> class="post-template-default single single-post postid-1773 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

TOP 5 launch: इस साल सभी कंपनियो के तरफ से धमाकेदार बाइक लॉन्च, दमदार इंजन से लैस?

56 / 100

इस साल टू-व्हीलर मार्केट मे तेजी से देखने को मिली वही मोटरसाइकल सेगमेंट कई नई बाइक मॉडलो को को लॉन्च किया गया।यहा हम आपको साल 2024 मे लॉन्च हुयाई टॉप 5 बाइक्स के बारे मे जानकारी देंगे ।

साल 2024 इडियन मोटरसाइकल बाजार के लिए काफी खास रहा। इस साल टू-व्हीलर मार्केट मे तेजी देखने को मिली वही मोटेरसाइकल सेगमेंट मे हीरो मोटोकार्प, रॉयल एंफील्ड, जावा और कपनियों के कई नए प्रोडक्टस लॉन्च किए। आइए आज हम आपको साल 2024मे लॉन्च हुई टॉप 5 बाइक्स के बारे पूरी जानकारी देंगे आप सबको ।

Hero Xtreme 125R :

हीरो एक्सट्रीम 125R इस साल की सबसे स्टाइलिश डिजाइन वाली कम्युटर बाइक रही । कंपनी ने इसे नेकेड स्पोर्ट्स बाइक से प्रेरित डिजाइन दिया है जो ग्राहको को खूब पसंद आ रही है । इस बाइक मे 125cc का एयर कुल्ड इंजन दिया है,जो 11.5 न्यूटन मीटर का पीक टार्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबाक्स से लैस है। यह बाइक सिंगल चैनल [ ABS ] के साथ भी आता है ।

Triumph Speed T4 :

T4 बाइक्स के कंपनियो के तरफ से इस साल की सबसे बड़ी लॉन्च की इस बाइक मे 399cc की क्षमता का सिंगल-सिलेन्डर, लिक्विड- कुल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 30.6bhp की पावर और 36Nm का टार्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है की 85प्रतिशत टार्क 2500rpm पीआर आता है, इस इंजन को 6-स्पीड गियरबाक्स से जोड़ा गया है। इस बाइक मे आल-एलईडी डिस्प्ले, एनलाग-डिजिटल डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की भी सुविधा भी दी गई है।

Jawa 350 :

इस साल का जावा 350 का नया वर्जन स्पोर्टी लुक के साथ आया, इस बाइक मे इंजन पहले से ज्यादा स्मूथ और पावरफूल है। हाइवे के लिए बाइक का एकसेलरेशन काफी अच्छा है। इसमे हैंडलिंग और हाई स्पीड स्टेबिलिटी भी बेहतरीन है।

Royal Enfield Guerrilla 450 :

रॉयल एंफील्ड गुरिल्ला 450 को हिमालयन 450 के प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है। लेकिन इसमे कई नए फीचर्स मिलते है, इस बाइक मे लो स्टांस के साथ 17इंच के पहिये और आकर्षक कलर इसे सड़क पर अलग ही लुक देते है, इसमे हिमालयन 450 के ही इंजन का इस्तेमाल किया गया है। बाइक मे चौड़े टायर, एलईडी हेडलाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स भी मिलते है।

Royal Enfield Goan Classic 350 :

रॉयल एंफील्ड ने बीते महीने गोवा के बेहद पापुलर कल्चर को दर्शाते हुई नई गोअन क्लासिक 350 बाइक लॉन्च की, जिसका लुक बेहद आकर्षक है। इस बाइक मे एप हैंगर हैंडलबार, सिंगल सीट, कटे हुए रीयर फेंडर, वाइट पेंट वाले टायर और खूबसूरत रंग इसे खास बनाते है। कंपनी ने इसमे क्लासिक 350 का एयर कुल्ड इंजन लगाया है जो डेली राइड अच्छा परफ़ामेंस भी देता है ।

Posted By – Msp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *