Mahindra Thar Roxx 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है । लॉन्च से पहले इसका एक और टीजर सामने आया है । जिसमे वेटिलेटेड सीट्स पैनोरमीक सनरूफ डुअल डिस्प्ले और हरमन कार्डन साउंड सिस्टम देखने के लिए मिल रहा है । इसके साथ ही ( Thar Roxx ) मे हिल डिसेंट कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली एक्चुएटेड रियर डिफरेंशियल लॉक भी मिलेगा । आइये जानते है की यह और किन-किन फीचर्स से लैस रहने वाला है ।
आटो डेस्क, नई दिल्ली, महिंद्रा थार राक्स इस 15 अगस्त को लॉन्च होने वाली है । आटोमेकर एसयूवी के डिजाइन की डिटेल्स और फीचर्स का खुलासा इसका एक टीजर जारी करके किया है । नई थार के सबसे हालिया टीजर मे आफ-रोड एसयूवी मे नई फीचर्स देखने के लिए के लिए मिले है । थार राक्स को ब्लैक एंड वाईट कलर आप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा ।
महिंद्रा थार राक्स की नई टीजर :
महिंद्रा थार राक्स का नया 15 सेकेंड का टीजर जारी किया गया है । जिसमे दिखाया गया है, की थार राक्स मे वेटिलेटेड फ्रंट सीटे होंगी। इसके साथ ही इसमे हिल डिसेंट कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली एक्चुएटेड रियर डिफरेशीयल लॉक भी दिया गया है । इसमे दिया गया हिल डिसेंट कंट्रोल फीचर गाड़ी को खड़ी ढलान से उतारते समय एक स्थिर गति को बनाए रखने मे मदद करता है । वही रियर लाकिंग डिफरेंशियल फीचर पीछे के पहिये को एक ही एक्सल पर लॉक करने का काम करता है, जिससे वे एक ही गति से घूम सके टीजर मे दिखाया गया है, की नई थार मे पैनोरमीक संनरूप दिया गया है ।
महिंद्रा थार राक्स मे होनी वाली ये खूबिया :
अभी तक आए टीजर के मुताबिक, थार राक्स मे एक बड़ी टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, आटोमैटिक एसी, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स होंगे । इसके अलावा पैसेंजर की सेफ़्टी के लिए इसमे 6 एयरबैग, इलेक्ट्रानिक स्थिरता नियंत्रण ( ESC ) एक टायर प्रेशर मानीटरिंग सिस्टम ( TPMS ), हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल और एक 360-डिग्री कैमरा दिया गया है । इसके अलावा इसमे लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम ( ADAS ) जैसे अड़ेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और आटोनामस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए है।
महिंद्रा थार राक्स मे पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों आप्शन आएगी :
थार राक्स मे पुरानी थार के समान ही पेट्रोल और डीजल इंजन आप्शन के साथ आ रही है , जो 2-लीटर टब्रो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन होगा । इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड आटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों आप्शन मे आएगी । इतना ही इसमे रियर-व्हील-ड्राइव ( RWD ) और फोर-व्हील-ड्राइव ( 4wd ) कान्फ़िगरेशन आप्शन देखने के लिए मिलेगा ।
कितनी हो सकती है इस थार राक्स की कीमत :
महिंद्रा थार राक्स की एक्स-शोरूम की किमता 15लाख रुपये हो सकती है । भारतीय बाजारो मे लॉन्च होने के बाद यह फोर्स गुरखा 5-डोर को टक्कर देती हुई दोखाई देगी ।
Posted By – Msp