KTM Bike : केटीएम बिके की पापुलर सपोर्ट बिके करे तो RC 200 को न्यू 2025 वर्जन मे लॉन्च कर दिया गया है था। जिसमे की कई एडवांस फीचर्स और टेक्नोलाजिकल अपडेट्स भी शामिल है। इन सभी बदलाव के साथ बाइक अब पहले से ज्यादा स्मार्ट और राइडर-फ्रेंडली हो गई है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.54लाख रुपये है। गौरतलब है की इस अपडेट के साथ RC 200 की कीमत मे 12 हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

NEW KTM अपडेट फीचर्स :
5-इंच कलर TFT डिस्प्ले: अब RC200 मे पहले की LCD स्क्रीन की जगह 5-इंच की कलर TFT स्क्रीन दी गई है,जो KTM के 200DUKE जैसे हाई-एंड माडल्स से ली गई हाई। यह स्क्रीन स्क्रैच-रेसिस्टेट हाई और बेहतर डे-टाइम विजिबिलिटी देती हाई।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी: राइडर अब TFT डिस्प्ले के जरिये काल नोटोफिकेसन,म्यूजिक कंट्रोल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे स्मार्ट फीचर्स का फायदा उठा सकता है।
4-वे स्विचगियर: सभी कनेक्टिविटी और डिस्प्ले फंसन का कंट्रोल करने के लिए नया और यूजर-फ्रेडली 4-वे स्विचगियर दिया गया है।
न्यू कलर आप्शन: बाइक को अब एक नया मेटैलिक ग्रे रंग मिला है, जो ब्लू और ब्लैक आप्शन के साथ उपलब्ध है।
इंजन और पर्फामेंस :
2025 KTM RC 200 मे पहले जैसा ही बरोसेमंद 199.5cc का सिंगल-सिलेन्डर, लिक्विड-कुल्ड इंजन भी दिया गया है। जोकि 25.4bhp की पावर और 19.5 Nm का टार्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबक्स से जोड़ा गया है। जिससे स्मूद पर्फामेंस मिलती है। बाइक का चेसिस पहले की तरह मजबूत स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित है, जो राइडिंग के दौरान स्थिरता और मजबूती प्रदान करता है।
सस्पेंशन सेटअप की बात करे तो इसमे आगे की तरफ WP Apex USD फॉक्स और पीछे की तरह मोनोशक सस्न्पेंशन दिया गया है। जो हर तरह की सड़क पर बेहतर कंट्रोल और आराम देता है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट मे 320mm और रियर मे 230mm डिस्क ब्रेक्स दिए गए है,साथ ही सुरक्षा के लिए डुअल-चैनल ABS को स्टैंडर फीचर के रूप मे शामिल मे दिया गया है।
Posted By – MSP