> class="post-template-default single single-post postid-471 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

Stree 2 Box Office Collection Day 9: नहीं थम रहा स्त्री 2, का आतंक, नौवे दिन हुई ताबड़तोड़ कमाई

52 / 100

stree 2 Box Office Collection Day 9: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2, का आतंक अब भी जारी है. आइए जानते है की फिल्म ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है.

Stree 2 Box Office Collection Day 9:

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 दर्शको का भरपूर मनोरंजन कर रही है. डायरेक्टर अमर कौशिक की ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. कमाई की मामले मे स्त्री 2 हर दिन नए रिकार्ड अपने नाम कर रही है.

साल 2018 मे आई स्त्री के सिक्वल स्त्री 2 ने 15 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों मे दस्तक दी थी और तब से लेकर अब तक फिल्म का कहर जारी है. फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे है और नतीजा ये निकाल रहा है कि फिल्म कमाई कि रिकार्ड तोड़ रही है और बना रही है फिल्म गुरुवार, 22 अगस्त को 300 करोड़ क्लब मे शामिल हो गयी थी. वही हम आपको शुक्रवार, 23 अगस्त के कलेक्शन के बारे मे बता रहे है.

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 9

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव कि फिल्म स्त्री 2 ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. फिल्म अब हर दिन के कलेक्शन का साथ अपने कलेशन मे इजाफा कर रही है. सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर अमर कौशिक कि इस हरार कामेडी फिल्म ने शुक्रवार [ नौवे दिन ] को रात 10.30 बजे तक 16.50 करोड़ कि कमाई कर ली है. हालांकि ये अभी शुरुवाती आंकड़े है इनमे फेरबदल हो सकता है .

टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 324 करोड़ रुपये

अपनी रिलीज के आठवे दिन स्त्री 2 300 करोड़ क्लब मे शामिल हो गयी थी. फिल्म ने गुरुवार तक टोटल 308 करोड़ रुपये कि शानदार कमाई कर ली थी. वही शुक्रवार को 16.50 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ फिल्म कि कुल कमाई 324 करोड़ रुपये हो चुकी है. वही आठ दिनो मे फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 428 करोड़ रूपये हो चुका है.

स्त्री 2 कि कास्ट

साल 2018 मे रिलीज हुई फिल्म स्त्री हिट साबित हुई थी. वही 6 साल बाद आया स्त्री का सिक्वल तो ब्लॉकबस्टर साबित हो गया है. स्त्री 2 का बजट सिर्फ 60 करोड़ है . फिल्म ने अपने बजट से 5 गुना ज्यादा कमाई कर ली है और फिल्म का अभी नौवा दिन ही है. फिल्म आने वाले दिनो मे और भी रिकार्ड तोड़ेगी. बता दे कि स्त्री 2 मे श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के आलवा पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी अहम रोल मे नजर आ रहे है .

Posted By – Msp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *