S