> class="post-template-default single single-post postid-71 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

New Mobile Xiaomi जाने कीमत और फीचर्स

13 / 100

Xiaomi new mobile : देखा जाए तो ये मोबाईल चाइना के बाजार मे Xiaomi mix Fold 4 स्मार्टफोन लांच हो गया है । जैसा की आप देख ही रहे है की सैमसंग ने भी हाल ही मे अपना Galaxy ज़ेड Fold 6 सीरीज को बाजारो मे पेश किया है ।

इस फोन का मॉडल 3 सीरीज मे है , जैसे –

12GB+256GB

16GB+512GB

16GB+1TBI

फोल्डेबल स्मार्टफोन ब्लैक, जेटियन ब्लू ड्रैगन फाइबर और व्हाइट इतने सारे रंगो मे उपलब्ध है । Xiaomi Mix Fold 4 अभी केवल मे ही उपलब्ध है , लेकिन और भी मार्केट मे भी जाने की उमीद है । { नैनो+नैनो } Xiaomi Mix Fold 4 स्मार्टफोन Android 14 पर हाइपर ओएस के साथ चलता है ।

Xioami फ़ोन की कीमत और फीचर्स

Xiaomi Mix Fold 4 की कीमत 12GB+256GB के लिए CNY 8,999 { लगभग 1,03,000 }

16GB+512GB की कीमत CNY 9,999 { लगभग 1,15,000 }

16GB+1TB Ram की कीमत CNY 10,999 { लगभग 1,26,000 } रूपय है ।

फोल्डेबल स्मार्टफोन मे 7.98 इंच का प्राइमरी 2k { 2,224+2,488 पिक्सल } Amoled इनर डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है बाहरी डिस्प्ले 6.56 इंच का Amoled पैनल है जिसकी पीक ब्राइटनेस भी 3000 निटस है । दोनों स्क्रीन 120Hz रिफेस रेट, डाल्बी विजन और HDR10+ को भी सपोर्ट करती है ।

इसमे 5,100mAh की बैटरी है जो 67W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है डिवाइस का वजन 226 ग्राम है और इसकी मोटाई 9.47mm है । स्मार्टफोन दो तरफा सैटेलाइट संचार को सपोर्ट करता है जिससे उपयोगकर्ता नेटवर्क उपलब्ध न होने पर आपातकालीन स्थिति मे सैटेलाइट के जरिये जुड़े रह सकते है ।

कैमरे की बात करे तो Xiaomi Mix Fold 4 मे एक Lenca ब्रांड का रियर कैमरा सेटअप है जिसमे Summilux लेंस है ,इसमे OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर, 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 112-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है । कवर स्क्रीन और मेन स्क्रीन दोनों मे 20-मेगापिक्सल के कैमरे है ।

इस डिवाइस मे आक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रागन 8जेन 3Soc है, जिसे 16GB तक LPDDR5X रैम और अधिकतम 512GB UFS4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है कनेक्टिविटी के लिए, यह 5G, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC, GPS, BeiDou, Glonass, Galileo QZSS, NAVIC, A-GPS, OTG और USB टाइप-C को सपोर्ट करता है ।

Posted By- Msp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *