Toyota kia And MG Cars Agast 2024 Sales Report: टोयोटा के बीते अगस्त के 31 दिनो मे भारतीय बाजार मे कुल 30,879 कारें बेची, जो कि 35 फीसदी कि बढ़ोत्तरी के साथ है l वही, किआ इंडिया ने पिछले महीने सालाना आधार पर 17 फीसदी कि बढ़ोत्तरी के साथ 22,523 कारें बेंची l जेएसडबल्यू एमजी मोटर इंडिया ने अगस्त मे 4,571 कारें बेंची l
बिता अगस्त महिना मे मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा समेत कई और कंपनियो के लिए उतना अच्छा नहीं रहा, लेकिन टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, जेएसडबल्यू एमजी मोटर इंडिया और किआ इंडिया जैसी कंपनियो के लिए काफी जबरदस्त रहा l जी हा, इन तीनों कंपनियो ने कारो कि बिक्री मे सालाना रूप से बढ़ोत्तरी दर्ज कराते हुये पापुलर कार कंपनियो को कई सेगमेंट मे चुनौती दी है l ऐसे मे आप भी जानना चाह रहे होंगे कि अखिरकार टोयोटा, एमजी और किआ ने पिछले महीने कितनी कारे बेची और सालाना रूप से ये आंकड़े कितने फीसदी कि बढ़ोत्तरी के साथ है l
टोयोटा कारों कि बिक्री मे 35 फीसदी कि बढ़ोत्तरी
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अगस्त मे कुल थोक बिक्री 35 फीसदी बढ़कर 30,879 यूनिट रही l अगस्त 2023 मे कंपनी ने 22,910 गाडियाँ बेची थी l इसमे घरेलू और निर्यात दोनों आंकड़े शामिल है l टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्याश्च [पुरानी गाड़ियो की सर्विस, बिक्री कारोबार ] सबरी मनोहर ने कहा कि जैसे जैसे हम त्योहारो के करीब पहुँच रहे है, हमारे उत्पादो के मांग मे उछाल आ रहा है l एसयूवी और एमपीवी बिक्री संख्या मे बड़ा योगदान दे रहे है, जो उन सेगमेंट वाहनो के प्रति बढ़ती पसंद को दर्शाता है l
किआ इंडिया कि बिक्री अगस्त मे 17 फीसदी बढ़ी
किआ इंडिया कि कुल थोक बिक्री अगस्त मे सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 22,523 यूनिट रही l कंपनी ने पिछले साल अगस्त महीने मे 19,219 वाहन बेचे थे l किआ इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और सेल्स एंड मार्केटिंग मामलो के राष्ट्रीय प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि यह सफलता कंपनी के उत्पादो को रणनीति रूप से बेहतर बनाने का प्रमाण है l किआ ने कहा कि उसने पिछले महीने सोनेट कि 10,073 यूनिट, सेल्टास कि 6,536 यूनिट, कैरेन्स कि 5,881 यूनिट, और इवी6 इलैक्ट्रिक कार कि 33 यूनिट बेची है l
जेएसडबल्यू एमजी मोटर इंडिया कि कारों कि बिक्री अगस्त मे 9 फीसदी बढ़ी
जेएसडबल्यू एमजी मोटर इंडिया कि अगस्त मे खुदरा बिक्री 9 फीसदी बढ़कर 4,571 यूनिट रही l पिछले साल अगस्त मे कंपनी ने 4,185 गाडियाँ बेची थी l कंपनी ने बताया कि कुल खुदरा बिक्री मे 35 फीसदी से ज्यादा न्यू इलेक्ट्रिक वीईकल थे इनमे कंपनी का प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन जेड्एस और कामेट शामिल है l एमजी आगामी 11 सितंबर 2024 को वह एक नया मॉडल विंडसर इवी पेश करेगी,जो कि इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक क्रासओवर है l
Posted By – Msp