Kanguva Movie Collection : साउथ कांगुवा एक महंगे बजट की मूवी बनाई गई थी ये फिल्म बॉक्स आफिस पर अच्छा प्रदशन करने मे नाकाम रहा है। ये फिल्म पहले हफ्ते की धीमी कमाई के बाद ये फिल्म का दूसरा हफ्ता मे भी बेहद कमजोर प्रदर्शन रहा है।
सूर्य और बॉबी देओल की ये फिल्म कांगुवा, जो की इसमे पुनर्जन्म पर आधारित एक कहानी के साथ बड़े बजट मे बनाई गई थी, बॉक्स आफिस पर उम्मीदों के मुताबिक कुछ खास प्रदशन नही कर पाया है। ये फिल्म का बजट लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई थी । जो इसे एक मेगा प्रोडक्सन बनाता है। हालांकि बड़े पैमाने पर रिलीज होने के बावजूद फिल्म का कलेक्शन कुछ रूप मे नही हो पाया है,
पहले हफ्ते की शुरुआत कलेक्शन :
कांगुवा फिल्म की बात करे तो ये पहले हफ्ते मे 64.3 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर ही पायी है, ये फिल्म बड़े बजट को ध्यान मे रखते हुए यह बहुत बड़ा आंकड़ा बेहद निराशाजनक है। जब एक फिल्म 350 करोड़ के बजट से बनाई जाती है। तो ये उसके बॉक्स आफिस प रज्यादा कलेक्शन की उम्मीद होती है। लेकिन ये फिल्म की शुरुआती गति धीमी नजर दिखाई दे रही थी।
कंगुवा के दूसरे हफ्ते :
इस फिल्म की बात करे तो ये दूसरे सप्ताह मे और भी कमजोर होता दिखाई देता गया, इसके शुरुआती आंकड़ो के मुताबिक फिल्म ने 10वे दिन केवल 68लाख रुपये का ही बस कलेक्शन कर पाया है। इस फिल्म का रुचि और दर्शको मे उत्साह का घाट चुका है, जिसके कारण इसका कलेक्शन लगातार गिरता ही जा रहा है।
कंगुवा फिल्म बहुत कम बजट कमाई :
फिल्म की कुल कमाई की बात करे तो ये 66.64 लाख रुपये ही कमाई कार पाई है जोकि इसके बड़े बजट के हिसाब से बेहद कम है, अगर यह फिल्म बॉक्स आफिस पर अपनी लागत वसुलाने मे नाकाम रहती है, तो यह एक बड़ी असफलता के रूप मे देखि जाएगी। इस धीमी कमाई का कारण ये फिल्म की कमजोर स्क्रिप्ट, दर्शको की नकारात्मक प्रतिक्रिया को माना जा रहा है।
कंगुवा का कमजोर बॉक्स आफिस प्रदर्शन फिल्म ने निर्माताओ के लिए एक बड़ा झटका है। फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित थी जो, की आमतौर पर दर्शको को काफी अच्छी लगती है, लेकिन इस बार यह दर्शको को आकर्षित करने मे असफल रहा है। इसके अलावा सूर्या और बॉबी देओल जैसे बड़े सितारे के बावजूद ये फिल्म दर्शको की बीच किसी भी प्रकार का उत्साह नही पैदा कर पायी इस फिल्म करे कलेक्शन को देखते हुए इसके 100करोड़ तक भी पहुचने मे नाकाम नजर दिखाई दे रहा है।
Posted By – R.S