Junior NTR की ये ” देवरा ” मुवी की बात करे तो ये शुक्रवार को शीनेमा घरो मे रिलीज हुई थी और पहले ही दिन ये फिल्म ने जबर्दस्त कमाई किया है, पहले ही दिन की कलेक्शन की बात करे तो दमदार बना रहा मगर कम के दिन शुरू होते ही फिल्म बॉक्स आफिस पर डगमगाती नजर आई पड़ी थी ।
मगर अब देवरा मुवी की बात करे तो एक बार फिर से एक बार बॉक्स आफिस पर दमदार कलेक्शन के तैयारी मे है, और इसका इशारा मंगलवार की फिल्म के कलेक्शन से मिल रहा है। लेकिन सोमवार को अचानक से बॉक्स आफिस पर गिरती नजर आई ‘देवरा’ की कमाई की बात करे तो मंगलवार को थोड़ी बेहतर नजर दिखाई दी थी ।
‘देवरा’ की सोमवार की बेहतर कलेक्शन :
‘देवरा’ ने सोमवार को करीब 13करोड़ रुपये का ही पूरे इंडिया कलेक्शन कर पाई थी, मगर मंगलवार को जूनियर एंटियर की फिल्म ने पांचवे दिन, तकरीबन 13.52 करोड़ रुपये कमाई कर पाई है। इसके साथ फिल्म का टोटल नेट इंडिया कलेक्शन 200रुपये के बहुत करीब पहुच गया है।
‘देवरा’ ने हिन्दी वर्जन मे सोमवार को 4.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि मंगलवार की बात करे तो ये फिल्म ने हिन्दी वर्जन की कमाई 5करोड़ रुपये के करीब पहुची है,फाइनलिय आंकड़े की बात करे तो बाद मे हिन्दी मे ‘देवरा‘ का कुल कलेक्शन 39.45करोड़ रुपये के करीब पहुच गया है।
‘देवरा’ मुवी को छुट्टी की फायदा :
2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन की कलेक्शन के बात करे तो नेशनल हलिडे रहती है, ‘देवरा’ को बहुत बड़ा फायदा हो सकता है। और बुधवार की छुट्टी होने की वजह से मंगलवार को फिल्म के इवानिंग शोज की आक्युपेशी बड़ी और इसीलिए कलेक्शन बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। बुधवार को नेशनल हलिडे के दिन भी फिल्म की अच्छी ख़ासी कलेक्शन कर सकती है।
वर्ल्डवाइड बॉक्स आफिस पर ‘देवरा’ का पूरा अब तक का कलेक्शन 350करोड़ ही कमाई कर पाई है हालांकि विकेंड के बाद ही ‘देवरा’ की कमाई बहुत तेजी से ही गिरता नजर दिखाई दिया साउथ मे फिल्म के ‘टेलगु वर्जन’ को पहले मे पहले ही 3 दिनो मे जितनी आड़ियांश मिली, लेकिन सोमवार से बहुत कम रह गई, ‘देवरा’ की कमाई मे अभी बी बड़ा हिस्सा तेलुगू वर्जन का ही है, लेकिन जल्द ही हिन्दी कलेक्शन ‘देवरा’ की कमाई मे बड़ा योगदान देता नजर आ रहा है। फिल्म को कास्ट बालीवुड स्टार्स सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर के होने का बहुत फायदा भी मिल रहा है ।
Posted By – Msp